उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के पशुपालकों/किसानों के पशुओं के भरण-पोषण तथा अधिक दुग्ध उत्पादन हेतु चारा विकास हेतु निःशुल्क चारा बीज मिनी किट वितरण योजना शुरू की जायेगी। पशुओं को भरपूर मात्रा में हरा चारा उपलब्ध करने हेतु निःशुल्क चारा बीज मिनी किट उपलब्ध कराकर किसानों को पे्ररित एवं प्रोत्साहन किया जायेगा।
उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा0 बी0बी0एस0 यादव ने बताया कि पशुओं की उत्पादकता उर्वरता एवं उत्तम स्वास्थ्य हेतु वर्ष भर हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु परिषद द्वारा उक्त योजना संचालित की जायेगी। डा0 यादव ने बताया कि प्रदेश के समस्त जनपदों की 8135 न्याय पंचायतों के समस्त ग्रामों में उक्त योजना संचालित की जायेगी। पशुपालकों के निःशुल्क चारा बीज किटस् उपलब्ध कराये जायेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि पशुओं को पूरे वर्ष हरा चारा उपलब्ध रहे। हरे चारे से पशुओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत उन्नत चारा बीजों को राजकीय कृषि प्रक्षेत्रों से खरीदा जायेगा और पशुपालकों/किसानों को निःशुल्क वितरित किया जायेगा।
डा0 यादव ने बताया कि मुख्य पशुुुुु चिकित्सा अधिकारियों की देख-रेख में पशुपालकों/किसानों को निःशुल्क चारा बीज किटस् का वितरण जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com