Posted on 29 October 2016 by admin
बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती ने कल यहाँ मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कार्यक्रम के दौरान फैली अव्यवस्था में दो लोगों की मौत तथा कई लोगांे के घायल होने की दुर्घटना के लिये पूर्णरूप से सपा सरकार की लचर प्रशासनिक व पुलिस व्यवस्था व लापरवाही को ज़िम्मेदार ठहराते हुये लापरवाह व कर्तव्यहीन अधिकारियों के ख़िलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई करने की माँग की है।
सुश्री मायावती जी ने मृतक परिवारजनों व घायलों के प्रति गहरा दुःख व संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि बी.एस.पी. के स्वाभिमानी लोगों को 2-2 लाख रुपये का सरकारी ख़ैरात से ज्यादा जरूरी है कि उन्हें न्याय मिलना चाहिये, जो इस दुःखद घटना के लिये लापरवाह व कर्तव्यहीन अधिकारियों को उचित कानूनी सज़ा देकर ही दी जा सकती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की आमजनता को शान्ति व अमन-चैन के साथ जीने के लिये नितान्त जरूरी अपराध-नियन्त्रण व क़ानून-व्यवस्था के मामले में बुरी तरह से फ्लाप रहने वाली इस सपा सरकार ने हर छोटी-बड़ी आपराधिक घटना/ दुर्घटना व साम्प्रदायिक हिंसा व दंगा आदि के मामले में सरकारी धन बाँटने को ही न्याय मान लिया है, जो कि यह उचित समाधान नहीं है। इतना ही नहीं बल्कि हर गम्भीर वारदातों में सरकारी धन देने की आड़ में दोषियों व अपराधियों आदि को बचाने का काम किया जाता है। यह कौन सा समाजवादी इन्साफ है जिसकी नई परम्परा वर्तमान सपा सरकार में शुरू की गयी है, इसे लोगों को जरूर समझना चाहिये।
सुश्री मायावती ने कहा कि हर मोर्चे पर बुरी तरह से विफल व भ्रष्टाचारों की संरक्षक बनी प्रदेश की वर्तमान सपा सरकार अब लोगों को स्मार्ट फोन देने का छलावा कर रही है।
वास्तव में प्रदेश की 20 करोड़ से अधिक आमजनता को प्रदेश की सपा सरकार वैसे ही हवा-हवाई सपने दिखा रही है जैसाकि भाजपा व प्रधानमंत्री पद के उसके उम्मीद्वार श्री नरेन्द्र मोदी ने सन् 2014 के लोकसभा आमचुनाव से पहले दिखाये थे, परन्तु उन वायदों को पूरा करने में नाकाम रहे और निश्चित है कि उक्त वादाख़िलाफी पर लोग अब उन पार्टियों को ‘‘दिन में तारे दिखाने‘‘ पर अमादा लगते हैं।
कम-से-कम अब विधानसभा आमचुनाव के समय सपा सरकार को हवा-हवाई वायदे व शिलान्यास आदि नहीं करना चाहिये और अगले चुनाव का इन्तज़ार करना चाहिये। वैसे भी ज्यादातर लोगों के पास उनकी ज़रूरत व हैसियत के हिसाब से स्मार्ट फोन पहले से ही हैं और वे उनका अपने कार्यों के लिये इस्तेमाल भी कर रहे हैं। वे लोग ऐसी सरकार से स्मार्ट फोन लेकर क्या करेंगे जिस सपा सरकार में उनके व उनके परिवार के जान-माल व मज़हब के सुरक्षित होने की कोई गारण्टी ही नहीं है। ऐसी जंगलराज वाली सरकार को हटाना ही अब उनका मुख्य लक्ष्य है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2016 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादव ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर पलटवार करते हुए कहा है कि बसपा नेत्री अपनी और अपने दल की चिन्ता करें। बसपा पूर्णतया समाप्त होने की कगार पर है। सभी को पता है कि लूट के पैसे से जुटाई गई विचारहीन भीड़ के बल पर बसपा कोई चुनौती देने की स्थिति में नहीं है। वहाँ पूरी तरह से भगदड़ मची हुई है। रोज कोई न कोई बड़ा नेता व विधायक बसपा नेतृत्व पर ‘टिकट’ के लिए धनवसूली का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ रहा है। उत्तर प्रदेश की जनता उनके कार्यकाल के दौरान मची लूट, भ्रष्टाचार, प्रशासनिक उत्पीड़न और अनाचार को याद कर अभी भी कांप जाती है। जन्मदिन मनाने के लिए इंजीनियर हत्याकाण्ड, निघासन थाने में बलात्कार, सीएमओ की जेल में हत्या जैसी घटनायें माया-राज में हुईं। मायावती जी ने अपनी प्रतिमाओं व उन प्रतिमाओं के लिए पत्थर के पार्को को बनवाने के अलावा कोई लोककल्याणकारी कार्य नहीं किया, जिसके लिए उन्हें जाना जाए।
