Posted on 01 November 2011 by admin
रवी की फसलों की बुवाई का मौसम पूरे प्रदेश में जोरों से चल रहा है परंतु जनपद हरदोई का किसान डी0ए0पी की खाद के लिए मारा-मारा फिर रहा है न तो शासन को उसकी चिंता है न ही प्रशासन को खाद केवल काला बाजारी पर मिल रही है नेता गण केवल बयान बाजी कर रहे है प्रशासनिक अधिकारी स्ब कुछ ठीक ठाक बता रहे है हकीकत जानकर के अंंजान बने हुए है गोदामों मे खाद मौजूद है पुराने रेट क्ी खाद 605 रु0 है जिसे नयी बताकर के 925 रु0 बताकर के वसूले जा रहे है नयी और के चक्कर में अन्नदाता परेशान है बगैर खाद के यूरिया डालकर सरसों की बुवाई करने में लगाा है गेहूंं जैैसी मुख्य फसल के लिए भी किसान तरस रहा हैं खाद की काला बाजारी में चर्चित ब्यवसायी अपनी दबंगई और नेतागिरी के बल पर प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे है जबकि कृशि अधिकारी अमर सिंह िशकायत पर कार्यवाही करने की बात कर रहे है। क्या यही है लोकतंत्र या लाल फीता शाही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 October 2011 by admin
जिलाधिकारी एके सिंह राठौर ने जिले के किसानों को आश्वस्त किया कि आपकी समस्याआंे का निस्तारण प्रशासन अवश्य करेगा। किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर दिए गए है। जिनकों नहीं मिला वह प्राप्त कर लेवे। रबी की बुवाई के लिए पर्याप्त खाद मौजूद है जहां नहीं मौजूद है वहां पहुंचाई जा रही है। जिलाविकास अधिकारी आनंद कुमार द्विवेदी ने कहा किसानों को एनपीके की खाद का प्रयोग करना चाहिए। दोनों अधिकारी विकास भवन के स्वर्णजयंती सभागार में आयोजित कृषक गोष्ठी में रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों को बैंक द्वारा केसीसी पर हो रही देरी पर इन्हें शिविर लगाकर बंटवाने की व्यवस्था कर दी गई हैै। किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद मुहैया रहेगी। अहिरोरी मेें खाद सेंटर न होने पर स्थापित करने का निर्देश दिया। डीएपी खाद चिंहित की गई नई दुकानों पर भी मिलनें का भरोसा दिलाया। सीवीओ को पशुपालन, टीकाकरण, 18 वर्ष पूरी कर चुके लोगों को वोटर फार्म भरवाकर बनाने का भी निर्देश दिया। अभिंयता नहर विभाग, के पीपी पाण्डेय में मनरेगा में मरम्मत कार्य करवाने के लिए कहा किसानों का पलेवा सिचाईं हेतु नहरों से पानी दिया जाए। सीडीओ द्वारा एनपीके खाद का प्रयोग की सलाह भी दी गई। तथा सीडीओे ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत 24 अक्तूबर को दोपहर 11 बजे गांधी भवन मंे एक गोष्ठी आयोजन किया गया है आप सभी उसमं आमंत्रित होकर जानकारी प्राप्त करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 October 2011 by admin
