Archive | November, 2014

डीजल ने की मिस्टर डैडी कलेक्षन की पेषकष

Posted on 03 November 2014 by admin

डीजल द्वारा विष्व-प्रसिद्ध डैडी प्लेटफाॅर्म पर नई स्टाइल्स का समावेष करते हुये घडि़यों के अपने नवीनतम कलेक्षन- मिस्टर डैडी की पेषकष की गई है। इन घडि़यों को पहले से अधिक बड़े गोल आकार के साथ मर्दाना पंच के साथ पेष किया गया है। कलेक्षन में ब्रांड के प्रसिद्ध डैडी मंच के जोष का समावेष किया गया है और संग्रह में मौजूद प्रत्येक घड़ी को पहले से अधिक बड़ा बनाया गया है।
इन सुपर घडि़यों में सौंदर्यपरक स्टाइलिंग जैसे कि हाइपर विस्तृत डिस्क्स और सनरे टाॅप डायल्स के साथ पिरामिड संरचना वाले लोअर डायल्स की पेषकष की गई है। इसमें चार अलग-अलग टाइम जोन हैं, जिसमें से दो जम्प आॅवर डिस्क डिस्प्ले, एक सब-सेकेंड्स के साथ एनालाॅग और अंत में स्टाॅपवाॅच एवं तारीख के साथ एक कम्प्लीट क्रोनोग्राफ हैं। मिस्टर डैडी को सर्वाधिक सफल रेंज माना जाता है एवं इसकी बाॅडी श्रृंखला में सबसे अधिक प्रतिष्ठित है। मिस्टर डैडी सिरीज द्वारा नवाचार को निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है।
डीजेड7311 की पेषकष ब्लैक स्टील में की गई है और इसमें डायल पर बाहरी ओर के क्रिस्टल के विपरीत हरे रंग को खूबसूरती से उभारा गया है। इस अत्यधिक प्रत्याषित घड़ी में विषिष्ट छलावरण (कैमफ्लाष) फैब्रिक स्टैªप के साथ आधुनिक मिलिट्री सौंदर्य को संयोजित किया गया है, जो धमाकेदार गतिषीलता उपलब्ध कराती है। डीजेड7312 में सिर से पांव तक गनमेटल प्लेटिंग और नारंगी रंग के डायल की पेषकष की गई है। यह पीतल के समान नजर आता है और इसकी स्टाइल बेहद आकर्षक है। पुरूषों के लिये बड़े आकार की इस घड़ी में काले रंग के आयन-प्लेटेड स्टील केस की पेषकष की गई है और इसे काले रंग के धातु के ब्रेसलेट एवं ब्लैक डायल के साथ जोड़ा गया है। ये घडि़यां किसी भी वार्डरोब के लिये एक खूबसूरत एसेसरी हैं।
ब्लैक, ब्लैक लेदर बैंड और सिल्वर एसेंट्स में बहु-स्तीय डायल की विषिष्टता से सुसज्जित डीजेड7313 द्वारा एक अत्याधुनिक डिजाइन तत्व की पेषकष की जाती है। टैक्टिकल गियर और गेज रीड-आउट्स द्वारा प्रेरित यह बेमिसाल स्टाइल आक्रामक लग शेप्स, विषिष्ट हार्डवेयर और अधिक बड़े आकार के डायल्स से सुसज्जित है। इन विषिष्ट खूबियों से युक्त घडि़यों को आप जरूर आजमाना चाहेंगे।
डीजेड7314 - घडि़यों के शौकीनों के लिये एक परफेक्ट घड़ी है। नीले रंग के डायल, ग्रे फेस, लाल रंग के एसेंट्स और गहरे भूरे रंग के चमड़े के स्ट्रैप इस घड़ी में उपयुक्त संयोजन का निर्माण करते हैं। स्टेनलेस स्टील पर पाॅलिष, ब्रष और नर्ल किये गये बनावट एवं बकल क्लोजर के साथ अच्छी तरह बुने गये लेदर बैंड के साथ इस घड़ी की फिनिष शानदार है।
डीजल क्रिएटिम टीम द्वारा डिजाइन की गईं, इन घडि़यों की कीमत 21995 रूपये से शुरू होती है। यह कलेक्षन चुनिंदा वाॅच स्टेषन इंटरनेषनल (डब्ल्यूएसआइ), शाॅपर्स स्टाॅप, लाइफस्टाइल, हीलियोज, जस्ट इन वोग और देश भर में घडि़यों के अन्य अग्रणी स्टोर्स पर उपलब्ध है। इसके साथ ही थ्वेेपसण्पदए थ्सपचंातजण्बवउ और ंउं्रवदण्पद जैसी ई-काॅमर्स साइट्स पर भी इन घडि़यों को खरीदा जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कैंसर गांवों को लेकर जय हो ने फूंका आंदोलन का बिगुल

