Archive | मनोरंजन

यूटीवी स्टार्स बाॅलीवुड के साथ अपनी पहली मुलाकात में पेश कर रहा है इमरान खान के साथ ‘लिव माइ लाइफ’

Posted on 18 August 2011 by admin

इस शो का निर्माण सुपरस्टार शाहरूख खान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया है!

कुछ ऐसी गतिविधियां जिसके आप साक्षी बनेंगेः
ऽ    स्टार के हेयर स्टाइलिस्ट एवं डिजाइनर द्वारा कायापलट
ऽ    स्टार के फिटनेस ट्रेनर के साथ बाॅडी बिल्डिंग/जिमिंग
ऽ    स्टार के पसंदीदा रेस्त्रां में खान-पान
ऽ    स्टार के गुरू के साथ योगा और प्राणायाम
ऽ    फिल्म प्रीमियर में जाना
ऽ    फोटो शूट
ऽ    एक डबिंग स्टूडियो का दौरा
ऽ    मुंबई के ऐसे सेट/लोकेशन का दौरा जहां पर उस स्टार ने अपना पहला शूट किया था
ऽ    स्टार के घर की यात्रा और वह भी स्टार की कार से
ऽ    अपने संघर्ष के वर्षों के दौरान स्टार जिस पहले घर में रहता था वहां की यात्रा
ऽ    कोरियोग्राफर्स, शेफ, डिजाइनर, स्टाइलिस्ट इत्यादि जैसे लोगों से मुलाकात, जो उन बातों को साझा करेंगे जो स्टार के साथ घटित हुयी थीं।

from-l-to-r-zarina-mehtacco-broadcasting-utv-group-imran-khan-rhea-banerjee-and-shamoly-khera-pose-for-the-cmaerasअगर ऐसा हो जाये कि आप अपने दैनिक जीवन की एकरसता से बाहर निकल कर एक पूरे दिन के लिये अपने पसंदीदा सुपरस्टार के समान सुरूचिपूर्ण एवं ग्लैमरस जीवन व्ययतीत करें, तो आप को कैसा लगेगा! जरा सोचिये, महसूस कीजिये और विश्वास कीजिये! यूटीवी स्टार्स के मंत्र एवं अपने ब्रांड के वादे के अनुरूप यह चैनल अपने तरह की पहली श्रंृखला ‘लिव माइ लाइफ’ का प्रसारण प्रारंभ करने के लिये तैयार है। इस शो के तहत किसी भी एक सुपरस्टार के जोरदार प्रशंसक की तलाश की जायेगी और उसे उस सुपरस्टार के समान जीवन के उसके महान स्वप्न को वास्तविकता में परिणत किया जायेगा। असली बाॅलीवुड स्टाइल में ‘लिव माइ लाइफ’ ग्लैमर, चमक और शु़द्ध स्टारडम के स्वप्न को जीवंतता प्रदान करने का एक मार्ग है, भले ही वह कुछ क्षणों के लिये उधार पर क्यों न लिया गया हो!

उच्च स्तरीय यात्रा से ले लेकर ऐश्वर्यपूर्ण जीवन एवं राजसी खान-पान तक प्रशंसक को खूब लाड़-प्यार मिलेगा और उसे एक स्टार के समान महसूस करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। इस उच्च स्तरीय शैली के बीच प्रशंसक को उस दिन के दौरान कुछ विशेष सरप्राइजेज भी मिलेंगे-मसलन एक फोन काॅल, एक नोट, एक स्पेशल गिफ्ट, वीडियो मेसेज और यहां तक कि उसके मित्रों अथवा ड्रेस डिजाइन, हेयर स्टाइलिस्ट, जिम इंस्ट्रक्टर, न्यूट्रिशनिस्ट एवं अन्य जैसे पेशेवरों एवं सहयोगियों के साथ एक मुलाकात भी तय की जायेगी।  यह शो निश्चित रूप से दर्शकों को आनंदित करेगा तथा उन्हें भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स के व्यक्तिगत रूप  से निकट आने का अवसर प्रदान करेगा।

13 कड़ियों की श्रृंखला के रूप इसकी प्रत्येक कड़ी में एक नये सुपरस्टार के साथ उसके द्वारा चुने गये पसंदीदा प्रशंसक को प्रदर्शित किया जायेगा। प्रत्येक कड़ी में एक बेहद भाग्यशाली प्रशंसक को उसके सुपरस्टार के द्वारा उच्च स्तरीय जीवन एवं सुखद सरप्राइजेस की पेशकश की जायेगी और इस सारे खूबसूरत दिन का ताना-बाना बुनेगी चुलबुली मेजबान शमोला खेड़ा।

इस श्रृंखला की पहली कड़ी में बाॅलीवुड के नीली आंखो वाले लड़के इमरान खान और चेन्नई उसकी 19 वर्षीय प्रशंसिका रिया को पेश किया जायेगा। इमरान की जोरदार प्रशंसिका यह लड़की कविता में इन्तेहां रूचि रखती है और इसी के माध्यम से उसने इस आकर्षक अभिनेता के प्रति अपने प्रेम का इजहार किया है। इमरान ने स्वयं अपनी इस प्रशंसिका के लिये पूरे दिन की गतिविधियों एवं मनोरंजक क्षणों को आश्चर्यजनक अदांज में मिनट दर मिनट नियोजित किया है। मसलन पुनीत मल्होत्रा, ‘आइ हेट लव स्टोरीेज’ के निर्देशक, के साथ एक स्क्रीप्ट रीडिंग सेशन, एक संपूर्ण स्टाइल मेकओवर, इमरान की सर्वश्रेष्ठ मित्र एवं स्टाइलिस्ट नेहा की सहायता से मीडिया इंटरैक्शन सेशन का आयोजन तथा ख्ुूद इमरान द्वारा एक सरप्राइज विजिट इत्यादि इत्यादि!

