Posted on 01 June 2011 by admin
घरों में बधाईयां मांग कर अपना जीवन चलाने वालेे किन्नरों ने अब नया फंडा अपना लिया है । अब वह ताली तो ठोेकते है साथ में सीना जोरी से ट्रेनों में यात्रियों की जेब से रूपये जर्बदस्ती निवलवा लेते हैं। इनसे यात्री परेशान हैं। इनके आगे आरपीएफ व जीआरपी भी असहाय है नजर आ रही है।
घरों में होने वाले शुभ कार्याे में बधाइयां देकर नाचने गाने वाले किन्नरों ने अब अपने काम का तरीका बदल दिया है। ट्रेन में चलने वाले इन किन्नरों ने अपनी स्टेशन की सीमाएं व ट्रेनें बांध ली है। लम्बी दूरी की ट्रेनों में भी चलने वाले यह लोग बधाई के नाम पर रुपये ऐंठते हैं। रुपये न देने पर यह लोग ट्रेन की बोगी के अंदर यात्रियों से अभद्र व्यवहार करते हैं और अश्लील हरकत पर उतारु हो जाते हैं। सफर के दौरान यदि नवविवाहित युगल मिल जाएं तो इनकी बांछे खिल जाती हैं। जब कोई यात्री इसका विरोध करता है तो किन्नर मारपीट पर उतारु हो जाते हैं। इनके आगे आरपीएफ जीआरपी असहाय हो गई है। टीटी का चेकिंग स्टाफ टीम इनसे रेलवे टिकट मांगने की जरूरत नहीं समझता है। जबकि एक आम नागरिक की बिना टिकट में रसीद काट देते हैं।
बीते साल किन्नरों ने ट्रेन की एक बोगी में रुपये वसूलने के नाम पर यात्रियों के साथ मारपीट की थी। जनपद के तिलहर रेलवे स्टेशन के पास किन्नर चेन पुलिंग कर भाग गए। उधर, गार्ड ने कंट्रोल को बताया था कि ट्रेन में बदमाशों ने लूटपाट की। जब ट्रेन शाहजहांपुर में रोकी गई तो पता चला कि बदमाश नहीं किन्नर थे। किन्नरों की हरकतों से यात्री परेशान हैं।
इस बाबत जब आरपीएफ कम्पनी कमांडर एसआर त्रिपाठी से बात की गयी तो उनका कहना है कि किन्नरों के खिलाफ यदि किसी प्रकार की कोई शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिर भी इस मामले को देखा जाएगा। इतना कह कर मामले को टालने की कोशिश की और घटना को मामूली कह कर नजर अंदाज कर दिया। इससे साफ जाहिर होता है कि या तो इतना महीना बंधा है या फिर हिस्सा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 01 June 2011 by admin
विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाने की मांग पर चार जून से दिल्ली में हो रहे बाबा रामदेव के आमरण अनशन को लेकर यहां भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता भी यहां क्रमिक अनशन पर बैठेंगे।
पतंजलि योग समिति के मंडल अध्यक्ष असित पाठक ने बताया कि बाबा रामदेव के साथ अनशन पर बैठने के लिए जिले से लगभग दो हजार कार्यकर्ता दिल्ली के रामलीला ग्राउंड पहुंचेंगे जबकि यहां पर वरिष्ठ पदाधिकारी योगेश नाथ पाठक के नेतृत्व में कचहरी तिराहे पर क्रमिक अनशन शुरू होगा। श्री पाठक ने बताया कि जब बाबा रामदेव का अनशन चलेगा यह आंदोलन जारी रहेगा। उधर महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी अल्पना मिश्रा ने भी महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से चार जून को दिल्ली पहुंचकर अनशन शुरू करने की अपील की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 01 June 2011 by admin
पिछले एक साल से पेंशन का इंतजार कर रहे विकलांगों के लिए खुशखबरी है। शासन ने अब इन्हें महामाया आर्थिक मदद योजना के तहत लाभांवित करने के निर्देश दिए हैं। ये ऐसे विकलांग हैं जिनके दो हजार लम्बित आवेदन फार्म विकलांग कल्याण विभाग ने समाज कल्याण विभाग को भेज दिए हैं।
