Archive | October 14th, 2016

दिनांक 13 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी 75 जनपदों में निकाली जाने वाली ‘‘राहुल संदेश यात्रा’

Posted on 14 October 2016 by admin

दिनांक 13 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी 75 जनपदों में निकाली जाने वाली ‘‘राहुल संदेश यात्रा’’ अब दिनांक 15 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक निकाली जायेगी, यह ‘‘राहुल संदेश यात्रा’’ राहुल जी की किसान यात्रा की निरन्तरता बनाये रखने वाली है।  यह जानकारी आज यहां प्रदेश कंाग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जसवन्तनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कंाग्रेस प्रत्याशी श्री शिशुपाल सिंह यादव पर हुए कातिलाना हमले की कड़ी निन्दा

Posted on 14 October 2016 by admin

जसवन्तनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कंाग्रेस प्रत्याशी श्री शिशुपाल सिंह यादव पर हुए कातिलाना हमले की कड़ी निन्दा करते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने श्री शिशुपाल सिंह यादव की समुचित सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि श्री शिशुपाल यादव इस समय सैफई स्थित पीजीआई में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होने आशंका व्यक्त की है कि सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में श्री शिशुपाल पर दुबारा हमला किया जा सकता है।
श्री त्रिपाठी ने मांग की है कि श्री शिशुपाल यादव के हमलावरों पर सख्त कार्यवाही की जाय। उन्होने श्री शिशुपाल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Posted on 14 October 2016 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव के लम्बे समय तक राजनैतिक सलाहकार रहे वरिष्ठ समाजवादी श्री वीरेन्द्र सिंह को प्रदेश कार्यालय सचिव मनोनीत किया है। श्री सिंह नेताजी के मुख्यमंत्रित्व काल में विशेष कार्याधिकारी भी रहे है। समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी श्री सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल को दी है। श्री अग्रवाल वाणिज्य कर सलाहकार समिति के अध्यक्ष के साथ-साथ आल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के भी अध्यक्ष हैं। उनकी गणना प्रदेश के प्रतिष्ठित व्यापारी नेताओं में होती है। प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने श्री जफर मसूद कि छौछवी को विशेष आमंत्रित सदस्य, डा0 सुरभि शुक्ला को प्रदेश सचिव एवं वाराणसी के श्री सुधीर सिंह को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

टेसूए झेंझी लेकर बच्चों के घर.घर भ्रमण शुरू

Posted on 14 October 2016 by admin

आगरा के ग्रामीण क्षेत्रों के गली मोहल्लों में घरों में टेसू झेंझी लेकर बच्चों का भ्रमण शुरू हो गया है। शाम होते ही छोटे.छोटे बच्चे व लड़कियां टोली के रूप में टेसू और झेंझी को लेकर घर.घर दस्तक देकर अनाज और पैसा निकलते हैं। यह खेल दशहरा से शरद पूर्णिमा तक चलेगा।  शरद पूर्णिमा के दिन ग्रामीण क्षेत्र में छोटे.छोटे बच्चों में टेसू झेंझी को लेकर खासा उत्साह देखा जा सकता है।
दहतोरा और अन्य गांव के बच्चैं कुणालए चायनाए मंजुलाए शिवम्ए लवलीए सोनूए लवए पल्लवीए विवेकए जतिनए खुशए शभ्याए पियूष निधिए भूमि आदि बच्चों का कहना है कि टेसू खेलना उन्हें बेहद अच्छा लगता है। उनका कहना है कि वो रोज शाम ढलते ही टेसू और झांझी का खेल खेलते हैं। टेसू के साथ गाये जाने वाले गीत अपनी संस्कृति का अहसास कराते हैं। पांच दिन टेसू झेंझी खेलने के बाद शरद पूर्णिमा को दूल्हा राजा बने टेसू महाराज और दुल्हन झेंझी का विवाह धूम धाम से किया जाता है। लड़कों की टोलियां टेसू और लड़कियों का झुंड झेंझी को दुल्हन की तरह सजाकर गली मोहल्ले कूंचों में घर.घर जाकर अनाज व पैसे मांगने के लिये प्रत्येक दिन शाम ढलते ही दस्तक देने लगते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बी.एस.पी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति-दिनांक 13.10.2016

