Archive | November 4th, 2014

लगातार हो रही चोरियों से उठ रही पुलिस पर सवालिया निषान

Posted on 04 November 2014 by admin

क्षेत्र धनपतगंज में चोरी व सेधं कटी थमने का नाम नहीं ले रही है। विगत महीनों में हुई चोरियों का खुलासा करने में अस्मर्थ चैकी पुलिस के सामने चोरों ने हरौरा बाजार निवासी घनश्याम अग्रहरि के परचून के दूकान में चोरी कर चुनौती दे डाली। जनपद के सीमावर्ती छोर पर स्थित चैकी धनपतगंज चोरी के लिए मुफीद साबित हो रहा है। जहां चैकी पुलिस सक्रियता के नाम पर खर्राटे लेती है। वहीं चोर रात धड़ल्ले से चोरी को अंजाम देते रहते है लोगों का कहना है कि निरर्थक बनी चैकी के रक्षक आखिर क्यों नाकाम बने हुए है। इस तरह हो रही चोरियों पर अंकुश न लग पाना पुलिस की कार्यशैली पर सवालियां निशान खड़ा कर रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अवैध वसूली पर ग्रामीण हुए लामबन्द, डीएम से की शिकायत

Posted on 04 November 2014 by admin

आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली का गिरोह सक्रिय है। कानून व नियमों को ताक पर रखकर 10 रूपया से 20 रूपये तक का प्रतिफार्म प्रति व्यक्ति से धन उगाही का धन्धा कर रहे है फ्रेंचाइजी धारक। जनपदीय अधिकारियों द्वारा जाॅच भेजे गये निचले दर्जे के स्थानीय कर्मी मैनेज के चलते फ्र्रेचाइजी माफियाओं का भरपूर सहयोग करते दिखे।
धनपतगंज में वर्तमान समय में आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वूसली धड़ल्ले से की जा रही है। प्रति व्यक्ति से एक फार्म का दस रूपया सुविधा शुल्क लिया जा रहा है साथ ही फ्रेचाइजी धारक अपने साथ प्रिन्टर मशीन लाकर फोटो स्टेट कर ग्रामीणों से एक्स्ट्रा वसूली कर रहे है। जिन ग्राहकों के पास फार्म का सुविधा शुल्क नहीं उन्हें आस-पास मडरा रहे दलाल बैरंग वापस कर दिये। मामला ग्रामसभा पीरो सरैया का ही नहीं है अपितु क्षेत्र के ग्रामसभाओं में हर जगह यही स्थिति है। उच्चाधिकारियों द्वारा यदि मौके पर जाकर ग्रामीणों से मिलकर जानकारी ली जाये तो फर्जी वसूली का यह गोरखधन्धा निश्चय सामने आ जायेगा। क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था को धता बताते हुए शासन को लाखों का चूना लगाने के इस गोरखधन्धे में शामिल अवैध वसूली कर रहे फ्रेंचाइजी माफियाओं पर अंकुश लगाना शासन प्रशासन में बैठे जिलाधिकारी के लिये एक बड़ी चुनौती साबित होगी और गरीब ग्रामीणों के लिए यह वरदान भी साबित होगा। इस प्रकार के गम्भीर फर्जी वसूली से जहां गरीब ग्रामीणों आर्थिक व मानसिंक शोषण किया जा रहा है। वहीं सरकार को आधार कार्ड बनाने वाले माफिया धड़ल्ले से बेखौफ सक्रियता दिखाकर बड़ी चुनौती दे रहे है। क्षेत्र के जयदीप सरोज, शिव सरन यादव व कांग्रेसी नेता काली सहाय सिंह, कालदीन कोरी आदि पीरो सरैया सहित धनपतगंज क्षेत्र में ग्रामीणों से अवैध वसूली पर रोक लगवाकर फ्रेचाइजी माफियाओं द्वारा किये जा रहे आधार कार्ड फार्म से अवैध वसूली का जाॅच करवाकर जिलाधिकारी से उचित कार्यवाही कियो जाने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बेशकीमती सरकारी जमीनों पर भू-माफियाओं का कब्जा

