Posted on 02 March 2016 by admin
प्रमुख सचिव पर्यटन श्री नवनीत सहगल ने आज यहां ‘लखनऊ बैलून फिएस्टा‘ का उद्घाटन किया। राज्य में पहली बार पर्यटन दिवस मनाये जाने के अवसर पर ‘लखनऊ बैलून फिएस्टा‘ का आयोजन किया गया है। ‘आपका लखनऊ आपका स्लोगन‘ प्रतियोगिता के विजेताओं को इस आयोजन के तहत हाॅट एअर बैलून में सैर करायी गयी। विजेताओं ने चैक स्थित स्टेडियम से हाॅट एअर बैलून में उड़ान भरकर लखनऊ शहर के एरियल व्यू का आनन्द उठाया। स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश के पर्यटन विभाग और एक प्रमुख समाचार पत्र द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन श्री नवनीत सहगल ने बताया कि स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में आमजन को पर्यटन गतिविधियों से जोड़ने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि बैलून फिएस्टा जैसे आयोजन सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए आकर्षण एवं रोमांच का विषय होते हैं, जिससे पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है। ‘लखनऊ बैलून फिएस्टा‘ 16 फरवरी, 2016 तक चलेगा।
श्री सहगल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश मंे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी के मद्देनजर वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन दिवस का आयोजन किया गया है। प्रदेश में तमाम ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहरंे हैं। जो पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटकों को स्तरीय सुविधाएं प्रदान कर रही है। इसी का नतीजा है कि प्रदेश में देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि दर्ज की गयी है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री राजशेखर, पर्यटन विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में रोमांच प्रेमी मौजूद थे।
गौरतलब है कि प्रदेश की संस्कृति, परम्परा और कला को सहेजने के लिए तथा इनके प्रति पर्यटकों में आकर्षण पैदा करने के लिए प्रदेश में पहली बार पर्यटन दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत ‘लखनऊ बैलून फिएस्टा‘, विंटेज कार रैली, फोटो प्रदर्शनी, फूड फेस्टिवल तथा छतर मंजिल में नवाब वाजिद अली शाह द्वारा लिखित नाटिका ‘राधा कन्हैया का किस्सा‘ का मंचन किया जायेगा। जिसका निर्देशन प्रसिद्ध फिल्मकार मुजफ्फर अली करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 March 2016 by admin
जिलाधिकारी श्री राज शेखर आज जनपद लखनऊ में संचालित उ00प्र0 बोर्ड परीक्षा 2016 के प्रथम पाली में निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राजेश पाण्डेय जिला विद्यालय निरीक्षक श्री उमेश त्रिपाठी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी सर्व प्रथम हुसैनाबाद इण्टर कालेज, रामाधीन इण्टर कालेज डालीगंज, महाबीर इण्टर कालेज कुर्सी रोड, का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रामाधीन इण्टर कालेज डालीगंज के प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि परिसर में 7 सी0सी0टी0वी0 कैमरे स्थापित हैं जिनमे से 3 कैमरो का स्थापित होना पाया गया। मौके पर विद्यालय के कक्ष संख्या-13 में स्थापित सी0सी0टी0वी0 कैमरा कैमरा कंट्रोल रूम बन्द होने तथा मौके पर कन्ट्रोल रूम संचालक का उपस्थित नही थे। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि द्वितीय पाली में जिन कक्ष निरीक्षकों को डयूटी लगायी गयी है उनको नए पहचाने पत्र निर्गत किये जाये तथा समस्त बोर्ड परीक्षा केन्द्रो के सी0सी0टी0वी0 कैमरा की दिनांकबद्ध रिकार्डिंग की जाये। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देर्शित किया कि जो परीक्षा केन्द्र अति संवेदनशील हैं वहां प्रत्येक कक्षों मे एक विद्यालय के और एक बाहरी विद्यालय के कक्ष निरीक्षक की डयूटी लगायी जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 March 2016 by admin