Posted on 14 October 2016 by admin

(1)    बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी द्वारा उत्तर प्रदेश में बी.एस.पी. के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों व ज़िम्मेंवार लोगों की आज यहाँ हुई अह्म बैठक में ज़मीनी स्तर पर पार्टी संगठन व चुनावी तैयारियों के साथ-साथ सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के अनवरत जारी मिशनरी कार्यों की गहन समीक्षा व आगे की तैयारियों के लिये नये जरूरी दिशा-निर्देश।
(2)    बैठक में सुश्री मायावती जी द्वारा बी.एस.पी. के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर उमड़ी अपार भीड़ के प्रदेश में फिर से पूर्ण बहुमत की ‘‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय‘‘ वाली सरकार बनाने के संकल्प के प्रति जोश व उत्साह की भरपूर सराहना।
ऽ    साथ ही, कार्यक्रम के दौरान सपा शासन-प्रशासन की लापरवाही से हुई दो लोगों की मौत पर गहरा दुःख व घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त।
(3)    देश के छोटे-बड़े अख़बार व टी.वी. चैनल आदि अधिकांश बड़े-बड़े पूँजीपति व धन्नासेठों के ही हैं तथा चुनाव के दौरान सर्वे कराने वाली एजेन्सियां भी ज्यादातर इन्हीं के हिसाब से ही वर्तमान में खासकर कांग्रेस, बीजेपी व अन्य विरोधी पार्टियों आदि के पक्ष में ही हवा बनाने के लिये कार्य करती हैं जो पार्टियां सरकार बनने पर फिर उनके नफे-नुकसान के हिसाब से ही सरकारें चलाती हैं: सुश्री मायावती जी।
(4)    सर्वसमाज के अपार समर्थन से बी.एस.पी. की अगली सरकार बनना निश्चित। परन्तु सपा, भाजपा व कांग्रेस जैसी विरोधी पार्टियां साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकण्डे अपनाकर व बड़े-बडे़ पूँजीपतियों व धन्नासेठों के धन बल पर लोगों को वरग़लाने के मामले में काफी धुरंधर। इसलिए चुनाव के समय तक जोश के साथ-साथ पूरी समझदारी से भी काम करना बहुत जरूरी।
(5)    साथ ही, प्रदेश की वर्तमान सपा सरकार द्वारा दलितों व अन्य पिछड़े वर्गों में जन्में महान सन्तों, गुरूओं व महापुरूषों के आदर-सम्मान में बी.एस.पी. सरकार द्वारा निर्मित व्यापक जनहित वालेे भव्य स्थल, स्मारक व पार्कों आदि को ’’फिजूलख़र्ची’’ बताकर इनका अपमान करना, परन्तु डा. अम्बेडकर ग्रीन गार्डेन का नाम बदलकर जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क, समाजवादी संग्रहालय, इटावा में मौज-मस्ती के लिये ’लायन सफारी’ व सैफई महोत्सव आदि पर सरकारी व्यय को प्राथमिकता देकर, उसे सही व उचित ठहराना तो यह सब सपा सरकार का दोहरा व जातिवादी एवं विद्वेषपूर्ण चाल, चरित्र, चेहरा व कृत्य (कर्म) नहीं तो और क्या है?
(6)    साथ ही, बी.एस.पी. की जनहित व जनकल्याण की योजनाओं को बन्द करना या फिर उनमें से कुछ को नाम बदलकर जारी रखना तथा नोएडा व लखनऊ मेट्रो के बी.एस.पी. के कार्यों का सस्ती लोकप्रियता के लिये विज्ञापनों के माध्यम से श्रेय लेना क्या यह नया समाजवाद है?: सुश्री मायावती जी।
लखनऊ, 13 अक्टूबर 2016: बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों व ज़िम्मेवार लोगों की आज यहाँ प्रदेश कार्यालय 12 माल एवेन्यू में एक अति-महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने स्वयं शिरकत की और प्रदेश में ज़मीनी स्तर पर पार्टी संगठन व चुनावी तैयारियों के साथ-साथ पार्टी के जनाधार को सर्वसमाज में विस्तार करने के अनवरत मिशनरी कार्य की गहन समीक्षा की तथा आगे की तैयारियों के लिये नया दिशा-निर्देश जारी किया।
उल्लेखनीय है कि बी.एस.पी. के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी की 10वीं पुण्यतिथि के मौके पर दिनाँक 09 अक्टूबर को यहाँ निर्मित भव्य ’’मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल’’ में आयोजित हुये श्रद्धा-सुमन कार्यक्रम के फलस्वरूप मासिक बैठक की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया था। आज की बैठक में उस श्रद्धा-सुमन अर्पित कार्यक्रम के दौरान समुचित सरकारी व पुलिस व्यवस्था के अभाव में दो लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया गया व घायलों के प्रति संवेदना प्रकट की गयी।