जनपद की संडीला पूर तरह से नकली दूध खोया की सबसे बड़ी मंडी बनती जा रही हैं जहंा से सैकड़ो लीटर दूध कुंटलों खोया दूसरे जनपद कारे सप्लाई किया जाता है। ऐसी खबरे पहलें भी प्रकाश मंे आई। जो शासन और प्रशासन दोनों की जानकारी में रही। ऐसा ही एक वाकया बीते दिन खाद सुरक्षा टीम ने बस स्टैण्ड के निकट एक पिकअप डाला की सूचना पर कार्यवाही करके पकड़ा। तो दर्जन डलियों, बोरियों, और थैलों के अंदर करीब 20 कंुटल खोया बरामद किया। नमूना लेने के बाद तीन लोग मौजूद मिले उन्हें छोड़ दिया गया। अधिकारियों ने पूरे खोये को गौसगंज रोड़ पर एक नालें में फिकवा दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद सुरक्षा अधिकारी विरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार गौर, शिवराम और संडीला पुलिस की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र की दूध डेरियों पर जांच की लेकिन उन्हें वहां कुछ नहीं मिला। गुप्त रूप से सूचना पर बस अड्डे के निकट पिकअप डाले को घेर लेने पर उसके चालक ने बताया कि यह खोया वह लखनऊ से लाया है। और साथ में अशोक कुमार मेंहदीहसन और अजीज को अधिकारियों ने सैम्पल लेकर छोड़ दियां बाकी लोग भय के मारे फरार हो गए। पकड़े गए खोये की कीमत करीब 3 लाख रूपए बतायी जाती है भागने वालों के नाम परसादी, चैनू, मूंशी, मंगू, अवधेश, दीपू, साबिर आदि बताए गए। इन लोगों को घेरने की भी कोशिश की गई पर अधिकारियों के दबाव के आगे किसी की नहीं चली। खाद विभाग की टीम के वापस जाने पर इन लोगों ने फेके गए खोये को नहर से निकाल कर उसे खुरच खुरच कर साफ किया और सुखाकरके गंतव्य स्थान की ओर लेकर चल दिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 October 2011 by admin
जनपद में बीतें समय में प्रतिबंधित जानवरों या गोंवश की तस्करी में अचानक वृद्धि इस कदर बढ़ चुकी है जो कभी भी जनपद का माहौल बिगड़ने की स्थिति पैदा हो सकती है। बीते वर्षो में कई जगह पर ऐसी घटनाएं हुई। अभी कुछ समय पहले बाकायदा एक पार्टी का झण्डा लगाए शहर के जीआईसी चैराहे पर एक वाहन से एक गाड़ी टकराई। दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में गाड़ी खड़ी होने पर उसमें बेहोश किए गए जानवर पाए गए कोई भी इंसान जबावदेही हेतु उसके पास मौजूद नहीं था। कुछ घंटों के बाद वह गाड़ी किसकी थी कहां गई। कोई कार्यवाही हुई या नहीं कोई जवाब देने वाला नहीं मिला। ऐसा ही करीब टड़ियावां के एसओ रघुवीर को कुचलकर मारने का शर्मनाक प्रयास हुआ। जिसमें उनको गुप्त रूप् से मिली जानकारी पर इटौली तिराहें के आस पास गश्त कर रहे थे मांस तस्करों के इंतजार में वह अपनी फोर्स के साथ खड़े रहे। उसमें एसआई आरएन सिंह, एसआई एसएन सिंह, हमराही कल्लू, संतोश सिंह, सूर्यभान, सुरेश मिश्र के साथ रहे। उसी बीच मारूति नंबर यूपी78 53666 उन्हें आती हुई दिखाई दी। जिसे उन्होंने रोकने का प्रयास किया जिसमें चालक ने गाड़ी उनके ऊपर चढ़ा दी। वह तत्परता से सामने से हटें। यह दृष्य देखकर सभी भौचक रह गए। घेरकर तीन तस्कर पकड़े गए। जिनमें वसीउल्ला पुत्र मुन्ने, रईस पुत्र नबी, शामिल रहे। यह तीनों गोपामऊ कस्बे के लालपीर निवासी है। तीनों के खिलाफ 307/7, सीएल4/25/3/27/207 एमसीएच के तहत कार्यवाही की गई। एसओ पर जानलेवा हमले से विभाग सकते में है। और सबका ध्यान पुरानी घटनाओं की तरफ अनायास मुड़ गया है। जिसमें किसी तरह के हौसले की एक और कोशिश बताई जा रही हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 22 October 2011 by admin
