Archive | November, 2014

करहल (मैनपुरी)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने अपने राजनैतिक गुरू चैधरी नत्थू ंिसंह यादव का भाव पूर्ण स्मरण कर दिल के कई राज वयां किये उन्होने यहां तक कहा कि आज मै जो कुछ भी मेम्बर साहब की बदौलत ही हॅू।

Posted on 04 November 2014 by admin

करहल (मैनपुरी)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने अपने राजनैतिक गुरू चैधरी नत्थू ंिसंह यादव का भाव पूर्ण स्मरण कर दिल के कई राज वयां किये उन्होने यहां तक कहा कि आज मै जो कुछ भी मेम्बर साहब की बदौलत ही हॅू। उन्होने कभी सपने में भी नही सोचा था कि देष की इतनी बडी राजनीति करूॅगा। लेकिन मेम्बर साहब ने उस समय जब बो मुझे राजनीति में लाय थे तभी लोहिया जी से कह दिया था कि मै आपको देष की राजनीति करने बाला नौजबान दे रहा हॅू।
सपा मुखिया नरसिंह यादव इण्टर कालेज के मैदान पर आयोजित श्रंद्धाजलि सभा में अपने 35 मिनट के संम्बोधन में दो-चार मिनट ही देष की राजनीति पर बोले बाकी समय उनका संम्बोधन अपने गुरू नत्थू सिंह यादव के इर्द गिर्द घूमता रहा उन्होने अपने पूरे राजनैतिक जीवन पर चर्चा की। उन्होने बताया कि जब पहली बार जसवन्तनगर से उनका नाम चुनाव लडने के लिय आया तो उन्हे बहुत आश्चर्य हुआ क्योकि जब शिकोहाबाद में लोहिया जी और मेम्बर साहब की मुलाकात हुई तभी मेम्बर साहव ने मेरा नाम जसवन्तनगर से प्रस्तावित कर दिया। जिस पर मेरे साथ-साथ लोहिया जी को भी बहुत आश्चर्य हुआ लोहिया जी ने मेम्बर साहब से कहा जब आपकी उम्र राजनीति करने बाली आयी है। तव आप सीट क्यो छोड रहे है। इस पर मेम्बर साहब ने उन्हे जबाब दिया कि बे ऐसे नौजबान को राजनीति में ला रहे है। जो भविष्य में देष की बडी राजनीति करेगा।
उन्होने मंच से सहज रूप से स्वीकार किया कि उन्हे भरोसा नही था कि वह प्रदेष के मुख्यमंत्री एवं देष के रक्षा मंत्री बनेगे। ये सपना शायद मेम्बर साहब का था किन्तु उन्हे अफशोष है कि जब मेम्बर साहब का सपना पूरा हुआ तब इस दुनिया में नही थे। उन्हे बहुत खुषी होती यदि आज बे हम लोगो के बीच मे होते। उन्होने कहा कि मेम्बर साहव ने उन्हे छात्र जीवन से ही समझा और परखा कि ये नौजबान आगे तक जायेगा इसलिए उन्होने जसवन्तनगर सीट छोड कर मुझे लड़ाया और जिता कर लखनऊ तक पहुॅचाया पहलीवार वे सहकारिता मंत्री बने तब मेम्बर साहव ने मुझसे कहा था कि तुम्हारी मंजिल अभी और भी समाजवादी विचारा धारा को आगे ले जाने का काम तुम्हे करना है।
उन्होने कहा कि नत्थू सिंह यादव के त्याग और समर्पण की भावना के कायल लोहिया जी भी थे। उर्मदा(कन्नौज) की जनसभा में लोहिया जी ने कहा था कि यदि नत्थू सिंह यादव जैसे त्यागी पुरूष हमारी पार्टी में हो तो दिल्ली की कुर्सी पर कब्जा करना कोई बडी बात नही है। उन्होने कहा कि वह पूरी उम्र मेम्बर साहव के ऋणी रहेगें। उन्होने कहा कि मेम्बर साहब की विचार धारा को उनके पुत्र सुभाष यादव निभा रहे है। उन्हे कितनी भी व्यस्थतताएंे रहे किन्तु वह पुण्यतिथि पर जरूर आते रहेगें। उन्होने पार्टी के लोगो को नसीयत दी कि मेम्बर साहब की विचारा धारा पर चलते हुऐ निष्वार्थ भाव से राजनीति करें। यही उनके प्रति सच्ची श्रंद्धाजलि होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कवि सम्मेलन में कवियों ने विखेरे अपने जलवे

