बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो गरीबों से मजाक किया है उसके लिए वह संसद में मांफी मांगे नहीं तो हम संसद नहीं चलने देगें। नरेश अग्रवाल गुरूवार को ब्लाॅक मुख्यालय पर 33केवी उपकेंद्र के शिलान्यास पर एक समारोह मंे बोल रहे थे। भाईचारा कैडर कैंप को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की कांग्रेस सरकार प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। नेशनल हाइवे की मरम्मत हेतु फूटी कौड़ी नहीं दे रही है उन्होंने हरदोई हरियावां मार्ग की मरम्मत हेतु सांसद निधि से 15 लाख रूपए देने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो मानक बनाया उस 26 रूपए में दो वक्त तो क्या एक वक्त भी खाना गरीब को नहीं मिल पाएगा। प्रदेश में आबादी के सापेक्ष बीपीएल कार्डधारकों की संख्या 5 लाख होनी चाहिए। लेकिन केंद्र इसके लिए क्यों नहीं तैयार हैं। उन्होंने कहा कि 33केवी विद्युत उपकेंद्र का निर्माण होगा। बसपा के जोनल कोआर्डिनेटर जनजाति आयोग के सदस्य नेकपाल भारती ने सरकार की उपलब्धियों गिनाई। तथा सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने भी हरियावां बावन के विकास की योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर ब्लाॅक प्रमुख प्रेम सिंह ने भी विकास का वादा किया। संचालन जिलाध्यक्ष शिवदत्त ने किया। नरेश गोयल, प्रदीप राजवंशी, भोला नाथ सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com