Posted on 04 November 2014 by admin

विकास खण्ड मुख्यालय स्थित मुसाफिरखाना - देवरा मार्ग पर लाखों रूपये की बेशकीमती सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं ने राजस्व विभाग की मिली भगत से कब्जा कर लिया।
उच्च न्यायालय एवं जिले के शीर्ष अधिकारियों का सख्त फरमान भी यहां भू-माफियां के आगे नतमस्तक हो गया। उपजिलाधिकारी की शिथिलता के चलते क्षेत्र में भू-माफिया सक्रिय हो गए है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत हैघना केला के गाॅव टेरी में मुसाफिरखाना देवरा मार्ग पर तालाब स्थित है। मेन मार्ग की जमीन भी तालाब गाटा संख्या में अंकित है, इस जमीन पर गाॅव के दबंग राजस्व विभाग की मिलीभगत करके अपना पक्का मकान बनवाकर सरकारी भूमिका इस लाखों की बेशकीमती जमीन को कब्जा करवाने में संदिग्ध है कई बार समाचार पत्र ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने का समाचार भी प्रमुखता से छापा लेकिन यहां यहां भू-माफियाओं का राज कायम है। मेन मार्ग पर देखते-देखते कब्जा हो गया यहीं नहीं बल्दीराय समरथपुर मार्ग पर भी इन भू-माफियाओं ने बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जाकर लिया। लेकिन राजस्व महकमा देखता रह गया।
सदर एसडीएम के कड़े तेवर भी ऐसे भू-माफियाओं के आगे झुक गए। शासन के मातहत प्रशासनिक अधिकारी सरकार की भी जमीन की सुरक्षा नहीं कर पा रहे है तो आमजन की जमीनों की कैसी सुरक्षा होती होगी? भू-माफियाओं का वर्चस्व क्षेत्र में लगातार कायम हो रहा है लेकिन शिकायत हो या न हो राजस्व विभाग के शीर्ष अधिकारी और राजस्व निरीक्षक, लेखपाल इन सरकारी जमीनों को सुरक्षित नहीं कर पा रहे है। उच्च न्यायालय का सरकारी जमीन से तत्काल कब्जा कटवाएं जाने का सख्त फरमान अधिकारियों की लचीली एवं कर्तव्यहीनता के कारण बेमानी साबित हो रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व विधायक ने हर सम्भव सहायता दिलाने का दिया आश्वासन

Posted on 04 November 2014 by admin

पूर्व विधायक हुबराज कोरी के साथ कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कोरी ने मृतक दलित के घर जाकर सांत्वना दी। कोरी समाज के अध्यक्ष ने घटना की कड़ी निन्दा करते हुए पीडि़त परिवार को हर सम्भव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
विदित हो कि थानाक्षेत्र बल्दीराय के ग्राम पंचायत हेमनापुर गाॅव के दौलतपुर निवासी ग्राम प्रधान रामकुमार कोरी के छोटे भाई संतराम कोरी की गत सप्ताह सुलतानपुर से घर वापस आते समय सरैया गाॅव के निकट बदमाशों ने गोलीमारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या से पूरा क्षेत्र कांप उठा था ग्राम प्रधान रामकुमार कोरी ने हत्या की नामजद प्राथमिकी थाना बल्दीराय में दर्ज करायी थी। घटनाक्रम की सूचना पाकर कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कोरी, बीकापुर क्षेत्र के पूर्व विधायक हुबराज कोरी, जिला पंचायत सद्स्य लल्लन कोरी, राम मूरत पासवान, प्रधान रैनापुर, क्षेत्र पंचायत सद्स्य रमाशंकर कोरी आदि लोग पीडि़त ग्राम प्रधान राम कुमार कोरी के घर पहुंचकर उन्हें ढांढस बधाया। पूर्व विधायक हुबराज कोरी ने कहा कि अगर स्थानीय पुलिस इस नृसंस हत्याकाण्ड में निष्पक्ष कार्यवाही नही करती है तो प्रदेश का कोरी समाज एकजुट प्रदेश स्तर पर आन्दोलन छेड़ेगा। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कोरी ने कहा कि प्रदेश में कोर समाज सुरक्षित नहीं है आये दिन हत्याएं हो रही है कोरी समाज का उत्पीड़न हो रहा है। लेकिन कोरी समाज को न्याय नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने समाज के लोगों का आहवान करते हुए कहा कि कोरी समाज ऐसे दरिन्दों को सबक सिखाने तथा अपनी समाज की रक्षा के लिए एकजुट हो जाय नहीं तो कोरी समाज का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
.