Posted on 04 November 2014 by admin

वेद वेदांग गुरूकुल विद्यापीठ धनपतगंज के अष्टम वार्षिकोत्सव में आयोजित कवि सम्मेलन व मुसायरे में बड़ी संस्था में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। हास्य, देश प्रेम, वीर रस की विधाओं में वर्णित कविओं की कविताओं से मौजूद लोग उत्साहित हुए बिना नहीं रह सके।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष कवि देव नारायण तिवारी ने कहा कि रचित कविताएं समाज की दिशा तय करती है। कवित कर्मराज शर्मा ‘तुकान्त’ की पंक्तियां ‘‘अब तक जो हो गई छतिपूर्ति चाहता हूॅं, जन-जन में सिंह जैसी स्फूर्ति चाहता हूॅ, काश्मीर तो मेरा है, लाहौर भी ले लेगें, मैं तो अखण्ड भारत की मूर्ति चाहता हूॅं,’’ से ग्रामण उत्साहित हुए बिना नही रह सके। कवि पुष्कर सुलतानपुरी ने ‘‘चले गर हादसों का दौर, कोई गम नहीं होता उजाड़े इस्क की महफिल किसी में दम नहीं होता’’ दर्शक झूम उठे। कवि कुलदीप ‘‘मयंक’’ ने अपनी कविता ‘‘जमी की जन्नत को तुम पाने का सपना छोड़ दो, पाक गर भारत बना काश्मीर लेकर क्या करोगें’’ पढ़ी तो ग्रामीण वाह-वाह कर उठे। बाराबंकी से पधारे विकांस बौखल ने अपनी हास्य रचना से श्रोताओं को लोट पोट कर दिया। कवि अम्बरीश अम्बर, आशुतोष श्रीवास्तव, विशेष शर्मा, सुरेषा फक्कड़, डाॅ. आलोक शुक्ला, दिनेश दिनकर ने अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। इस मौके पर यदुनाथ पाण्डेय, द्वारिका प्रसाद दूबे, जय प्रकाश भारती, राजमणि शर्मा, चन्द्रमणि मिश्र, उमाशंकर, मनोराम समेत अनेक लोग मौजूद रहे। संचालन संतोष सिंह ने किया। कार्यक्रम के अन्त में आयोजक व गुरूकुल आश्रम के अधिष्ठाना डाॅ. शिवदत्त पाण्डेय ने आगन्तुकों का आभार जताया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनसुविधा केन्द्र संचालक समस्याओं के निदान हेतु डीएम को सौंपा ज्ञापन

Posted on 04 November 2014 by admin

जन सुविधा केन्द्र के संचालकों ने अपनी समस्याओं के निदान हेतु एवं जनसुविधा केन्द्र में आ रही समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
जनसुविधा केन्द्र के संचालकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जनसुविधा केन्द्रों से आय, जाति, निवास, प्रार्थनापत्र फीडिंग करके जारी किये जाते है। दिनांक 24 अक्टूबर 2014 से ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट लगातार बन्द चल रही थी किसी तरह 01 नवम्बर 2014 को साइट खुली तो पाया गया कि जो जनसुविधा केन्द्र लोकवाणाी केन्द्रों पर आवेदन फीड किये गये थे तथा पूर्व में जिनके प्रमाण पत्र जारी किये जा चुके है उन सभी के डाटा वेबसाइट पर उपलब्ध ही नही है और तकनीकी खराबी से गायब हो चुका है। आश्चर्य की बात यह है कि यह डाटा गायब कैसे हुआ और ऐसी स्थिति में डाटा पुनः वापस कैसे आयेगा यदि डाटा नहीं वापस आता है तो प्रमाण पत्रों का सत्यापन किस तरह से होगा। साथ ही संचालकों ने यह भी जिलाधिकारी के सामने रखा कि जो शुल्क लोकवाणी केन्द्र का है उस शुल्क के माध्यम से फार्म जमा किया गया था लेकिन आज ग्राहक अपना दिया हुआ शुल्क वापस मांग रहे है ऐसे में लोकवाणी संचालकों का कहना है कि जो फीस ग्राहकों से लिया गया है वह तो सरकारी कोष में जमा किया जा चुका है। ऐसे में ग्राहकों का पैसा कैसे वापस किया जा सकता है। इन्हीं सब मामलों को लेकर जनसुविधा केन्द्र संचालकों ने डीएम से मिलकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर रक्तदान