वैसे तो बी.एस.पी. के कार्यक्रमों में पार्टी की तरफ से ही व्यवस्था चाक-चैबन्द रहती है तथा लोग भी स्व-नियंत्रित रहते हैं, फिर भी लाखों की भीड़ को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी सरकार व ज़िला प्रशासन की ही बनती है, जिसका पूर्ण अभाव विशाल ’’मान्यवर श्री कांशीराम स्मारक स्थल, लखनऊ’’ में उस दिन देखने को मिला, ऐसी रिपोर्ट आज की बैठक में पार्टी के जिम्मेदार लोगों ने पार्टी प्रमुख सुश्री मायावती जी को दी।
पार्टी संगठन के साथ-साथ भाईचारा संगठन की कमेटी के सम्बन्ध में भी ताज़ा रिपोर्ट लेने व गहन समीक्षा करने के बाद अपने सम्बोधन में सुश्री मायावती जी ने सर्वप्रथम बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर लोगों द्वारा प्रदेश में अगली बहुमत की सरकार बनाने के उत्साह व उसके लिये ज़मीनी प्रयासों को सराहा और कहा कि प्रदेश में विधानसभा के लिये शीघ्र ही होने वाली चुनावी जंग को पूर्ण बहुमत के साथ जीतकर ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की फिर से अगली सरकार बनाने के लिये बहुत जरूरी है और जिसके लिये चुनाव के समय तक पार्टी के लोगों को जोश के साथ-साथ पूरी समझदारी से भी काम करना बहुत जरूरी है।
सुश्री मायावती जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बी.एस.पी. को सर्वसमाज का व ख़ासकर दलितों, अन्य पिछड़ों एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों में से विशेषकर मुस्लिम समाज व बौद्ध समाज आदि का व्यापक जनसमर्थन प्राप्त है, परन्तु बी.एस.पी का मुक़ाबला खासकर ऐसी भाजपा व सपा आदि पार्टी से है जो साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकण्डों की धुरंधर खिलाड़ी होने के साथ-साथ बड़े-बड़े पूंजिपतियों व धन्नासेठों के धनबल तथा अफवाहों व धर्म एवं सम्प्रदायों के ध्रुवीकरण के बल पर अब तक सत्ता में आती रही हैं। इसलिये प्रदेश में शीघ्र ही होने वाले विधानसभा आमचुनाव होने तक हर प्रकार की सावधानी बरतना बहुत ही जरूरी है।
सुश्री मायावती जी ने दिनांक 9 अक्टूबर के अपने सम्बोधन का दोबारा उल्लेख करते हुये बैठक में कहा कि केन्द्र में ख़ासकर कांग्रेस व बीजेपी का और यहाँ उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस, बीजेपी व सपा आदि का शासनकाल अधिकांश मामलों में विफल ही रहा है, लेकिन फिर भी अब ये तीनों पार्टियां उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के लिए हर प्रकार के घिनौने हथकण्डे ज़रूर इस्तेमाल करेंगी, जिनसे प्रदेश की जनता को हर स्तर पर सतर्क रहना भी बहुत जरूरी है।
और इस सन्दर्भ में, पार्टी के लोगों को फिर से यह आगाह किया कि देश में जितने भी छोटे-बड़े अखबार व टी.वी. चैनल आदि चल रहे हैं तो उनके अधिकांश मालिक यहाँ बड़े-बड़े पूँजीपति व धन्नासेठ ही हैं। इसके साथ ही, चुनाव में सर्वे कराने वाली एजेन्सियां भी ज्यादातर इन्हीं के हिसाब से ही कार्य करती है, और फिर चुनाव में ये पूँजीपति व धन्नासेठ लोग इन सबका इस्तेमाल खासकर यहाँ कांग्रेस, बीजेपी आदि उन सभी विरोधी पार्टियों के पक्ष में ही हवा बनाने के लिये करते हैं जो पार्टियां सरकार बनने पर उनके नफे-नुकसान के हिसाब से ही सरकारें चलाती हैं, किन्तु हमारी पार्टी ऐसा ना करके केवल अपनी ’’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’’ की नीतियों पर आधारित ही सरकार चलाती है तो ऐसी स्थिति में यह स्वाभाविक है कि फिर ये बड़े-बड़े पूँजीपति व धन्नासेठ लोग अपने सभी अख़बारों व टी.वी. चैनलों एवं सर्वे कराने वाली एजेन्सियों आदि का ज़्यादातर यहाँ बी.एस.पी. के लोगों का मनोबल गिराने के लिए ही इस्तेमाल करेगें, जिनसे उत्तर प्रदेश की जनता को वोट पड़ने तक ज़रूर सावधान रहना है।