Posted on 03 November 2014 by admin

दादरी क्षेत्र के पांच गांवों में दूषित पानी पीने कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां फैलने का मुददा अब तूल पकडने लगा है। जय हो सामाजिक संगठन ने ग्रामीणों के इस मुददे पर बडा आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए रविवार को सादौपुर की झाल पर मंडी परिषद प्रांगण में एक महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से पीडित गांव सादौपुर, दुजाना, बिशनूली, अच्छेजा व खेडा धर्मपुरा समेत आस पास के गांव डेरी मच्छा, बादलपुर, हाथीपुर खेडा, कचैडा, जानसिवाना से लोगों ने बडी संख्या में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर पंचायत में मौजूद लोगों ने गहन मंथन के बाद निर्णय लिया कि क्षेत्र के गांवों में विकराल रूप धारण कर चुकी इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए जय हो सामाजिक संगठन के नेतृत्व में एक बडा आंदोलन चलाया जाएगा। जिसके लिए आने वाले एक सप्ताह में सभी प्रभावित गांवों में पंचायतें कर जय हो सामाजिक संगठन के नेतृत्व में एक सर्व दलिय कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसके गठन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल अभी तक की कार्यवाही को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपते हुए आंदोलन की रणनीति का खुलासा करेगा। इस अवसर पर जय हो सामाजिक संगठन के अध्यक्ष योगेश नागर, एडवोकेट ने बताया कि क्षेत्र के गांवों में फैली यह विकराल समस्या केवल और केवल दूषित पानी पीने व दूषित वायु में सांस लेने से हुई है। जिसके लिए हमारे गांवों के आस पास बना औद्योगिक पार्क जिम्मेदार है। क्योंकि यहां मौजूद अधिकांश कंपनियां प्रशासन के निर्देशों को धता बताते हुए बगैर मानकों को पूरा किए ही चल रही हैं। इनमें से कई सारी कंपनियां दूषित पानी को बोर वैल के द्वारा भूमिगत पानी में भी मिला रहीं हैं। जिसके कारण क्षेत्र के तमाम गांवों का भूमिगत जल पूरी तरह दूषित हो चुका है। ऐसे में संगठन एवं क्षेत्र के लोग आंदोलन के जरिए पीडित एवं जान गंवा चुके लोगों के लिए मुआवजा, क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों में मानकों की जांच करते हुए वैध व अवैध कंपनियों को चिंहित कर अवैध कंपनियों को तत्काल प्रभाव से बंद कराने, सभी प्रभावित गांवों में शुद्ध पानी की सप्लाई किए जाने समेत केंद्रीय स्तर पर मामले की जांच के लिए एक स्वतंत्र कमेटी के गठन की मांग करेंगे।
वहीं इस अवसर पर पंचायत में पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने समस्या को लेकर अफसोस व्यक्त किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गांवों दूषित पानी पीने से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी फैलने का मामला अत्यंत गंभीर है। लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार स्तर पर हर संभव प्रयाश किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने मामले को स्वयं मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का वायदा किया।
इस अवसर पर मास्टर मौजीराम नागर, अजीपाल प्रधान, बिजेंद्र भाटी, रामे प्रधान, जगनवीर, तेजवीर नेताजी, जयचंद वर्मा, रामकिशन, जगबीर बैसोया, हरीश बैसोया, सतपाल बैसोया, रविंद्र रौसा, अमित गूर्जर, अजयपाल नागर, नरेश मावई, जगदीश प्रधान, रोहित नागर, मनोज वर्मा, अंकित, परमानंद शर्मा, याकूब मलिक, शहजाद मलिक, नरेश पीलवान, विकाश भाटी, अमित भाटी घांघौला, प्रमोद, पवन कटारिया आदि लोग मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किये जायें-सीडीओ

