लखनऊ से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी/विधायक डा0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज प्रातः लोहिया पार्क में सुबह के सैर करने वाले लोगो से मिलकर कांग्रेस पार्टी के लिए समर्थन मांगा। डा0 जोशी ने झूले लाल जी के जन्मोत्सव पर निकले वाले जूलूस को 12 बजे शिव शांती आश्रम, कानपुर रोड, आलमबाग से रवाना किया। डा0 जोशी ने शिव शांती आश्रम के संत शिरोमणी सांई चाण्डू राम साहेब व उनके सुपुत्र सांई मोहन लाल, सांई हरीश लाल, व अन्य लोगो से मुलाकात की उनको व सिंधी समाज को झूलेलाल पर्व की हार्दिक बधाई दी।
डा0 रीता बहुगुणा जोशी ने कैण्टोमेन्ट में महेश वाल्मिकि द्वारा कार्यकत्ताओं की बैठक में भाग लिया बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधायक बनने के बाद कैण्टोमेन्ट में मैंने सदर रेलवे अण्डर ब्रिज का निर्माण, देवपुर सूर्यनगर क्रासिंग, रजमन बाजार रेसकोर्स के पीछे फायरिंग रेंज के पास अंडरपास निर्माण हेतु केन्द्र सरकार से स्वीकृत कराये है और यू.पी.ए 3 की सरकार आने पर कैण्टोमेन्ट के विकास के लिए केन्द्र सरकार से विकास का एक बड़ा पैकेज दिलाने का भी काम करूंगी। अण्डरपास बन जाने से यहां के लोगो को आने जाने में सुविधा के साथ-साथ समय की भी बचत होगी। डा0 जोशी ने कहा कि सभी कार्यकत्र्ता गली मोहल्लों में जाकर कांग्रेस पार्टी की नितियों को जनता को बताएं व कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करें।
डा0 जोशी विनयखण्ड गोमती नगर में आयोजित बैठक में मध्य विधान सभा में पूर्वाचंल के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और डा0 जोशी को समर्थ देने को आश्वस्त किया। डा0 जोशी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहां कि लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी होने के बावजूद विकास के मामले में अन्य महानगरों के अपेक्षा बहुत पीछे है। लखनऊ की जनता ने मुझे मौका दिया तो लखनऊ को विकास के मामले में विश्व के मानचित्र पर लाने का प्रयास करूंगी।
डा0 जोशी ने शाम में ओडियन सेना की ढाल से मछली मोहाला होते हुये नजरबाग वार्ड व जगदीश चंद्र बोस वार्ड होते हुये पदयात्रा की।
लखनऊ लोकसभा के मीडिया कोआॅर्डिनेटर/कांग्रेस पार्षद दल के उपनेता मुकेश सिंह चैहान ने बताया की सुबह की सैर पर डा0 जोशी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत पूर्व प्रवक्ता शबनम पाण्डे, पार्षद प्रदीप कनौजिया, राजशेखर सिंह, पूर्व सचिव विनोद मिश्रा,, शीला मिश्रा, अनुज यादव, सुधीर श्रीवास्तव, सुमन दूबे, गौरव मिश्रा, आदि मौजूद रहे। वहीं झूले लाल जूलूस में मोहन दास लद्दानी, प्रेम कृपलानी, वासुदेव चावला, सत्येन्द्र भवनानी, सतीश अठवानी, मुकेश मनवानी, मनीष मोदी, मनोज मगनानी, मनोहर लाल राजचंदानी, के साथ सिंधी समाज के हजारों लोग उपस्थित थें। पूर्वांचल के लोगो के साथ बैठक में पूर्व विधायक, शशी शर्मा, राजीव गांधी द्वितीय के कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष नवीन प्रकाश, शशीकांत तिवारी, योगेन्द्र सिंह नेगी, प्रदीप कुमार, एम. पी. ंिसह, देवेश जोशी, एडवोकेट कुण्डीर, धीरेन्द्र सिंह धीरू, इन्द्र प्रकाश पाण्डे उर्फ नन्हे, प्रदीप कुमार के साथ सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भाग लिया। नजरबाग वार्ड की पदयात्रा में मुख्य रूप से कार्यवाहक अध्यक्ष अमित त्यागी, जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र तिवारी, जमशेद रहमान, सेक्टर प्रभारी नकी रज़ा, मकबूल अहमदम, वार्ड अध्यक्ष नगर बाग, मो0 अनीस वार्ड अध्यक्ष, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, सलीम सिद्दीकि, विकास शर्मा, नकुल सक्सेना, मुख्तार आलम, आसिफा, विजय सक्सेना
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com