प्रत्येक कड़ी के लिये प्रशंसक का चयन वेब एवं सोशल मीडिया के माध्यम से एक कठोर एवं दिलचस्प अनुसंधान प्रक्रिया द्वारा किया जा रहा है। जब एक बार प्रशंसकों को शार्ट लिस्ट कर लिया जाता है तब स्टार्स उसमें से भाग्यशाली प्रशंसक का चयन करते हैं और कड़ी स्पद्र्धा के माहौल में कभी-कभी प्रशंसक का भविष्य एक ड्राॅ द्वारा निर्धारित होता है। प्रत्येक कड़ी में एक भाग्यशाली प्रशंसक समूचे दिन एक उच्च स्तरीय जीवन के ठाट-बाट एवं सुपर स्टार द्वारा दी जाने वाली सुखद सरप्राइज से रू-ब-रू होगा।

एक तरफ जहां विलासिता एवं भव्यता इस दिन की महत्वपूर्ण विशिष्टता साबित होगी, वहीं दूसरी तरफ प्रशंसक को कुछ ऐसे कार्य भी करने होंगे , जिससे यह निर्धारित हो सकेगा कि वह उक्त सुपर स्टार का सबसे बड़ा प्रशंसक है। इसमें प्रशंसक से स्टार की तरह के सिंगिंग, डांसिंग, बाइकिंग अथवा बंगी जंपिंग जैसे मनोरंजक एवं चुनौतीपूर्ण करतब की अपेक्षा की जायेगी।

फाइनल इवेंट में एक खानपान, एक ड्राइव अथवा संभवतः खुले आसमान में सुपर स्टार के साथ एक संवाद परक सत्र का आयोजन किया जायेगा। यह निश्चित रूप से एक ऐसा दृश्य होगा जो दर्शकों के मस्तिष्क पटल पर लंबे समय के लियं अंकित हो जायेगा।

लिव माइ लाइफ के लाॅन्च के अवसर पर टिप्पणी करते हुये श्री निखिल गांधी, बिजनेस प्रमुख, यूटीवी स्टार्स ने कहा कि, ‘‘यूटीवी स्टार्स विशिष्टतापूर्ण प्रस्तुति पर अपना ध्यान केन्द्रित करता है और लिव माइ लाइफ नामक शो इस तथ्य का साक्ष्य प्रस्तुत करता है। अभी तक कोई ऐसा शो नहीं आया है जो एक प्रशंसक को अपने पसंदीदा स्टार के इतने नजदीक आने का अवसर देता हो और उसे अपने उस मनपसंद स्टार के समान रहन-सहन का अवसर प्रदान करता हो। एक अति खोजपरक एवं मनोरंजक परिकल्पना के साथ मुझे यह पूर्ण विश्वास है कि दर्शकों को इससे भरपूर उत्तेजना एवं मनोरंजन का भंडार प्राप्त होगा।‘‘

इस शो का प्रसारण 21 अगस्त से शुरू होगा तथा यह प्रत्येक रविवार को सायं 7 बजे प्रसारित किया जायेगा। देखना न भूलें और 21 अगस्त से यूटीवी स्टार्स पर स्टारडम का अनुभव करें!

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

‘आई एम कलाम’ ने बाॅक्स आॅफिस पर मचाई धूम, आॅस्कर की दौड़ में प्रमुख भारतीय फिल्म!

Posted on 12 August 2011 by admin

bhati-and-chotuषायद टीजेडपी, उड़ान, आरडीबी जैसी कुछ फिल्में मनोरंजक सिनेमा के जरिए आंदोलन खड़ा करने के लिए बनती हैं। दर्षकों और नामचीन लोगों की तारीफ के साथ फिल्म ‘आई एम कलाम’ भी कुछ उसी दिषा में बढ़ रही है।

आई एम कलाम देख चुके फिल्म फेडरेषन के कुछ सदस्यों के अनुसार, अपनी गुणवत्ता और विष्व सिनेमा के कुछ मानकों पर खरा होने में सक्षम होने के कारण यह फिल्म आॅस्कर में भारत की एंट्री के लिए सबसे मजबूत दावेदारों में पहले ही षुमार हो गई है।

आई एम कलाम फिल्म की समीक्षा बेहद सकारात्मक और उत्साहवर्धक रही है। यह इस साल की अभी तक की सबसे बेहतरीन समीक्षित फिल्म है। समीक्षक इस बात पर एकमत हैं कि ‘‘आई एम कलाम सिनेमाई कला के दृश्टिकोण से एक बेहतरीन फिल्म है जो लोगों तक अपने सामाजिक संदेष पहुंचाने और हमारे समाज में रोल माॅडल के महत्व के पुनर्मूल्यांकन की जरूरत को जोरदार तरीके से उठाने में सफल रही है। यह एक बेहद मनोरंजन फिल्म होने के अलावा आषावादिता को भी प्रतिबिंबित करती है। आई एम कलाम बच्चों की अन्य फिल्मों की तुलना में अधिक सजीव और बेहतर है। यह फिल्म वास्तव में बच्चों के लिए एक तरह से सम्पूर्ण फिल्म है जिसकी अपील युवाओं में समान रूप से है।’’

बाॅलीवुड में फिल्म के व्यापार से जुड़े लोग भी यह कहते थकते नहीं कि जिस फिल्म की षुरुआत पहले दिन औसत कलेक्षन के साथ हुई थी, वह अपनी विशयवस्तु और सकारात्मक संदेष के कारण सप्ताहांत में बड़ी संख्या में दर्षकों को आकर्शित करने में सफल रही। यहां तक कि कुछ मल्टीप्लेक्स में हाउसफुल भी देखा गया। आई एम कलाम ने पहले ही अपनी लागत वसूल ली है और बाॅक्स आॅफिस पर यह ठीक ठाक हिट फिल्मों में षुमार होने की राह पर अग्रसर है। आई एम कलाम मुनाफा कमाने के मामले में चलो मुसड्डी आॅफिस आॅफिस से बेहतर प्रदर्षन कर रही है, जबकि फिल्म का निर्माण कम बजट में हुआ और देषभर में इसे सिर्फ 125 स्क्रीनों पर ही रिलीज किया गया। फिर भी यह समीक्षा के मामले में पिछले सप्ताह रिलीज होने वाली फिल्मों में सबसे आगे रही। कमाई के मामले में यह फिल्म भविश्य में भी बेहद अहम साबित होगी।

