जनपद की तहसील पुवायां स्थित भारतीय स्टेट म दिनदहाड़े करीब 2ः50 बजे बैंक मेें डकैतों ने डकैती डाल दी। डकैत बैंक में रखा लगभग 35 लाख रूपया लूट ले गये हड़बडी में डकैत नोटों से भरा एक बैग बैंक में ही छोड गये। बैंक कर्मियों के अनुसार बताया जाता है कि सुबह बैंक ख्ुाुलने के बाद बैंक कर्मी अपने कार्य में मशगूल हो गये थे। और रोज की तरह आने वाले बैंक के ग्राहकों का लेन देन सुचारू रूप से चल रहा था। तभी दिन के लगभग ढाई बजे असलहों से लैस पांच लोग बैंक में घुस आये। जिसमें दो लोग मेन गेट पर रूक गये थे और तीन लोग बैंक के अन्दर मौजूद थे बदमाशों में से एक के पास एके 47 तथा चार लोगो के पास पिस्टल थे उन्होने बैंके सारे कर्मचारियों तथा अन्दर मौजूद ग्राहकों को बन्धक बना लिया और मौके पर सभी लोगो के मोबाइल भी छीन लिये और फिल्मी स्टाईल में बैंक में मौजूद लोगों से से कहा कि बैंक में मौजूद सभी लोग अपनी आंखे बंद कर लें जिसने भी अपनी आॅखे खोली उसे तुरन्त गोली मार देंगे। इसी लूटपाट के दौरान मौके पर पहुॅचे पुलिस के एक होमगार्ड और एक पुलिसकर्मी ने जब मेनगेट से अन्दर की ओर देखा तभी डकैतों ने ताबड तोड फायरिंग करनी शुरू कर दी। और बैंक में रखा लगभग 35 लाख रूपया लेकर भाग निकले। हड़बड़ी में लुटेरे एक बैग वहीं छोड़ गये।
बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से एक पुलिस कर्मी घायल हो गया है। बाद में पुलिस को सूचना देने पर देरी के चलते पुलिस के पीछा करने पर भी बदमाश पुलिस के हत्थे नही लगे। भारतीय स्टेट बैंक में हुई दिन दहाडे हुई यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जाता है कि लापरवाही के चलते और बैंक में सिक्योरिटी व्यवस्था ठीक न होने के चलते यह वारदात हुई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com