परिवार और सरकार की लड़ाई के कारण प्रदेश में घटनायें और दुर्घटनायें हो रही है। वाराणसी की दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद घटना के लिए अखिलेश सरकार और स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार है। उक्त बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने आज वाराणसी पहुॅचने पर दुर्घटना में घायलों को ट्रामा सेन्टर पर देखकर लौटने पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही।
प्रदेश अध्यक्ष मौर्य ने 4 अधिकारियों के निलम्बन की कार्यवाही को अपर्याप्त बताते हुए दुर्घटना का कारण अखिलेश-शिवपाल की आपसी लड़ाई को बताया। उन्होंने कहा वाराणसी में प्रशासन अखिलेश यादव का हैं और आयोजन कर्ता शिवपाल यादव के करीबी थे। चाचा-भतीजे की रार में 25 जिन्दागियां काल के गालमें समा गई । पूरा प्रदेश अराजकता की चपेट में है। दुर्गा पूजा विसर्जन कराने में भी प्रदेश सरकार विफल साबित हुई है। गोण्डा, बलरापुर, बहराइच, देवरिया समेत प्रदेश के कई हिस्सों से प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिसंा और प्रतिमाओं पर पत्थरबाजी की घटना के समाचार है। परिवार की लड़ाई ने प्रदेश को प्रशासनिक अराजकता की आग में झोंक दिया है।
श्री मौर्य ने घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्तियों को 10 लाख रूपये का मुआवजा और दुर्घटना की व्यापक जांच कर जिम्मेदार बडे़ अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की। आगे फिर इस तरह की घटना न हो इसके लिए बडे आयोजनों, मेला, तीज-त्यौहारों पर सक्षम एवं निष्पक्ष प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती पहले से सुनिश्चित हों।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com