Posted on 03 November 2014 by admin

प्रभारी जिलाधिकारी श्रीकान्त मिश्र ने सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया कि वे समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से करना सुनिश्चित करें, ताकि शिकायतकर्ता को बार-बार थाना दिवस का चक्कर न लगाना पड़े। उन्होनें समाधान दिवस सम्बन्धी पंलिका का निरीक्षण कर पाया कि नगर व देहात थानें में कई पुराने प्रकरण का निस्तारण नही किया गया है जिसे तत्काल निस्तारित करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। प्रभारी जिलाधिकारी आज समाधान दिवस पर थाना नगर कोतवाली एवं थाना देहात का निरीक्षण कर समीक्षा की तथा कई प्रकरणों का निस्तारण अपने समक्ष दोनों पक्षांे को बुलाकर कराया।
प्रभारी जिलाधिकारी श्री मिश्र द्वारा थाना नगर कोतवाली के निरीक्षण के दौरान एक भी शिकायत प्राप्त नही हुयी थी जबकि दो शिकायत लम्बित होने के कारण सम्बन्धित के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कराया। लम्बित शिकायत में एक चकबन्दी तथा एक भूमि पैमाइश के पाये गयेे। इसी प्रकार थाना कोतवाली देहात में दो लम्बित शिकायत पाये जाने पर गहन पूछताछ थानाध्यक्ष व राजस्व निरीक्षक से करने के उपरान्त दोनों पक्षों को सुनकर मौके पर ही लम्बित शिकायतों का निस्तारण कराया जबकि दो नये प्रकरण पाये जाने पर सम्बन्धित शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर त्वरित निस्तारण कराये जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिये।
समाधान दिवस पर प्रभारी जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन कृष्णलाल तिवारी थाना कोतवाली देहात पहुॅचे जहां उपजिलाधिकारी लम्भुआ राम विलास व पुलिस क्षेत्राधिकारी लम्भुआ राम अवतार तथा सम्बन्धित थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली

Posted on 03 November 2014 by admin

विकास खण्ड धनपतगंज में शाशनादेशों की धज्जियाॅं उड़ाते हुए आधार कार्ड फ्रेंचाइजी वाले खुलेआम जनता को लूट रहे है। क्षेत्र में गाॅव-गाॅव कैम्प लगाकर प्रति फार्म दस रूपये लेकर भोली-भाली जनता को लाखों का चूना लगा रहे है। जनपदीय अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी कार्यवाही न होना क्या कहता है स्वयं अधिकारीगण ही बता सकते है। क्षेत्रीय लोगों में आधार कार्ड फ्रेजाइजी द्वारा अवैध धन वसूली से आक्रोश है।
धनपतगंज विकास खण्ड के पीरो सरैया ग्राम सभा में बीते दिन आधार कार्ड बनाने की फ्रेचाइजी कैम्प लगा है। जिसमें प्रति फार्म 10 रूपया से 25 रूपया तक अवैध वसूला जा रहा है, ग्रामीणों के अनुसार फार्म का रूपया न देने की स्थिति में लोगों को वापस कर दिया जाता है। यहां यह भी बताते चलें कि फार्म पर ही निःशुल्क चार्ज की लिखावट से ग्रामीणों ने जब पूछना चाहा कि यह फार्म निःशुल्क मिलता है तो नियुक्त लोगों ने कहा कि यहां तो फार्म 10 रूपसे में सस्ता दिया जा रहा है।
विकास खण्ड के गाॅवों में जैसे पीपरगाॅव, पूरे नूर बाबा सहित कई गाॅवों में आधार कार्ड बनाने के नाम पर भोली-भाली जनता से फार्म की अवैध वसूली जनपद में धड़ल्ले से चल रहा है। जिला प्रशासन के नांक के नीचे हो रही अवैध वसूली की जानकारी जब लोगों द्वारा उच्चधिकारियों को दूरभाष पर दी गयी तो सीडीओ श्रीकान्त मिश्रा ने बताया कि जिले के अधिकारियों के संज्ञान में मामला नहीं है जानकारी होने पर कार्यवाही की जायेगी। परन्तु जब तक कार्यवाही होगी तब तक तो हजारों जनता अवैध वसूली में लूटी जा चुकी होगी। जरूरत है कि क्षेत्र में चलाये जा रहे तमाम प्रकार के ऐसे कारोबारियों पर लगाम लगाने की। जिससे प्रभावी कार्यवाही करके इस प्रकार के संस्थानों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग ग्रामीणों ने की है। प्रशासन इस तरह हो रहे कृत्यों को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करती है तो भोली-भाली जनता अवैध वसूली से बच सकती है। मानसिंक व आर्थिक शोषण का शिकार न हो पाये। इस मामले में अवैध वसूली से पीरो सरैया गाॅव के सैकड़ों लोग आक्रोशित हो जिला प्रशासन से त्वरित प्रभावी कार्यवही की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रख्यात वैज्ञानिक का मनाया गया जन्मदिन