फिल्म की सफलता यह साबित करती है कि अच्छे कंटेंट वाली छोटी फिल्में भी काफी लोकप्रिय हो सकती हैं और स्माइल फाउंडेषन ने बाॅलीवुड को यह दिखा दिया है कि बड़े कलाकारों के बगैर और कम प्रचार के बावजूद एक छोटी फिल्म किस तरह से सफल हो सकती है।

जैसा कि आई एम कलाम की लोकप्रियता से जाहिर होता है कि एक बच्चे के रूप में आप अपने सपनों को हासिल करने में कभी भी असफल नहीं होते, फिर अभी इसे क्यों बदला जाए? स्माइल फाउंडेषन की नीला माधब पांडा द्वारा निर्देषित आई एम कलाम जिसकी समीक्षकों ने काफी तारीफ की है और जो स्वस्थ मनोरंजन करने वाली पुरस्कृत फिल्म साबित हुई है, आखिरकार स्वतंत्र सिनेमा की जीत साबित हो रही है।

आई एम कलाम का थीम इसकी पुकार है जो दर्षकों को अपनी ओर खींचता है। आई एम कलाम एक फिल्म के रूप में हंसने, हंसाने और प्रेरित करने वाली अहम फिल्म है। आप इसे देखिए और हंसते हुए घर आइए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मैक्स ने ’अब तक बच्चन’ के साथ फिर जगा दी बच्चन दीवानगी

Posted on 11 August 2011 by admin

फिल्म फेस्टिवल 15 अगस्त से 25 अगस्त, सोमवार से गुरुवार तक रात 9.00 बजे केवल मैक्स पर चलेगा

प्रमुख हिंदी फिल्मों और विशेष इवेंट्स के नामी चैनल मैक्स ने भारतीय फिल्म जगत के शहंशाह अमिताभ बच्चन को आपके लिविंग रुम तक पहुंचाने का प्रबंध कर दिया है

suhaagदो हफते चलने वाले फिल्म फेस्टिवल ’अब तक बच्चन’, जो 15 अगस्त से 25 अगस्त, सोमवार से गुरुवार तक रात 9.00 बजे केवल मैक्स पर चलेगा, अमिताभ बच्चन को समर्पित है । इसमें उनके चार दशक से ज्यादा लंबे शानदार कैरियर की बेहतरीन फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। उनके फैन्स और साथ ही सभी दर्शकों को इसमें मनचाहा मनोरंजन मिलेगा। फेस्टिवल में एक्शन, ड्ामा, रोमांस, काॅमेडी सभी तरह की फिल्मों को शामिल किया गया है और यह सभी उम्र के लोगों को पसंद आएगा।।
मैक्स के एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट तथा बिजनेस हैड नीरज व्यास ने इस बारे में बताया ’अमिताभ बच्चन की फिल्में सदाबहार आकर्षण है। देश भर में फैले उनके असंख्य प्रशंसक उनके फिल्में देखने बार बार खिंचे चले आते हैं। अपने दर्शकों को ऐसा मनोरंजन उपलब्ध कराने में हमें बडी खुशी का अनुभव हो रहा है। हमें उम्मीद है कि अपना दावा ’दीवाना बना दे’ सही साबित करने में कामयाब रहेंगे।’
इस समारोह के अंतर्गत मैक्स पर अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी जैसे ’अमर अकबर एंथनी, जो तीन ऐसे भाईयों की कहानी है जो बचपन में ही एक दूसरे से बिछुड़ गये थे। एक फिल्म होगी ’सत्ते पे सत्ता’ जिसमें यह दिखाया गया है कि सात असभ्य
किस्म के भाई घर में एक भाभी के आने से पूरी तरह बदल जाते हैं। फिल्म ’हम’ एक ऐसे अपराधी की कहानी है जो अपने परिवार के प्यार के बल पर खुद को बदल डालने में सफल हो जाता है। इसी तरह बाकी फिल्में भी बडी़ शानदार हैं।

फेस्टिवल का कार्यक्रम

तारीख दिन फिल्म
15-अगस्त-11 सेामवार अमर अकबर एंथनी
16-अगस्त-11 म्ंागलवार सत्ते पे सत्ता
17-अगस्त-11 बुधवार नमक हलाल
18-अगस्त-11 गुरुवार हम
22-अगस्त-11 सेामवार सुहाग
23-अगस्त-11 म्ंागलवार याराना
24-अगस्त-11 बुधवार कालिया
25-अगस्त-11 गुरुवार सूर्यवंशम

15 अगस्त से 25 अगस्त, सोमवार से गुरुवार तक रात 9.00 बजे

अमिताभ स्टाइल के मोहक मनोरंजन में खो जाने के लिये तैयार रहिये !

