बाबा साहब ने वोट का अधिकार देकर हम लोगों को इस लायक बनायाः जिला पंचायत अध्यक्ष
बहुजन समाज पार्टी पाल-बघेल समाज सामाजिक भाईचारा कमेटी सेक्टर-2 के अध्यक्ष गन्ना बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री रामऔतार पाल ने ददरौल विधान सभा के ग्राम रौसर एवं मिश्रीपुर तावरगंज में पाल-वघेल समाज के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि पाल-बघेल समाज का हित केवल बसपा में ही सुरक्षित है। समस्त पाल समाज के लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन एवं स्वागत करते हुए कहा बहुजन समाज हमारी पार्टी है और पार्टी की राष्टड्ढ्रीय नेता हमारी नेता हैं। श्री पाल ने कहा कि राज्यसभा एवं पार्टी के उच्च पदों पर पाल समाज के लोगों की भागीदारी को बढ़ाकर बहन जी गौरवान्वित किया गया। उन्होंने 31 मई को होने वाले बसपा के प्रदेशव्यापी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं देशव्यापी जनान्दोलन के लिए स्वजातीय बंधुओं को बड़े पैमाने पर जुटने का आवाहन किया। विधायक अवधेश कुमार वर्मा ने पाल-बघेल समाज के कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीबों को शिक्षा चिकित्सा और सम्मान केवल बसपा में ही सम्भव है। बसपा अपने कार्यकाल में विकास करती रहेगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष बहादुर लाल आजाद ने कहा कि बाबा साहब ने वोट का अधिकार देकर हम लोगों को इस लायक बनाया है कि हम गरीबों का बड़े पैमाने पर उत्थान एवं विकास कर सकते है। अगले पांच वर्ष में गरीबों के विकास एवं उत्थान के लिए काम करूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के खिलाफ खिरनीबाग रामलीला मैदान पर होने वाले धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंके । इस दौरान राजेश सागर, रामरक्षपाल, राजाराम पाल, सतीश पाल, शिवपाल सिंह, जसकरन पाल, ओमशंकर पाल प्रधान, सर्वेश वर्मा, रामपाल, जोगराज पाल, लायकराम पाल, रामलड़ैते पाल, जगतराम वर्मा, रवींद्र पाल आदि उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com