Posted on 19 July 2014 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, 4 अभियंता जिला पंचायत, 4 लेखाकार जिला पंचायत एवं 16 अवर अभियंता जिला पंचायत का स्थानान्तरण कर दिया है।
यह जानकारी पंचायतीराज मंत्री श्री कैलाश यादव ने देते हुए बताया कि श्री एल0एन0 खरे अपर मुख्य अभियंता जिला पंचायत फतेहपुर को इसी पद पर इलाहाबाद, श्री हरस्वरूप सिंह वर्मा को इलाहाबाद से फतेहपुर, श्री आलोक सिंह प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत फैजाबाद को जिला सोनभद्र, श्री राजेन्द्र प्रसाद को सोनभद्र से फैजाबाद एवं श्री आर0बी0 मिश्रा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ललितपुर को प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित करते हुए जिला पंचायत अनुश्रवण कोष्ठक लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अभियंता जिला पंचायत सोनभद्र श्री नीरज रस्तोगी को फैजाबाद, फैजाबाद के अभियंता जिला पंचायत श्री रामाश्रय प्रसाद को सोनभद्र, श्री जगदीश नारायण श्रीवास्तव को महोबा से श्रावस्ती एवं श्रीमती कल्पना सिंह सम्बद्ध जिला पंचायत अनुश्रवण प्रकोष्ठ लखनऊ को अभियंता जिला पंचायत लखीमपुर खीरी के पद स्थानान्तरित किया गया है।
श्री यादव ने बताया कि लेखाकार जिला पंचायत कानपुर श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह को श्रावस्ती, श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव को बदायंू से उन्नाव, श्री रमेश कुमार सिंह लेखाकार को वाराणसी से जनपद देवरिया एवं श्री अनिल कुमार को देवरिया से लेखाकार जिला पंचायत गोरखपुर के पद पर तैनात किया गया है, उन्हांेने बताया कि इसी प्रकार 16 अवर अभियंता जिला पंचायतों का स्थानान्तरण किया गया है, जिसमें श्री नरेन्द्र प्रसाद अवर अभियंता जिला पंचायत कुशीनगर को सीतापुर, श्री बृजेश कुमार चैधरी को जिला बागपत से फैजाबाद, श्री रणवीर सिंह एवं श्री गणेश प्रसाद सिंह अवर अभियंता को इसी पद पर बाराबंकी, श्री हरीचरण लाल को जनपद झांसी से सीतापुर, श्री कर्ण सिंह को जनपद सिद्धार्थनगर से श्रावस्ती, श्री अच्छे लाल यादव को अमेठी से जनपद, जौनपुर श्री आनन्द कुमार राय को सुल्तानपुर से बहराइच, श्री वेद प्रकाश को आगरा से सोनभद्र, श्री शोभा राम को बलिया से पीलीभीत, श्री सत्यन्द्र सिंह चैहान को सीतापुर से जिला पंचायत लखनऊ, श्री मनोज वर्मा को ललितपुर से खीरी, श्री प्रद्युम्न त्रिपाठी को सीतापुर से बाराबंकी, श्री अतुल श्रीवास्तव को बाराबंकी से बदायूं, श्री सत्येन्द्र श्रीवास्तव जिला पंचायत बस्ती को जनपद देवरिया एवं श्री राजेश मालवीय अवर अभियंता जिला पंचायत बलरामपुर को इसी पद पर कुशीनगर में स्थानान्तरित किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 July 2014 by admin
उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ के प्रबन्ध निदेशक डा0 बी0के0 यादव की माता श्रीमती भाग्यवती देवी, उम्र 84 वर्ष का दिनांक 17 जुलाई, 2014 को अपरान्ह लगभग 2.00 बजे देहावसान हो गया। उनका अन्तिम संस्कार ग्राम-पकड़ी, पो0-अहरौला, जनपद-आजमगढ़ में किया जायेगा। इस संबन्ध में सहकारी चीनी मिल संघ मुख्यालय राणा प्रताप मार्ग लखनऊ के परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक शोक सभा हुई जिसमें सभी लोगों ने उनके निधन पर दुःख एवं शोक व्यक्त किया तथा उनकी आत्मा की शान्ति के लिए इश्वर से प्रार्थना की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 July 2014 by admin