विकलांग पेंशन में गड़बड़ी की शिकायतों पर शासन ने कड़ा रुख अपनाते विकलांगों को प्राथमिकता के आधार पर महामाया आर्थिक मदद योजना के तहत लाभांवित करने के निर्देश दिए हैं। इस योजना के तहत साल भर से पेंशन का इंतजार कर रहे दो हजार विकलांगों को चार सौ रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी मो. मुश्ताक ने बताया विभाग को विकलांग पेंशन के दो हजार लम्बित फार्म मिल गए हैं। उन्होंने बताया कि 45 साल से ज्यादा उम्र के विकलांगों को पहले से ही प्राथमिकता के आधार पर महामाया आर्थिक मदद योजना के तहत पेंशन दी जाएगी। श्री अहमद ने बताया कि जिले में 34,969 लाभार्थी लाभांवित हो रहे हैं। इस योजना के लिए सभी तहसीलों से आवेदन मांगें गए थे। लेकिन पुवायां से 463 फार्म के अलावा अभी तक कहीं से कोई आवेदन नहीं मिल सके हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 27 May 2011 by admin
निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश
प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम हरि राज किशोर ने जनपद भ्रमण के दौरान अम्बेडकर ग्राम मानपुर चचरी का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम में कराये गये विकास एवं निर्माण कार्याे का भौतिक सत्यापन भी किया।
जनपद भ्रमण पर आये प्रमुख सचिव अम्बेडकर ग्राम मानपुर चचरी पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम का बारीकी के साथ निरीक्षण किया तथा निर्माण एवं विकास कार्याे का अवलोकन करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। उन्होंने सी.सी. मार्ग, शौचालय, इन्दिरा आवास, हैण्डपम्प, विद्युतीकरण, सस्ते गल्ले की दुकान आदि का भी निरीक्षण किया।
प्रमुख सचिव ने सामुदायिक केंद्र मानपुर चचरी में चैपाल लगाकर ग्राम वासियों से निर्माण कार्याे व शासकीय योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी चाही। साथ ही उन्होंने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया। विद्युत विभाग द्वारा कराये गये कार्याे एवं विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में ग्रामवासियों से जानकारी प्राप्त की। ग्रामवासियों ने प्रमुख सचिव को अवगत कराया कि विद्युत आपूर्ति सूचारू रूप से हो रही है परन्तु बीपीएल कोटे से कराये गये कनेक्शन उपरांत उपभोक्ताओं को विद्युत उपभोग चार्ज की जानकारी नहीं है। इस पर प्रमुख सचिव ने अधिशासी अभियंता विद्युत से तत्काल ग्रामवासियों को जानकारी उपलब्ध करायी।
सावित्री बाई फूले योजना के सत्यापन के दौरान ग्राम की ही कक्षा 10 उत्तीर्ण छात्रा कु.मालती ने प्रमुख सचिव को बताया कि योजना के अन्तर्गत उसे अभी तक न तो साइकिल प्राप्त करायी गयी है और न ही धनराशि मिली है। प्रमुख सचिव ने इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक से वस्तु स्थिति स्पष्टड्ढ करने के निर्देश दिये। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रमुख सचिव को अवगत कराया कि कु.मालती जिस कालेज से कक्षा 10 उत्तीर्ण है वही उसकी साईकिल रखी है तथा धनराशि शीघ्र ही छात्रा के खाते में पहुंचा दी जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी मुरली मनोहर लाल ने चैपाल में अम्बेडकर ग्राम मानपुर चचरी में कराये गये विकास एवं निर्माण कार्याे के भौतिक सत्यापन हेतु सी.सी.मार्ग, हैण्डपम्प, इन्दिरा आवास, शौचालय, आवंटन, वृद्घावस्था तथा विकलांग एवं विधवा पेंशन, बालिका आर्शीवाद योजना, स्वास्थ्य, शिक्षा कार्यक्रम, महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना आदि को बिन्दुबार रखा तथा ग्रामीणों से प्रमुख सचिव ने भौतिक सत्यापन कराया जो संतोषजनक पाया गया।
इस दौरान प्रमुख सचिव ने अपने सम्बोधन में कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं तथा विकास कार्यक्रमों को अधिकारी गंभीरता से ले तथा अपने दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रमुख सचिव को आश्वस्त किया कि उनके मार्ग निद्र्रेेशानुसार क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जायेगा। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अशोक अग्रवाल, उपजिलाधिकारी रामप्रकाश, परियोजना निदेशक अशोक बाबू मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 May 2011 by admin