Posted on 03 November 2014 by admin

देश के प्रख्यात वैज्ञानिक डाॅ. होमी जहाॅगीर भाभा का जन्मदिन बीते दिन मनाया गया। अपने पैतृक निवास महमूदपुर में डाॅ. भाभा का जन्मदिन मनाते हुए राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता रामकुमार सिंह लाल भइया ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि डाॅ. भाभा का जन्मदिन 30 अक्टूबर 1909 को है। वह बम्बई के एक पारसी परिवार में हुआ था।
श्री सिंह ने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद पूरी दुनिया में परमाणु बम, अणुबम और अत्याधुनिक हथियारों की जरूरत समझी जाने लगी क्योंकि अमेरिका के द्वारा परमाणु बम हमले के सहारे नागासाकी और हिरोशिमा को तहस नहस करके एक तरफा अमेरिका और उसके मित्र संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना करके विश्वशान्ति का पाठ पढ़ाया जा रहा था। यद्यपि प्रकट रूप में एक अन्तर्राष्ट्रीय छलावा दिखाकर संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना करके विश्व शान्ति का पाठ पढ़ाया जा रहा था। लेकिन दुनिया का कोई भी देश आन्तरिक रूप से इस भ्रम एवं छल को मानने को तैयार नहीं था। क्योंकि ये देश अपने-अपने लिए अलग से बीटो पावर की व्यवस्था इस संगठन में कर चुके थे। इस भ्रम को तोड़ते हुए सबसे पहले 1954 में चीन ने पूरी तैयारी के साथ परमाणु परीक्षण कर लिया। श्री सिंह ने कहा कि परमाणु परीक्षण और भारत की मदद से बीटो पावर पाने के बाद सबसे पहला हमला भारत पर ही कर दिया और भारत की सेनाए लगातार पीछे हटने लगी। निराशा और भय एक जबरदस्त मंजर खड़ा हो गया। परमाणु बम हमले की भी अपरोक्ष धमकी होने लगी। इसी आशा-निराशा के बीच पंडित नेहरू जैसे अपने आप को विश्व नेता कहलाने वाले प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, सशस्त्र सेनायें, पच्चास करोड़ की आबादी सब तनमन से हारने लगी और नेहरू जी को ऐसे में पक्षाघात हो गया लगा कि आजादी के नायकों शहादत, जिन्दा नेताओं के भाषण सब बेकार जो जायेगंे। निराशा के बादल को अपनी बहादुर आवाज से जज्बात से तार-तार करते भाभा ने कहा मेरे जैसे वैज्ञानिक के जिन्दा रहते आप हथियार से नहीं हार सकते जरूरत पड़ी तो 18 दिन से लेकर 18 महीने परमाणु बम बना देगें। दुनिया के किसी भी देश का जवाब उसी की भाषा में दे देगें और आश्चर्य की उन्होंने थेरियम से यूरेनियम बना विश्व के विकसित गर्जना करने वाले देशों के समक्ष देश को खड़ाकर दिया। उन्होंने कहा कि आज हम उनका नमन करते है देश उनके बुद्धि-विवेक कौशल का सदैव ऋणी रहेगा। सभा में डाॅ. त्रिभवनाथ यादव ने अपना विचार रखते हुए कहा कि विज्ञान के युग में वैज्ञानिकों की जयन्ती भव्य ढंग से मनानी चाहिए। मो. इस्लाम ने कहा कि नेता अगर विचार पैदा करते है तो वैज्ञानिक हथियार तैयार करते है सही माने में हथियार के बिना हाथ, विचार कुछ काम नही करते। सभा में हरीश सिंह, राजेन्द्र यादव, अन्जनी यादव, राजेश सिंह, अम्बिका पाण्डेय, मथुरा पाण्डेय आदि शामिल रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आॅगनबाड़ी परियोजना में हाटकुक आपूर्ति हुई फ्लाप

