Archive | December 20th, 2014

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, पूर्व सांसद ने बरेली के सुप्रसिद्ध आला हजरत साहब की दरगाह शरीफ पर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की ओर से चादरपोशी की एवं

Posted on 20 December 2014 by admin

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, पूर्व सांसद ने बरेली के सुप्रसिद्ध आला हजरत साहब की दरगाह शरीफ पर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की ओर से चादरपोशी की एवं देश व प्रदेश मे ंअमन, चैन व खुशहाली के लिए दुआ मांगी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि चादरपोशी के उपरान्त डाॅ0 खत्री ने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। इसे किसी भी धर्म एवं जाति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। आतंकवादियों का न तो कोई धर्म होता है और न ही जाति होती है। उन्होने कहा कि आतंकी घटनाओं से जहां जान-माल की हानि होती है वहीं मानव समाज की सभ्यता और संस्कृति को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
प्रवक्ता ने बताया कि डाॅ0 खत्री के साथ चादरपोशी के इस मौके पर प्रमुख रूप से कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर एवं कंाग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन खुर्शीद अहमद सैय्यद, अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के सचिव एवं विधायक श्री संजय कपूर, जिला कंाग्रेस कमेटी बरेली के अध्यक्ष श्री रामदेव पाण्डेय एवं शहर अध्यक्ष श्री अशलम चैधरी, प्रो0 अलाउद्दीन, डा0 चारू मेहरोत्रा, बदायूं के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री ओंकार सिंह आदि वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अनुना एजुकेशन एवं एडिकों इंडिया प्रतिभा विकास के छात्रों को प्लेसमेन्ट प्रदान करेंगें।

Posted on 20 December 2014 by admin

छैक्ब् के साझेदार, अनुना एजुकेशन जों 1.1 लाख छात्रों को प्रशिक्षण उपलब्ध करावायंेगें उन्होनें एक उच्च स्तर की प्लेसमेंन्ट कम्पनी एडिकों इंडिया के साथ छात्रों के प्लेसमेन्ट के संबध में एम0 ओ0 यू0 (समझौते) की घोषणा की।
अनुना एजुकेशन जिनकी मुख्य शाखा लखनऊ में है और शिक्षा केन्द्र समस्त उत्तर भारत में है वें भारतीय युवाओं को अन्र्तराष्ट्रीय कैलिबर ’’प्रबंधकीय कौशल’’ प्रदान करनें पर केन्द्रित है।
अनुना एजुकेशन नेशनल स्किल डेवलपमेन्ट र्कोपेरेशन ( छैक्ब्) के साथ मिलकर नेशनल स्किल योग्यता  फ्रेमवर्क ( छैफथ्) पर आधारित नौकरी उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों को उपलब्ध करानें का भागीदार है।