महंगाई के विरोध में यूपीए सरकार के विरूद्घ 31 मई को होने वाले प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन में भारी मात्रा में जुटने का आह्वान
बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व की केन्द्रीय यूपीए सकार द्वारा पेट्राल की कीमतों में की गयी भारी वृद्घि के खिलाफ 31 मई को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन के जरिये देशव्यापी जन आन्दोलन किया जायेगा।
प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमतों में की गयी भारी वृद्घि घोर जन विरोधी है। केंद्र सरकार के इस फैसले से यह साबित हो गया है कि कांग्रेस पार्टी आम आदमी व गरीब जनता के हित के प्रति पूरी तहर असंवेदनशील हो गयी है तथा उसके दुख-दर्द से उसका कोई सरोकार नहीं है। देश में पेट्रोल की कीमतों में भारी वृद्घि करके, इसकी आड़ में महंगाई को ज्यादा बढ़ाने वाली यूपीए सरकार के इस घातक कदम को तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर विधानसभा आम चुनााव के नतीजे आते ही कांग्रेस के नेतृत्व की केंद्रीय सरकार ने अपना असली जन विरोध चेहरा देश की जनता को दिखा दिया है। इस प्रकार कांग्रेस पार्टी और महंगाई एक-दूसरे के पर्याय बन गये है। श्री वर्मा ने कहा कि पेट्रोल के मूल्य वृद्घि करने के बाद अब केंद्र सरकार डीजल, मिट्टड्ढी का तेल और रसोई गैस के दामों में वृद्घि करने जा रही है, जिससे आम आदमी का जीवन और भी कठिन हो जायेगा। केंद्र सरकार के अब तक के रिकार्ड व रवैये को ध्यान में रखते हुए यह बढ़ोत्तरी किसी भी समय हो सकती है। पेट्रोल सहित डीजल, गैस व मिट्टड्ढी के तेल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्घि देश में हर तरफ बेतहाशा महंगाई का एक बहुत बड़ा कारण बनकर, समस्त गरीब व मध्यम वर्गाे के लिए बहुत बड़ी कठिन समस्या आ गयी है, जबकि पेट्रोल से जुड़े उत्पादों में केंद्र सरकार द्वारा की जा रही बार-बार वृद्घि के बावजूद, उत्तर-प्रदेश की आम जनता को राहत पहुंचाने के लिये बसपा सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी देते हुए अवधेश वर्मा ने कहा कि बहन मायावती के आदेश से 7 जून 2008 से उत्तर प्रदेश में घरेलू उपयोग वाली रसोई गैस को कर-मुक्त किया जा चुका है। इसके आलावा, किसानों को राहत पहुंचाने के इरादे से डीजल पर वैट की दर को 21 प्रतिशत से घटाकर 17.23 प्रतिशत किया जा चुका है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकारी राशन दुकानों को वितरित किये जाने वाले मिट्टड्ढी के तेल पर वैट की दर को भी घटाकर पांच प्रतिशत किया जा चुका है। लेकिन यूपीए सरकार ने अभी हाल ही में पांच राज्यों में हुये विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ही पेट्रोल कीमतों में की गयी भारी वृद्घि से देशव्यापी महंगाई में और इजाफा कर दिया। इससे स्पष्टड्ढ है कि केंद्र सरकार को एजेण्डे के घाटे की तो चिंता है, लेकिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी से जनता को होने वाली दिक्कत से कोई लेना-देना नहीं है। केंद्र सरकार का यह फैसला उसकी गलत आर्थिक नीति का जीता-जागता उदाहरण है।
01 अप्रैल 2008 से अब तक कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में यूपीए सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 12 बार बढोत्तरी की है। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 48.30 रूपये से बढ़कर 68.46 रूपए प्रति लीटर हो गयी है। फरवरी 2011 में अन्तर्राष्टड्ढ्रीय बाजार में कच्चे तेल की दर 120 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गयी थी। उस समय राज्यों में होने वाले विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर लाखों करोड़ों रूपए के महा-घोटालों से घिरी केंद्र सरकार ने घबराकर तेल कम्पनियों को पेट्रोल की कीमतों में वृद्घि करने से रोक दिया था। जून 2010 से पेट्रोल की कीमतें सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो गयी और अब अब अन्तर्राष्टड्ढ्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत घटकर लगभग 99 डॉलर प्रति बैरल हो गयी है, तब यूपीए सरकार ने पेट्रोल के दामों में प्रति लीटर 05 रूपए से अधिक की वृद्घि कर दी। केंद्र सरकार का यह फैसला पूरी तरह स्वार्थ से प्रेरित तथा राजनैतिक है। जिसका कोई आर्थिक आधार नहीं है। यूपीए की सरकार ने वर्ष 2009 में लोकसभा के पहले पेट्रोल पदार्थाे के दामों को घटा दिया था और केंद्र की सत्ता में फिर से वापसी होते ही पूंजीपतियों के चंगुल में फंसी इसी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी। कांग्रेस का हाथ गरीबों व आम जनता के साथ नहीं हैं, बल्कि पूंजीपतियों और धन्नासेठों के साथ है।
केंद्र सरकार यदि जनता के हितों के प्रति संवेदनशील होती तो कारपोरेट पूंजीपतियों को 4.5 लाख करोड़ रूपये की सब्सिडी राहत का कुछ अंश पेट्रोल को प्रदान कर इसकी कीमतों में वृद्घि को रोक सकती थी। पिछले कुछ वर्षाे के दौरान भारत सरकार के टैक्स राजस्व में भारी बढोत्तरी हुई है। यूपीए सरकार अपनी इस निधि के कुछ अंश का सदुपयोग पेट्रोल कीमतों में वृद्घि को रोकने के लिए कर सकती थी। अब यह एक बार फिर साबित हो गया है कि कांग्रेस गरीब जनता के साथ न होकर पूंजीपतियों के लिए कार्य करती है। तेल कम्पनियों के घाटे का रोना-रोने वाली यूपीए सरकार जनता के सामने तेल की अन्तर्राष्टड्ढ्रीय कीमतों व उस पर लगाये गये टैक्स तथा तेल कम्पनियों सेे मिलने वाले मार्जिन का कभी खुलासा नहीं किया। तेल कम्पनियां रिजर्व एवं सरप्लस के तौर पर हजारों करोड़ रूपए की धनराशि अपनी बैलेंसशीट में किस प्रकार दिखाती रही है। इस बात का खुलासा जनता के सामने केंद्र सरकार को करना चाहिए।
श्री वर्मा ने केंद्र सरकार से अपनी आर्थिक व पेट्रोलियम नीति में परिवर्तन करके इसे जन-कल्याणकारी व गरीब-हितैषी बनाना चाहिए। इस मांग को और अधिक बल देने के लिए हमारी पार्टी, कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र की यूपीए सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमतों में की गयी वृद्घि के खिलाफ 31 मई को प्रातरू 11 बजे एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन के जरिये देशव्यापी जन-आंदोलन की शुरूआत करने का फैसला लिया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं का आह्वड्ढान करते हुए उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आकर सफल बनाने में सहयोग करे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 May 2011 by admin
बाबा साहब ने वोट का अधिकार देकर हम लोगों को इस लायक बनायाः जिला पंचायत अध्यक्ष
बहुजन समाज पार्टी पाल-बघेल समाज सामाजिक भाईचारा कमेटी सेक्टर-2 के अध्यक्ष गन्ना बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री रामऔतार पाल ने ददरौल विधान सभा के ग्राम रौसर एवं मिश्रीपुर तावरगंज में पाल-वघेल समाज के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि पाल-बघेल समाज का हित केवल बसपा में ही सुरक्षित है। समस्त पाल समाज के लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन एवं स्वागत करते हुए कहा बहुजन समाज हमारी पार्टी है और पार्टी की राष्टड्ढ्रीय नेता हमारी नेता हैं। श्री पाल ने कहा कि राज्यसभा एवं पार्टी के उच्च पदों पर पाल समाज के लोगों की भागीदारी को बढ़ाकर बहन जी गौरवान्वित किया गया। उन्होंने 31 मई को होने वाले बसपा के प्रदेशव्यापी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं देशव्यापी जनान्दोलन के लिए स्वजातीय बंधुओं को बड़े पैमाने पर जुटने का आवाहन किया। विधायक अवधेश कुमार वर्मा ने पाल-बघेल समाज के कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीबों को शिक्षा चिकित्सा और सम्मान केवल बसपा में ही सम्भव है। बसपा अपने कार्यकाल में विकास करती रहेगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष बहादुर लाल आजाद ने कहा कि बाबा साहब ने वोट का अधिकार देकर हम लोगों को इस लायक बनाया है कि हम गरीबों का बड़े पैमाने पर उत्थान एवं विकास कर सकते है। अगले पांच वर्ष में गरीबों के विकास एवं उत्थान के लिए काम करूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के खिलाफ खिरनीबाग रामलीला मैदान पर होने वाले धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंके । इस दौरान राजेश सागर, रामरक्षपाल, राजाराम पाल, सतीश पाल, शिवपाल सिंह, जसकरन पाल, ओमशंकर पाल प्रधान, सर्वेश वर्मा, रामपाल, जोगराज पाल, लायकराम पाल, रामलड़ैते पाल, जगतराम वर्मा, रवींद्र पाल आदि उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 23 May 2011 by admin
तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर महिला की मौत की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली है।
जनकारी के अनुसार तहसील जलालाबाद के ग्राम अफतियापुरर निवासी बावन वर्षीय छोटे लाल बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। शनिवार की शाम वह बैंक से काम निपटा कर वापस साइकिल से घर जा रहा था। रास्ते में सिकन्दरपुर गांव के पास तीव्र गति से आ रही बाइक ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसने देर रात जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। कर्मवीर सिंह निवासी सहुरापुर, थाना पचदेवरा, हरदोई बाइक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई शीशराम ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वहीं हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुर निवासी अवधेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 15 मई को दोपहर बारह बजे वह अपनी पत्नी धनदेवी व तीन वर्षीया पुत्री सरल व पुत्र अमन को लेकर बाइक से ग्राम बरेंडा बहन के घर जा रहा था। महुआ तिराहा के पास पीछ से ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी थी। जिससे उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। मृतका के पति ने चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 23 May 2011 by admin
डेढ़ वर्ष पूर्व अगवा की गई किशोरी को न्यायिक दण्डाधिकारी द्वितीय अशोक कुमार दुबे की अदालत में पेश किया गया। सुपुर्दगी के लिये दोनों पक्षों ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये। अदालत ने सुनवाई के उपरान्त पीड़िता को नाबालिग पाते हुए पिता की सुपुर्दगी में दे दिया। मामले की अब सुनवाई 10 जून होगी।
जनपद के थाना मिर्जापुर के ग्राम मौजमपुर के हरसहाय पुत्र रामेश्वर की नाबालिग पुत्री का ग्राम के अजीत नत्थू, अखिलेश पुत्र रामनिवास प्रमोद पुत्र भगवानदास ने 19 नवम्बर 2009 को अपहरण कर लिया था। उसे विभिन्न स्थानों पर रखा। इस दौरान वह गर्भवती हो गई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसकी आयु इस समय छह माह है। उसका नाम अनुज कुमार है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 363, 366 में 26 नवम्बर 2009 को रिपोर्ट दर्ज की। किन्तु पुलिस ने किसी मुल्जिम की गिरफ्तारी नहीं की। पीड़िता के पिता ने स्थानीय स्तर से राजधानी तक खूब पैरवी की। विवेचनाधिकारी अनूप कुमार राठी ने 15 मई, 2011 को जरियनपुर तिराहे से पीड़िता को बरामद कर लिया और 19 मई, 11 को अदालत में पेश किया। पुलिस मुल्जिमों को अब तक नहीं गिरफ्तार कर सकी। जेएम श्री दुबे ने उभय पक्ष के वकीलों की बहस सुनी और आदेश किया कि पीड़िता नाबालिग है वह अपना अच्छा-बुरा नहीं सोच सकती है। ऐसे में उसे और उसके बच्चे अनुज कुमार को पिता की सुपुर्दगी में दिया जाये और सम्बन्धित थाना पुलिस उसके पिता के घर तक सुरक्षित पहुंचाये। सूत्रों के अनुसार पीड़िता ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 18 May 2011 by admin
