जिलाधिकारी श्री राज शेखर आज जनपद लखनऊ में संचालित उ00प्र0 बोर्ड परीक्षा 2016 के प्रथम पाली में निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राजेश पाण्डेय जिला विद्यालय निरीक्षक श्री उमेश त्रिपाठी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी सर्व प्रथम हुसैनाबाद इण्टर कालेज, रामाधीन इण्टर कालेज डालीगंज, महाबीर इण्टर कालेज कुर्सी रोड, का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रामाधीन इण्टर कालेज डालीगंज के प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि परिसर में 7 सी0सी0टी0वी0 कैमरे स्थापित हैं जिनमे से 3 कैमरो का स्थापित होना पाया गया। मौके पर विद्यालय के कक्ष संख्या-13 में स्थापित सी0सी0टी0वी0 कैमरा कैमरा कंट्रोल रूम बन्द होने तथा मौके पर कन्ट्रोल रूम संचालक का उपस्थित नही थे। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि द्वितीय पाली में जिन कक्ष निरीक्षकों को डयूटी लगायी गयी है उनको नए पहचाने पत्र निर्गत किये जाये तथा समस्त बोर्ड परीक्षा केन्द्रो के सी0सी0टी0वी0 कैमरा की दिनांकबद्ध रिकार्डिंग की जाये। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देर्शित किया कि जो परीक्षा केन्द्र अति संवेदनशील हैं वहां प्रत्येक कक्षों मे एक विद्यालय के और एक बाहरी विद्यालय के कक्ष निरीक्षक की डयूटी लगायी जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com