उ0प्र0 सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2014-15 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत सभी वर्गों के छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु भरे गये आनलाईन आवेदन पत्रों में की गई त्रुटियों/अपूर्ण आवेदन पत्रों को सुधारने के लिए 01 नवम्बर से 10 नवम्बर, 2014 तक (10 दिन) का समय प्रदान किया है।
प्रमुख सचिव, समाज कल्याण श्री सुनील कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत आनलाईन आवेदन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को वर्ष 2014-15 के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर आवेदन पत्र में की गई त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को उक्त अवधि में सुधारना है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार आनलाईन आवेदन पत्र को संशोधित करने वाले प्रत्येक छात्र/छात्रा को अन्तिम तिथि (10.11.2014) के बाद 07 दिन में अपने संशोधित आवेदन पत्र का प्रिन्टआउट लेकर समस्त आवश्यक संलग्नकों के साथ सम्बन्धित शिक्षण संस्थान में जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि दशमोत्तर कक्षाओं के त्रुटिपूर्ण प्रविष्टयों के संशोधित आनलाईन आवेदन पत्रों को सम्बन्धित सभी शिक्षण संस्थान नियमावली के प्रविधानों के अनुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु समयान्तर्गत सम्पादित करेंगे।
श्री कुमार ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2014-15 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति प्रदान किये जाने हेतु पात्र छात्र/छात्राओं से आनलाईन आवेदन पत्र 31 अक्टूबर तक आमंत्रित किये गये थे। उन्होंने कहा कि दशमोत्तर कक्षाओं के आनलाईन रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्ेबीवसंतेीपचण्नचण्पदबण्पद पर अपने आनलाईन आवेदन पत्र में की गई त्रुटियों को ठीक/पूर्ण करने का अवसर 01 नवम्बर से 10 नवम्बर, 2014 तक उपलब्ध रहेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com