विधायिक रजनी तिवारी ने कहा कि हमारें पति उपेंद्र तिवारी विधायक बनने पर जो क्षेत्र के विकास का सपना देखा था परंतु बीमारी की वजह से उन्हें पूरा नहीं कर पाए और असमय ही उनकी मौत हो गई। उन्होंने जो विकास का सपना देखा था उसे में अवश्य पूरा करूंगी। चैथी पुण्य तिथि पर आयोजित गोष्ठी मेें वह बोल रही थी। बसपा कार्यालय में आयोजित कार्य में स्वर्गीय विधयाक के बड़े भाई राघवेंद्र तिवारी पुत्र आदित्य तिवारी समेत परिवार के सभी सदस्य और पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय उपेंद्र तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर विधायिका ने कहा सवायजपुर नया विधानसभा क्षेत्र बन गया है। जिसमें अब भरखनी ब्लाॅक शामिल है। पछोहा हो या कटियारी भरखन हो या हरपालपुर सभी की सड़के अस्पताल स्कूल, पेयजल योजना तहसील सभी जगह मूलभूत सुविधाएं प्रचुर मात्रा मंे उपलब्ध कराई जाएगी। कटियारी क्षेत्र मंे बाढ़ की समस्या पर शासन से पैकेज मांगा गया है। इस अवसर पर उन्होंने सामुदायिक केेंद्र पर भर्ती मरीजोें का फल बिस्कुुट आदि वितरित करवाए। 900 लोगों को गृह अनुदान की चेंके भी बंाटी गई। गंाव और घर से बेघर हुए लोगों कों करीब 15 लाख की चेंके वितरित हुई। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश चंद्र गुप्ता, आनंद मिश्रा, शिवदयाल पाण्डेय, राघवेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 22 October 2011 by admin
ताज ट्रिपैजियम जोन (टी.टी.जेड) के पर्यावरणीय सुधार हेतु ‘‘पर्यावरणीय सुधार हेतु पर्यावरण प्रबन्धन योजना (ई.एम.पी.)‘‘ तैयार किये जाने के सम्बन्ध में आयुक्त कार्यालय के सभागार में आज वरिष्ठ अधिकारियों और नीरी के वैज्ञानिकों की समन्वय बैठक आयोजित की गई। केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड द्वारा पूर्व में बनाए गए पर्यावरण प्रबन्धन प्लान और विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई नयी परियोजनाओं पर चर्चा की गई। एकीकृत ई.एम.पी. तैयार करने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत कार्य योजनाओं की संरचना और कार्य योजनाओं के समयबद्व लागू किए जाने और उनकी मानटिरिंग हेतु भी मानक निर्धारण करने पर चर्चा हुई कि योजना से कितना पर्यावरणीय सुधार होगा।
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने बताया है कि नीरी के वैज्ञानिकों का दल अधिकारियों से विचार विमर्श के साथ साथ कार्य स्थलों पर भ्रमण कर अध्ययन करेगा। इस कार्य योजना में विभिन्न विभागों द्वारा परियोजनाओं का समावेश है। जिन योजनाओं हेतु राज्य सरकार, जे.एन.एन.यू.आर.एम. को वित्त पोषण हेतु पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार को भेजा जायेगा। उन्होंने कहा है कि साइन्टीफिक एप्रोच के साथ प्रोजक्ट शासन को भेजे जायेगें। उन्होंने कहा कि समाधान परक सुझावों के साथ प्रदूषण कारक तत्वों वायुप्रदूषण, जल प्रदूषण, सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट, यातायात प्रबन्धन, आदि को चिन्हित करते हुए सुझाव प्रस्तुत करें साथ ही माइक्रोप्लान की भी समीक्षा कर लें। मुख्य वैज्ञानिक डा0 सी0वी0 चैलपतिराव ने बताया कि अध्ययन की प्रारम्भिक रिपोर्ट एक माह में दे दी जायेगी।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आगरा के प्रभारी अधिकारी डा0 वी.के.शुक्ला ने ‘‘एन्वायरेन्नमेटल स्टेटस आफ आगरा‘‘ के आरे में पावर पाइन्ट प्रस्तुतिकरण दिया। विभिन्न विभागो के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी कार्ययोजनाओं की जानकारी दी।