Comments (0)

कालिदास ने लोक परम्पराओं और कविताओं को प्रोत्साहित करने के लिये बहुत संघर्ष किया- प्रो0 अभिराज राजेन्द्र मिश्र

Posted on 04 November 2014 by admin

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा आज यहां आयोजित कालिदास जयन्ती समारोह में प्रो0 अभिराज राजेन्द्र मिश्र, पूर्व कुलपति सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी का, ‘‘लोकजीवने कालिदासस्य कृतीनां प्रभावः’’ विषय पर व्याख्यान हुआ। प्रो0 मिश्र ने अपने वक्तव्य में कहा कि कालिदास ने कभी भी अपने पाण्डित्य को दर्शाने का कार्य नहीं किया, बल्कि लोक परम्पराओं एवं कविताओं को प्रोत्साहित करने के लिये बहुत संघर्ष किया। कालिदास ने अपने साहित्य के समस्त इतिवृत जनता के बीच से लिये हैं। कालिदास ने अपने साहित्य में देवताओं, राजाओं, गन्धर्वों, किन्नरा,ें अर्ध-देवताओं, पामर, धीमर आदि समस्त लोक पक्षों का वर्णन किया है। उनके काव्य में प्रत्येक समाज की संस्कृति का अलग-अलग वर्णन मिलता है। नारी मनोविज्ञान का वर्णन पढ़कर तो मन नतमस्तक हो जाता है। वे लोक संवेदनाओं के अद्भुत पारखी हैं। देवताओं के लोक वर्णन में शिव-र्पावती के विवाह के समय में सभी लोक प्रथाओं का उल्लेख किया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो0 सत्यदेव मिश्र, पूर्व कुलपति, श्री रामानन्दाचार्य, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने की तथा कार्यक्रम का संचालन डा0 रामसुमेर यादव द्वारा किया गया। संस्कृत संस्थान के निदेशक श्री बृजेश चन्द्र जी ने सभी वक्ताओं एवं श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शिल्पकारों एवं दस्तकारों के विकास के लिये वर्तमान सरकार प्रतिबद्ध

