Posted on 28 June 2012 by admin
नगर का ऐतिहासिक भवन विक्टोरिया पैलेस नये अध्यक्ष व सभासद के स्वागत की तैयारी में गुलाबी रंग में रंग-पुत कर तैयार हो गया है। अधिषाषी अधिकारी नगर पालिका सुलतानपुर के मुषीर अहमद ने गुलाबी रंग में उक्त भवन के साथ ही साथ सभासद कक्ष व नगर पालिका से सम्बन्धित अन्य कार्यालयों का भी काया कल्प करवाया। कई वर्षो बाद उक्त भवन जहाॅ नगर पालिका का कार्यालय स्थित है दुल्हन की तरह सजा देखा गया। लेकिन वहीं कई नगर के सम्मानित लोग नगर पालिका की खूबसूरती में दाग लगाने का भी काम करते हैं। पगर पालिका के प्रवेष द्वार से सटे जहाॅ नगर पालिका ने मूत्रालय का निर्माण करवा रखा है उसे बाउण्ड्री वाल खींच कर नये भवन का निर्माण करवाना चाहते हैं। जन मानस के लिए बनवाया गया मूत्रालय पर नगर के कथित भूमाफियाओं ने अपनी गिद्ध दृष्टि गडा़ दी है। विरोध करने पर मुषीर अहमद को जान से भी मारने की धमकी दी गयी। जिसकी षिकायत पिछले दिनो जिलाधिकारी सेे पे्रसवार्ता में भी गयी थी। परन्तु अब तक उक्त प्रकरण पर जिलाधिकारी द्वारा कार्यवाही न करना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 June 2012 by admin
ऽ पुरानी रंजिस बनी घटना का कारण
ऽ नामजद प्राथमिकी दर्ज, कोई भी गिरफ्तारी नहीं
बल्दीराय । वैवाहिक समारोह से वापस लौट रहे बाप-बेटे की देर रात उनके गाॅव के समीप ही गोली मार कर हत्या कर दी गई। परिजनों की तहरीर पर थाना पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सम्भावित ठिकानों पर पुलिस द्वारा दबिस दी जा रही है। थाना क्षेत्र के रामपुर फुआ निवासी जगन्नाथ पाण्डेय तथा उसका पुत्र चन्द्र भूषण पाण्डेय को बारात से वापस आते समय गाॅव के पास स्थित निषाद के नलकूप के पास रात्रि साढ़े 12 बजे लगभग आधा दर्जन आरोपियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुॅची थाना पुलिस ने ष्षवों क ापंच नामा बना कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दियां। मृतकों के परिजन की तहरीर पर थाना बल्दीराय ने पारो महमूद पुर निवासी राकेष ,सुरेष यादव पुत्रगण सालिक राम यादव, अमरजीत, राकेष पुत्रगण महाबीर तथा जगन्नाथ यादव के विरूद्ध हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए सम्भावित ठिकानों पर दबिष दे रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 June 2012 by admin
प्रहलाद छाबडि़या, चेयरमैन तथा किशन छाबडि़या, वाॅइस चेयरमैन, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने आज आयोजित कंपनी की बोर्ड बैठक में अपने संबंधित पदों से सेवानिवृत्त होने की घोषणा की। बोर्ड ने किशन छाबडि़या को चेयरमैन एमिरैट्स के रूप में नियुक्त किया है। श्री प्रकाश छाबडि़या, मैनेजिंग डाॅयरेक्टर को एक्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद हेतु सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। एस.एस. धानोरकर, असिस्टेंट मैनेजिंग डाॅयरेक्टर को प्रोन्नत करके मैनेजिंग डाॅयरेक्टर बनाया गया है। उपरोक्त सभी नियुक्तियां 11 अगस्त, 2012 से प्रभावी होंगी। कंपनी को एक मल्टी-लोकेशनल प्लाॅस्टिक्स प्रोसेसिंग तथा पेट्रोरसायन कंपनी के रूप में विकसित करने के लिए 1971 में प्रथम पीवीसी पाइप एक्सट्रूडर की स्थापना के बाद किए गए कठिन परिश्रम और अनुकरणीय दूरदृष्टि के लिए बोर्ड ने श्री पी.पी.छाबडि़या और श्री के.पी. छाबडि़या के प्रति आभार प्रकट किया। उद्योग जगत में किए गए योगदान के कारण इन्हें अनेक सम्मान प्राप्त हुए हैं, जिनमें प्लाॅस्टिक उद्योग में किए गए असाधारण योगदान हेतु केमिकल्स एंड पेट्रोकेमिकल्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया की ओर से हाल ही में दिया गया लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड भी शामिल है। फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वर्तमान में भारत में पीवीसी पाइप के सबसे बड़े निर्माता हैं और पीवीसी रेजिन के दूसरे सबसे बड़े निर्माता हैं। 31 मार्च, 2012 को समाप्त वर्ष के लिए कंपनी का कारोबार 2100 कर®ड रूपए का रहा। इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया में प्रहलाद छाबडि़या ने कहा,‘‘हमारे कर्मचारियों और भाग धारकों की ओर से बीते वर्षों में प्रदर्शित निष्ठा और लगाव के लिए मैं उनका हार्दिक आभारी हूं। अगली पीढी को कमान सौंपने के लिए सेवानिवृत्त होते हुए मुझे प्रसन्नता है और पूरा विश्वास है कि श्री प्रकाश छाबडि़या, कंपनी को और भी ऊंचाईयों पर ले जाते हुए उन मूल्यों को बरकरार रखेंगे जो फिनोलेक्स का आधार हैं।‘‘
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com