Posted on 28 July 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने प्रभागीय वनाधिकारी, गोण्डा श्री मनोज कुमार शुक्ल एवं तत्कालीन प्रभागीय वनाधिकारी, पीलीभीत श्री राजीव मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, सम्बन्धित क्षेत्र के उप प्रभागीय वनाधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी, वन दरोगा एवं वन रक्षक को भी निलम्बित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी, गोण्डा श्री मनोज कुमार शुक्ल के विरूद्ध अवैध आरा मशीनों का संचालन पूर्ण नियंत्रित न करने, अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों पर प्रभावी नियंत्रण न रखे जाने एवं अन्य गम्भीर आरोपों के दृष्टिगत यह कार्यवाही की गई। इसी प्रकार अन्य अधिकारी भी अवैध आरा मशीनों के संचालन पर नियंत्रण न रखे जाने एवं अपने कर्तव्यों व दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के दोषी पाए गए। मुख्य वन संरक्षक (मध्य क्षेत्र) की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया।
श्री राजीव मिश्रा तत्कालीन प्रभागीय वनाधिकारी, पीलीभीत के विरुद्ध कार्यवाही पेड़ों की अवैध कटान, अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों पर प्रभावी नियंत्रण न रखे जाने एवं अन्य गम्भीर आरोपों के चलते की गई है। इसके साथ ही, सम्बन्धित क्षेत्र के उप प्रभागीय वनाधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी, वन दरोगा एवं वन रक्षक को भी निलम्बित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। ये सभी अपने दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के दोषी पाए गए। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी पीलीभीत की जांच आख्या शासन को प्राप्त हुई थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 July 2014 by admin
युवाओं की कार्यषाला ‘‘चूज़ चेंज एण्ड बिकम’’ 27 को समपन्न
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व-विद्यालय तथा लखनऊ प्रबन्धन संघ के युवा प्रबन्धक संगोष्ठी/यूथ मैनेजर्स फोरम के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी के गोमतीनगर इलाके में स्थित आई.एम.आर.टी बिजनेस स्कूल में 18 से 40 वर्ष तक के व्यवसायिक युवाओं की उन्नति के लिए एक सेमिनार तथा कार्यषाला ‘‘चूज़ चेंज एण्ड बिकम’’ का आयोजन हुआ ।
इस सेमिनार की षुरूवात ब्रह्माकुमारी राधा बहन ने की । उन्होंने बताया की किस्मत बनाना हमारे हाथ में है । इस सेमिनार का विषय रिक्रियेटिंग डेस्टनी अर्थात् लक्ष्य का पुर्ननिर्माण था, जिसके अन्र्तगत व्यवसायिक युवाओं को, विभिन्न प्रतिष्ठित युवा प्रतिभाओं के संवादों एवं विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा उनके अंदर छिपी प्रतिभा तथा गुणों को उजागर करने का प्रयास किया गया।
इस विषय पर गुड़गाँव के ओम् षान्ति रिट्रीट सेन्टर से पधारी ब्रह्माकुमारी रंजना बहन तथा ब्रह्माकुमारी हुसैन बंदी इमाम बहन ने प्रकाष डाला और इस कार्य-षिविर का संचालन भी किया ।
पैनालिस्ट के रूप में राम स्वरूप यूनिवर्सिटी की प्रति-उपकुलपति श्रीमती पूजा अग्रवाल, श्री जयंत कृष्णा, रीजनल हेड, टी.सी.एस , ब्रह्माकुमारी रंजना बहन तथा अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के अतिथिगण भी उपस्थित थे।
राम स्वरूप यूनिवर्सिटी की प्रति-उपकुलपति श्रीमती पूजा अग्रवाल ने कहा, ”च्वाइस इन माइ लाइफ वास वरी डिफिकल्ट । टीचिंग इज माइ पैषन। लक वर्कस। वी डोन्ट लुक एट द जर्नी बीहान्ड वन्स अचीवमेंट । वी लुक एट द फाइनल रीसल्ट। डीसीजन्स विल बी अ रोडमैप एंड इट विल लीड यू टू योर डेसटिनी।”
श्री जयंत कृष्णा, रीजनल हेड, टी.सी.एस ने कहा, ”आइ चूस टू वर्क फॉर समथिंग मीनिंगफुल । आइ डिसाइडेड टू वर्क फॉर इस्किल इंडिया मिषन ,आइ फाउन्ड इट बेस्ट वे टू कॉनट्रीब्यूट टू द कनट्री । इफ आइ ऑलरेडी नो डैट माइ डेसटिनी इज डेसटाइन्ड फॉर गुड टाइम्स, आइ विल स्टॉप वर्कींग। आइ वर्क एवरी डे लाइक इट्स माइ लास्ट डे ।ष्
विदाई भाषण श्री राकेष मित्तल , मुख्य संयोजक कबीर षान्ति मिषन ने दिया।
कार्यक्रम के दौरान आई.एम.आर.टी बिजनेस स्कूल के श्री डी आर बंसल, पूर्व आई ए एस श्री अनीस अंसारी, एल एम ए से श्री एम ए खान,श्री सुमेर अग्रवाल, श्री प्रमिल द्विवेदी, व श्री विपिन गुप्ता की विषेष उपस्थित रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 July 2014 by admin
मोहनलालगंज में विगत दिनों हुई एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार एवं जघन्य हत्या के मामले में मीडिया के माध्यम से आई फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस द्वारा पूर्व में बतायी गयी थ्योरी पूरी तरह गलत साबित हो रही है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि फोरेंसिक रिपोर्ट में किन-किन तथ्यों को उजागर किया गया है जिसके कई तथ्य पुलिस द्वारा बतायी कहानी एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मेल नहीं खा रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व में भी इसी प्रकार के संदेहास्पद तथ्यों को देखते हुए कंाग्रेस पार्टी ने पुलिस अधिकारियों द्वारा उक्त जघन्य काण्ड के सम्बन्ध में बार-बार बयान बदले जाने पर आशंका व्यक्त की थी कि उक्त घटना में पुलिस द्वारा बताई गयी कहानी संदेह के घेरे में है। इसलिए इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। जिससे कि सही तथ्य सामने आ सकें और असली गुनहगानों को सजा मिल सके।
श्री मदान ने कहा कि मृतका के परिवारजन उक्त घटना की जांच से संतुष्ट नहीं हैं और घटना की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी प्रदेश के मुखिया से यह मांग करती है कि मृतका के परिजनों द्वारा की जा रही जांच की मांग को मानते हुए तत्काल सीबीआई जांच कराये ताकि असली मुल्जिमों को पकड़ा जा सके और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिल सके जिससे भविष्य में प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित किसी भी जिले में कोई भी अराजक तत्व इस तरह की घटना को अंजाम देने की हिम्मत न जुटा पाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com