बैठक में आगरा विकास प्राकिरण के उपाध्यक्ष राम स्वरूप तथा सचिव उदयीराम, डी.एफ.ओ. एन.के. जानू, अपर आयुक्त पी.के. अग्रवाल, नगर आयुक्त पी.एन. दुबे, नगर नियोजक इश्तिहाक अहमद, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी , नीरी के वरिष्ठ वैज्ञानिकगण डा0 सी0वी0 चैलपतिराव, जे.के.वसीन, डा0 एस0के0 गोयल,एम0 पार्थिक, जे0के0 भट्टाचार्य तथा समाजसेवी श्री रमन आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 22 October 2011 by admin
जिला प्रशासन के अधिकारियों को सख्त निदेश देते हुए जिलाधिकारी एके सिंह राठौर ने बैठक करके कालाबाजारी मिलावटखोरों पर कार्यवाही करने को कहा था। उसी परिप्रेक्ष्य में अधिकारियों की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ सरसों के तेल के कारखानें पर सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्र सीओ सिटी त्रिभुवन सिंह जिला प्रभारी खाद्यनिरीक्षक अमित प्रकाश वर्मा, वीरेंद्र कुमार, ओमपाल के साथ नुमाइश चैराहे पर स्थित शैलेंद्र कुमार की एसके इंटरप्राइजेज के नाम से संचालित सरसों के तेल के कारखानें पर छापा मारा। कारखानें पर मालिक रिश्तेदार राहुल बैठा मिला। घर के अंदर कमरों में भारी मात्रा में तेल खराब स्टाक में मिला। तेल टीन और प्लास्टिक कैन में जो गिनती के 75 अद्द 31 डिब्बे करीब 2 हजार 240 किलोग्राम जिनकी कीमत एक लाख पैतालिस हजार बताई गई। नमूना सीज करके भेज दिया गया है। कार्यवाही रिपोर्ट आने पर की जाएगी। वहीं पर स्थित नन्हें हलवाई और शहर की प्रतिष्ठित मिर्चाराम स्वीट ्स पर भी कार्यवाही हुई। जहां से खराब छेना मलाई और रसगुल्लें जो खराब हो चुके थे। सड़क पर फिकवाएं गए। जिनको अलग लोग खा लेते तो निष्चित रूप से बीमार हो जाते। मिठाई खोया रबड़ी दूथ मलाई सभी के नमूने भरकर रिपोर्ट जांच हेतु भेज दिया गया है। यह भी तय है इन दोनों प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही निश्चित रूप से होगी। जिला प्रशासन की इस कार्यवाही पर पूरे शहर में हड़कंप मच गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 22 October 2011 by admin
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो गरीबों से मजाक किया है उसके लिए वह संसद में मांफी मांगे नहीं तो हम संसद नहीं चलने देगें। नरेश अग्रवाल गुरूवार को ब्लाॅक मुख्यालय पर 33केवी उपकेंद्र के शिलान्यास पर एक समारोह मंे बोल रहे थे। भाईचारा कैडर कैंप को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की कांग्रेस सरकार प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। नेशनल हाइवे की मरम्मत हेतु फूटी कौड़ी नहीं दे रही है उन्होंने हरदोई हरियावां मार्ग की मरम्मत हेतु सांसद निधि से 15 लाख रूपए देने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो मानक बनाया उस 26 रूपए में दो वक्त तो क्या एक वक्त भी खाना गरीब को नहीं मिल पाएगा। प्रदेश में आबादी के