मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में राज्य पोषण मिशन का क्रियान्वयन तेजी से किया जाएगा। कुपोषण को दूर करने के लिए सभी के सहयोग से लगातार प्रयास किए जाएंगे। राज्य पोषण मिशन की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी और इसके क्रियान्वयन के सम्बन्ध में यदि आवश्यक हुआ तो कठोर फैसले भी लिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर राज्य पोषण मिशन के शुभारम्भ के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य पोषण मिशन के ‘लोगो’ का अनावरण तथा मिशन के विज़न डाॅक्यूमेन्ट का विमोचन भी किया। उन्होंने विश्वास जताया जिस प्रकार प्रदेश को पोलियो से मुक्त करने में सफलता मिली, उसी प्रकार पोषण मिशन भी अपने मकसद में कामयाब होगा। मुख्यमंत्री ने कुपोषण की चुनौती का सामना करने के लिए ‘सिटीज़न्स एलाएन्स अगेन्स्ट मालन्यूट्रीशन’ के सदस्यों की सक्रियता की सराहना भी की।
श्री यादव ने यह भी कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों पर तेजी से काम कर रही है। उत्तर प्रदेश देश का इकलौता राज्य है जहां तीन जगह पर मेट्रो रेल पर कार्य किया जा रहा है। वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में पूरे देश में सर्वाधिक बैंक खाते तथा नवीन बैंक शाखाओं की स्थापना का कार्य उत्तर प्रदेश में किया गया और 12वीं पास 15 लाख छात्र-छात्राओं को निःशुल्क लैपटाॅप भी वितरित किए गए। देश की सबसे बड़ी एक्सपे्रस-वे परियोजना-आगरा से लखनऊ प्रवेश नियंत्रित एक्सपे्रेस-वे का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा। इसके अलावा 40 लाख गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन योजना से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब परिवार की महिला सदस्य को 500 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी तो वह अपने परिवार की बेहतर देखभाल और मदद कर सकेगी।
पिछली सरकार के दौरान लम्बित रही एम्बुलेन्स सेवा का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रयासों से ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा तथा ‘102’ नेशनल एम्बुलेन्स सर्विस बड़े पैमाने पर गरीबों, ग्रामीणों, बच्चों तथा गर्भवती माताओं को लाभ दे रही हैं। समाजवादी सरकार ने अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल मंे जनता को भरोसा दिला दिया है कि ‘108’ या ‘102’ पर फोन करने पर एम्बुलेन्स मरीज को घर से सरकारी अस्पताल पहंुचाएगी। इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग राजकीय चिकित्सालयों में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं जहां उन्हें दवा आदि की समुचित सुविधाएं मिल रही हैं। इन प्रयासों का असर साफ तौर पर दिखने लगा है। पिछले दो साल के दौरान पूरे देश में शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में सर्वाधिक गिरावट उत्तर प्रदेश में आयी है। उन्हांेने स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों के लिए विभागीय मंत्री श्री अहमद हसन एवं उनकी टीम को बधाई भी दी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन ने कुपोषण को एक गम्भीर समस्या बताते हुए कहा कि इसका एक कारण गरीबी भी है। साथ ही सही जानकारी का अभाव भी इसके लिए जिम्मेदार होता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश की जनता को उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के प्रयासों से प्रदेश में बेहतरी की ओर बदलाव आया है।
सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने कहा कि ‘सिटीज्न्स एलाएन्स अगेन्स्ट मालन्यूट्रीशन’ कुपोषण को प्रभावी तरीके से कम करने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य पोषण मिशन के माध्यम से बेहतर नतीजे मिलेंगे तथा महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा होगा।
बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री श्री कैलाश चैरसिया ने अतिथियों का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री श्री वसीम अहमद द्वारा किया गया। प्रमुख सचिव बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार
श्री सदाकान्त एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री अरविन्द कुमार ने मिशन एवं विभागीय कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।
वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती नीरजा चैधरी, ब्रिटिश अर्थशास्त्री प्रो0 लाॅरेन्स हद्दाद, भारत में यूनीसेफ के प्रमुख श्री लुईस जाॅर्ज आर्सेनाॅल्ट, महाराष्ट्र पोषण मिशन की महानिदेशक सुश्री वन्दना कृष्णा, विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा, सुश्री पूनम मटरेजा एवं सुप्रसिद्ध गजल गायिका सुश्री पिनाज़ मसानी ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, श्री अभिषेक मिश्र, पूर्व सांसद श्री जयन्त चैधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवीन चन्द्र बाजपेयी, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री वी0एन0 गर्ग, प्रमुख सचिव नियोजन श्री देवेश चतुर्वेदी, महानिदेशक राज्य पोषण मिशन श्री कामरान रिज़वी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com