शिवपाल यादव जी ने कहा वे कि आज भी अपना भाषण पढ़ कर ही बोलती है। अपने भाषण के अलावा भी कुछ और पढ़ती-लिखतीं तो तथ्यों की जानकारी होती। गृह मंत्रालय की एनसीआरबी रिपोर्ट मानती है कि 26 राज्यों में अपराध-दर उत्तर प्रदेश से अधिक है। बेहतर कानून-व्यवस्था के कारण निवेश व पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के विकासपरक कार्यो को अपने षासन काल के दौरान का बता कर वे दिन-दहाड़े सफेद झूठ बोल रही हैं। आज वे जिन कार्यो को अपना बता रही हैं उनका उद्घाटन व शिलान्यास अपने कार्यकाल के दौरान क्यों नही किया ? जबकि उन्हें पूरे पाँच साल पर्याप्त मौका मिला था। बसपा नेत्री किंकर्तव्यविमूढ़ और बसपा दिशाहीन हो चुकी है। वे मान कर चल रही हैं कि उत्तर प्रदेश का चुनाव जीतना उनके बस में नहीं है, इसीलिए वे उत्तर प्रदेश के विभाजन का मुद्दा उठा रही हंै। उत्तर प्रदेश की सम्मानित जनता विकास चाहती है, विभाजन, विखराव व विखण्डन नही चाहती है।
शिवपाल जी ने कहा कि मायावती का भाषण मान्यवर कांशीराम के विचारों, सपनों व उनके योगदान की बजाय केवल इस यथार्थ के आस-पास रहा कि कैसे सत्ता हासिल किया जाए। मायावती जी बाबा साहब के मिशन व कांशीराम जी की पूरी मेहनत को धनपशुओं की दहलीज पर गिरवी रख दिया है। श्री यादव ने बसपा रैली के दौरान भगदड़ में कालकवलित हुए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए आश्रित परिवार को हर सम्भव सहयोग की बात कही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2016 by admin
मुलायम सिंह की बैठक में अखिलेश के भावुक भाषण के बाद शिवपाल यादव ने कहाए मैंने साइकिल चलाकर जनसंपर्क कियाए अच्छा काम किया उसका ये सिला मिला। सीएम बताएं मैनें क्या कमी रखी। मैंने क्या मुख्यमंत्री से कम काम किया। उन्होंने कहा कि मेरा सीएम से कोई झगड़ा नहीं। उन्होंने कहा कि मैं गंगाजल हाथ में लेकर कह सकता हूं कि सीएम ने मुझसे कहा थाए मैं दूसरा दल बनाऊंगा।
वह अमर सिंह के समर्थन में खुलकर आए और कहा कि उन्होंने पार्टी की मदद की। इस दौरान शिवपाल भी भावुक हो गए। उन्होंने सवाल उठायाए क्या सरकार में मेरा कोई योगदान नहींघ् शिवपाल ने कहाए बताएं मैंने सीएम का कौन सा आदेश नहीं मानाघ् शिवपाल ने कहाए क्या मेरे विभाग में अच्छा काम नहीं हुआ। विपक्ष के लोगों ने भी मेरी तारीफ की। उन्होंने कहाए 1984 में गाड़ियां नहीं होती थीं तब मैंने साइकिल से जनसंपर्क किया। शिवपाल ने रामगोपाल यादव का नाम लिए बिना उन पर भी निशाना साधा।
इससे पहले अखिलेश के मंच पर पहुंचते ही नारेबाजी तेज हो गई। मीटिंग में भारी तादाद में कार्यकर्ता पहुंचे। पार्टी कार्यालय में मीटिंग शुरू हो चुकी है। बैठक में सीएम अखिलेश ने कहा लोग परिवार में मतभेद पैदा कर रहे हैं मुझे नेताजी और शिवपाल के सामने बात रखने का मौका चाहिए। उन्होंने कहाए मुझे अन्याय के खिलाफ लड़ना नेताजी ने सिखाया है।
मेरे पिता मेरे लिए गुरु हैं। समाजवादी पार्टी को 25 साल पूरे हुएए मैं नई पार्टी क्यों बनाऊं। उन्होंने कहाए मेरे और परिवार के खिलाफ साजिश हो रही है तो मैं कार्रवाई जरूर करूंगा। उन्होंने कहा कि सौ प्रतिशत नेताजी की पार्टी है मैं कुछ नहीं हूं। लोग कह रहे हैं नई पार्टी बनाई जा रही हैए मैं कुछ नहीं हूं।
सबके सामने अपनी बात रखते.रखते सीएम अखिलेश बेहद भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि नेता जा आप कहेंगे तो अभी इस्तीफा दे दूंगा। अखिलेश ने कहा अमर सिंह ने कहा था अक्टूबर में बड़ा बदलाव आएगा और नवंबर तक अखिलेश सीएम नहीं रहेगा।
