प्रहलाद छाबडि़या, चेयरमैन तथा किशन छाबडि़या, वाॅइस चेयरमैन, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने आज आयोजित कंपनी की बोर्ड बैठक में अपने संबंधित पदों से सेवानिवृत्त होने की घोषणा की। बोर्ड ने किशन छाबडि़या को चेयरमैन एमिरैट्स के रूप में नियुक्त किया है। श्री प्रकाश छाबडि़या, मैनेजिंग डाॅयरेक्टर को एक्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद हेतु सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। एस.एस. धानोरकर, असिस्टेंट मैनेजिंग डाॅयरेक्टर को प्रोन्नत करके मैनेजिंग डाॅयरेक्टर बनाया गया है। उपरोक्त सभी नियुक्तियां 11 अगस्त, 2012 से प्रभावी होंगी। कंपनी को एक मल्टी-लोकेशनल प्लाॅस्टिक्स प्रोसेसिंग तथा पेट्रोरसायन कंपनी के रूप में विकसित करने के लिए 1971 में प्रथम पीवीसी पाइप एक्सट्रूडर की स्थापना के बाद किए गए कठिन परिश्रम और अनुकरणीय दूरदृष्टि के लिए बोर्ड ने श्री पी.पी.छाबडि़या और श्री के.पी. छाबडि़या के प्रति आभार प्रकट किया। उद्योग जगत में किए गए योगदान के कारण इन्हें अनेक सम्मान प्राप्त हुए हैं, जिनमें प्लाॅस्टिक उद्योग में किए गए असाधारण योगदान हेतु केमिकल्स एंड पेट्रोकेमिकल्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया की ओर से हाल ही में दिया गया लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड भी शामिल है। फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वर्तमान में भारत में पीवीसी पाइप के सबसे बड़े निर्माता हैं और पीवीसी रेजिन के दूसरे सबसे बड़े निर्माता हैं। 31 मार्च, 2012 को समाप्त वर्ष के लिए कंपनी का कारोबार 2100 कर®ड रूपए का रहा। इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया में प्रहलाद छाबडि़या ने कहा,‘‘हमारे कर्मचारियों और भाग धारकों की ओर से बीते वर्षों में प्रदर्शित निष्ठा और लगाव के लिए मैं उनका हार्दिक आभारी हूं। अगली पीढी को कमान सौंपने के लिए सेवानिवृत्त होते हुए मुझे प्रसन्नता है और पूरा विश्वास है कि श्री प्रकाश छाबडि़या, कंपनी को और भी ऊंचाईयों पर ले जाते हुए उन मूल्यों को बरकरार रखेंगे जो फिनोलेक्स का आधार हैं।‘‘
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com