राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जनपदों में बच्चों के स्कूल तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों के परीक्षण, टीकाकरण तथा दवा आदि बांटने के लिए परमिट की टैक्सी करने के लिए कहा गया था। मेरे संज्ञान में आया था कि 52 जनपदों मंे टैक्सियाँ किराये पर लेने में घोटाला किया गया। कई जनपदों में उपयोग मंे लाने वाली टैक्सियों के जो नम्बर बताये गए वह दो पहिया वाहन स्कूटी एवं मोटर साइकिल के थे।
इससे फर्जीवाडे़ में घोटाले के साथ-साथ छोटे बच्चों के जीवन से खिलवाड़ हुआ है। जब टैक्सी नम्बर ही फर्जी हैं वह स्कूटी या दो पहिया वाहनों का नम्बर है तो इसका मतलब है कि डाक्टरों की टीम बच्चों के स्कूलों में परीक्षण करने गई ही नहीं, न ही बच्चों का टीकाकरण हुआ और न ही दवाई का वितरण हुआ है।
इस सम्बन्ध में मैंने 05 अगस्त को जांच कर कार्यवाही करने के लिए कहा था। विभिन्न जनपदों से जिलाधिकारियों से जांच रिपोर्ट मांगी गई थी। कई जनपदों से जांच रिपोर्ट आ गई थी।
कृपया प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए दोषियों के खिलाफ मुकदमा लिखाने तथा पैसे की वसूली करने तथा कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने एवं कृत कार्यवाही/जांच रिपोर्ट से मुझे भी अवगत कराने का कष्ट करंे।
(रविदास मेहरोत्रा)
प्रतिलिपि- निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु पे्रषित-
1. प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण।
2. मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लखनऊ।
(रविदास मेहरोत्रा)
प्रमुख सचिव,
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण।
मेरे संज्ञान में आया है कि जनपद बिजनौर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में बिना आपूर्ति किये फर्जी तरीके से 3 करोड़ 11 लाख रूपये बैंक से निकाल लिये गये हैं। इस सम्बन्ध में मुझे जानकारी मिलने पर मैंने जिलाधिकारी, बिजनौर तथा मुख्य चिकित्साधिकारी, बिजनौर से जांच कर मुकदमा दाखिल कराने को कहा था। मुख्य चिकित्साधिकारी, बिजनौर द्वारा सिविल लाइन थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है।
कृपया पूरे प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने तथा दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए रूपयों की वसूली की कार्यवाही कराने के आदेश देने तथा जांच रिपोर्ट एवं कृत कार्यवाही से मुझे भी अवगत कराने का कष्ट करें।
प्रतिलिपि- निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु पे्रषित-
1. मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लखनऊ।
2. जिलाधिकारी, बिजनौर।
3. मुख्य चिकित्साधिकारी, बिजनौर।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com