Archive | June 20th, 2012

सबसे बड़ा सिरदर्द बना पावर कार्पोरेशन का हरदोई बिजली विभाग

Posted on 20 June 2012 by admin

हरदोई जनपद का मध्यांचल विद्युत वितरण खण्ड हरदोई के निवासियों के लिये सबसे बड़ा सिरदर्द बन चुका है बिजली विभाग की आनलाइन प्रक्रिया होने की वजह से सोमवार को यहाँ का सर्वर डाउन हो जाने से घण्टों लाइन लगने पर भी उपभोक्ता बिजली बिल को जमा किये बगैर घर को वापस हो गये। जब उन्होने सुना कि सर्वर डाउन है सर्वर डाउन होने से लाइन में लगे लोग कह रहे थे कि हमें फायदा तो कम हुआ नुकसान ज्यादा हो रहा है बिलों की गड़बड़ी आम बात हो गयी उपभोक्ता कहता है हमारी जेब पर डाका पड़ रहा। तकनीकी समस्या सुनकर उपभोक्ता और परेशान हो गया नौकरी पेशा लोगों के लिए बिजली बिल एवं डियूटी दोनों से दो चार होना पड़ रहा है। इस श्रेणी के लोगों ने जब अधिकारियों से आपत्ति जताई अपनी फरियाद की परन्तु अधिकारी भी कोई विकल्प न बता पाये। दूसरे दिन लाइन में लगने के लिए उपभोक्ता को आना ही पड़ेगा नहीं तो बिजली जमा किये बगैर बैरंग घर पर बैठे रहें। अधिशाषी अभियन्ता अहिरवार कह रहे हैं कि यह सुविधा प्रक्रिया का हिस्सा है तकनीकी खराबी हो गई यदि यह प्रक्रिया प्रतिदिन की बाधक बनेगी तो लखनऊ के अधिकारियों से बात करके इसे सुलझाया जायेगा।
घने जा सके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पिछले पांच सालो में उत्तर प्रदेश हर दिशा में पिछड़ा है

Posted on 20 June 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि पिछले पांच सालो में उत्तर प्रदेश हर दिशा में पिछड़ा है। अनुत्पादक मदों पर बजट लुटाया गया। प्रशासन बसपाराज में लूट और वसूली का तंत्र बन गया। प्रदेश में बुनियादी ढांचे को विकसित करने का कोई प्रयास नहीं हुआ। सबसे बुरी हालत विद्युत क्षेत्र की हो गई है। प्रदेश में उद्योग धंधे चैपट रहे हैं और राज्य का विकास अवरूद्ध हो गया है। समाजवादी पार्टी की सरकार को विरासत में खाली खजाना और हर दृष्टि से बीमार व्यवस्था मिली है। प्रदेश में बिजली संकट भी उसी की देन है। लेकिन कुंठित मानसिकता वाले बसपा नेता अनर्गल आरोप लगाकर भ्रम फैलाने की साजिश की आड़ में जनादेश का अपमान करने पर उतारू है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आश्वस्त किया है कि प्रदेश को विषम परिस्थितियों से उबारा जाएगा। विकास की गाड़ी को फिर पटरी पर लाया जाएगा। प्रदेश के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाया जाएगा। राज्य में विद्युत उत्पादन के नए केन्द्र स्थापित करने और औद्योगिक वातावरण के विस्तार के लिए उन्होने प्रयास भी तेज कर दिए है। इस बात में दो राय नहीं कि कृषि, उद्योग व सम्मानजनक जीवन यापन के लिए बिजली की उपलब्धता अनिवार्य है। बिजली उत्पादन के क्षेत्र में युद्ध स्तर पर काम करने की जरूरत है। नए बिजलीघरों के निर्माण, पुराने बिजलीघरों का सही रखरखाव को प्राथमिकता दी जाएगी तथा लाइन लासेज को न्यूनतम स्तर पर लाया जाएगा।
बसपा राज के कुशासन के फलस्वरूप प्रदेश में मांग और आपूर्ति में भारी अंतर हो गया है। पिछली सरकार ने प्रदेश में बिजली उत्पादन की दिशा में केवल हवाई समझौते किए उसमें कमीशन खाया और तिगुने दाम पर बिजली लेकर प्रदेश पर 25,000 करोड़ रूपए का कर्ज लाद दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने विद्युत संकट पर चिन्ता जताते हुए बिजली चोरी रोकने की अफसरशाही को भी चेतावनी दी है जो कि 40 प्रतिशत तक हो रही है। मुख्यमंत्री जी ने रोजा में विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़ाने के साथ नई बिजली घर लगाने पर भी ध्यान दिया है। बसपाराज में हुए समझौतों को भी बिजलीघर लगाने के लिए समय दे दिया है। पिछली सरकार ने दादरी में श्री अंबानी द्वारा लगाए जाने वाले बिजली घर में भी रोड़े अटकाए थे। श्री मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में लगे बिजलीघरों की क्षमता का भी उपयोग नहीं किया गया। अब नई सरकार को नए सिरे से प्रदेश को प्रगति पथ पर ले जाने के लिए परिश्रम करना पड रहा है उम्मीद है कि यह संकट जल्द ही दूर हो जाएगा। प्रदेश जल्द ही आत्म निर्भर हो जाएगा। गांव और शहर में समयबद्ध विद्युत आपूर्ति शीघ्र ही सुनिश्चित की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भ्रष्टाचार को उजागर करने पर समाजसेविका के पति को झूठे मामलों में फँसाने की साजिश