’’ ’’एन0 एस0 क्यू0 एफ0’’( छैफथ्) एक उम्मीदवार के कौशल स्तर से सम्बंधित नियोक्ताओं के लिए अभूतपूर्व गुणवत्ता आश्वासन प्रदान करनें की सरकार द्वारा जारी की गई एक क्रांतिकारी रूप रेखा हैं। यह ढांचा यूरोपीय संघ सहित 140 देशों में पहलें सें ही मौजूद है और छात्रों को प्रवेश स्तर सें लेकर सी0 ई0 ओ0 / डाॅक्रेट स्तर तक जानें की अनुमति देता हैं। 2017 सें भारत सरकार सभी केन्द्रिय सरकार और पी0एस0यू0 की नौकरियों में ’’ एन0 एस0 क्यू0 एफ0’’( छैफथ्) प्रमाण पत्र अनिवार्य कर देगा’’अनुना एजुकेशन के एन0 आर0 आई संस्थापक/निवेशक श्री अमित इकबाल श्रीवास्तव नें सूचित किया।
श्री अमित इकबाल श्रीवास्तव नें बताया की ’’एडिको गुणवत्ता प्लेसमेंट सेवाए प्रदान करनें में दुनिया की अग्रणी ब्रांड है। भारत में वह 85000  सहयोगियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में 1000 प्रमुख ग्राहको की कम्पनियों में प्रति माह 5000 लोगों को प्लेस करातें हैं। हम लोग इस पार्टनरशिप सें बहुत खुश है।’’
श्री जितेन्द्र कुमार दीक्षित टीम लीड उत्तर प्रदेश एवं उत्तरांचल एडिकों इंडिया नें कहा कि ’’हमारें देश में नियोक्ताओ की मांग और क्या बजार उपलब्ध कराता है उसमें बहुत फर्क है। कई उम्मीदवारों के पास डिग्री तो है परन्तु सही व्यवहारिक कौशल नही है। हम अनुना की इस भारी फर्क को भरनें के लिए चल रही योजनाओं सें बहुत प्रभावित है एवं यें योजनायें विभिन्न क्षेत्र जैसें-वित्त, बीमा, आई0टी0, कृषि,आटोमोबइल,हेल्थकेयर, ऊर्जा,रिटेल आदि में लाभदायक होगी।’’ श्री दीक्षित जी नें और कहा कि ’’एडिकों इंडिया अनुना एजुकेशन के छात्रों को निःशुल्क प्लेसमेंट एवं इंटर्नशिप प्रदान करायेंगा तथा उम्मीदवारों की तैयारी के लिए सेमिनार एवं कार्यशालायें भी आयोजित करायेंगा।’’
श्रीमती रूबी श्रीवास्तव चीफ आपरेशन अनुना एजुकेशन नें कहा ’’इस समझौतें सें हम छैक्ब्  योंजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें ़छात्रों को नौकरी दिलानें में मदद तो कर ही रहें है अथवा यें योजना उत्तर प्रदेश कौशन विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें ़छात्रों को भी प्राप्त होगी। सार्वजनिक एं0 निजी क्षेत्र की कई प्रवेश स्तर की नौकरियों के लियें यें बच्चें अर्हता प्राप्त कर सकतें है। हम लोग उनकी साक्षात्कार कौशल को निखारनें के लिए निःशुल्क कार्यशालायें प्रदान करेंगे। ये बच्चे साथ ही साथ छैफथ् कोर्स  के तहत प्रबंधकीय नौकरियों में भी आवेदन कर सकतें है।’’
अधिक जानकारी के लिए छात्र-ॅॅॅण्ंदनदंण्पद के माध्यम सें हमें सम्पर्क कर सकतें है या वें रवपद/ंदनदंण्पद  पर ई-मेल कर सकतें है या हमारें टोल फ्री न0 पर- 08030636344 पर मिस काॅल भी कर सकतें है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नाबार्ड द्वारा उत्तर प्रदेश में वर्ष 2015.16 के लिए रुण्1ण्43 लाख करोड़ के ऋण प्रवाह का आकलन