जनपद की तहसील पुवायां स्थित भारतीय स्टेट म दिनदहाड़े करीब 2ः50 बजे बैंक मेें डकैतों ने डकैती डाल दी। डकैत बैंक में रखा लगभग 35 लाख रूपया लूट ले गये हड़बडी में डकैत नोटों से भरा एक बैग बैंक में ही छोड गये। बैंक कर्मियों के अनुसार बताया जाता है कि सुबह बैंक ख्ुाुलने के बाद बैंक कर्मी अपने कार्य में मशगूल हो गये थे। और रोज की तरह आने वाले बैंक के ग्राहकों का लेन देन सुचारू रूप से चल रहा था। तभी दिन के लगभग ढाई बजे असलहों से लैस पांच लोग बैंक में घुस आये। जिसमें दो लोग मेन गेट पर रूक गये थे और तीन लोग बैंक के अन्दर मौजूद थे बदमाशों में से एक के पास एके 47 तथा चार लोगो के पास पिस्टल थे उन्होने बैंके सारे कर्मचारियों तथा अन्दर मौजूद ग्राहकों को बन्धक बना लिया और मौके पर सभी लोगो के मोबाइल भी छीन लिये और फिल्मी स्टाईल में बैंक में मौजूद लोगों से से कहा कि बैंक में मौजूद सभी लोग अपनी आंखे बंद कर लें जिसने भी अपनी आॅखे खोली उसे तुरन्त गोली मार देंगे। इसी लूटपाट के दौरान मौके पर पहुॅचे पुलिस के एक होमगार्ड और एक पुलिसकर्मी ने जब मेनगेट से अन्दर की ओर देखा तभी डकैतों ने ताबड तोड फायरिंग करनी शुरू कर दी। और बैंक में रखा लगभग 35 लाख रूपया लेकर भाग निकले। हड़बड़ी में लुटेरे एक बैग वहीं छोड़ गये।
बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से एक पुलिस कर्मी घायल हो गया है। बाद में पुलिस को सूचना देने पर देरी के चलते पुलिस के पीछा करने पर भी बदमाश पुलिस के हत्थे नही लगे। भारतीय स्टेट बैंक में हुई दिन दहाडे हुई यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जाता है कि लापरवाही के चलते और बैंक में सिक्योरिटी व्यवस्था ठीक न होने के चलते यह वारदात हुई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 18 May 2011 by admin
शादी से पहले शारीरिक संबंध बना लेने के बाद दहेज की मांग करने से आहत एक बालिका ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली। गंभीर दशा में उसे जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई। थाना कोतवाली के मोहल्ला खलील शर्की निवासी रमेश चन्द्र पुत्रा हीरालाल ने थाने में दी एक तहरीर में बताया कि उसने अपनी पुत्री कु0 अंजू देवी की शादी चार माह पूर्व अवध्ेाश पुत्र शंकर लाल निवासी झुंगरीपुरवा थाना पसगवां जनपद लखीमपुर के साथ तय की थी। उसके बाद उन्होंने तिलक में 51 हजार रूपये नकद व सामान सहित 60 हजार रूपये खर्च किये थे। तिलक के बाद अवधेश अक्सर अंजू से मिलने घर पर आता जाता रहा और रातों को भी रुकता रहा और यह भी कहता रहा कि शादी ठंड में करेगें। उसने बताया कि अवधेश ने उसकी पुत्री को प्रेम जाल में फंसाकर उससे शारीरिक संबंध भी स्थापित कर लिये थे। 20 दिन पूर्व अवधेश व उसके भाईयों ने शादी से मना कर दिया। दहेज में बाईक व 50 हजार रूपये अगर देना हो तो शादी करेगें। जिस पर उसकी बेटी ने अपने होने वाली पति अवधेश को बहुत समझाया जब वह नहीं माना तो उसने अवधेश से साफ शब्दों में कहा कि अगर शादी नहीं करनी थी तो संबंध क्यों बनायें। इसके बाद अंजू ने खाना पीना छोड़ दिया। उसे अपने सपनों का महल टूटता हुआ दिखाई दिया तो अंजू ने सुबह 7 बजे के करीब दुखी होकर छत पर जाकर खुद पर मिट्टी के तेल की केन लौटकर आग लगा ली। शोर शराबा सुनकर परिजनों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया और दर्द से तड़पती अंजू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अंजू के पिता ने थाने में अवध्ेश व उसके भाईयों के खिलाफ तहरीर दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com