मैक्स: संक्षिप्त परिचय

मैक्स भारत का नंबर -1 फिल्म चैनल है जिसे सोनी पिक्चर्स टेलीविजन इंटरनेशनल का प्रश्रय प्राप्त है। यह अपने दर्शकों को बेहतरीन और भव्य हिंदी फिल्में तथा शानदार इवेंट्स दिखाता है। मैक्स विश्व के सबसे बडे़ एंटरटेनमेंट एक्सटावेगांजा डी एल एफ आडियन प्रीमियर लीग का एकमात ब्राॅडकास्टर है। आई सी सी वल्र्ड कप 2003 के दौरान एक्स्टा इनिंग्स पेश करने के साथ ही मैक्स ने विश्व भर में क्रिकेट की प्रस्तुति के नियम जैसे बदल ही डाले और इसे इतना मनोरंजन प्रधान बना डाला जिससे अब तक व्यूअरशिप के नये रिकार्ड स्थापित होते हैं। मैक्स की कुछ आॅन एयर मूवी प्रापर्टीज में प्रमुख हैं: अब तक बच्चन, महा मूवीज और मेरा मूवी। ये हिंदुस्तानी फिल्म दर्शकों की आदत बन चुकी हैं। बाॅलीवुड की नयी फिल्मों के टेलीविजन प्रीमियर और हर महीने आयोजित किये जाने वाले फिल्म फेस्टिवल्स ने, जिनमें बाॅलीवुड के लोकप्रिय सितारों की फिल्में पेश की जाती हैं, मैक्स को हिंदुस्तान का चहेता फिल्म चैनल बना दिया है। मीडिया मार्केटप्लस में भी मैक्स की प्रतिष्ठा बहुप्रशंसित तथा विशिष्ट चैनल की है जिसे लीडरशिप तथा मार्केटिंग एक्सिलेंस के अनेक पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। आज मैक्स की पहुंच भारत के पांच करोड़ घरों तक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सुपरस्टड अश्मित पटेल का दावा; इमरान हाशमी ओरिजनल स्टड हैं

Posted on 11 August 2011 by admin

ss1-1इस सप्ताह यूटीवी बिंदास सुपरस्टड में स्टड्स के लिये स्पद्र्धा कठिन होती जा रही है तथा उन्हें कुछ नुस्खों को बताने के लिये अश्मित ने एक ऐसे व्यक्ति को निमंत्रित किया है जो इसका विशेषज्ञ है तथा महिलाओं को आकर्षित करने तथा उनके दिलों को चुराने की कला में माहिर है - और वह कोई और नहीं बल्कि इमरान हाशमी है। इमरान अपने अच्छे मित्र उर्फ सुपरस्टड अश्मित पटेल से मिलने स्टड फार्म आये। वह अश्मित के पास आ कर काफी प्रसन्न व उत्साहित दिखे तथा उन्हें देख कर अश्मित उत्साह से उनकी तरफ कूद पड़े। एक दूसरे की पीठ ठोकने - हेलो व हाय के तुरंत बाद अश्मित ने इमरान को भावी सुपरस्ट्ड के प्रतिस्पर्द्धियों से मिलवाया, जो कि उन्हीें के समान हाशमी से मिलने के लिये उत्साहित थे। हाशमी का प्रतिभागियों से परिचय कराया जाना अपने आप में काफी नायाब रहा क्योंकि अश्मित ने ‘इमरान को ओरिजनल स्टड’ के रुप में पेश किया। लड़कों ने वास्तव में उन्हें काफी गंभीरता से लिया और निश्चित रुप से उनके द्वारा दिये जाने वाले टिप्स को स्वीकार किया। जब इमरान से पूछा गया कि वे लड़को को दिये जाने वाले इस अवसर के विषय में क्या कहेंगे?? इस प्रश्न का उत्तर देते हुये इमरान ने कहा कि, ‘‘इस शो की परिकल्पना बेहद नवीन है तथा भारत में पहली बार ऐसा शो प्रदर्शित किया जा रहा है। मै समझता हूं कि प्रतिभागियों को सीखना चाहिये तथा चीजो का सही तरीके से पालन करना चाहिये ताकि वे आगे बढ़ सके तथा और अधिक लोगों को प्रेरित कर सकें।‘‘

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लिव माइ लाइफ

Posted on 10 August 2011 by admin

यूटीवी स्टार्स का नया शो ‘लिव माइ लाइफ‘ एक ऐसा शो है, जो प्रशंसकों को उसके पसंदीदा कलाकारों के नजदीक लाने का वादा करता है तथा उन्हें सुपरस्टार्स की स्वप्निल दुनिया से रू-ब-रू होने का अवसर प्रदान करता है।

अवधिः दो ब्रेक्स के साथ एक घंटा (45 मिनट)

भाषाः देशज हिंदी

प्रारूपः एचडी

परिकल्पनाः
‘लिव माइ लाइफ‘ एक प्रशंसक को अपने पसंदीदा कलाकार के जीवन को सजीव तरीके से जीने का एक जीवनकालिक अवसर प्रदान करेगा। पूरे दिन स्टार अपने प्रशंसक के लिये दिन की योजना बनायेंगे। यह शो निश्चित रूप से दर्शकों को आनंदित करेगा तथा उन्हें भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स के व्यक्तिगत रूप  से निकट आने का अवसर प्रदान करेगा।

उच्च स्तरीय यात्रा से ले लेकर ऐश्वर्यपूर्ण जीवन एवं राजसी खान-पान तक प्रशंसक को खूब लाड़-प्यार मिलेगा और उसे एक स्टार के समान महसूस करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। इस उच्च स्तरीय शैली के बीच प्रशंसक को उस दिन के दौरान कुछ विशेष सरप्राइजेस भी मिलेंगे-मसलन एक फोन काॅल, एक नोट, एक स्पेशल गिफ्ट, वीडियो मेसेज और यहां तक कि उसके मित्रों अथवा ड्रेस डिजाइन, हेयर स्टाइलिस्ट, जिम इंस्ट्रक्टर, न्यूट्रिशनिस्ट एवं अन्य जैसे पेशेवरों एवं सहयोगियों के साथ एक मुलाकात भी तय की जायेगी।

एक तरफ जहां विलासिता एवं भव्यता इस दिन की महत्वपूर्ण विशिष्टता साबित होगी… प्रशंसक को कुछ ऐसे भी कार्य करने होंगे, जिससे यह निर्धारित हो सकेगा कि वह उक्त सुपर स्टार का सबसे बड़ा प्रशंसक है। इसमें प्रशंसक से स्टार की तरह के सिंगिग, डांसिंग, बाइकिंग अथवा बंगी जम्पिंग जैसे मनोरंजक एवं चुनौतीपूर्ण करतब की अपेक्षा की जायेगी।

फाइनल इवेंट में एक खान-पान, एक ड्राइव अथवा संभवतः खुले आसमान में सुपरस्टार के साथ एक संवादपरक सत्र का आयोजन किया जोयगा… जो कि ऐसा असाधारण अवसर होगा, जिसमें स्टार अपने सबसे बड़े प्रशंसक के पास आयेगा। यह एक ऐसा क्षण होगा जो दर्शकों की समृति पटल पर लंबे समय तक के लिये अंकित हो जायेगा..

