जिलेें मंे गौसगंज के मोहल्ला षुक्लापुर स्थित भगवान वेकटेष्वर मंदिर से लक्ष्मी और भूदेवी की करीब 300 वर्श पुरानी अश्टधातु की प्राचीन मूर्तियां बीतें दिवस मंदिर के पुजारी लखनऊ में पूजन संपन्न कराने हेतु गए हुए थे रात के समय मंदिर को ताला तोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर लक्ष्मी देवी और भूदेवी की मूर्ति साथ में वेकटेष्वर की मूर्ति जो जमीन के आसन पर जुड़ी हुई उसे नहीं ले जा सके और लक्ष्मी देवी और भूदेवी की मूूर्ति लेकर चले गए। मंदिर के महंत सम्पत कुमार पुत्र राजनारायन के साथ जब मंदिर में आए तो ताला टूटा पाया। और मंदिर से मूर्तियां गायब थी। मंदिर में की भनक लगते ही ग्रामीणों का जमावड़ा लगने लगा वहीं ग्रामीणों मंे चोरी के तमाम कयास लगाए जाने लगे। ग्रामीण की मानें तो लाखा रूपए की कीमत मूर्तियों का वजन 15-15 किलो अनुमानतः बताया गया। पुजारी के बेटे केे अनुसार अन्य जगहों पर पूजन संपन्न कराने जाया करते रहे है इसी लिए लखनऊ गए हुए थे। पुलिस को दी गई तहरीर मंे अश्टधातु की मूर्ति बताई गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल षुरू कर दी है। और मूर्तियां अश्टधातु की न होकर थानाध्यक्ष रामनरेष भारती के अनुसार पीतल की बताई गई हैं। और मंदिर में पारिवारिक विवाद पारिवारिक स्वामित्व को लेकर चल रहा था। इन सभी पहलुओं पर जांच चल रही है। पुजारी पुत्र के अनुसार यह मंदिर उनके पूर्वजों द्वारा बनवाया गया था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com