Posted on 03 November 2014 by admin

ऽ    एनजीओं के माध्यम से जनपद के सभी केन्द्रों पर होनी थी सप्लाई
ऽ    जनपद की किसी भी परियोजना में  नहीं मिला सार्थक परिणाम
जीरों से छः वर्ष तक के बच्चों को कुपोषण से बचाने के उद्देष्य से केन्द्र एवं प्रदेष सरकार केे संयुक्त प्रयास से चलाई जा रही बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत केन्द्र पर आने वाले नौनिहालों को गर्म व पौष्टिक भोजन देन के लिए  सरकार द्वारा हाटकुक योजना चलाई गई है।चयनित एनजीओं के माध्यम से एक नवम्बर से जनपद के सभी आॅगन बाड़ी केन्द्रों पर  हाटकुक पहुॅचाया जाना था। योजना की असिलियत परखने के उद्देष्य से मीडिया की टीम ने जिले के कुछ आॅगन बाड़ी केन्द्रों पर जाकर जानने का प्रयास किया गया तो हकीकत कुछ और ही मिली। विकास खण्ड दूबेपुर के बीस केन्द्रों पर तो हाटकुक देने के लिए टीम पहुॅची बाकी केन्द्र पर बच्चे हाटकुक का इन्तजार ही करते रह गये। इसी तरह भदैंया, कुरवार, अल्दीराय व कूरेभार सहित लगभग सभी परियोजनाओं के अन्तर्गत आने वाले केन्द्रो पर भी मात्र दस से पन्द्रह प्रतिषत केन्द्र ही उक्त योजना से लाभान्वित हो सके। सबसे अधिक नगर परियोजना के अन्तर्गत आने वाले केन्द्रों पर ही उक्त योजना का लाभ मिल सका। उक्त सम्बन्ध में प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ज्ञानवती यादव से जानकारी चाही गई तो उन्होंने  दूरभाष पर बताया कि एनजीओं के कर्मचारियों ने सभी केन्द्रों के बारे में जानकारी न होने के चलते कुछ विसंगतिया हुई हैं। एनजीओं संचालक के अनुसार लगभग एक सप्ताह में व्यवस्था पटरी पर आ जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के मुख्यपत्र फोटो वायॅस का विमोचन