शिवरत फिल्मस् प्रा. लिमिटेड बैनर तले हिन्दी फीचर फिल्म ‘‘तहजीब जीने की’’ की आज एक प्रेस वार्ता दिनांक 20 फरवरी 2016 को समय दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक स्थल-होटल क्लार्स अवध में आयोजित की गयी थी। लखनऊ शहर के उभरते हुये स्टार राज सिंह को इस फिल्म में बड़ा ब्रेक दिया गया है।
फिल्म ‘‘तहजीब जीने की’’ में मुख्य कलाकार-रजनीश दुग्गल, मुग्धा गोडसे, राहुल देव, राजकुमार कन्नौजिया, अनन्त जोग एवं उमंग जैन।
लखनऊ शहर से सह कलाकार-सुनील राॅकी, निकिता सोनी, सूरज मदेसिया, अली अब्बास, पारूल राय, नियाज अहमद, अमी अली, मीरा भारती, अनीस अहमद, अमन खान, दिशा वर्मा, संजय श्रीवास्तव, रितेश मिश्रा, सामायर, आकर्षित गुप्ता आदि पचास कलाकार लखनऊ शहर से है। लखनऊ में विभिन्न लोकेशनों में शूटिंग की गयी है। इस फिल्म के निर्देेशक-आनंद राउत (मुम्बई) प्रोडयूसर-रितु राज सिंह, संगीत-ललित पंडित, एडीटर-संजय संकला, डी.ओ.पी.- नरेन जेडिया लेखक-मनोज संतोषी-ऊषा सिंह है।
इस फिल्म की जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया प्रभारी सुनील सिंह ने दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 March 2016 by admin
भारत में क्रान्तिकारी बाथरूम फिटिंग, वित्रा, टर्की में इजासीबसी बिल्डिंग प्रोडक्ट्स डिवीजन के अग्रणी बाथरूम साॅल्यूशन ब्राण्ड ने दिल्ली, भारत में अपना दूसरा बाथरूम फिटिंग स्टोर लांच किया। मंगोलपुर कलां, मार्बल मार्केट में गणेश सैनेटरी एण्ड मार्बल हाउस में स्थित लगभग 1500 वर्ग फीट के फ्रेन्चाइजी शोरूम में वित्रा उत्पाद प्रदर्शित करता है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित मानकों के बाथरूम समाधान का वास्तविक दृश्य पेश करता है जो आर्किटेक्ट्स और दुनिया भर के आंतरिक ठेकेदारों द्वारा प्रेरित है।
वित्रा बाथरूम उत्पाद ने अपने ग्राहकों के लिए सबसे बेहतर गुणवत्ता के कुछ बाथरूम समाधान पेश किए हैं। वित्रा की उत्पाद रेंज तकनीकी रूप से उन्नत और स्टाइलिश है। वित्रा वैश्विक बाजार का एकमात्र ब्राण्ड है जो बाथरूम का प्रत्येक घटक पेश कर रहा है। अपने बाथरूम समाधान की नवीनतम पेशकश जैसे कि मेमोरिया, इस्टेनबुल, मैट्रोपोल, वाटर ज्वैल्स, नेस्ट, टी4 संग्रह के साथ प्रीमियम बाथरूम ब्रांड अब भारतीय ग्राहकों के लिए बाथरूम समाधान की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित श्रृंखला लाया है।
नये स्टोर पर टिप्पणी करते हुए श्री सेरहान एटसयागिज, इण्डिया कंट्री मैनेजर, इजासीबसी बिल्डिंग प्रोडक्ट्स डिवीजन ने कहा, ’’नये वित्रा स्टोर लांच के साथ, दिल्ली में हमारे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित और नवीनतम बाथरूम संस्कृति लाना हमारा उद्देश्य है। वित्रा, इजासीबसी बिल्डिंग प्रोडक्ट्स ब्राण्ड ने अपने आॅफिस और डीलरों के नेटवर्क के निर्माण के क्रम में भारत में निवेश कर दिया है। भारत में अपने क्षेत्र के शीर्ष 3 वैश्विक ब्रांडों के बीच वर्तमान में 75 देशों में निर्यात किए जा रहे वित्रा ब्राण्डेड उत्पाद के साथ होना हमारा लक्ष्य है।
इसकी डिजाइन उत्कृष्टता के हिस्से के रूप में, वित्रा अग्रणी डिजाइनरों के एक प्रभावशाली पोर्टफोलियो के साथ उत्पादों को विकसित करता है। ब्राण्ड केवल व्यक्तिगत उत्पादों के बजाय बाथरूम संस्कृति को बढ़ावा देने में विश्वास रखता है। नए वित्रा शोरूम के लांच के साथ, सबसे खास और उन्नत उत्पाद और वित्रा के समाधान यहां शामिल किए गए है इसलिए समझदार ग्राहकों को सुनिश्चित किया जाता है कि उन्हें उत्पाद उत्कृष्टता मिले जो एक वैश्विक स्तर पर अग्रणी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 March 2016 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव में नामांकन वापसी के बाद 36 स्थानांे में 8 स्थानों पर आज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी निर्विरोध विजयी हो गए हैं। 28 स्थानों पर 03 मार्च 2016 को मतदान होना है।
समाजवादी पार्टी के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र सीतापुर से श्री आनन्द भदौरिया, लखनऊ-उन्नाव क्षेत्र से श्री सुनील यादव, एटा-मथुरा-मैनपुरी से श्री उदयवीर सिंह यादव आगरा-फिरोजाबाद से डा0 दिलीप यादव, एटा-मथुरा-मैनपुरी से श्री अरविन्द यादव, तथा मेरठ-गाजियाबाद से श्री राकेश यादव प्रतापगढ़ से श्री अक्षय प्रताप सिंह, बाँदा-हमीरपुर से श्री रमेश मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।