Posted on 20 December 2014 by admin

राष्ट्री य कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ;नाबार्डद्ध द्वारा जारी किए गए स्टेट फोकस पेपर में उत्तर प्रदेश के लिए रुण्1ए43ए406 करोड़ की कुल ऋण सम्भाव्यता का आकलन किया गया है जो कि विगत वर्ष के आकलन से 18ः अधिक है। इसमें से कृषि क्षेत्र के लिए रुण् 1ए04ए056 करोड़ए एमएसएमई के लिए रुण्18ए512 करोड़ और शिक्षाए ग्रामीण आवासए यातायात इत्या्दि के लिए रुण् 20ए 837 करोड़ का आकलन किया गया है।
श्री आलोक रंजनए मुख्यष सचिवए उत्तयर प्रदेश ने 19 दिसंबर 2014 को राज्या ॠण संगोष्ठीए का उद्घाटन कर श्स्टेट फोकस पेपर 2015.16श् का अनावरण किया। श्री आलोक रंजन ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि नाबार्ड ने इस वर्ष के स्टे1ट फोकस पेपर में श्कृषि एवं सम्ब्न्धित क्षेत्र में पूंजी निर्माण हेतु गतिशीलताश् पर विशेष बल दिया है । उन्होटनें राज्य के कृषि क्षेत्र में पूँजी निर्माण में गतिशीलता हेतु सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों द्वारा सावधि निवेश को बढ़ावा देने के महत्व् पर प्रकाश डाला। साथ हीए सरकार की विभिन्नव नीतियों एवं कार्यक्रमों को परिणामोन्मुाख बनाने की आवश्यपकता बताई। उन्होतनें राज्यन सरकार की विभिन्नय नीतियों जैसे कृषिए बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्कारणए आलू और बायो.ऊर्जा व नवीकरणीय ऊर्जा के अंतर्गत अनेक नवीन पहलों को भी उजागर किया जिसमें बैंकिंग क्षेत्र से ॠण सहायता की आवश्यबकता है।  कृषि एवं सम्ब्न्धित क्षेत्रों के लिए बैंक ॠण को आसान बनाकर युवा पीढ़ी को कृषि से जुड़े उद्यम अपनाने को बढ़ावा देने की आवश्य कता पर बल दिया।
श्री के के गुप्तायए मुख्य् महाप्रबंधकए नाबार्ड ने संगोष्ठीद के थीम पर अपने प्रजेंटेशन में कृषि एवं सम्ब न्धित क्षेत्र पर विशेष बल देते हुए राज्यृ के आर्थिक विकास हेतु पूँजी निर्माण के महत्वे पर जोर दिया। उन्हो नें कृषि एवं सम्बिन्धित क्षेत्र में पूँजी निर्माण हेतु बैंको एवं अन्यि हितधारको के लिए प्रभावी कार्यबिंदुओं को भी रेखांकित किया। ग्रामीण क्षेत्र में  ॠण प्रवाह को सुविधाजनक बनाने के लिए राज्य् सरकार से अधिक से अधिक सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया एवं राज्य  के वार्षिक बजट में उचित आवंटन के माध्यअम से राज्यप की विकास योजना एवं बैंकों की ॠण योजना के समन्वकयन का भी आह्ववान किया। संगोष्ठीक में प्रस्तु त किया गया संभाव्यवता आकलन राज्ये की वार्षिक ॠण योजना के लिए आधार का काम करेगा।
आयोजित किये गए राज्य ऋण संगोष्ठी‍ में राज्य सरकार के विभिन्न  विभागों के प्रमुख सचिवए वरिष्ठ  पदाधिकारियोंए बैंकर्सए भारतीय रिजर्व बैंकए सिडबीए नाबार्ड के वरिष्ठ अधिकारियोंए कृषि विश्वविद्यालयों व अनुसंधान संस्थारनए प्रगतिशील किसानए गैर सरकारी संस्थााओं  के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान कृषि एवं सम्ब न्धित क्षेत्र में पूँजी निर्माण के विभिन्नग पहलुओं पर गहन चर्चा के उपरांत राज्य  में कृषि के उत्पािदन एवं उत्पासदकता की बढ़ोत्त‍री हेतु उचित कार्यबिंदु तय किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तीकरण के लिए निरन्तर प्रयास जारी रहेंगे-अरूण कुमारी कोरी

Posted on 20 December 2014 by admin

सभी महिलाएं बहुत जिम्मेदार होती हैं। हमारे देश की कोई भी महिला अपनी जिम्मेदारी से पीछे कभी नहीं हटती है। वह हर तरह से सक्षम होती है। हमारे यहां पृथ्वी को माँ कहा जाता है। जिस तरह से पृथ्वी माँ बनकर हम सबका भरण-पोषण करती है उसी तरह महिला भी अपने परिवार के सभी महत्वपूर्ण दायित्वों की पूर्ति करती है। हमारे यहां गंगा को भी माँ कहा गया है, जो हमें स्वच्छ और निर्मल बनाती है। इसी प्रकार महिलाएं भी समाज में व्याप्त अनेकों दोषों को अनदेखा कर ईमानदारी से अपने घर, समाज व देश को आगे बढ़ाने के लिए सतत् प्रयत्नशील रहती हैं।
यह उद्गार आज यहां अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर मानव अधिकार भवन गोमती नगर स्थित उ0प्र0 राज्य महिला आयोग के सभागार में  आयोजित महिला अधिकार जन-जागरूकता गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए महिला कल्याण एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अरूण कुमारी कोरी ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि यूं तो महिलाएं स्वयं में सशक्त हंै लेकिन उन्हें और अधिक सशक्त व निर्भीक बनाने के लिए हमारा यह राज्य महिला आयोग बहुत ही जिम्मेदाराना तरीके से अपना कार्य बखूबी निभा रहा है। महिला आयोग की अध्यक्ष सुश्री ज़रीना उस्मानी तथा इनके सदस्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य इन सब लोगो ने बखूबी किया है जिसके लिए मैं इन्हें हृदय से धन्यवाद देती हूँ।
महिला कल्याण मंत्री ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तीकरण के  प्रति राज्य  सरकार दृढ़ संकल्प है।  इस दिशा  में आशा ज्योति