Posted on 03 November 2014 by admin

प्रेस छायाकारों और न्यूज चैनल कैमरामैनों के संगठन मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के मुख्यपत्र फोटो वायॅस फोटो पत्रिका का विमोचन आज सागर इण्टरनेषनल होटल में हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस कमलेष्वर नाथ, प्रदेष सरकार में मंत्री अभिशेक मिश्रा, प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल, डीआईजी लखनऊ रेंज आर.के. चतुर्वेदी,, समाजसेवी मुरलीधर आहूजा, व संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों के अतिरिक्त कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में प्रो. अभिशेक मिश्रा ने मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के प्रयासों की सराहना की और कहा कि फोटो वायॅस मैगजीन  अपने में एक अनूठा प्रयास  है इस पत्रिका में वह सभी  सामग्री देखने को मिलती है जो कि एक पाठक वर्ग को चाहिए उन्होंने कहा कि कभी भी इस संगठन को उनकी व सरकार की तरफ से जो भी सम्भव मदद होगी वह करेंगे।
प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब का यह प्रयास वाकई काबिले तारीफ है और उन्होंने जो यह अनोखा प्रयास किया है उसकी जितनी भी तारीफ की जाये कम है मै इस  संगठन को आष्वस्त करता हूं कि मै उनके इस प्रयास में  हमेषा उनके साथ  हूं सरकार व मेरी तरफ से जो भी बन सकेगा मै करूंगा।
डीआई लखनऊ रेंज आर. के. चतुर्वेदी ने कहा कि फोटो वायॅस मैगजीन वाकई अपने में एक अलग पहचान रखती है और आने वाले समय में यह पत्रिका और तरक्की करेगी ऐसा मुझे लगता है मै मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब और उसकी पूरी टीम को इस अच्छे प्रयास के लिए बधाई देता हूं।
मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष एस. एम. पारी ने पत्रिका के बारे में बताया कि यह अपने आप में एक अलग तरह की पत्रिका है इसमें सभी ख़बरें फोटो के माध्यम से बयां की गयी है और संगठन का प्रयास रहेगा की इस पत्रिका को जन-जन तक पहुंचाया जाये और  यह पत्रिका आमजन की आवाज  बने।
इस अवसर पर पत्रिका की सम्पादक मंजू श्रीवास्तव ने कहा कि हो सकता है अभी इस पत्रिका में कुछ कमियां हों। परन्तु मुझे उम्मीद है कि आप सभी के सहयोग से यह पत्रिका आकाष बुलन्दियों तक पहुंचेगी।
इस अवसर पर समाजसेवी मुरलीधर आहूजा, देवा षरीफ से आये वासिक़ वारसी, व्यापारी नेता संजय गुप्ता, राममोहन अग्रवाल, मनोज छाबड़ा, अषोक दत्ता, नंद कुमार सिंह, दीपचन्द गुप्ता, आषीश पाण्डेय, दीपक गुप्ता, इन्द्रेष रस्तोगी, पवन सिंह, मो. मुकीद, अजय सिंह, सुमित कुमार, फरहान सिद्दीकी, सज्जाद बाकर, सत्येन्द्र, मो. इमरान, बिन्दू अरोरा,  सुषील सहाय, नानकचन्द लखमानी, षलभमणि त्रिपाठी, हिसामुल सिददीकी, मनोज राजन त्रिपाठी, सर्वेष अस्थाना, अमिताभ नीलम अमित प्रजापति, अनिल सैनी, सुधीर जायसवाल वासिफ फारूकी सहित सैकड़ों की तादाद में फोटोग्राफर्स न्यूज कैमरामैन और जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने राज्य पोषण मिशन का शुभारम्भ किया