प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में ‘आदर्श नगर योजना‘ के अन्तर्गत प्रदेश की 18 नगर पंचायतों को आवश्यक अवस्थापना सुविधायें विकसित करने एवं चल रहे कार्यों को पूरा करने के लिए 368.045 लाख रुपये की अवशेष धनराशि अवमुक्त कर दी है। प्रथम किश्त के रूप में अवमुक्त धनराशि को सम्मिलित करते हुए सम्बन्धित निकायों को अब कुल 761,54,500 रुपये अवमुक्त किये जा चुके है।
नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश की जिन 18 नगर पंचायतों को अवशेष धनराशि अवमुक्त की गई है। उनमें कानपुर देहात की डेरापुर नगर पंचायत को 12.045 लाख, अलीगढ़ जनपद की जट्टारी नगर पंचायत को 15 लाख, सिद्धार्थनगर की उसकाबाजार नगर पंचायत को 30 लाख, मऊ जनपद को अमिला नगर पंचायत को 17.50 लाख, उन्नाव जनपद की पुरवा नगर पंचायत को 50 लाख तथा नवाबगंज को 10 लाख, कासगंज जनपद की मोहनपुर नगर पंचायत को 29.50 लाख, बागपत जनपद की टीकरी नगर पंचायत को 30 लाख, मथुरा जनपद की राधाकुण्ड नगर पंचायत को 10 लाख, नन्दगांव नगर पंचायत को 25 लाख तथा फरह नगर पंचायत को 12.50 लाख, सोनभद्र जनपद की चोपन नगर पंचायत को 17.50 लाख, बाराबंकी की दरियाबाद नगर पंचायत को 20 लाख, गाजीपुर जनपद की दिलदारनगर नगर पंचायत को 26.50 लाख तथा सादात नगर पंचायत को 15 लाख, मैनपुरी जनपद की घिरोर नगर पंचायत को 22.50 लाख तथा हमीरपुर जनपद की सरीला नगर पंचायत को 10 लाख एवं गोहांड नगर पंचायत को 15 लाख रुपये शामिल है। प्रथम किश्त के रूप में निर्गत धनराशि 393.50 लाख रुपये का उपयोग इन निकायों ने कर लिया है।
मालूम हो कि राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2013-14 में ‘आदर्श नगर योजना‘ के अन्तर्गत ब्याज रहित ऋण के रूप में प्रदेश की इन नगर पंचायतों को लोगों के लिए जरूरी मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं का विकास करने के लिए कुल 787 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की। आदर्श नगर योजना के अन्तर्गत निर्गत धनराशि का व्यय सम्बन्घित निकायों को शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही करना होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 July 2014 by admin
उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड के सदस्य सचिव श्री जे0एस0 यादव ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सहारनपुर, बागपत, वृन्दावन, मथुरा, आगरा तथा इलाहाबाद शहरों में यमुना नदी के 12 स्थलों पर प्रत्येक माह नियमित रूप से जलगुणता का अनुश्रवण कार्य किया जा रहा है। वर्ष-2014 (जनवरी से मई) में बोर्ड द्वारा किए गए जलगुणता अनुश्रवण कार्य से प्राप्त आंकड़ों से निम्न तथ्य दृष्टिगत होते है। बागपत सोनीपत रोड, बागपत एवं हथिनीकुण्ड बैराज सहारनपुर किए गए अनुश्रवण कार्य के आधार पर यहां जल स्नान हेतु उपयोगी पाया गया है। अपस्ट्रीम वाटर इनटेक-इलाहाबाद, डाउनस्ट्रीम छाछर नाला-इलाहाबाद एवं डाउनस्ट्रीम इमरेंसजी आउटफाल इलाहाबाद पर घुलित आॅक्सीजन, बी.डी.ओ. एवं टोटल क्लोरोफार्म की मात्रा के आधार पर यहां जल पारस्परिक उपचार एवं जीवाणुनाषन के पश्चात पीने योग्य (श्रेणी-सी) है।
उन्होंने बताया कि अपस्ट्रीम वृन्दावन, डाउनस्ट्रीम वृन्दावन, अपस्ट्रीम मथुरा, डाउनस्ट्रीम मथुरा, अपस्ट्रीम कैलाशघाट-आगरा, अपस्ट्रीम वाटर वक्र्स, आगरा एवं डाउनस्ट्रीम आगरा (ताजमहल) पर डी.ओ. बी.डी.ओ. एवं टोटल कोलीफार्म की संख्या के आधार पर नदी का जल मत्स्य पालन (श्रेणी-बी) एवं सिंचाई (श्रेणी-ई) हेतु उपयोगी पाया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com