जिला प्रशासन के अधिकारियों को सख्त निदेश देते हुए जिलाधिकारी एके सिंह राठौर ने बैठक करके कालाबाजारी मिलावटखोरों पर कार्यवाही करने को कहा था। उसी परिप्रेक्ष्य में अधिकारियों की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ सरसों के तेल के कारखानें पर सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्र सीओ सिटी त्रिभुवन सिंह जिला प्रभारी खाद्यनिरीक्षक अमित प्रकाश वर्मा, वीरेंद्र कुमार, ओमपाल के साथ नुमाइश चैराहे पर स्थित शैलेंद्र कुमार की एसके इंटरप्राइजेज के नाम से संचालित सरसों के तेल के कारखानें पर छापा मारा। कारखानें पर मालिक रिश्तेदार राहुल बैठा मिला। घर के अंदर कमरों में भारी मात्रा में तेल खराब स्टाक में मिला। तेल टीन और प्लास्टिक कैन में जो गिनती के 75 अद्द 31 डिब्बे करीब 2 हजार 240 किलोग्राम जिनकी कीमत एक लाख पैतालिस हजार बताई गई। नमूना सीज करके भेज दिया गया है। कार्यवाही रिपोर्ट आने पर की जाएगी। वहीं पर स्थित नन्हें हलवाई और शहर की प्रतिष्ठित मिर्चाराम स्वीट ्स पर भी कार्यवाही हुई। जहां से खराब छेना मलाई और रसगुल्लें जो खराब हो चुके थे। सड़क पर फिकवाएं गए। जिनको अलग लोग खा लेते तो निष्चित रूप से बीमार हो जाते। मिठाई खोया रबड़ी दूथ मलाई सभी के नमूने भरकर रिपोर्ट जांच हेतु भेज दिया गया है। यह भी तय है इन दोनों प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही निश्चित रूप से होगी। जिला प्रशासन की इस कार्यवाही पर पूरे शहर में हड़कंप मच गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com