Posted on 14 April 2014 by admin
पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के चलते शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष श्री नीरज बोरा को उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, सांसद की अनुमति से प्रदेश कंाग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मंत्री ने पार्टी से 6 वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया है। श्री द्विवेदी ने श्री वोरा को कांग्रेस पार्टी के सभी चुने हुए या नामित पदों से भी तत्काल प्रभाव से पृथक कर दिया है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेंश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि वर्तमान में शहर कंाग्रेस कमेटी लखनऊ के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी श्री अमित श्रीवास्तव‘त्यागी’ शहर संगठन का समस्त कार्य पूर्व की भांति संभालते रहेंगे तथा श्री अरशद आजमी को लोकसभा चुनाव के प्रबंधन के कार्य के लिए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी की अनुमति से लखनऊ शहर कांग्रेस कमेटी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है तथा शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल को लोकसभा चुनाव संचालन का चेयरमैन नियुक्त किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2014 by admin
उत्तर प्रदेश में चल रहे लोकसभा चुनाव में कंाग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं स्टार प्रचारकों द्वारा कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में व्यापक जनसमर्थन जुटाने एवं विजयी बनाने के उद्देश्य से कल दिनांक 14अप्रैल,2014 को विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित विशाल चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी मुरादाबाद एवं आंवला संसदीय क्षेत्र में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित विशाल चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगीं।
श्री मदान ने बताया कि इसी प्रकार कंाग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारक सुश्री नगमा रामपुर संसदीय क्षेत्र के कस्बा बिसारतनगर (बिलासपुर) में, पीलीभीत के रामलीला मैदान बहेड़ी में, बरेली के विशप मण्डल इंटर कालेज ग्राउण्ड में तथा पीलीभीत में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयेाजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगीं।
प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर एवं फिल्म अभिनेत्री सुश्री नेहा धूपिया शाहजहांपुर में तथा सम्भल के कैला देवी, बहजोई व नगर पालिका मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयेाजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर एक विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। दलित परिवार में जन्म लेने के बाद भी उन्होंने भारतीय समाज में व्याप्त जाति-भेद एवं छुआछूत की भावना का डटकर सामना किया और नई ऊँचाइयों को छुआ।
डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस पर आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज से छुआछूत हटाने तथा दलित जातियांे को अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने सामाजिक आन्दोलन चलाकर लोगों को इस भेदभाव एवं कुप्रथा के विरुद्ध जागरूक किया। वे एक महान समाज सुधारक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा नेता थे। भारतीय संविधान के निर्माण में उनका योगदान सर्वविदित है।
श्री यादव ने कहा कि डाॅ0 अम्बेडकर पूरे देश के नेता हैं। उनके दिखाए रास्ते हम सबके लिए अनुकरणीय हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के उपरान्त मुख्यमंत्री ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com