ऽ एनजीओं के माध्यम से जनपद के सभी केन्द्रों पर होनी थी सप्लाई
ऽ जनपद की किसी भी परियोजना में नहीं मिला सार्थक परिणाम
जीरों से छः वर्ष तक के बच्चों को कुपोषण से बचाने के उद्देष्य से केन्द्र एवं प्रदेष सरकार केे संयुक्त प्रयास से चलाई जा रही बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत केन्द्र पर आने वाले नौनिहालों को गर्म व पौष्टिक भोजन देन के लिए सरकार द्वारा हाटकुक योजना चलाई गई है।चयनित एनजीओं के माध्यम से एक नवम्बर से जनपद के सभी आॅगन बाड़ी केन्द्रों पर हाटकुक पहुॅचाया जाना था। योजना की असिलियत परखने के उद्देष्य से मीडिया की टीम ने जिले के कुछ आॅगन बाड़ी केन्द्रों पर जाकर जानने का प्रयास किया गया तो हकीकत कुछ और ही मिली। विकास खण्ड दूबेपुर के बीस केन्द्रों पर तो हाटकुक देने के लिए टीम पहुॅची बाकी केन्द्र पर बच्चे हाटकुक का इन्तजार ही करते रह गये। इसी तरह भदैंया, कुरवार, अल्दीराय व कूरेभार सहित लगभग सभी परियोजनाओं के अन्तर्गत आने वाले केन्द्रो पर भी मात्र दस से पन्द्रह प्रतिषत केन्द्र ही उक्त योजना से लाभान्वित हो सके। सबसे अधिक नगर परियोजना के अन्तर्गत आने वाले केन्द्रों पर ही उक्त योजना का लाभ मिल सका। उक्त सम्बन्ध में प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ज्ञानवती यादव से जानकारी चाही गई तो उन्होंने दूरभाष पर बताया कि एनजीओं के कर्मचारियों ने सभी केन्द्रों के बारे में जानकारी न होने के चलते कुछ विसंगतिया हुई हैं। एनजीओं संचालक के अनुसार लगभग एक सप्ताह में व्यवस्था पटरी पर आ जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com