Posted on 04 November 2014 by admin

उ0 प्र0 राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा है कि वर्तमान सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी बधाई के पात्र हैं, क्योकि उन्होंने विश्वकर्मा समाज के लोहार, बढ़ई को आई0टी0आई0 का प्रमाण पत्र देने का कार्य किया हैै। उन्होंने कुटीर उद्योग लगाने के लिए ग्राम समाज की जमीन का पट्टा देने, लोहारगीरी व बढ़ईगीरी को श्रमिक पंजीकरण के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की बड़ी पहल की है तथा विश्वकर्मा जयंती का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने तथा आर्टीजन डेवलपमेन्ट बोर्ड बनाकर सभी शिल्पकारों का विकास करने की नीति को अपनाया है। उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा महासभा के अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने सभी प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक कर वर्तमान सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने तथा इनका प्रचार प्रसार करने के साथ विश्वकर्मा महासभा के सभी जिला समितियों, महानगर समितियों, युवा एवं महिला समितियों के कार्यकर्ताओं को दो महीने के अन्दर संगठन को पुर्नगठित कर इसे सक्रिय करने के निर्देश दिये।
उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा महासभा के अध्यक्ष श्री राम आसरे विश्वकर्मा गत दिवस विश्वकर्मा मंदिर, मकबूलगंज, लखनऊ में महासभा के प्रदेश एवं जिला कमेटी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिल्पकारों एवं दस्तकारों के विकास के लिए वर्तमान सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशानुरूप सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों व उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाए और सरकार की कार्यप्रणाली को मजबूत करने में अपना अधिक से अधिक योगदान दे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रयास से ही विश्वकर्मा समाज का प्रदेश में सम्मान बढ़ा और इनकी पहचान बनी।
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि 25 दिसम्बर 2014 को पूर्व राष्ट्रपति स्वःज्ञानी जैल सिंह के पुण्य तिथि के अवसर पर विश्वकर्मा समाज का प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन  आयोजित करना है, और पूरे समाज की एकता को बनाए रखना है।
बैठक में श्री अशोक विश्वकर्मा, बृजेश विश्वकर्मा, अच्छेलाल विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, विश्वनाथ विश्वकर्मा, राजवीर विश्वकर्मा, लवकुश विश्वकर्मा, छोटे सिंह विश्वकर्मा, तथा राजपाल विश्वकर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘विश्व विकलांग दिवस’ पर राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

Posted on 04 November 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार विश्व विकलांगता दिवस 03 दिसम्बर के अवसर पर विकलांगता के क्षेत्र में सृजनात्मक कार्य करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं, उत्कृष्ट विकलांग व्यक्तियों, निःशक्तता के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं एवं उनके सेवायोजकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित करेगी। पुरस्कारों के लिये 15 नवम्बर, 2014 तक इच्छुक व्यक्ति/संस्था आवेदन पत्र उपलब्ध करा सकते हैं। आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट ूूूण्ीूकण्नचण्दपबण्पद पर उपलब्ध है।
सचिव, विकलांग जन विकास विभाग श्री अनिल कुमार सागर ने यह जानकारी देते हुये बताया कि दक्ष विकलांग व्यक्तियों/कर्मचारियों, उनके सेवायोजकों, उत्कृष्ट प्लेसमेंट अधिकारियों, उत्कृष्ट तकनीकी खोज से जुड़े व्यक्तियों/संस्थाओं, उत्कृष्ट रोल माॅडल, बाधारहित वातावरण के निर्माण हेतु, उत्कृष्ट चैनलाइजिंग एजेंसी, उत्कृष्ट लोकल लेवल कमेटी, उत्कृष्ट शिक्षक तथा स्वैच्छिक संस्थाओं को चयनित कर ‘विश्व विकलांगता दिवस’ पर सम्मानित किया जायेगा।
श्री सागर ने बताया कि पुरस्कार के लिये विकलांग जन विकलांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति/संगठन इसके लिये पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति/संस्था अपना आवेदन पत्र संबंधित जनपद के जिलाधिकारी की संस्तुति सहित 15 नवम्बर 2014 तक निदेशक, विकलांग जन विकास विभाग लखनऊ को उपलब्ध करायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एकमुश्त समाधान योजना पुनः लागू बकायेदारों को व्याज में भारी छूट का लाभ-शिवपाल सिंह यादव

Posted on 04 November 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री तथा सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 के सभापति श्री शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि, के बकायेदारों हेतु दिनांक 30.06.2014 तक लागू की गयी ’’एकमुश्त समाधान योजना- 2013’’ को प्रदेश में आयी दैवीय आपदा (अधिसंख्य जनपदों में सूखा पड़नें तथा कतिपय जनपदों में बाढ़) को ध्यान में रखते हुये दिनांक 31.12.2014 तक सीमित अवधि के लिये बढ़ा दिया गया है।
प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव के द्वारा यह जानकारी दी गयी है कि इस योजना के अन्तर्गत खाता बन्द करनें वाले बकायेदारों को व्याज में भारी छूट का लाभ दिया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2015 की परीक्षाएं नकल विहिन होगी-महबूब अली