Posted on 04 November 2014 by admin

हजरत इमाम हुसैन रजि. के शहादत के याद में आजाद समाज सेवा समिति द्वारा निजाम अहद खाॅ, राजबहादुर यादव, प्रधान गणेशगंज मुस्तकीम अहमद, बिजेन्द्र बहादुर सिंह आदि ने रक्तदान किया।
निजाम अहमद खाॅ ब्लाक अध्यक्ष कुड़वार प्रा.शि.सं. ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन रजि. ने इंसानियत व मानवता के लिए जंग करते हुए शहादत पाई थी। इसलिए आज हम युवा वर्ग से अपील किया कि जरूरतमंदों को रक्तदन का इंसानित और मानवता का धर्म निभाये। रक्तदान करते समय संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह, कोषाध्यद्वा रामसुन्दर यादव एडवोकेट, सुखदेव यादव एडवोकेट, कमर भाई, फहीम खाॅ आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

यातायात माह में कई वाहनों का हुआ चालान

Posted on 04 November 2014 by admin

यातायात माह नवम्बर में चलाये जा रहे अभियान में रोड़वेज स्थित यातायात बूथ पर यातायात निरीक्षक सुधांशू रंजन व यातायात कर्मियों ने लगभग दर्जनों दो पहिया व चार पहिया वाहनों का चालान किया।
यातायात निमयों के उल्लंघन करने वालों पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात निरीक्षक ने बाइक चलाते समय हेड फोन, मोबाइल से बात करने, ओवर लोडिंग व तीन लोगों को बाइक पर बैठे पाये जाने पर कई लोगों का चालान किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लगातार हो रही चोरियों से उठ रही पुलिस पर सवालिया निषान

Posted on 04 November 2014 by admin

क्षेत्र धनपतगंज में चोरी व सेधं कटी थमने का नाम नहीं ले रही है। विगत महीनों में हुई चोरियों का खुलासा करने में अस्मर्थ चैकी पुलिस के सामने चोरों ने हरौरा बाजार निवासी घनश्याम अग्रहरि के परचून के दूकान में चोरी कर चुनौती दे डाली। जनपद के सीमावर्ती छोर पर स्थित चैकी धनपतगंज चोरी के लिए मुफीद साबित हो रहा है। जहां चैकी पुलिस सक्रियता के नाम पर खर्राटे लेती है। वहीं चोर रात धड़ल्ले से चोरी को अंजाम देते रहते है लोगों का कहना है कि निरर्थक बनी चैकी के रक्षक आखिर क्यों नाकाम बने हुए है। इस तरह हो रही चोरियों पर अंकुश न लग पाना पुलिस की कार्यशैली पर सवालियां निशान खड़ा कर रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अवैध वसूली पर ग्रामीण हुए लामबन्द, डीएम से की शिकायत

