Archive | June 1st, 2013

पद्मभूषण डा0 गोपाल दास ‘नीरज’ ‘‘ग्रेट गीतकार इंदीवर अवार्ड’’ से सम्मानित

Posted on 01 June 2013 by admin

  • अनीता सहगल के संचालन की भूरि-भूरि प्रंशंसा की गयी।

edited-p1030130सावित्री विकास समिति, नई दिल्ली के तत्वावधान में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में ‘‘बुन्देलखण्ड की शान’’ ग्रेट गीतकार इन्दीवर अवार्ड’ समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर इन्दीवर को उनके रचित गीतों द्वारा संगीतमय श्रंद्धाजलि दी गयी।

अनीता सहगल के संचालन में कार्यक्रम का शुभारम्भ गीतकार-संगीतकार एवं गायक विजय श्रीवास्तव द्वारा गुरू वंदना से किया गया। अभिमन्यु ने ‘ देवा श्री गणेश’ पर गणेश वन्दना प्रस्तुत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप जैन आदित्य, केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री व श्री निशांत पाण्डेय,निदेशक, सेवा डवलेपर्स प्रा0 लि0, पद्म-भूषण डाॅ गोपाल दास‘नीरज’, ई0 सिंहव्रत यादव, श्री रामेश्वर राय, डा0 अनिता श्रीवास्तव (समिति की अध्यक्षा), विजय श्रीवास्तव तथा ई0 हिमांशु श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह् एवं इंदीवर जी के मशहूर गानों का संग्रह की सी0डी0 स्वरूप भेंट किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि झांसी साहित्य, संस्कृति व खेल की नगरी है। संगीत सम्राट इन्दीवर ने झांसी व बुन्देलखण्ड को संगीत की दुनिया में ऊंचा स्थान दिया है। श्री निशांत पाण्डेय ने कहा कि यह समिति बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। उनका यह नेक प्रयास बुन्देलखण्ड के कलाकारों के राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में सहायक सिद्ध होगा। समिति की अध्यक्षा डा0 अनिता श्रीवास्तव को बुन्देलखण्ड की शान ‘ग्रेट इंदीवर अवार्ड’ की परम्परा शुरू करने की बधाई दी।

अध्यक्षता करते हुए ई0 सिंहव्रत यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से नयी व पुरानी पीढ़ी को मिलकर एक साथ आगे बढ़ने का मौका मिलता है। संगीतमय कार्यक्रम की शुरूआत इंदीवर के मशहूर गीत ‘‘ है प्रीत जहां की रीति सदा’’ से किया गया गया। अभिमन्यु ने उनके ही गीत‘‘ घुंगटे में चंदा है’’ पर नृत्य प्रस्तुति देकर लोगों को अपने संग झूमने पर मजबूर कर दिया। समिति की अध्यक्षा डा0ॅ अनिता श्रीवास्तव तथा राज्य मंत्री ग्राम्य विकास, भारत सरकार प्रदीप जैन आदित्य ने पद्मभूषण डा0 गोपाल दास ‘नीरज’ को ग्रेट गीतकार इंदीवर अवार्ड से सम्मानित किया। नीरज जी ने यह अवार्ड प्राप्ति कर संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए समिति की पदाधिकारियों को बधाई दी।  लखनऊ की बहु प्रतिष्ठित एंकर अनीता सहगल ने अपनी जादू भरी आवाज से  कार्यक्रम का संचालन कर समा बांधा । सफल संचालन करने के लिये पदम्भूषण डा0 गोपाल दास ‘नीरज’ एवं निशांत पाण्डेय ने अनीता सहगल को प्रतीक चिन्ह् एवं बुके देकर सम्मानित किया। अन्त में अनीता सहगल ने समस्त आगन्तुको का  आभार व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2013
M T W T F S S
« May   Jul »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in