उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड के सदस्य सचिव श्री जे0एस0 यादव ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सहारनपुर, बागपत, वृन्दावन, मथुरा, आगरा तथा इलाहाबाद शहरों में यमुना नदी के 12 स्थलों पर प्रत्येक माह नियमित रूप से जलगुणता का अनुश्रवण कार्य किया जा रहा है। वर्ष-2014 (जनवरी से मई) में बोर्ड द्वारा किए गए जलगुणता अनुश्रवण कार्य से प्राप्त आंकड़ों से निम्न तथ्य दृष्टिगत होते है। बागपत सोनीपत रोड, बागपत एवं हथिनीकुण्ड बैराज सहारनपुर किए गए अनुश्रवण कार्य के आधार पर यहां जल स्नान हेतु उपयोगी पाया गया है। अपस्ट्रीम वाटर इनटेक-इलाहाबाद, डाउनस्ट्रीम छाछर नाला-इलाहाबाद एवं डाउनस्ट्रीम इमरेंसजी आउटफाल इलाहाबाद पर घुलित आॅक्सीजन, बी.डी.ओ. एवं टोटल क्लोरोफार्म की मात्रा के आधार पर यहां जल पारस्परिक उपचार एवं जीवाणुनाषन के पश्चात पीने योग्य (श्रेणी-सी) है।
उन्होंने बताया कि अपस्ट्रीम वृन्दावन, डाउनस्ट्रीम वृन्दावन, अपस्ट्रीम मथुरा, डाउनस्ट्रीम मथुरा, अपस्ट्रीम कैलाशघाट-आगरा, अपस्ट्रीम वाटर वक्र्स, आगरा एवं डाउनस्ट्रीम आगरा (ताजमहल) पर डी.ओ. बी.डी.ओ. एवं टोटल कोलीफार्म की संख्या के आधार पर नदी का जल मत्स्य पालन (श्रेणी-बी) एवं सिंचाई (श्रेणी-ई) हेतु उपयोगी पाया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com