Posted on 04 November 2014 by admin

आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली का गिरोह सक्रिय है। कानून व नियमों को ताक पर रखकर 10 रूपया से 20 रूपये तक का प्रतिफार्म प्रति व्यक्ति से धन उगाही का धन्धा कर रहे है फ्रेंचाइजी धारक। जनपदीय अधिकारियों द्वारा जाॅच भेजे गये निचले दर्जे के स्थानीय कर्मी मैनेज के चलते फ्र्रेचाइजी माफियाओं का भरपूर सहयोग करते दिखे।
धनपतगंज में वर्तमान समय में आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वूसली धड़ल्ले से की जा रही है। प्रति व्यक्ति से एक फार्म का दस रूपया सुविधा शुल्क लिया जा रहा है साथ ही फ्रेचाइजी धारक अपने साथ प्रिन्टर मशीन लाकर फोटो स्टेट कर ग्रामीणों से एक्स्ट्रा वसूली कर रहे है। जिन ग्राहकों के पास फार्म का सुविधा शुल्क नहीं उन्हें आस-पास मडरा रहे दलाल बैरंग वापस कर दिये। मामला ग्रामसभा पीरो सरैया का ही नहीं है अपितु क्षेत्र के ग्रामसभाओं में हर जगह यही स्थिति है। उच्चाधिकारियों द्वारा यदि मौके पर जाकर ग्रामीणों से मिलकर जानकारी ली जाये तो फर्जी वसूली का यह गोरखधन्धा निश्चय सामने आ जायेगा। क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था को धता बताते हुए शासन को लाखों का चूना लगाने के इस गोरखधन्धे में शामिल अवैध वसूली कर रहे फ्रेंचाइजी माफियाओं पर अंकुश लगाना शासन प्रशासन में बैठे जिलाधिकारी के लिये एक बड़ी चुनौती साबित होगी और गरीब ग्रामीणों के लिए यह वरदान भी साबित होगा। इस प्रकार के गम्भीर फर्जी वसूली से जहां गरीब ग्रामीणों आर्थिक व मानसिंक शोषण किया जा रहा है। वहीं सरकार को आधार कार्ड बनाने वाले माफिया धड़ल्ले से बेखौफ सक्रियता दिखाकर बड़ी चुनौती दे रहे है। क्षेत्र के जयदीप सरोज, शिव सरन यादव व कांग्रेसी नेता काली सहाय सिंह, कालदीन कोरी आदि पीरो सरैया सहित धनपतगंज क्षेत्र में ग्रामीणों से अवैध वसूली पर रोक लगवाकर फ्रेचाइजी माफियाओं द्वारा किये जा रहे आधार कार्ड फार्म से अवैध वसूली का जाॅच करवाकर जिलाधिकारी से उचित कार्यवाही कियो जाने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बेशकीमती सरकारी जमीनों पर भू-माफियाओं का कब्जा

Posted on 04 November 2014 by admin

विकास खण्ड मुख्यालय स्थित मुसाफिरखाना - देवरा मार्ग पर लाखों रूपये की बेशकीमती सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं ने राजस्व विभाग की मिली भगत से कब्जा कर लिया।
उच्च न्यायालय एवं जिले के शीर्ष अधिकारियों का सख्त फरमान भी यहां भू-माफियां के आगे नतमस्तक हो गया। उपजिलाधिकारी की शिथिलता के चलते क्षेत्र में भू-माफिया सक्रिय हो गए है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत हैघना केला के गाॅव टेरी में मुसाफिरखाना देवरा मार्ग पर तालाब स्थित है। मेन मार्ग की जमीन भी तालाब गाटा संख्या में अंकित है, इस जमीन पर गाॅव के दबंग राजस्व विभाग की मिलीभगत करके अपना पक्का मकान बनवाकर सरकारी भूमिका इस लाखों की बेशकीमती जमीन को कब्जा करवाने में संदिग्ध है कई बार समाचार पत्र ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने का समाचार भी प्रमुखता से छापा लेकिन यहां यहां भू-माफियाओं का राज कायम है। मेन मार्ग पर देखते-देखते कब्जा हो गया यहीं नहीं बल्दीराय समरथपुर मार्ग पर भी इन भू-माफियाओं ने बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जाकर लिया। लेकिन राजस्व महकमा देखता रह गया।
सदर एसडीएम के कड़े तेवर भी ऐसे भू-माफियाओं के आगे झुक गए। शासन के मातहत प्रशासनिक अधिकारी सरकार की भी जमीन की सुरक्षा नहीं कर पा रहे है तो आमजन की जमीनों की कैसी सुरक्षा होती होगी? भू-माफियाओं का वर्चस्व क्षेत्र में लगातार कायम हो रहा है लेकिन शिकायत हो या न हो राजस्व विभाग के शीर्ष अधिकारी और राजस्व निरीक्षक, लेखपाल इन सरकारी जमीनों को सुरक्षित नहीं कर पा रहे है। उच्च न्यायालय का सरकारी जमीन से तत्काल कब्जा कटवाएं जाने का सख्त फरमान अधिकारियों की लचीली एवं कर्तव्यहीनता के कारण बेमानी साबित हो रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व विधायक ने हर सम्भव सहायता दिलाने का दिया आश्वासन

