बालामफ कछौना विधानसभा क्षेत्र से घोशित प्रत्याषरी रामलली को बदलकर सपा नेतृत्व ने अनिल वर्मा का लड़ाने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी पर उनके समर्थकांें में खुषी की लहर दौड़ गई। क्रांतिरथ पर सवार प्रदेष अध्यक्ष जब हरदोई तो लोगों ने अनिल वर्मा को प्रत्याषी बनाए जाने की मांग रखी थी। पार्टी नेत्त्व ने उसे गंभीरता से लेकर जिलाध्यक्ष षराफत अली के अनुसार पर्चवेक्षक की रिपोर्ट जनता की मांग पर रामलली कमजोर प्रत्याषी की जगह पर अनिल वर्मा दमदार प्रत्याषी को उतारा गया हैं। सपा के इस समीकरण से राजनीति गड़बड़ा गई। पहले 2007 में बावन से विधायक रह चुके है सपा के षासन मंे राज्यमंत्री का दर्जा रहा है इसके अलावा अनिल वर्मा के राजा भैय्या की करीबी नेताओं की श्रेणी में आते है। पार्टी नेतृत्व को उन पर पूरा भरोसा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com