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मैसी के आगमन से ठीक पहले फुटबॉल पर फीचर फिल्म

Posted on 09 August 2011 by admin

26 अगस्त को स्टैंडबाई की रिलीज से मैसी के आगमन का होगा स्वागत

फुटबॉल के बेताज बादशाह मैसी 30 अगस्त को भारत की सरजमीं पर कदम रख रहे हैं और सोचिए अर्जेंटीना के इस स्टार के लिए बॉलीवुड का क्या तोहफा हो सकता है? ये तोहफा है मैसी के आगमन के ठीक 4 दिन पहले फुटबॉल पर आधारित एक फिल्म। यह फिल्म देश में फुटबॉल को बदतर हालत में पहुँचाने वाली राजनीति पर केंद्रित है, जिससे अंतररष्ट्रीय स्तर पर हम पीछे चले गए हैं। मैसी का भारत आना और इसी समय फुटबॉल पर आधारित फिल्म का रिलीज होना, फुटबॉल प्रेमियों के लिए दोहरा तोहफा है। फुटबॉल की अंदरूनी राजनीति पर केंद्रित फिल्म स्टैंडबाई 26 अगस्त को रिलीज हो रही है।

ये कहानी standbyदो दोस्तों की है, जिनका एक मात्र जुनून है फुटबॉल। लेकिन कुछ लोगों के स्वार्थ और अहम की वजह से इनकी जिंदगी राजनीति का शिकार बन जाती है। यह फिल्म मानवीय संबंधों की सचाईयों को गहराई से तलाशने की कोशिश करती है। एक आदमी का जूनून जब दूसरे के लिए सनक बन जाए तो क्या होता है। यह दोस्ती…जूनून…खूबसूरती, धोखाधड़ी और बदले की कहानी है। यह फिल्म बताती है कि जब योग्यता को दबाया जाएगा तो सामाजिक संरचना में इसकी स्वाभाविक प्रतिक्रिया दिखेगी। यह फिल्म दुनिया में सबसे ज्यादा खूबसूरत खेल माने जाने वाले फुटबॉल की देश में दुर्दशा के कारणों की तलाश करती है। राजनीति खेल, खेल भावना और खिलाड़ी के जीवन से खिलवाड़ करती है। स्टैंडबाई ये बताने की कोशिश करती है कि फुटबॉल खेल से परे जूनून, जीवन का एक नजरिया है जिसे गौरव और सम्मान के साथ खेला जाता है, जिसमें कौशल और ईमानदारी कूट-कूट कर भरी रहती है।

मैसी के भारत आने के समय इस फिल्म को रिलीज करने पर फिल्म के डायरेक्टर संजय सुरकार कहते हैं, मैं यह खबर सुनकर बेहद खुश हूं कि मैसी स्टैंडबाई के रिलीज के आसपास ही भारत आ रहे हैं। मैं चाहूंगा कि मैसी यह फिल्म देखें। मैसी देश के उभरते फुटबॉल खिलाड़़ियों के लिए प्रेरक साबित होंगे जिन्होंने सरकार के बेहद कम सहयोग के बावजूद अपनी जिंदगी फुटबॉल के लिए लगा दी है।

siddharth-kher-with-reema-worahक्या मैसी के आने से भारत में सच्ची खेलभावना का उभार होगा ? क्या इससे खेलों की दुनिया में कुछ बदलाव होगा या हम हमेशा स्टैंडबाई स्थिति में जीते रहेंगे और दुनिया को वर्ल्ड कप के लिए खेलते देखते रहेंगे?

कलाकार और तकनीकी टीम

कलाकार

· आदिनाथ कोठारे राहुल नर्वेकर

· सिद्धार्थ खेर शेखर वर्मा

· सचिन खांडेकर दामोदर नर्वेकर- राहुल के पिता

· दिलीप ताहिल जयप्रकाश वर्मा शेखर के पिता

· मनीश चौधरी जॉन विलियम्स भारतीय टीम के कोच

· नागेश भोसले सतनाम- महाराष्ट्र कोच

· रीमा वोरा किरन- राहुल और शेखर का दोस्त

· अवतार गिल श्रीवास्तव चयन समिति के प्रमख

· सुरेंद्र पॉल तिवारी-फुटबॉल फेडरेशन के चेयरमैन

· हजेल क्राउनी आइटम गीत

तकनीकी टीम

· निर्माता प्रकाश चौबे

· निर्देशक संजय सुरकार

· फोटोग्राफी संजय जाधव

· संपादक राजेश राव

· कहानी और स्क्रीनप्ले प्रवीन विट्ठल तारडे और संजय सुरकार

· संवाद वरुण गौतम

· गीत स्वानंद किरकिरे

· संगीत आदेश श्रीवास्तव

· कला निर्देशक अजित दांडेकर

· कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा

· कॉस्ट्यूम डिजाइनर देवांशी गांधी और देवेंद्र सिंह अजोला

· प्रोडस्शन कंट्रोलर किरण केलकर

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यूटीवी ने बॉलीवुड केन्द्रित नया चैनल यूटीवी स्टानर्स लॉन्चत किया

Posted on 03 August 2011 by admin

dsc_4335यूटीवी के ब्राडकास्टिंग डिवीजन ने यूटीवी स्टाीर्स नामक नये चैनल को लॉन्च  करने की घोषणा की है, जो कि बॉलीवुड के ऑफिशियल चैनल की तरह से कार्य करेगा। यूटीवी स्टार्स वशिेष रूप से एक मनोरंजन चैनल होगा और इस चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम बॉलीवुड एवं बॉलीवुड से जुड़े नामचीन हस्तियों पर केन्द्रित होगा।