Posted on 03 November 2014 by admin

मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में राज्य पोषण मिशन का क्रियान्वयन तेजी से किया जाएगा। कुपोषण को दूर करने के लिए सभी के सहयोग से लगातार प्रयास किए जाएंगे। राज्य पोषण मिशन की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी और इसके क्रियान्वयन के सम्बन्ध में यदि आवश्यक हुआ तो कठोर फैसले भी लिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर राज्य पोषण मिशन के शुभारम्भ के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य पोषण मिशन के ‘लोगो’ का अनावरण तथा मिशन के विज़न डाॅक्यूमेन्ट का विमोचन भी किया। उन्होंने विश्वास जताया जिस प्रकार प्रदेश को पोलियो से मुक्त करने में सफलता मिली, उसी प्रकार पोषण मिशन भी अपने मकसद में कामयाब होगा। मुख्यमंत्री ने कुपोषण की चुनौती का सामना करने के लिए ‘सिटीज़न्स एलाएन्स अगेन्स्ट मालन्यूट्रीशन’ के सदस्यों की सक्रियता की सराहना भी की।
श्री यादव ने यह भी कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों पर तेजी से काम कर रही है। उत्तर प्रदेश देश का इकलौता राज्य है जहां तीन जगह पर मेट्रो रेल पर कार्य किया जा रहा है। वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में पूरे देश में सर्वाधिक बैंक खाते तथा नवीन बैंक शाखाओं की स्थापना का कार्य उत्तर प्रदेश में किया गया और 12वीं पास 15 लाख छात्र-छात्राओं को निःशुल्क लैपटाॅप भी वितरित किए गए। देश की सबसे बड़ी एक्सपे्रस-वे परियोजना-आगरा से लखनऊ प्रवेश नियंत्रित एक्सपे्रेस-वे का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा। इसके अलावा 40 लाख गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन योजना से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब परिवार की महिला सदस्य को 500 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी तो वह अपने परिवार की बेहतर देखभाल और मदद कर सकेगी।
पिछली सरकार के दौरान लम्बित रही एम्बुलेन्स सेवा का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रयासों से ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा तथा ‘102’ नेशनल एम्बुलेन्स सर्विस बड़े पैमाने पर गरीबों, ग्रामीणों, बच्चों तथा गर्भवती माताओं को लाभ दे रही हैं। समाजवादी सरकार ने अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल मंे जनता को भरोसा दिला दिया है कि ‘108’ या ‘102’ पर फोन करने पर एम्बुलेन्स मरीज को घर से सरकारी अस्पताल पहंुचाएगी। इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग राजकीय चिकित्सालयों में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं जहां उन्हें दवा आदि की समुचित सुविधाएं मिल रही हैं। इन प्रयासों का असर साफ तौर पर दिखने लगा है। पिछले दो साल के दौरान पूरे देश में शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में सर्वाधिक गिरावट उत्तर प्रदेश में आयी है। उन्हांेने स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों के लिए विभागीय मंत्री श्री अहमद हसन एवं उनकी टीम को बधाई भी दी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन ने कुपोषण को एक गम्भीर समस्या बताते हुए कहा कि इसका एक कारण गरीबी भी है। साथ ही सही जानकारी का अभाव भी इसके लिए जिम्मेदार होता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश की जनता को उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के प्रयासों से प्रदेश में बेहतरी की ओर बदलाव आया है।
सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने कहा कि ‘सिटीज्न्स एलाएन्स अगेन्स्ट मालन्यूट्रीशन’ कुपोषण को प्रभावी तरीके से कम करने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य पोषण मिशन के माध्यम से बेहतर नतीजे मिलेंगे तथा महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा होगा।
बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री श्री कैलाश चैरसिया ने अतिथियों का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री श्री वसीम अहमद द्वारा किया गया। प्रमुख सचिव बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार
श्री सदाकान्त एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री अरविन्द कुमार ने मिशन एवं विभागीय कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।
वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती नीरजा चैधरी, ब्रिटिश अर्थशास्त्री प्रो0 लाॅरेन्स हद्दाद, भारत में यूनीसेफ के प्रमुख श्री लुईस जाॅर्ज आर्सेनाॅल्ट, महाराष्ट्र पोषण मिशन की महानिदेशक सुश्री वन्दना कृष्णा, विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा, सुश्री पूनम मटरेजा एवं सुप्रसिद्ध गजल गायिका सुश्री पिनाज़ मसानी ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, श्री अभिषेक मिश्र, पूर्व सांसद श्री जयन्त चैधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवीन चन्द्र बाजपेयी, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री वी0एन0 गर्ग, प्रमुख सचिव नियोजन श्री देवेश चतुर्वेदी, महानिदेशक राज्य पोषण मिशन श्री कामरान रिज़वी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुलिसकर्मियो ने सीखा हथियार से बचाव का प्रशिक्षण