Posted on 04 November 2014 by admin

पूर्व विधायक हुबराज कोरी के साथ कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कोरी ने मृतक दलित के घर जाकर सांत्वना दी। कोरी समाज के अध्यक्ष ने घटना की कड़ी निन्दा करते हुए पीडि़त परिवार को हर सम्भव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
विदित हो कि थानाक्षेत्र बल्दीराय के ग्राम पंचायत हेमनापुर गाॅव के दौलतपुर निवासी ग्राम प्रधान रामकुमार कोरी के छोटे भाई संतराम कोरी की गत सप्ताह सुलतानपुर से घर वापस आते समय सरैया गाॅव के निकट बदमाशों ने गोलीमारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या से पूरा क्षेत्र कांप उठा था ग्राम प्रधान रामकुमार कोरी ने हत्या की नामजद प्राथमिकी थाना बल्दीराय में दर्ज करायी थी। घटनाक्रम की सूचना पाकर कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कोरी, बीकापुर क्षेत्र के पूर्व विधायक हुबराज कोरी, जिला पंचायत सद्स्य लल्लन कोरी, राम मूरत पासवान, प्रधान रैनापुर, क्षेत्र पंचायत सद्स्य रमाशंकर कोरी आदि लोग पीडि़त ग्राम प्रधान राम कुमार कोरी के घर पहुंचकर उन्हें ढांढस बधाया। पूर्व विधायक हुबराज कोरी ने कहा कि अगर स्थानीय पुलिस इस नृसंस हत्याकाण्ड में निष्पक्ष कार्यवाही नही करती है तो प्रदेश का कोरी समाज एकजुट प्रदेश स्तर पर आन्दोलन छेड़ेगा। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कोरी ने कहा कि प्रदेश में कोर समाज सुरक्षित नहीं है आये दिन हत्याएं हो रही है कोरी समाज का उत्पीड़न हो रहा है। लेकिन कोरी समाज को न्याय नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने समाज के लोगों का आहवान करते हुए कहा कि कोरी समाज ऐसे दरिन्दों को सबक सिखाने तथा अपनी समाज की रक्षा के लिए एकजुट हो जाय नहीं तो कोरी समाज का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
.

Comments (0)

कालिदास ने लोक परम्पराओं और कविताओं को प्रोत्साहित करने के लिये बहुत संघर्ष किया- प्रो0 अभिराज राजेन्द्र मिश्र

Posted on 04 November 2014 by admin

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा आज यहां आयोजित कालिदास जयन्ती समारोह में प्रो0 अभिराज राजेन्द्र मिश्र, पूर्व कुलपति सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी का, ‘‘लोकजीवने कालिदासस्य कृतीनां प्रभावः’’ विषय पर व्याख्यान हुआ। प्रो0 मिश्र ने अपने वक्तव्य में कहा कि कालिदास ने कभी भी अपने पाण्डित्य को दर्शाने का कार्य नहीं किया, बल्कि लोक परम्पराओं एवं कविताओं को प्रोत्साहित करने के लिये बहुत संघर्ष किया। कालिदास ने अपने साहित्य के समस्त इतिवृत जनता के बीच से लिये हैं। कालिदास ने अपने साहित्य में देवताओं, राजाओं, गन्धर्वों, किन्नरा,ें अर्ध-देवताओं, पामर, धीमर आदि समस्त लोक पक्षों का वर्णन किया है। उनके काव्य में प्रत्येक समाज की संस्कृति का अलग-अलग वर्णन मिलता है। नारी मनोविज्ञान का वर्णन पढ़कर तो मन नतमस्तक हो जाता है। वे लोक संवेदनाओं के अद्भुत पारखी हैं। देवताओं के लोक वर्णन में शिव-र्पावती के विवाह के समय में सभी लोक प्रथाओं का उल्लेख किया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो0 सत्यदेव मिश्र, पूर्व कुलपति, श्री रामानन्दाचार्य, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने की तथा कार्यक्रम का संचालन डा0 रामसुमेर यादव द्वारा किया गया। संस्कृत संस्थान के निदेशक श्री बृजेश चन्द्र जी ने सभी वक्ताओं एवं श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2014
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in