इस चैनल की लांचिंग की घोषणा बॉलीवुड अभिनेत्री मिनिषा लांबा एवं यूटीवी स्टाकर्स के बिजनेस प्रमुख श्री निखिल गांधी की उपस्थिति में की गई।

पिछले छह साल के दौरान फिल्म निर्माण उद्योग मे क्रांति लाने और ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री में मजबूत स्थान बनाने के बाद यूटीवी ग्रुप ने यूटीवी स्टार्स ब्रांड को लॉन्‍च किया है। ग्रुप दर्शकों को ग्लैमर और चमक से भरपूर मनोरंजन ऑफर कर रहा है जो सही मायने में बॉलीवुड का प्रतिबिंब है।

रिसर्च बताती है कि बॉलीवुड सर्वव्यारपी है। बॉलीवुड कभी अपने चाहने वालों को आकर्षित करना बंद नहीं करता। एक सामान्य दर्शक विभिन्न प्लेटफार्म पर आने वाले बहुत सारी बॉलीवुड केंद्रित सामग्री से मुखातिब होता है। हालांकि, सामग्री के छुटपुट प्रजेंटेशन के कारण दर्शकों की मनोरंजन की भूख बढ़ती है। सीधे शब्दों। में कहें तो दर्शक एक पूर्ण मनोरंजन की इच्छा रखते हैं।

यूटीवी स्टार्स बॉलीवुड की सपनों की दुनिया के शामिल होने का आमंत्रण है। यह ग्लैमरस भी है और आसानी से पाए जाने वाला भी। यह दर्शकों की अभूतपूर्व कंटेंट, जो बॉलीवुड को अंदर से जानने की जिज्ञासा को पूरा करने को भरोसा दिलाता है।

यूटीवी स्टार्स का लोगो तुरंत चैनल की प्रीमियम पोजीशिनिंग को दर्शाता है। चैनल का लोगो विभिन्न ऐलीमेंट्स से भरा हीरा है जिसे डेनमार्क स्थित एक नामी एजेंसी ने डिजाइन किया है। चैनल की स्टाइलिश पैकेजिंग चमक और ग्लैमर से प्रेरित है, जो बॉलीवुड के हालमार्क हैं। ताजातरीन टेक्नोलॉजी ट्रेंड का अनुशरण करते हुए यूटीवी स्टार्स हाई डेफिनिशन चैनल है जिससे दर्शकों का टीवी देखने का एक नया अनुभव प्राप्तद होता है।

चैनल का कंटेंट तीन श्रेणियों मे है- ऑरिजनल प्रोग्रामिंग, न्यूज और म्यूजिक। न्यूज शो और वीकली फीचर जिसे 80 लोगों की एक टीम तैयार करती है। ऑरिजनल और इनोवेटिव प्रोग्रामिंग जो फैंस को उनके स्टार्स के करीब लाती है और टॉप सेलेब्रिटी को भी फॉर्मेट में शामिल करती है।

चैनल की लांचिंग पर यूटीवी के सीईओ- ब्रॉडकास्टिंग एम के आनंद ने कहा कि ”यूटीवी की ब्रॉडकास्टिंग समूह ने सिर्फ चार साल में अभूतपूर्व विकास किया है। हमने टार्गेटिड दर्शकों को ध्यान मे ऱखकर चैनल लाकर मनोरंजन जगत में मौजूद चैनलों की भीड़ में सफलतापूर्वक अपना स्थान बनाया है। यूटीवी स्टार्स की लॉन्चिंग अनोखे और अलग नेटवर्क बनाने के हमारे प्रयास का एक हिस्सा है।”

यूटीवी ब्रॉडकास्टिंग की चीफ क्रिएटिव ऑफिसर जरीना मेहता का कहना है कि ”यूटीवी इनोवेटिव प्रोडेक्ट्स बनाने के लिए जाना जाता है, चाहे वह चैनल हो, फिल्म हो या टीवी शो हो। हमारा मानना है कि हमने यूटीवी स्टार्स के रुप में अपने दर्शकों के लिए सही मायने में, चाहे वह लोगो में हो या पैकेजिंग में हो या कंटेंट में हो, एक अलग ब्रांड बनाया है। खुद प्रोड्यूसर्स होने के नाते हमारा उद्देश्य भारतीय दर्शकों को बॉलीवुड को नजदीक और निजी तौर पर मुहैया कराना है।”

यूटीवी स्टार्स के बिजनेस हैड निखिल गांधी का कहना है कि ”फिल्म निर्माण में क्रांति के बाद बॉलिवुड पर क्रेंद्रित चैनल लाना काफी तर्कसंगत है। अन्य नेटवर्कस् की तरह ही बॉलीवुड चैनल लॉन्‍च करने का हमारा फैंसला पूरी तरह रिसर्च पर आधारित है। रिसर्च के परिणाम साफ तौर पर बेहतर और व्यवस्थित बॉलीवुड केंद्रित कंटेंट की जरुरत बताते हैं। हम मानते हैं कि यूटीवी स्टार्स के साथ नीड गैप को पूरा कर पाएंगें और अपने दर्शकों को ऐसा कंटेंट देंगे जो उन्होने कभी देखा नहीं है।”

यह चैनल मुख्यत: शहरी युवाओं के लिए है और इसको एक 360 डिग्री ब्रांड के बतौर स्थापित किया गया है जो टीवी, वेब, मोबाइल और ऑन ग्राउंड मौजूद है। लाॅन्‍च के समय इसे प्रमुख रुप से से सभी हिंदी भाषाई बाजारों में पेश किया जाएगा और उसके तुंरत बाद यूके, यूएस, यूरोप और यूएई के बाजारों में लॉन्‍च किया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

