मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने नए ऑफिस और लोक भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव जी और सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव जी आजम खां जी राजेंद्र चौधरी समेत सूबे के कई मंत्री भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्तान के किसी भी मुख्यमंत्री के पास इतना हाईटेक ऑफिस नहीं है। इस ऑफिस के सुरक्षा इंतजाम भी हाईटेक हैं।
ब्लाॅक.ए में दो मंजिला भूमिगत पार्किंग एवं भूतल पर गार्ड रूम होगा। ब्लाॅक.बी में भूमिगत आॅडिटोरियम एवं ग्राउण्ड फ्लोर सहित 5 मंजिल होगी। इसी प्रकार ब्लाॅक.सी में भूमिगत पार्किंग एवं ग्राउण्ड फ्लोर सहित 7 मंजिल भवन होगा। भूमिगत पार्किंग 392 वाहनों तथा ओपेन वाहन पार्किंग क्षमता 22 वाहनों की होगी। प्रवक्ता ने बताया कि ब्लाॅक.ए में दो मंजिला भूमिगत पार्किंग एवं भूतल पर सिक्योरिटी एवं पास आॅफिस होगा। इसी प्रकारए मुख्य भवन ;बी.ब्लाॅकद्ध के बेसमेट में आॅडिटोरियमए लाॅबीए विशिष्ट लाउन्जए 07 लिफ्ट एवं रिकाॅर्ड रूमए भूतल पर 602 सीटेड आडिटोरियमए सी0सी0टी0वी0 कंट्रोल रूमए प्रमुख सचिव सूचना एवं उनके स्टाफ रूमए टी0वी0 स्टूडियोए मीडिया प्रतीक्षालय एवं प्रेस मीडिया हाॅल है।
प्रथम तल पर मुख्य सचिव का कार्यालयए 100 सीटेड काॅन्फ्रेंस रूम उनके स्टाफ के कार्यालयए सचिवए सिविल एवीऐशनए वी0वी0आई0पी0 प्रवेश लाॅबीए सिक्योरिटी कन्ट्रोल रूम एवं प्रमुख सचिव नियुक्ति का कार्यालय तथा उनके स्टाफ हेतु कार्यालय आदि का प्राविधान किया गया है। द्वितीय तल पर प्रमुख सचिव कार्मिक एवं उनके स्टाफ हेतु कार्यालय कक्ष आदि का प्राविधान है। तृतीय तल पर वेटिंग लाउंजए उप सचिवए अनुसचिवए अनुभाग अधिकारी आदि के कक्ष हैं। चतुर्थ तल पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्रीए सचिवए विशेष सचिवए संयुक्त सचिव तथा उनके स्टाफ हेतु कक्ष एवं एक काॅन्फ्रेंस रूम का प्राविधान है। पंचम तल पर मुख्यमंत्री का कार्यालयए काॅन्फ्रेंस रूमए मुख्यमंत्री हेतु वीडियो काॅन्फ्रेंस रूमए कैबिनेट लाउंजए कैबिनेट आॅफिस स्टाफ रूमए प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं उनके स्टाफ हेतु कक्ष तथा सदस्य विधान सभा हेतु वेटिंग लाउंज आदि का प्राविधान है। प्रवक्ता ने कहा कि ब्लाॅक.सी के बेसमेंट में पार्किंग होगी।
भूतल पर पास आॅफिसए वेटिंग लाउन्जए क्लाॅक रूमए पब्लिकध्स्टाफध्आॅफिसर कैण्टीनए मेडिकल रूम स्थापित हैं। इस ब्लाॅक में सचिवालय के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यालय कक्षों का प्राविधान है। प्रवक्ता ने बताया कि भवनों के निर्माण की विशिष्टियों में स्टोन क्लेडिंगए रिफ्लेक्टिव ग्लासए साउण्ड इन्सुलेशन के लिए डबल वैक्यूम ग्लासए फर्श पर इटेलियन मार्बलए ग्रेनाइटए बिट्रीफाइड टाइल्स एवं वुडेन फ्लोरिंगए मैटेलिक ग्रिडए जिप्सम एवं वुडेन फाॅल्स सीलिंगए दीवालध्पिलर की सुरक्षा हेतु स्टैनलेस स्टील के काॅर्नर गार्डए दरवाजों एवं खिड़कियों में ब्रास फिटिंग्स एवं डोर क्लोजर तथा मैलामाइन पाॅलिश पी0यू0 कोटिंगए बेसमेंट पार्किंग के ऊपर लैण्ड स्केपिंग तथा परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिंगए ट्यूबवेलए डब्ल्यू0टी0पी0ध्एस0टी0पी0 का प्राविधान किया गया है।
इसके अलावाए भवन में विद्युत आपूर्ति हेतु 33 के0वी0 सब.स्टेशनए माॅर्डन इलेक्ट्रिकल पैनलए पावर बैकअप के लिए 1000 के0वी0ए0 के 03 जनरेटरए केन्द्रीय वातानुकूलनए 15 लिफ्टए ई0पी0ए0बी0एक्स0 सिस्टमए सीसीटीवीए बी0एम0एस0ए पी0ए0 सिस्टमए वीडियो काॅन्फ्रेसिंगए भवनों में एनर्जी इफीशिएंट लाइट फिक्चर्सए माॅड्यूलर स्विचेस व साॅकेट्स तथा माॅर्डन ई0एल0सी0सी0बी0 एवं एम0सी0बी0 का प्राविधान किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com