मीटिंग के पहले सपा कार्यालय के बाहर जुटे समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। अखिलेश और शिवपाल के समर्थक दो गुटों में बंट गए। वहीं समर्थकों के बीच नारेबाजी से तनाव की स्थिति पैदा हो गई। खबरों के मुताबिक मारपीट भी हुई। शिवपाल के समर्थकों ने अखिलेश के समर्थकों पर मारपीट और गुंडागर्दी का आरोप लगाया।
पुलिस ने हंगामा कर रहे समर्थकों को खदेड़ा और बेरीकेडिंग कर रास्ता बंद किया। सपा मुख्यालय जाने का मेन रास्ता बंद कर दिया गया है।
बैठक के लिए पार्टी के सभी विधायक और एमएलसी बुलाए गए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2016 by admin
महान समाजवादी चिन्तकए स्वतंत्रता संग्राम सेनानीए बयालिस की क्रांति व गोवा मुक्ति संग्राम के नायक राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादवए मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादव ने लोहिया न्यास व लोहिया पार्क स्थित लोहिया प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। लोहिया के शिष्य श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि लोहिया ने भारतीय राजनीतिक को नई दिशा दी। लोहिया की विचारधारा आज और भी अधिक प्रांसगिक है। लोहिया ने आजादी की लड़ाई के दौरान असहनीय यातनायें सही। बयालिस की क्रान्ति के दौरान भूमिगत रहते हुए लोहिया जी स्वतंत्रता आन्दोलन को धार देते रहे। उन्होंने गोवा की आजादी का सिंहनाद किया इसीलिए उन्हें गोवा मुक्ति संग्राम का नायक भी कहा जाता है। उन्होंने ष्सप्त क्रान्तिष्ए ष्विकेन्द्रीयकरणष्ए ष्चैखम्भाराजष् जैसी अवधारणायें दी। उन्होंने पूरी दुनिया को बिना हथियार उठाये अन्याय का प्रतिकार करना सिखाया। श्री यादव ने युवा समाजवादियों से लोहिया एवं समाजवादी साहित्य के अध्ययन करने तथा सैद्धान्तिक कार्यक्रमों से जुड़ने की सीख दी। नेताजी ने कहा कि लोहिया के विचारों से अनुप्रेरित होकर ही उन्होंने समाजवादी पार्टी का गठन किया। आर्थिक विषमता को समाजवाद से ही दूर किया जा सकता है। लोहिया के ऐतिहासिक वक्तव्य को उद्धरित करते हुए उन्होंने कहा कि अमीर और गरीब के बीच एक अनुपात दस का अंतर होना चाहिए। श्री मुलायम सिंह यादव ने इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता व प्रदेश सचिव श्री दीपक मिश्र द्वारा संपादित एवं संकलित लोहिया जी के ऐतिहासिक व संग्रहणीय भाषणों की पेनड्राइवध्डीवीडी जारी की। इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादवए वरिष्ठ समाजवादी नेता भगवती सिंहए विधान परिषद सदस्य अशोक बाजपेयीए मंत्री श्री अहमद हसनए मधु गुप्ताए प्रदेश महासचिव व मंत्री ओमप्रकाश सिंहए प्रदेश सचिव रघुनन्दन सिंह ष्काकाष् मो0 शाहिदए प्रो0 पंकज कुमार प्रदेश सचिव देवेन्द्र सिंहए लखनऊ जिलाध्यक्ष अशोक यादवए फाकिर सिद्दीकी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2016 by admin
राजधानी में बिगत 9 अक्टूबर को हुयी बसपा की रैली मै भगदड़ के दौरान हुये हादसे में मृत्य हुए लोंगो के परिवार जनो को बसपा हाई कमान वहन मायावती के निर्देश पर जॉन प्रभारी डॉ अशोक सिद्धार्थ तथा तिलक चंद्र अहिरवार ने पार्टी की ओर से पांच पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। आर्य नगर कानपुर नगर विधानसभा बसपा प्रत्याशी हाजी हसीब ने भी अपनी ओर से 50 50 हजार रूपये की आर्थिक मदद मृतको के परिवार जनो को प्रदान कर सहयोग किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 October 2016 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने सपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मनोज मिश्र ने कहा कि सरकार के झगडे़ से प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। ऐसा लगता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने काम करना बन्द कर दिया है परिणाम स्वरूप प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था ने भी काम करना बन्द कर दिया है।