इमोशनल अत्याचार 3

Posted on 03 August 2011 by admin

यूटीवी बिन्दास के कल्ट रियलिटी शो-‘इमोशनल अत्याचार 3‘ में इस सप्ताह दीपिका पादुकोण दिखाई देंगी। उनके साथ प्रकाश झा भी होंगे, जो इस शो के माध्यम से अपनी नई फिल्म का प्रचार करने के साथ-साथ संबंधों के विषय में युवाओं को अपने विचारों से भी अवगत करायेंगे।

dsc_7531दीपिका पादुकोण एवं प्रकाश झा इस शो में पल्लबी की सहायता करने आये हैं, जिसने इमोशनल अत्याचार की टीम से अपने ब्वाय फ्रेंड चिराग की विश्वसनीयता की जांच करने के लिये संपर्क किया था। पल्लबी और चिराग के बीच 8 वर्षों से संबंध है। दीपिका एवं प्रकाश झा ने इमोशनल अत्याचार की टीम द्वारा फिल्माये गये फुटेज को देखा और उसके विभिन्न आयामों पर चर्चा की। दीपिका ने पल्लबी से कहा कि आत्म सम्मान सबसे महत्वपूर्ण है और वह इस मामले में भाग्यशाली है कि उसे एक ऐसा मंच मिला है, जो उसे एक उचित निर्णय लेने में मददगार साबित होगा और उसका प्रभाव उसके भविष्य पर भी पड़ेगा।

संबंधों में ईमानदारी पर दर्शकों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करते हुये दीपिका ने कहा कि, ‘‘यदि आप किसी के साथ निष्ठावान नहीं रह सकते हैं तो वैसी स्थिति में किसी के साथ संबंध न बनायें। वैसे लोगों का दिल दुखाना बंद कर दें, जो आप से प्यार करते हैं।‘‘

दीपिका भली-भांति इस बात को जानती है कि उसे क्या चाहिये,
मगर इस सप्ताह वह पल्लबी की मदद करने के लिये आगे आई है।
पल्लबी के 8 वर्ष पुराने संबंधों का भविष्य क्या है!
यह जानने के लिये देखें शनिवार 6 अगस्त 2011 को शाम 7 बजे
इमोशनल अत्याचार 3!

dsc_7652-इमोशनल अत्याचार 51 जिन्दगियों को भविष्य में होने वाले अत्याचार
एवं धोखेबाज पार्टनर्स के चंगुल से सफलतापूर्वक बचा चुका है।
आने वाले समय में इस संख्या में और भी वृद्धि होगी-
हो सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अमिताभ बच्चन समेत ’’आरक्षण’’ फिल्म के कलाकार चार अगस्त को लखनऊ मे

Posted on 31 July 2011 by admin

ऽ    लखनऊ शहर के चुनिंदा कालेजों के छात्रों के साथ निर्देशक सहित आरक्षण टीम इस विषय पर करेगी सीधा बौद्धिक संवाद (डिबेट)।
ऽ    12 अगस्त को भारत में प्रदर्शित हो रही आरक्षण फिल्म की टीम के कलाकार प्रेस कान्फरेंस के दौरान चार अगस्त को मीडिया से भी रूबरू होंगे।

ऽ    कार्यक्रम मे प्रवेश केवल एण्ट्री पास के जरिए ही संभव होगी अतः इसके लिए पिकासो एनीमेशन परिसर मे स्थित ‘इकबाल नरायण इग्नू कम्युनिटी कालेज, बी-73, निराला नगर, लखनऊ मे संपर्क करना होगा।

प्रकाश झा की आगामी फिल्म ‘आरक्षण’ के प्रचार को लेकर आने वाले 4 अगस्त 2011 को इसके कलाकार लखनऊ में होंगे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, मनोज वाजपेयी, दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में है। देश में शिक्षा व्यवस्था के माफियाकरण और व्यवसायीकरण के कारण जो दुविधापूर्ण स्थिति उत्पन्न हुई है उस पर यह फिल्म केन्द्रित है।

यह फिल्म आने वाले 12 अगस्त को भारत में प्रदर्शित हो रही है। इस विषय पर फिल्म के कलाकार और निर्देशक छात्रों से सीधा बौद्धिक संवाद करेंगे। 4 अगस्त 2011 को उपरोक्त फिल्म से सम्बन्धित ”एक बौद्धिक परिसंवाद“ का आयोजन किया जाना है जिसका सीधा प्रसारण स्टार टीवी द्वारा किया जायेगा। इस परिसंवाद में स्नातक या स्नातोत्तर कर रहे छात्र अपने संस्थान की अनुमति से ही पास पाने के पात्र होंगे।

इच्छुक छात्र/छात्राएं अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो एवं पहचान पत्र के साथ अपने संस्थान की अनुमति के साथ दिनांक 1 अगस्त 2011 तक अपना आवेदन पत्र ‘इकबाल नरायण इग्नू कम्युनिटी कालेज, बी-73, निराला नगर, लखनऊ में स्वयं आकर श्री रवि पाण्डेय, बाउण्डलेस इंटरटेनमेन्ट के कार्यकारी निर्माता के पास जमा कर सकते है। आवेदन के तत्पष्चात् एक एंट्री पास जारी किया जायेगा। इस कार्यक्रम के छात्र/छात्राओं को यह एंट्री पास अपने साथ लेकर आना होगा। पास बगैर एंट्री नहीं मिलेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

‘अमूल फुडफुड महाचैलेंज‘ का इस सितंबर से होगा प्रसारण

Posted on 29 July 2011 by admin

मुंबई में तैयार हो रही है माधुरी दीक्षित नेने और शेफ संजीव कपूर की टीम -ः

mahachallenge-pic-6मास्टर शेफ संजीव कपूर और बाॅलीवुड सुंदरी माधुरी दीक्षित नेने भारत के सबसे बड़े रसोई रियलिटी शो, अमूल फुडफुड महाचैलेंज में अपनी टीम के साथ आपको लुभाने के लिए तैयार हो रहे हैं। आज मुंबई में आयोजि एक प्रेस सम्मेलन में इस जोड़ी ने प्रसारण की विस्तृत जानकारी दी और अपनी टीम के सदस्यों की झलक दिखाई।
प्राचीन काल से जारी ‘स्त्री और पुरुष के जंग’ के लिए एक मंच मिला है। अमूल फुडफुड महाचैलेंज एक ऐसा प्रसारण है जिसमें रसोई स्त्री और पुरुष के जंग को मैदान बन गया है जहां अपने-अपने पाक-कला के आधार पर दोनों एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पद्र्धा करेंगे। कंटेस्ट के प्रारंभिक चरण में प्रस्तुत किए गए पकवानों के आधार पर पूरे भारत से 16 प्रतिभागियों का चयन किया गया है जिनमें 8 पुरुष और 8 महिलाएं हैं।