Posted on 03 November 2014 by admin

अन्र्तराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट, विश्व रिकार्ड धारक, यश भारती नामित, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा प्रेसीडेन्ट गोल्ड अवार्ड प्राप्तकर्ता अभिषेक यादव के द्वारा इटावा के थानाध्यक्षो, उप निरीक्षक, महिला पुलिस व पुरूष कांस्टेविलो को अपराधियोें द्वारा असलाह से हमला रोकने, बन्दियो को कोर्ट ले जाने का प्रशिक्षण दिया गया। एक घण्टे तक पुलिस लाइन मे चले इस प्रशिक्षण शिविर मे 300 से ज्यादा पुलिस कर्मियो, उपनिरीक्षको, महिला पुलिस ने भाग लिया।
दो दिन से लगातार यह स्पेशल कमांडो ट्रैनिग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा0 राकेश सिंह के निर्देशन मे दी जा रही है।  कमांडो ट्रैनर अभिषेक यादव ने पुलिस कर्मियो को बताया कि कोई अपराधी या आतंकी असलाह से पुलिस पर हमला करता है तो किस तरह बचा जाये। इसके अलावा बन्दियो को कोर्ट ले जाते समय घटनाये होती है बन्दी पुलिस कर्मियो को चकमा देकर भाग जाते है। अगर रात्रि गश्त के दौरान एक पुलिस कर्मी को दो बदमाश घेर ले तो उनसे किस तरह निपटा जाये। इसी तरह कई हालातो से निपटने की टैक्निक बतायी। अभिषेक यादव ने बताया कि उनका लक्ष्य पूरे उत्तर प्रदेश की पुलिस को मार्शल आर्ट व स्पेशल कमांडो ट्रैनिग मे पारंगत करना है। उन्होने कहा कि महिला पुलिस को डयूटी के बाद घर लौटने मे डर सा महसूस होता है। इस ट्रैनिग के संयोजक प्रतिसार निरीक्षक पुलिसलाइन ब्रहम सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर मे दो दिन मे लगभग 500 से अधिक पुलिसकर्मियो ने भाग लिया। और स्पेशल कमांडो ट्रैनिग सीखी। इस दौरान फिल्म अभिनेता संदीप यादव मौजूद रहे। इस ट्रैनिग के आयोजक सुघर सिंह पत्रकार व वीपी सिंह यादव ने बताया कि इस कमांडो ट्रैनिग का दूसरा चरण शीघ्र की शुरू किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दशमोत्तर कक्षाओं के आनलाईन आवेदन पत्र में हुई त्रुटियों को 01-10 नवम्बर तक ठीक किया जायेगा

Posted on 03 November 2014 by admin

उ0प्र0 सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2014-15 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत सभी वर्गों के छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु भरे गये आनलाईन आवेदन पत्रों में की गई त्रुटियों/अपूर्ण आवेदन पत्रों को सुधारने के लिए       01 नवम्बर से 10 नवम्बर, 2014 तक (10 दिन) का समय प्रदान किया है।
प्रमुख सचिव, समाज कल्याण श्री सुनील कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत आनलाईन आवेदन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को वर्ष 2014-15 के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर आवेदन पत्र में की गई त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को उक्त अवधि में सुधारना है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार आनलाईन आवेदन पत्र को संशोधित करने वाले प्रत्येक छात्र/छात्रा को अन्तिम तिथि (10.11.2014) के बाद 07 दिन में अपने संशोधित आवेदन पत्र का प्रिन्टआउट लेकर समस्त आवश्यक संलग्नकों के साथ सम्बन्धित शिक्षण संस्थान में जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि दशमोत्तर कक्षाओं के त्रुटिपूर्ण प्रविष्टयों के संशोधित आनलाईन आवेदन पत्रों को सम्बन्धित सभी शिक्षण संस्थान नियमावली के प्रविधानों के अनुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु समयान्तर्गत सम्पादित करेंगे।
श्री कुमार ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2014-15 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति प्रदान किये जाने हेतु पात्र छात्र/छात्राओं से आनलाईन आवेदन पत्र 31 अक्टूबर तक आमंत्रित किये गये थे। उन्होंने कहा कि दशमोत्तर कक्षाओं के  आनलाईन रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्ेबीवसंतेीपचण्नचण्पदबण्पद पर अपने आनलाईन आवेदन पत्र में की गई त्रुटियों को ठीक/पूर्ण करने का अवसर 01 नवम्बर से 10 नवम्बर, 2014 तक उपलब्ध रहेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2014
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in