प्रवक्ता डाॅ0 मिश्र ने कहा कि सैफई परिवार का झगड़ा अब खुलेआम सड़कों पर लड़ा जा रहा है। प्रदेश की जनता तमाशा देख रही है। गोण्डा, बलरामपुर, लार टाउन (देवरिया), बहराइच सहित प्रदेश में विभिन्न भागों से दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा और एक पक्षीय कार्यवाही के कारण प्रशासन भी मौन होकर झगड़ा देख रहा है। इस झगडे़ के कारण सरकार ने काम बन्द कर दिया है। इन सबके सन्दर्भ में प्रदेश में अराजकता बढ़ गई है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। पूरा प्रदेश अराजकता की भेंट चढा जा रहा है।
डाॅ0 मिश्र ने कहा कि एक तरफ प्रशासनिक अराजकता के कारण भगदड़ से मौतें हो रही है तो दूसरी तरफ दुर्गा पूजा में व्यवधान की खबरें आ रही है। प्रदेश में साम्प्रदायिक विभाजन बढ़ गया है। प्रदेश में व्यवस्था कायम करने की जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की है। सरकार और प्रशासन ने काम करना बन्द कर दिया है। सपा सरकार प्रदेश का दुर्भाग्य बन गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 October 2016 by admin
समाजवादी पार्टी के नेतृत्व एवं नीतियों में गहरी आस्था व्यक्त करते हुए बहुजन समाज पार्टी के मुरादाबाद देहात विधान सभा के प्रत्याशी श्री कैसर आलम अंसारी ने प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादव की उपस्थिति में सपा की सदस्यता ग्रहण की। उनके हजारों समर्थकों के साथ हाजी सरताज आलम अंसारी, मुन्ना श्रोती, दीपक श्रोती भी लाल टोपी पहनकर समाजवादी पार्टी के सदस्य बनें। श्री यादव ने इस अवसर पर कहा कि कैसर आलम अंसारी जैसे नेताओं के सपा में आने से स्पष्ट हो चुका है कि गरीबों अल्पसंख्यकों और कमजोरों की लड़ाई लड़ने वाले नेता सपा के साथ है। बसपा ने कभी भी अल्पसंख्यकों का साथ नहीं दिया है। सपा ने एक से एक बढ़कर मुस्लिम नेताओं को स्थापित किया है, इसके विपरीत तीन बार भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना चुकी बसपा का रवैया मुसलमानांे के प्रति हमेशा नकारात्मक रहा है। समाजवादी पार्टी पुनः बहुमत से सरकार बना रही हैं। भाजपा व बसपा की बेचैनी से पता चलता है कि दोनों दल अपना जनाधार खो चुके है। भाजपा के शासन काल में 550 लोग प्रतिदिन रोजगार के अवसर से वंचित हुए जब कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार की आर्थिक नीतियों से यहां रोजगार दर में वृद्धि दर्ज हुई है। बसपा एवं भाजपा की मिलीभगत जग जाहिर हो चुका है। सपा से सवाल पूछने से पहले भाजपा बसपा नेताओं को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। समाजवादी पार्टी का कोई विकल्प नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 October 2016 by admin
परिवार और सरकार की लड़ाई के कारण प्रदेश में घटनायें और दुर्घटनायें हो रही है। वाराणसी की दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद घटना के लिए अखिलेश सरकार और स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार है। उक्त बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने आज वाराणसी पहुॅचने पर दुर्घटना में घायलों को ट्रामा सेन्टर पर देखकर लौटने पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही।
प्रदेश अध्यक्ष मौर्य ने 4 अधिकारियों के निलम्बन की कार्यवाही को अपर्याप्त बताते हुए दुर्घटना का कारण अखिलेश-शिवपाल की आपसी लड़ाई को बताया। उन्होंने कहा वाराणसी में प्रशासन अखिलेश यादव का हैं और आयोजन कर्ता शिवपाल यादव के करीबी थे। चाचा-भतीजे की रार में 25 जिन्दागियां काल के गालमें समा गई । पूरा प्रदेश अराजकता की चपेट में है। दुर्गा पूजा विसर्जन कराने में भी प्रदेश सरकार विफल साबित हुई है। गोण्डा, बलरापुर, बहराइच, देवरिया समेत प्रदेश के कई हिस्सों से प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिसंा और प्रतिमाओं पर पत्थरबाजी की घटना के समाचार है। परिवार की लड़ाई ने प्रदेश को प्रशासनिक अराजकता की आग में झोंक दिया है।