केन्द्र की स्थापना प्रस्तावित है। इसके तहत महिला थाना व रिपोर्टिंग चैकी, निर्भया केन्द्र चिकित्सकीय सुविधाएं, सलाह एवं ट्रामा काउन्सिलिंग, हैल्पलाइन सेवाएं, बैंक एक्सटेन्शन काउन्टर तथा कानूनी सहायता जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी।
इस अवसर पर आयोग की अध्यक्ष सुश्री ज़रीना उस्मानी ने कहा कि महिला आयोग लगातार महिलाओं की सुरक्षा करता रहा है। यह महिलाओं के लिए एक सुरक्षा कवच का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनायें शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग समाज के किसी एक वर्ग विशेष के लिए कार्य न करके समाज की आधी आबादी अर्थात महिलाओं के लिए कार्य करता है। ‘सांझी दुनिया’ केे प्रतिनिधि के रूप में आयीं सुश्री रूप रेखा वर्मा ने कहा कि जागरूकता निश्चित रूप से बढ़ी है। बहुत से ऐसे कानून हैं जिनसे महिलाओं को अपने हक़ की लड़ाई लड़ने में मदद मिली है।
गोष्ठी में बताया गया कि महिला आयोग महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के प्रति राज्य की वचनबद्धता को दर्शाता हैं। आयोग महिलाओं का आत्मविश्वास एवं समाज में उनकी प्रतिष्ठा बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और साथ ही महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा की रोकथाम करने के लिए भी निरन्तर प्रयासरत है।
गोष्ठी में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के महिला आयोग के सदस्य तथा महिला एन0जी0ओज़ के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खिलाडि़यों के आहार दर में की गई बढ़ोत्तरी

Posted on 20 December 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में खिलाडि़यों का आहार दर 150 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये प्रति खिलाड़ी प्रति दिन एवं स्पोटर््स कालेज के खिलाडि़यों का आहार दर 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश हेतु संचालित होने वाले केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर एवं राष्ट्रीय चैम्पियन शिप में भाग लेने वाली प्रदेशीय टीमों के खिलाडि़यों का आहार दर 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया गया है।
आहार दरों में बढ़ोत्तरी से खेल विभाग के अन्तर्गत आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों के खिलाडि़यों, स्पोर्ट्स कालेज के खिलाडि़यों एवं क्रीड़ा छात्रावासों में संचालित होने वाले केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर एवं राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली प्रदेशीय टीमों के खिलाडि़यों को दी जाने वाली आहार सामग्री जैसे मक्खन, फल, दही, मीट, दूध, स्वीट् डिश में वर्तमान में दी जा रही मात्रा से दो गुना वृद्धि हो जायेगी। इससे खिलाडि़यों के स्वास्थ्य में सुधार के साथ खेल में और अभिरूचि बढ़ेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नगर निगम गोरखपुर को ‘नगरीय सड़क सुधार योजना’ के अन्तर्गत 102.09 लाख रुपये की धनराशि मंजूर

Posted on 20 December 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार को नगर विकास विभाग द्वारा संचालित ‘नगरीय सड़क सुधार योजना’ के अन्तर्गत नगर निगम, गोरखपुर को चालू वित्तीय वर्ष 2014-15 में 102.09 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है।
इस धनराशि से नगर निगम, गोरखपुर द्वारा सड़क सुधार से संबंधित कार्य करायें जायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तीन नगर पंचायतों की ‘‘आदर्श नगर विकास योजना’’ के तहत 85 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त

Posted on 20 December 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास विभाग द्वारा संचालित ‘‘आदर्श नगर विकास योजना’’ के अन्तर्गत तीन नगर पंचायतों को 85 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है।
नगर पंचायत, गरौठा, जनपद-झांसी को 10 लाख रुपये, नगर पंचायत, सिकन्दरपुर, जनपद-बलिया को 60 लाख रुपये तथा नगर पंचायत, खुदागंज, जनपद-शाहजहांपुर को 15 लाख रुपयेे कुल 85 लाख रुपये की धनराशि नगर विकास विभाग द्वारा अवमुक्त की गयी है।
इस धनराशि से तीनों नगर पंचायतों द्वारा अवस्थापना सुविधाओं के विकास से सबंधित कार्य कराये जायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 के पशुपालकों के लिए चारा विकास हेतु निःशुल्क चारा बीज मिनी वितरण योजना शुरू होगी