सापेक्ष बीपीएल कार्डधारकों की संख्या 5 लाख होनी चाहिए। लेकिन केंद्र इसके लिए क्यों नहीं तैयार हैं। उन्होंने कहा कि 33केवी विद्युत उपकेंद्र का निर्माण होगा। बसपा के जोनल कोआर्डिनेटर जनजाति आयोग के सदस्य नेकपाल भारती ने सरकार की उपलब्धियों गिनाई। तथा सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने भी हरियावां बावन के विकास की योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर ब्लाॅक प्रमुख प्रेम सिंह ने भी विकास का वादा किया। संचालन जिलाध्यक्ष शिवदत्त ने किया। नरेश गोयल, प्रदीप राजवंशी, भोला नाथ सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 October 2011 by admin
जिलेें मंे गौसगंज के मोहल्ला षुक्लापुर स्थित भगवान वेकटेष्वर मंदिर से लक्ष्मी और भूदेवी की करीब 300 वर्श पुरानी अश्टधातु की प्राचीन मूर्तियां बीतें दिवस मंदिर के पुजारी लखनऊ में पूजन संपन्न कराने हेतु गए हुए थे रात के समय मंदिर को ताला तोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर लक्ष्मी देवी और भूदेवी की मूर्ति साथ में वेकटेष्वर की मूर्ति जो जमीन के आसन पर जुड़ी हुई उसे नहीं ले जा सके और लक्ष्मी देवी और भूदेवी की मूूर्ति लेकर चले गए। मंदिर के महंत सम्पत कुमार पुत्र राजनारायन के साथ जब मंदिर में आए तो ताला टूटा पाया। और मंदिर से मूर्तियां गायब थी। मंदिर में की भनक लगते ही ग्रामीणों का जमावड़ा लगने लगा वहीं ग्रामीणों मंे चोरी के तमाम कयास लगाए जाने लगे। ग्रामीण की मानें तो लाखा रूपए की कीमत मूर्तियों का वजन 15-15 किलो अनुमानतः बताया गया। पुजारी के बेटे केे अनुसार अन्य जगहों पर पूजन संपन्न कराने जाया करते रहे है इसी लिए लखनऊ गए हुए थे। पुलिस को दी गई तहरीर मंे अश्टधातु की मूर्ति बताई गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल षुरू कर दी है। और मूर्तियां अश्टधातु की न होकर थानाध्यक्ष रामनरेष भारती के अनुसार पीतल की बताई गई हैं। और मंदिर में पारिवारिक विवाद पारिवारिक स्वामित्व को लेकर चल रहा था। इन सभी पहलुओं पर जांच चल रही है। पुजारी पुत्र के अनुसार यह मंदिर उनके पूर्वजों द्वारा बनवाया गया था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 October 2011 by admin
बालामफ कछौना विधानसभा क्षेत्र से घोशित प्रत्याषरी रामलली को बदलकर सपा नेतृत्व ने अनिल वर्मा का लड़ाने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी पर उनके समर्थकांें में खुषी की लहर दौड़ गई। क्रांतिरथ पर सवार प्रदेष अध्यक्ष जब हरदोई तो लोगों ने अनिल वर्मा को प्रत्याषी बनाए जाने की मांग रखी थी। पार्टी नेत्त्व ने उसे गंभीरता से लेकर जिलाध्यक्ष षराफत अली के अनुसार पर्चवेक्षक की रिपोर्ट जनता की मांग पर रामलली कमजोर प्रत्याषी की जगह पर अनिल वर्मा दमदार प्रत्याषी को उतारा गया हैं। सपा के इस समीकरण से राजनीति गड़बड़ा गई। पहले 2007 में बावन से विधायक रह चुके है सपा के षासन मंे राज्यमंत्री का दर्जा रहा है इसके अलावा अनिल वर्मा के राजा भैय्या की करीबी नेताओं की श्रेणी में आते है। पार्टी नेतृत्व को उन पर पूरा भरोसा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com