श्री मौर्य ने घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्तियों को 10 लाख रूपये का मुआवजा और दुर्घटना की व्यापक जांच कर जिम्मेदार बडे़ अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की। आगे फिर इस तरह की घटना न हो इसके लिए बडे आयोजनों, मेला, तीज-त्यौहारों पर सक्षम एवं निष्पक्ष प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती पहले से सुनिश्चित हों।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 October 2016 by admin
आज विधानसभा फेफना, बलिया में हुए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादव शामिल हुए। उन्होंने सम्मेलन में आए सभी पदाधिकारियों सेे एकजुट होकर श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुँचाने का आहवान किया।
प्रदेश के सिंचाई, सहकारिता, राजस्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए अनेकों कार्य किये। साढ़े चार साल के कार्यकाल में 27 हजार किमी से अधिक सड़क व 605 पुलों का निर्माण कराया। विना किसी भेदभाव के हर वर्ग के विकास के लिए काम किया।
सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव आज जनपद बलिया के चितबड़ागांव में विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के मौके पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सरकार ने किसानों के कर्ज माफ किये, ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया। उन्होंने कहा अगर केंद्र सरकार का अपेक्षित सहयोग मिला होता तो और भी बेहतर तरीके से किसानों को राहत दी गयी होती। इसी कार्यकाल में 27 हजार किमी से अधिक सड़कों तथा रिकार्ड 605 पुलों का निर्माण कराया गया। प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढ़ामुक्त हो चुकी है। मात्र एनएच की सड़कें ही खराब है जो भारत सरकार के अधीन आती है। श्री यादव ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार ने विना किसी भेदभाव के सभी वर्गाें के विकास के लिए काम किया। किसानो का दुर्घटना बीमा बढ़ाकर पांच लाख किया। उन्होंने जनसमूह से कहा कि सरकार के कार्याें को घर-घर जाकर बतायें।
सिंचाई मंत्री ने बताया कि काफी दिनों से लम्बित पड़ी ‘नई राजस्व संहिता‘ को सरकार ने विशेष प्रयास कर लागू किया। इससे किसानों को विना किसी परेशानी से सही न्याय मिलेगा। तहसीलों में भी लम्बे समय से पड़े मुकदमों के निस्तारण पर बल दिया गया। अधिकारियों को समय-समय पर विना किसी अड़ंगेबाजी के हर गरीब, किसान के भले के लिए कार्य करने का निर्देश दिया जाता रहा। समाजवादी सरकार ने ही उपेक्षित 17 जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा देकर जरूरी सुविधाओं को देने का काम किया।
सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बाढ़ में सरकार ने पूरी ताकत झोंक कर जनता को राहत पहुंचायी। सीधे जिलाधिकारी को निर्देशित कर हर पीड़ितों की सहायता की गयी। ओलावृष्टि में भी सरकार ने किसानों को मुआवजा दिया। लेकिन अगर केंद्र का बेहतर सहयोग मिला होता तो किसानों को और भी अच्छी राहत मिल सकती थी। पूर्व मंत्री एमएलसी अम्बिका चैधरी ने बाढ़ में बलिया का दर्द समझने के लिए सिंचाई मंत्री का पूरे जनपद की ओर से आभार जताया।
इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री रामगोविन्द चैधरी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय, पशुधन मंत्री जियाउद्दीन रिजवी, एमएलसी रामसुन्दर दास निषाद, रामजतन राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान, विधायक गोरख पासवान, जयप्रकाश अंचल, सुधाकर सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने सिंचाई मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सिंचाई मंत्री ने पुल सहित आठ परियोजनाओं का किया लोकार्पण सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कुल करीब 09 करोड़ की लागत से बनी कुल आठ परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें प्रमुख रूप से सागरपाली-थम्हनपुरा मार्ग पर टोंस नदी पर सेतु व पहुंच मार्ग रहा। इससे आठ गांवों के लोगों को मुख्यालय से जुड़ने में आसानी हो जाएगी। इसके अलावा पूर्वांचल विकास निधि से 74.94 लाख की लागत से थुम्हा उत्तम से बसुदेवा होते हुए अरईपुर मार्ग पर पुलिया का निर्माण कार्य, भरौली टुटुवारी मार्ग के किमी 4 में पुलिया निर्माण, भरौली जजरा ताल मर्ग के किमी 3 में पुलिया निर्माण, सोहांव ब्लाक के आईटी बन्धा से छप्पन के डोरा मार्ग में पुलिया निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इसी प्रकार गड़वार ब्लाक के सोनबरसा में बलिराम चैधरी के ट्यूबेल से अरईपुर ग्राम को जोड़ते हुए जनऊपुर तक सम्पर्क मार्ग के निर्माण, गड़वार-रतसड़ मार्ग से शाहपुर प्राथमिक पाठशाला तक पेवर्स ब्लाक कार्य, करंजा दरईपुर चैरा सलेमपुर तक के मार्ग का भी लोकार्पण किया।
06 परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने करीब 11 करोड़ की लागत से बनने वाली 06 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। नूरपुर धनौती मार्ग से नूरपुर चैहान बस्ती तक 92.66 लाख की लागत से मार्ग निर्माण, सागरपाली में थम्हनपुरा बैरिया नरहीं मार्ग का 109.93 लाख की लागत से पुनर्निर्माण कार्य, सागरपाली थम्हनपुर बैरिया मार्ग का 188.55 लाख से पुनर्निर्माण कार्य, धर्मापुर गोसलपुर बांध मार्ग का 132.06 की लागत से पुनर्निर्माण, बलिया-लखनऊ मार्ग से सिंहपुर तक 218.98 लाख की लागत से मार्ग का निर्माण व बलिया गड़वार मार्ग से घोसवती होते हुए भलुहीं तक 350.53 की लागत से मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 October 2016 by admin
नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में डाॅ0 अब्दुल कलाम इनोवेशन इन गवर्नेस अवार्ड समारोह के अवसर पर ’कलाम इनोवेशन इन गवर्नेन्स अवार्ड’ यूपीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत सहगल को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कलाम इनोवेशन इन गवर्नेन्स अवार्ड समिट द्वारा आयोजित इस भव्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्री सहगल को यह पुरस्कार उ0प्र0 की एक महत्वाकंाक्षी योजना ’आगरा-लखनऊ एक्सपे्रस-वे’ के 2 साल की निर्धारित अवधि में पूरा करने के फलस्वरूप प्रदान किया गया।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की एक अति महत्वाकांक्षी एवं जनोपयोगी योजना है जो विकास एंव निवेश के नये आयाम को सृजित करेगी। 320 कि0मी0 एवं 6 लेन की यह सड़क लगभग 15000 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा अक्टूबर माह के अंत तक प्रस्तावित है। इस योजना की विषेषता यह है कि भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दांे पर कोई टकराव नहीं हुआ है तथा किसानों को उचित मुआवजा प्रदान किया गया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत सहगल के निर्देशन में चलाई गई यह योजना निर्धारित अवधि में पूर्ण होने के साथ उच्चगुणवत्ता युक्त है। इस एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमान भी उतर सकते है। देश की यह सबसे लम्बी ग्रीन फील्ड योजना है, जिस पर 4 डेवलपमेन्ट सेन्टर, 2 कृषि मण्डी, माल ढुलाई केन्द्र, स्कूल, आई0टी0आई0 के साथ अन्य औद्योगिक, वाणिज्य केन्द्र भी स्थापित किये गये है। एक्सप्रेस-वे मार्ग से लखनऊ से आगरा की दूरी 3-4 घण्टे में पूरी की जा सकेगी तथा एक्सप्रेस के किनारे आवासीय परिसरों का निर्माण भी हो सकेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com