प्रदेश के माध्यमिक शिक्षामंत्री श्री महबूब अली ने कहा कि आगामी वर्ष 2015 की उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियट की परीक्षाएं नकल विहिन होनी चाहिए। इसके लिए परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण मानक के अनुरूप किया जाय। नकल माफियांओं पर अंकुश लगाया जाय तथा जिस जनपद में नकल माफिया परेशान करें तो उसकी सूचना मुझे दी जाय। उन्होंने कहा कि डि0आई0ओ0एस0 इसमें पारदर्शिता बरते।
श्री महबूब अली आज यहां माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सभाकक्ष में आगामी उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में प्रदेश भर से आये शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं प्रधानाचार्याें के साथ समीक्षा बैठक कर रहे है। उन्होंने कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को एक साथ बैठने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के समय परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण तथा एल0टी0 ग्रेड की नियुक्तियों में अनियमितता की शिकायत आने पर सख्त कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
श्री महबूब अली ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जाय। इसके लिए हमारे अधिकारी एवं शिक्षक मेहनत एवं लगन से कार्य करें। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्ष में शिक्षा विभाग में एक भी माडल स्कूल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है यह स्थित चिन्ताजनक है। उन्होंने कहा कि भवनों के निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा जिन निर्माण एजेन्सियों का निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब हो उससे रिकवरी करने के साथ-साथ उनके विरूद्ध एफ0आई0आर दर्ज करा करके उन्हें काली सूची में डाला जाय। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण एजेन्सियों से मिलीभगत न करें।
श्री महबूब अली ने कहा कि आजमगढ़, इलाबाद, आगरा, गोरखपुर, अलीगढ़ तथा वाराणसी मण्डलों में शिक्षा की स्थिति में और अधिक सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षा सत्र के समय में बदलाव से किसी भी अध्यापक का कोई अहित नहीं होगा। नियमानुसार शिक्षकों को शिक्षण सत्र का लाभ पहले की भांति उन्हें मिलता रहेगा। इससे बच्चों को पढ़ने का और समय मिल जायेगा।
इस अवसर पर राज्यमंत्री माध्यमिक शिक्षा श्री विनोद कुमार उर्फ पण्डित सिंह तथा विजय बहादुर पाल, प्रमुख सचिव, डा0 एस0पी0 सिंह, निदेशक, अवध नरेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, मण्डलीय संयुक्त निदेशक तथा अपर निदेशक उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com