इसके अलावा, प्रदेश की सपा सरकार द्वारा गन्ना किसानों के हितों की घोर अनदेखी करके चीनी मिल मालिकों का लगभग 900 करोड़ रूपये का ब्याज माफ करने के हाल के फैसले का विशेष उल्लेख करते हुये कहा कि ऐसी धन्नासेठों की किसान-विरोधी सपा सरकार कैसे अपने आपको ’समाजवादी’ सरकार होने का दावा कर सकती है। इसके अलावा सपा सरकार के ऐसे तमाम ग़लत व जनविरोधी फैसले वास्तव में ’लोहियावाद’ व ’समाजवाद’ का मज़ाक उड़ाने वाले फैसले हैं, जिनके बारे में आमजनता को और भी ज्यादा जागृत करने की जरूरत है।
इतना ही नहीं बल्कि अपने यहाँ देश में व्याप्त वर्ण व्यवस्था के कारण सदियों से अभी तक भी उपेक्षित व तिरस्कृत चले आ रहे दलितों व अति पिछड़े वर्गों में समय-समय में जन्में महान सन्तों, गुरूओं व महापुरूषों के नाम पर, उनके आदर-सम्मान में बी.एस.पी. सरकार द्वारा बनाये गये कुछ जरूरी भव्य स्थल, स्मारक व पार्को आदि को ’’फिजूलखर्ची’’ बताकर उनका अनादर करके प्रदेश की वर्तमान सपा सरकार ना केवल ओछी जातिवादी द्वेषपूर्ण राजनीति कर रही है, बल्कि छद्म समाजवादी होने का भी परिचय दे रही है।
साथ ही बी.एस.पी. सरकार के समय में ही बनने वाले लखनऊ के डा. अम्बेडकर ग्रीन गार्डेन का नाम बदलकर जनेश्वर मिश्र पार्क करने के साथ-साथ नये जिलांे, नये शिक्षण संस्थानों, मेडिकल कालेज व विश्वविद्यालय आदि का भी नाम बदलने का घोर जातिवादी व विद्वेषपूर्ण काम इस सपा सरकार द्वारा ओछी मानसिकता के तहत् किया गया है, जिसे कभी माफ नहीं किया जा सकता है।
इसके अलावा प्रदेश में व्यापक जनहित में बी.एस.पी. सरकार द्वारा कराये गये ऐतिहासिक कार्यों को सपा सरकार के मुखिया द्वारा एक तरफ तो उन्हें फिजूलखर्ची बताया जाता है, परन्तु वहीं दूसरी तरफ अपनी संकीर्ण सोच के साथ लोहिया पार्क व इटावा में केवल मौज-मस्ती के लिये ‘‘लायन सफारी‘‘ बनाने को व सैफई महोत्सव पर करोड़ों, अरबों के सरकारी धन के खर्च को सपा सरकार फिजूलखर्ची मानने को तैयार नहीं है। यह सपा सरकार का दोहरा चाल, चरित्र, चेहरा एवं दलित व अन्य पिछड़ा वर्ग विरोधी जातिवादी कृत्य (कर्म) नहीं तो और क्या है?
इसके साथ ही वर्तमान सपा सरकार जितनी भी विकास सम्बन्धी व जनहित व जनकल्याण की योजनाओं का बखान करती रहती है, उनमें से ज्यादातर बी.एस.पी. की पिछली सरकार में समय-समय पर लागू करके उनका लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को पहले से ही दिया जा रहा था।
इसके साथ-साथ वर्तमान सपा सरकार द्वारा जिस ’समाजवादी पेंशन’ योजना का बार-बार डंका पीटा जाता है तो वह योजना पहले ‘‘महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना‘‘ के तहत् बी.एस.पी. सरकार द्वारा दिनांक 15 जनवरी सन् 2010 को लगभग 31 लाख परिवारों को आर्थिक मदद देकर तब इसकी शुरूआत की गयी थी। जिसका नाम बदलकर अब समाजवादी पेंशन योजना कर दिया गया है।
इसके अलावा बी.एस.पी. सरकार द्वारा संचालित महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना, मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना, सर्वजन हिताय गरीब आवास (स्लम एरिया) मालिकाना हक योजना, गरीबों के लिए कोर्ट में निःशुल्क पैरवी योजना, महामाया सर्वजन आवास योजना, मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी दलित बस्ती समग्र विकास योजना व जनहित गारण्टी जैसी अत्यन्त ही महत्वाकांक्षी व जन-कल्याणकारी योजनाओं की सफलता के बारे में वर्तमान सपा सरकार व मुख्यमंत्री को थोड़ा समय निकाल कर इनकी अवश्य ही जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिये।
इस प्रकार इन योजनाओं के कारण यहाँ उत्तर प्रदेश में सामाजिक परिवर्तन व समानता के साथ-साथ सर्वसमाज में से खासकर गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों की आर्थिक तरक्की का जबर्दस्त आधार तैयार हुआ और जिन नीतियों को अब जातिवादी रंग देकर सपा सरकार ने पक्षपातपूर्ण तरीके से केवल अपनी पार्टी व अपनी जाति के ही खास लोगांे को ही फायदा पहुँचाने का प्रयास किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव प्रसाद मौर्य की प्रेस ब्रीफिंग के मुख्य बिन्दु:-