Posted on 20 June 2012 by admin

समाज कल्याण विभाग द्वारा विभाग के भ्रष्टाचार को उजागर करने पर समाजसेविका उर्वशी शर्मा के पति को झूठे मामलों में फँसाने का मामला प्रकाश में आया है l

येश्वर्याज सेवा संस्थान की सचिव उर्वशी शर्मा द्वारा सूचना का अधिकार का प्रयोग कर उत्तर प्रदेश समाज कल्याण की एक  पूर्व मंत्री,कई प्रमुख सचिवों , सचिव , निदेशक  आदि की अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार की शिकायत शपथ पत्र के माध्यम से की गयी है l

उर्वशी ने समाज कल्याण के निदेशक मिश्री लाल पासवान , प्राविधिक शिक्षा विभाग के सुरेन्द्र प्रसाद और राजेश चन्द्रा के समय के १४१६ लाख के घोटाले का पर्दाफाश किया l

समाज कल्याण विभाग यूँ तो अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए कार्य करता है लेकिन  विभाग द्वारा चलाये जा रहे एकमात्र पॉलीटेक्निक को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् से मान्यता न मिल पाने के कारण सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है उर्वशी ने सूचना का अधिकार का प्रयोग कर यह खुलासा किया है किन्तु समाज कल्याण विभाग  के अधिकारी कान में तेल डाले बैठे हैं l

विभाग में किये गए लाखों रुपयों के  मेस-घोटाले को उर्वशी द्वारा प्रमुखता से उजागर किया गया है किन्तु विभाग द्वारा दलित छात्रों के मेस-शुल्क में घोटाला करने बाले दोषियों के खिलाफ कार्यवाही न करके मामले की लीपापोती करने का प्रयास किया जा रहा है l

उर्वशी द्वारा समाज कल्याण की अवैध नियुक्ति की भी शिकायत निदेशक से की गयी है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है l

उर्वशी द्वारा उठाए गए भ्रष्टाचार के इन मुद्दों से घबराए समाज कल्याण के अधिकारियों नें उर्वशी शर्मा के पति संजय शर्मा , जो समाज कल्याण विभाग में कार्य करते हैं , को झूठे मामलों में फँसाने  की साजिश के तहत एक तरफ तो उनके खिलाफ जिलाधिकारी लखनऊ की जांच बैठा दी जो ११ मई को की गयी तो दूसरी तरफ उसी मामले में ०८ मई को निदेशक को पत्र जारी कर संजय शर्मा  के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत कराने और आरोप पत्र शासन को भेजने को पत्र भेज दिया l

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2012
M T W T F S S
« May   Jul »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in