समाजवादी पार्टी अपने विकास कार्यो के बल पर चुनाव क्षेत्रों में जनता के बीच जाती है। जाति और सांप्रदायिकता की नकारात्मक राजनीति से वह दूर रहती है। विपक्ष को सकारात्मक राजनीति से परहेज है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने समाज के सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखा है। गरीब, नौजवान, दलित, अल्पसंख्यक सभी के लिए योजनांए लागू की है। प्रदेश में समाज को तोड़ने वाली ताकतों को अंकुश में रखा गया है।
प्रदेश के मतदाताओं ने त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनावों में समाजवादी पार्टी के 60 जिला पंचायत अध्यक्ष तथा 623 ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुए हैं। स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्रों के लिए हुए निर्वाचन में 8 प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने इस जीत को जनता की जीत बताते हुए सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।
वस्तुतः समाजवादी पार्टी प्रारम्भ से ही गाँधीजी के ग्राम स्वराज और डा0 लोहिया के चैखम्भाराज की कल्पनाओं को साकार करने के लिए प्रयत्नशील रही है। जनप्रतिनिधियों को विकास के अधिकार देने में श्री मुलायम सिंह ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में जो पहल की थी उसे मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आगे बढ़ाने का काम किया है। जनता का मुख्यमंत्री जी के प्रति जो अटूट भरोसा है, ये चुनाव परिणाम उसी की पुष्टि करते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 March 2016 by admin
इलाहाबाद ण् प्रसिध्द माघ मेला जहा लाखो करोडो तीर्थ यात्रियों और साधू संतो विद्वानों के लिए मुफीद है वही मीडिया कर्मियों के लिए भी हर वर्ष माघ मेले में ख़ास महत्त्व रखता है इसी तारतम्य में उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा लगाए गए शिविर के कांफ्रेंस हाल में भारतीय राष्टीय पत्रकार महासंघ का सोलहवा वार्षिक महा सम्मलेन कल सोल्लास के साथ आयोजित हुआ इस अवसर पर पत्रकार महासंघ की नयी राष्टीयकार्यसमिति का शपथ ग्रहण कराया गया इस समारोह में उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश बिहार छत्तीशगढ़ सहित १४ प्रान्तों के पत्रकार प्रतिनिधियों सहित महासघ के सदस्यों साहित्य और समाज सेवा से जुड़े अनेक मूर्धन्य लोग भाग लिए इस ऐतिहासिक समारोह का सफल संचालन महासघ के राष्टीय संयोजक डा भगवान प्रसाद उपाध्याय ने किया जबकि अध्यक्षता इलाहाबाद के जाने माने वरिष्ट पत्रकार अमृत प्रभात एन आई पी के कार्यकारी सम्पादक और महासंघ के राष्टीय अध्यक्ष श्री मुनेश्वर मिश्र ने किया जिसका वहा मौजूद पत्रकारों ने करतल ध्वनी से उनका समर्थन करते हुए नए अध्यक्ष श्री मिश्र का स्वागत किया समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डा राकेश धर त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और वदलते परिवेश में पत्रकारों की भूमिका तथा चुनौती पूर्ण कार्यो पर प्रकाश डालते हुए महासंघ की निरंतर प्रगति पर खुशी जाहिर किया श्री त्रिपाठी ने महासंघ के राष्टीय संयोजक डा भगवान प्रसाद उपाध्याय और राष्टीय अध्यक्ष श्री मुनेश्वर मिश्र के अनुभवों से महासंघ के १४ प्रान्तों में विस्तार की चर्चा करते हुए कहाकि आने वाले समय में पत्रकारों के हित और कल्याण के लिए भारतीय राष्टीय पत्रकार महासंघ देश का सबसे बड़ा पत्रकारों का संगठन बनेगा ऐसी उम्मीद हमें है श्री त्रिपाठी ने अपनी और से समारोह में आये सभी पत्रकारों को साधुवाद दिया और उन्होंने कहाकि शासन प्रशासन से मिलनेवाली प्रत्येक सुबिधाओ को दिलाने में वे पाना पूरा योगदान करंगे समारोह में जमुनापार के कवि राम नाथ त्रिपाठी रसिकेश ने सरस्वती बन्दना से वातावरण में मिठास घोला वही वरिष्ठ कवी कुटेश्वर त्रिपाठी चिरकुट इलाहावादी जटा शंकर प्रियदर्शी और वरिष्ठ कवि रामलखन शुक्ल देवी चरण पाण्डेय चरण