प्रेस छायाकारों और न्यूज चैनल कैमरामैनों के संगठन मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के मुख्यपत्र फोटो वायॅस फोटो पत्रिका का विमोचन आज सागर इण्टरनेषनल होटल में हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस कमलेष्वर नाथ, प्रदेष सरकार में मंत्री अभिशेक मिश्रा, प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल, डीआईजी लखनऊ रेंज आर.के. चतुर्वेदी,, समाजसेवी मुरलीधर आहूजा, व संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों के अतिरिक्त कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में प्रो. अभिशेक मिश्रा ने मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के प्रयासों की सराहना की और कहा कि फोटो वायॅस मैगजीन अपने में एक अनूठा प्रयास है इस पत्रिका में वह सभी सामग्री देखने को मिलती है जो कि एक पाठक वर्ग को चाहिए उन्होंने कहा कि कभी भी इस संगठन को उनकी व सरकार की तरफ से जो भी सम्भव मदद होगी वह करेंगे।
प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब का यह प्रयास वाकई काबिले तारीफ है और उन्होंने जो यह अनोखा प्रयास किया है उसकी जितनी भी तारीफ की जाये कम है मै इस संगठन को आष्वस्त करता हूं कि मै उनके इस प्रयास में हमेषा उनके साथ हूं सरकार व मेरी तरफ से जो भी बन सकेगा मै करूंगा।
डीआई लखनऊ रेंज आर. के. चतुर्वेदी ने कहा कि फोटो वायॅस मैगजीन वाकई अपने में एक अलग पहचान रखती है और आने वाले समय में यह पत्रिका और तरक्की करेगी ऐसा मुझे लगता है मै मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब और उसकी पूरी टीम को इस अच्छे प्रयास के लिए बधाई देता हूं।
मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष एस. एम. पारी ने पत्रिका के बारे में बताया कि यह अपने आप में एक अलग तरह की पत्रिका है इसमें सभी ख़बरें फोटो के माध्यम से बयां की गयी है और संगठन का प्रयास रहेगा की इस पत्रिका को जन-जन तक पहुंचाया जाये और यह पत्रिका आमजन की आवाज बने।
इस अवसर पर पत्रिका की सम्पादक मंजू श्रीवास्तव ने कहा कि हो सकता है अभी इस पत्रिका में कुछ कमियां हों। परन्तु मुझे उम्मीद है कि आप सभी के सहयोग से यह पत्रिका आकाष बुलन्दियों तक पहुंचेगी।
इस अवसर पर समाजसेवी मुरलीधर आहूजा, देवा षरीफ से आये वासिक़ वारसी, व्यापारी नेता संजय गुप्ता, राममोहन अग्रवाल, मनोज छाबड़ा, अषोक दत्ता, नंद कुमार सिंह, दीपचन्द गुप्ता, आषीश पाण्डेय, दीपक गुप्ता, इन्द्रेष रस्तोगी, पवन सिंह, मो. मुकीद, अजय सिंह, सुमित कुमार, फरहान सिद्दीकी, सज्जाद बाकर, सत्येन्द्र, मो. इमरान, बिन्दू अरोरा, सुषील सहाय, नानकचन्द लखमानी, षलभमणि त्रिपाठी, हिसामुल सिददीकी, मनोज राजन त्रिपाठी, सर्वेष अस्थाना, अमिताभ नीलम अमित प्रजापति, अनिल सैनी, सुधीर जायसवाल वासिफ फारूकी सहित सैकड़ों की तादाद में फोटोग्राफर्स न्यूज कैमरामैन और जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com