निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश
प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम हरि राज किशोर ने जनपद भ्रमण के दौरान अम्बेडकर ग्राम मानपुर चचरी का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम में कराये गये विकास एवं निर्माण कार्याे का भौतिक सत्यापन भी किया।
जनपद भ्रमण पर आये प्रमुख सचिव अम्बेडकर ग्राम मानपुर चचरी पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम का बारीकी के साथ निरीक्षण किया तथा निर्माण एवं विकास कार्याे का अवलोकन करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। उन्होंने सी.सी. मार्ग, शौचालय, इन्दिरा आवास, हैण्डपम्प, विद्युतीकरण, सस्ते गल्ले की दुकान आदि का भी निरीक्षण किया।
प्रमुख सचिव ने सामुदायिक केंद्र मानपुर चचरी में चैपाल लगाकर ग्राम वासियों से निर्माण कार्याे व शासकीय योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी चाही। साथ ही उन्होंने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया। विद्युत विभाग द्वारा कराये गये कार्याे एवं विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में ग्रामवासियों से जानकारी प्राप्त की। ग्रामवासियों ने प्रमुख सचिव को अवगत कराया कि विद्युत आपूर्ति सूचारू रूप से हो रही है परन्तु बीपीएल कोटे से कराये गये कनेक्शन उपरांत उपभोक्ताओं को विद्युत उपभोग चार्ज की जानकारी नहीं है। इस पर प्रमुख सचिव ने अधिशासी अभियंता विद्युत से तत्काल ग्रामवासियों को जानकारी उपलब्ध करायी।
सावित्री बाई फूले योजना के सत्यापन के दौरान ग्राम की ही कक्षा 10 उत्तीर्ण छात्रा कु.मालती ने प्रमुख सचिव को बताया कि योजना के अन्तर्गत उसे अभी तक न तो साइकिल प्राप्त करायी गयी है और न ही धनराशि मिली है। प्रमुख सचिव ने इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक से वस्तु स्थिति स्पष्टड्ढ करने के निर्देश दिये। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रमुख सचिव को अवगत कराया कि कु.मालती जिस कालेज से कक्षा 10 उत्तीर्ण है वही उसकी साईकिल रखी है तथा धनराशि शीघ्र ही छात्रा के खाते में पहुंचा दी जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी मुरली मनोहर लाल ने चैपाल में अम्बेडकर ग्राम मानपुर चचरी में कराये गये विकास एवं निर्माण कार्याे के भौतिक सत्यापन हेतु सी.सी.मार्ग, हैण्डपम्प, इन्दिरा आवास, शौचालय, आवंटन, वृद्घावस्था तथा विकलांग एवं विधवा पेंशन, बालिका आर्शीवाद योजना, स्वास्थ्य, शिक्षा कार्यक्रम, महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना आदि को बिन्दुबार रखा तथा ग्रामीणों से प्रमुख सचिव ने भौतिक सत्यापन कराया जो संतोषजनक पाया गया।
इस दौरान प्रमुख सचिव ने अपने सम्बोधन में कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं तथा विकास कार्यक्रमों को अधिकारी गंभीरता से ले तथा अपने दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रमुख सचिव को आश्वस्त किया कि उनके मार्ग निद्र्रेेशानुसार क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जायेगा। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अशोक अग्रवाल, उपजिलाधिकारी रामप्रकाश, परियोजना निदेशक अशोक बाबू मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com