स्वामी कल्पनेश जयप्रकाश शर्मा प्रकाश सत्यप्रकाश पाण्डेय रामाभिलाश त्रिपाठी ग्रामीण ने भी स्वरचित रचानाये सुनाया समारोह में उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश की सीमा के वरिष्ठ पत्रकार और कवि प्रमोद बाबू झा ने अपनी स्वरचित रचना मैंने कांटो की डाली में फूलो का सपना देखा है जानी दुसमन की टोली में भी साथी अपना देखा है जैसी पंक्तियों को सुनाकर महासंघ की असल भावना का उल्लेख करते हुए पत्रकार संगठनो और पत्रकारों को महासंघ से जुड़कर देश के सभी पत्रकारों को शासन की सुबिधाओ के लिए महासंघ के संघर्ष में सम्मिलित होने पर बल दिया समारोह के दौरान १४ प्रान्तों से आये भारी तादात में पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों ने आगंतुक अतिथियों का तालियों से खूब स्वागत किया जबकि १०१ पत्रकारों को अंग वस्त्र और प्रसस्ती पत्र से महासघ द्वारा सम्मानित किया गया उधर तारिका विचार मंच प्रयाग की और से ११ साहित्यकारों को अलंकृत किया गया कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी जे एन यादव राष्टीय रामायण मेला श्रृंगवेरपुर के अध्यक्ष बालकृष्ण पाण्डेय के अलावा महासंघ के सुधीर सिंह राठौर सच्चिदानंद मिश्र बीपी तिबारी शचीन्द्र श्रीबास्तव पुरुषोत्तम मिश्र एस पी त्रिपाठी अशोक कुनाल जगदम्बा प्रसाद शुक्ल विजय चितौरी डा अशोक मिश्र अरुण कुमार सोनकर आर आर पाठक सुधीर खरे शैलेन्द्र त्रिपाठी सत्य प्रकाश पाण्डेय शिव शंकर पाण्डेय कुलदीप शुक्ल हिमांचल मौर्य एस पी गुप्ता सतीश चन्द्र मिश्र सुरेश चन्द्र शिव प्रकाश चतुर्वेदी जगदीश चन्द्र मथुरा प्रसाद अलोक त्रिपाठी जीतेंद्र गिरी ज्ञान चन्द्र मिश्र युवराज सिंह चंद्रमणि मिश्र राजकुमार के के सिंह अशोक कमार गुप्त संतोष कुमार तिबारी राजू सूर्य कान्त शुक्ल डा ओमप्रकाश हयारण दर्द प्रो जगदीश प्रसाद यादव प्रेम नाथ सिंह घायल रामचंद्र मिश्र रामनारायण पाठक इन्दुभाल त्रिपाठी कृष्ण कुमार गिरी सतीश चन्द्र मिश्र मधुर ब्रजेश गुप्ता विश्वामित्र मिश्र सुरेश चंद्रा सुधीर खरे कमल देवेन्द्र कुमार मिश्र सहित अनेक पत्रकारों ने समारोह में भाग लिया समारोह के समापन के दौरान राष्टीय संयोजक डा बी पी उपाध्याय ने दूर दराज से आये पत्रकारों और महासंघ के पदाधिकारियों सहित अतिथियों का आभार जताया
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 March 2016 by admin
अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के आगामी 18 फरवरी, 2016 को लखनऊ आगमन पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में होने वाले ‘दलित कान्क्लेव’ की सफलता के लिए आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में बैठक अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन श्री भगवती प्रसाद चैधरी पूर्व विधायक की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति विभाग के संयोजकों एवं उपाध्यक्षगणें की एक तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, पूर्व सांसद मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रदेश भर के दलित वर्ग के प्रतिनिधियों को प्रदेश पदाधिकारियेां को कान्क्लेव में लाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी। इसके अलावा सभी प्रदेश पदाधिकारियों को होर्डिंगों एवं बैनरों, तिरंगी झण्डियों से रास्ते भर में एवं पूरे शहर को सजाने का निर्देश दिया गया तथा राहुल जी के आगमन पर भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत करने का निर्णय लिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने कहा कि सभी पदाधिकारी दलित कान्क्लेव को सफल बनाने में जुट जायें और प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले प्रतिनिधियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित करें।
यह जानकारी देते हुए अनुसूचित जाति विभाग की संयोजक एवं मीडिया प्रभारी सिद्धिश्री ने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के अनु0जाति विभाग के कोआर्डिनेटर श्री शशांक शुक्ला सहित संयोजकगण एवं उपाध्यक्षगण मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com