Posted on 14 October 2016 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव प्रसाद मौर्य की प्रेस ब्रीफिंग के मुख्य बिन्दु:-
ऽ    भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रारम्भ की जाने वाली परिर्वतन यात्रा का शुभारम्भ 5 नवम्बर को सहारनपुर, 6 नवम्बर को ललितपुर (बुन्देलखण्ड), 8 नवम्बर को सोनभ्रद तथा 9 नवम्बर को बलिया से होगा।
ऽ    प्रदेश की तरफ से चारों परिवर्तन यात्रा के संयोजक राष्ट्रीय मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह होंगे।
ऽ    भारतीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह तथा प्रमुख राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के प्रमुख लोग यात्राओं के शुभारम्भ अवसर पर भाग लेंगे।
ऽ    सभी चारो यात्राओं के समापन पर 24 दिसम्बर को लखनऊ में परिर्वतन सभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें देश के यशास्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी  रहेंगे।
ऽ    प्रत्येक दो विधानसभा क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग का एक बड़ा सम्मेलन आगामी दिनों में आयोजित किया जायेगा।
ऽ    सभी जिलों में प्रत्येक बूथ से 5 महिलाएं एवं प्रत्येक बूथ से 10 युवा सम्मेलन में हिस्सा बनेंगे। एवं जिलो में महिला सम्मेलन एवं युवा सम्मेलन और पिछड़ा वर्ग सम्मेलन प्रमुख रूप से होंगे जिसमें बूथ तक के कार्यकर्ता सम्मिललित होंगे।
ऽ    परिवर्तन यात्राओं से और कार्यकर्ताओं की मेहनत से एवं जनता की अर्शीवाद से 2017 में उ0प्र0 में चारो तरफ से भाजपा कमल खिलाने में सफल होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने लखनऊ हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया

Posted on 14 October 2016 by admin

dsc_4672-photo-1

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां चैधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया।
इस मौके पर केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, जन्तु उद्यान राज्यमंत्री श्री शिव प्रताप यादव, मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर, पुलिस महानिदेशक श्री जावीद अहमद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

dsc_4673-photo-2

dsc_4675-photo-3

dsc_4676-photo-4

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2016
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in