Posted on 20 December 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के पशुपालकों/किसानों के पशुओं के भरण-पोषण तथा अधिक दुग्ध उत्पादन हेतु चारा विकास हेतु निःशुल्क चारा बीज मिनी किट वितरण योजना शुरू की जायेगी। पशुओं को भरपूर मात्रा में हरा चारा उपलब्ध करने हेतु निःशुल्क चारा बीज मिनी किट उपलब्ध कराकर किसानों को पे्ररित एवं प्रोत्साहन किया जायेगा।
उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा0 बी0बी0एस0 यादव ने बताया कि पशुओं की उत्पादकता उर्वरता एवं उत्तम स्वास्थ्य हेतु वर्ष भर हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु परिषद द्वारा उक्त योजना संचालित की जायेगी। डा0 यादव ने बताया कि प्रदेश के समस्त जनपदों की 8135 न्याय पंचायतों के समस्त ग्रामों में उक्त योजना संचालित की जायेगी। पशुपालकों के निःशुल्क चारा बीज किटस् उपलब्ध कराये जायेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि पशुओं को पूरे वर्ष हरा चारा उपलब्ध रहे। हरे चारे से पशुओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत उन्नत चारा बीजों को राजकीय कृषि प्रक्षेत्रों से खरीदा जायेगा और पशुपालकों/किसानों को निःशुल्क वितरित किया जायेगा।
डा0 यादव ने बताया कि मुख्य पशुुुुु चिकित्सा अधिकारियों की देख-रेख में पशुपालकों/किसानों को निःशुल्क चारा बीज किटस् का वितरण जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चालू पेराई सत्र में 114 चीनी मिलों में गन्ने की पेराई प्रारम्भ

Posted on 20 December 2014 by admin

प्रदेश के प्रमुख सचिव गन्ना एवं चीनी उद्योग श्री राहुल भटनागर ने बताया कि चालू पेराई सत्र में 114 चीनी मिलों में गन्ने की पेराई प्रारम्भ हो गई है। जिसमें 23 सहकारी क्षेत्र की तथा एक राज्य चीनी निगम की मिले है।
उन्होंने बताया कि 922.29 लाख कुन्टल गन्ने की पेराई अभी तक पेराई सत्र में पूरी हो गई है, जिसमें 84.87 लाख कुन्टल चीनी का उत्पादन हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सत्र में चीनी का परता 9.20 है जबकि पिछले वर्ष 8.45 प्रतिशत था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सूचना न देने वाले जन सूचनाधिकारी दण्डित

Posted on 20 December 2014 by admin

उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग के राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान ने आर0टी0आई0 एक्ट के तहत मांगी गई सूचनाओं को उपलब्ध न कराने और आर0टी0आई0 आवेदकों को परेशान करने वाले जन सूचना अधिकारियों को दण्डित किया है। उक्त अधिकारियों के विरूद्ध 250 रू0 प्रतिदिन के हिसाब से अधिकतम 25000 रू0 तक का अर्थदण्ड अधिरोपित करने के आदेश जारी किये हैं।
राज्य सूचना आयोग से प्राप्त सूचना के अनुसार श्री हाफिज उस्मान ने वादी श्री मनोज कुमार के प्रकरण में प्रतिवादी जन सूचना अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली के द्वारा आर0टी0आई अधिनियम का उल्लंघन करने तथा आयोग में पेशी पर उपस्थित न होनें के कारण उनके विरूद्ध 250 रू0 प्रतिदिन के हिसाब से अधिकतम 25000 रू0 सीमा तक अर्थदण्ड अधिरोपित किया है। श्री उस्मान ने बी0एस0ए0 द्वारा वादी को परेशान करने के कारण उनके विरूद्ध 5000 रू0 क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराने के भी आदेश पारित किये हैं।
राज्य सूचना आयुक्त ने मुरादाबाद जनपद के डींगरपुर कुन्दरकी ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी श्री जियालाल शर्मा के विरूद्ध 250 रू0 प्रतिदिन के हिसाब से अधिकतम 25000 रू0 तक के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। वादी श्री हाजी नूर हसन को अनावश्यक रूप से परेशान एवं सूचना उपलब्ध न कराने के कारण ग्राम विकास अधिकारी, श्री जियालाल शर्मा, ग्राम पंचायत ठकिया जट, ब्लाक डिलारी, जनपद मुरादाबाद को 10,000 रू0 क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराने के भी आदेश दिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2014
M T W T F S S
« Nov   Jan »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in