समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव में नामांकन वापसी के बाद 36 स्थानांे में 8 स्थानों पर आज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी निर्विरोध विजयी हो गए हैं। 28 स्थानों पर 03 मार्च 2016 को मतदान होना है।
समाजवादी पार्टी के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र सीतापुर से श्री आनन्द भदौरिया, लखनऊ-उन्नाव क्षेत्र से श्री सुनील यादव, एटा-मथुरा-मैनपुरी से श्री उदयवीर सिंह यादव आगरा-फिरोजाबाद से डा0 दिलीप यादव, एटा-मथुरा-मैनपुरी से श्री अरविन्द यादव, तथा मेरठ-गाजियाबाद से श्री राकेश यादव प्रतापगढ़ से श्री अक्षय प्रताप सिंह, बाँदा-हमीरपुर से श्री रमेश मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।
समाजवादी पार्टी अपने विकास कार्यो के बल पर चुनाव क्षेत्रों में जनता के बीच जाती है। जाति और सांप्रदायिकता की नकारात्मक राजनीति से वह दूर रहती है। विपक्ष को सकारात्मक राजनीति से परहेज है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने समाज के सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखा है। गरीब, नौजवान, दलित, अल्पसंख्यक सभी के लिए योजनांए लागू की है। प्रदेश में समाज को तोड़ने वाली ताकतों को अंकुश में रखा गया है।
प्रदेश के मतदाताओं ने त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनावों में समाजवादी पार्टी के 60 जिला पंचायत अध्यक्ष तथा 623 ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुए हैं। स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्रों के लिए हुए निर्वाचन में 8 प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने इस जीत को जनता की जीत बताते हुए सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।
वस्तुतः समाजवादी पार्टी प्रारम्भ से ही गाँधीजी के ग्राम स्वराज और डा0 लोहिया के चैखम्भाराज की कल्पनाओं को साकार करने के लिए प्रयत्नशील रही है। जनप्रतिनिधियों को विकास के अधिकार देने में श्री मुलायम सिंह ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में जो पहल की थी उसे मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आगे बढ़ाने का काम किया है। जनता का मुख्यमंत्री जी के प्रति जो अटूट भरोसा है, ये चुनाव परिणाम उसी की पुष्टि करते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com