Posted on 04 November 2014 by admin

प्रदेश के माध्यमिक शिक्षामंत्री श्री महबूब अली ने कहा कि आगामी वर्ष 2015 की उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियट की परीक्षाएं नकल विहिन होनी चाहिए। इसके लिए परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण मानक के अनुरूप किया जाय। नकल माफियांओं पर अंकुश लगाया जाय तथा जिस जनपद में नकल माफिया परेशान करें तो उसकी सूचना मुझे दी जाय। उन्होंने कहा कि डि0आई0ओ0एस0 इसमें पारदर्शिता बरते।
श्री महबूब अली आज यहां माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सभाकक्ष में आगामी उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में प्रदेश भर से आये शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं प्रधानाचार्याें के साथ समीक्षा बैठक कर रहे है। उन्होंने कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को एक साथ बैठने के प्रस्ताव  पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के समय परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण तथा एल0टी0 ग्रेड की नियुक्तियों में अनियमितता की शिकायत आने पर सख्त कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
श्री महबूब अली ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा  की गुणवत्ता में सुधार लाया जाय। इसके लिए हमारे अधिकारी एवं शिक्षक मेहनत एवं लगन से कार्य करें। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्ष में शिक्षा विभाग में एक भी माडल स्कूल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है यह स्थित चिन्ताजनक है। उन्होंने कहा कि भवनों के निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा जिन निर्माण एजेन्सियों का निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब हो उससे रिकवरी करने के साथ-साथ उनके विरूद्ध एफ0आई0आर दर्ज करा करके उन्हें काली सूची में डाला जाय। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण एजेन्सियों  से मिलीभगत न करें।
श्री महबूब अली ने कहा कि आजमगढ़, इलाबाद, आगरा, गोरखपुर, अलीगढ़ तथा वाराणसी मण्डलों में शिक्षा की स्थिति में और अधिक सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षा सत्र के समय में बदलाव से किसी भी अध्यापक का कोई अहित नहीं होगा। नियमानुसार शिक्षकों को शिक्षण सत्र का लाभ पहले की भांति उन्हें मिलता रहेगा। इससे बच्चों को पढ़ने का और समय मिल जायेगा।
इस अवसर पर राज्यमंत्री माध्यमिक शिक्षा श्री विनोद कुमार उर्फ पण्डित सिंह तथा विजय बहादुर पाल, प्रमुख सचिव, डा0 एस0पी0 सिंह, निदेशक, अवध नरेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, मण्डलीय संयुक्त निदेशक तथा अपर निदेशक उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आदर्श नगर योजना के अन्तर्गत 11 नगर पालिका परिषदों को 387.50 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत

Posted on 04 November 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के नगर विकास विभाग द्वारा संचालित ‘‘आदर्श नगर योजना‘‘ के अन्तर्गत 11 नगर पालिका परिषदों को 387.50 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की है। ग्यारह नगर पालिका परिषदों में नगर पालिका परिषद-गौराबहरज, जनपद-देवरिया, नगर पालिका परिषद-पुवायाँ, जनपद-शहजहाँपुर, नगर पालिका परिषद-स्वार, जनपद-रामपुर, नगर पालिका परिषद-सोरों, जनपद-कासगंज, नगर पालिका परिषद-हल्दौर, चांदपुर, नूरपुर, किरतपुर तथा शेरकोट, जनपद-बिजनौर, नगर पालिका परिषद-नवाबगंज, जनपद-गोण्डा एवं नगर पालिका परिषद-अतरौली, जनपद-अलीगढ़। स्वीकृत की गई धनराशि से नगर पालिका परिषदों द्वारा अवस्थापना एवं सार्वजनिक सुविधाओं के कार्य कराये जायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2014
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in