मेहनत-भरे 13 सप्ताहों तक ये सभी प्रतिभागी कुकिंग, ग्रिलिंग, बेकिंग, स्टिरिंग, चाॅपिंग, इत्यादि में मशगूल दिखाई देंगे। हर एपिसोड में प्रतिभागियों के समय प्रबंधन, पाक-कला की कुशलता, सृजनशीलता, परोसने की कला और रसोई में नवीनता का आकलन किया जाएगा। श्रीमति दीक्षित नेने एक पेशेवर मार्गदर्शक शेफ की देख-रेख में लड़कियों की टीम को उत्साहित करेंगी, जबकि शेफ संजीव कपूर बतौर मार्गदर्शक लड़कों की टीम को प्रेरित करेंगे।
‘मैं सचमुच अगले कुछ सप्ताहों के लिए काफी उत्साहित हूँ‘, यह कहना है फुडफुड के लाइफस्टाइल एम्बेसेडर, माधुरी दीक्षित नेने का। उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘मैं अपने लड़कियों को हर जरूरी प्रोत्साहन मुहैया करने वाली हूँ और यह पक्का करूंगी कि हमारी टीम इस चैलेंज में जीत हासिल करें। जहां तक खाना पकाने की बात है तो महिलाओं का यह स्वाभाविक गुण है। थोड़ा इधर और थोड़ा उधर करने भरे से बात बन जाती है। नारी शक्ति इस प्रतियोगिता में भारी पड़ेगी।‘‘

शेफ संजीव कपूर का कहना है कि, ‘‘अमूल फुडफुड महाचैलेंज असल कुशलता और प्रतिभा का इम्तहान है। हमें उस खास आदमी की तलाश है जो रचनात्मकता, ज्ञान, प्रतिभा और अच्छा खाना पकाने की स्वाभाविक क्षमता रखता हो, वह चाहे पुरुष हो या महिला।‘‘

प्रत्येक एपिसोड में दो टास्क हैं। पहले दौर में जो टास्क है उसके माध्यम से टीम के कैप्टन्स का चुनाव होगा जिसके बाद उस दिन होने वाले दूसरे टास्क दिए जाएंगे। प्रतिभागियों को टास्क की जानकारी दी जाएगी और उन्हें जरूरी सामान दिए जाएंगे। उनके ज्ञान और पाक कौशल की जांच होगी। इसमें जो विजेता होगा उसे टीम का कप्तान घोषित किया जाएगा (कप्तान की जवाबदेही उसकी टीम से काम कराने के होगी लेकिन वह बाहर किए जाने से सुरक्षित नहीं है)।

बाद के टास्क में ग्रुप चैलेंज पर ध्यान दिया जाएगा जिसमें अपने-अपने कप्तानों के नेतृत्व में चुनौती के अनुसार विभिन्न टीम पकवान तैयार करेगी। अंतिम रूप से चयनित पकवान को गेस्ट ज्यूरी को परोसा जाएगा जिसमें नामी-गिरामी हस्तियाँ होंगी जो विजेता टीम का चुनाव करेगी। प्रत्येक सप्ताह हारने वाली टीम से एक प्रतिभागी को निष्कासित कर दिया जाएगा। निष्कासन का फैसला मुख्य निर्णायक संजीव कपूर की अगुआई में निर्णायकों के पैनल के द्वारा होगा।

सीओओ, कार्तिक लक्ष्मीनारायण ने कहा कि, ‘‘इस शो को विज्ञापनकर्ताओं ने काफी पसंद किया है। इसे 10 से अधिक प्रसिद्ध एवं लक्षिम ग्राहक वर्ग से जुड़े ब्रांडों का गठबंधन हासिल है जो इसे प्रयोजित कर रहे हैं तथा पकवान की सामग्री, रसोई के उपकरण, टाइमर, पुरस्कार और अन्य जरूरतों की आपूर्ति कर रहे हैं। इस प्रसारण के टाइटल प्रयोजन के लिए अमूल ने गठबंधन किया है और सैमसंग इन्सपिरा एवं पारले इसके सह-प्रायोजक हैं। साथ ही, स्लीक इसका रसोई पार्टनर है, ओस्टर एवं विनोद उपकरण और बर्तन पार्टनर, नटराज एवं कोहिनूर बासमती चावल सहयोगी प्रयोजक, टिस्साॅट घड़ियां अधिकृत टाइम पार्टनर एवं क्रोमा इस प्रसारण का गिफ्टिंग पार्टनर है।‘‘

पूरे दौर में अनेक छोटे-मोटे उपहारों के साथ-साथ अंतिम विजेता को मिलेगा 10 लाख रूपये से अधिक मूल्य के उपहारों का संग्रह (उपहारों में हैं स्लीक की ओर से किचेन मेकआॅवर और दो व्यक्तियों के लिए रूचिकर पकवानों के देश, इटली में भ्रमण का पूरा खर्च)।

यह एक साप्ताहिक प्रसारण होगा जो सितंबर की शुरुआत में आरंभ होगा।

फुडफुड के विषय मेंःः
फुडफुड एशिया के अग्रणी क्राॅस मीडिया ग्रुप ऐस्ट्रो ओवरसीज लिमिटेड (ऐस्ट्रो) और टर्मेरिक विजन प्राइवेट लिमिटेड (टीवीपीएल) तथा मोगे कंसंल्टेंट्स का संयुक्त उपक्रम है।
ऐस्ट्रो ओवरसीज लिमिटेड, मलेशिया स्थितऐस्ट्रो होल्डिंग्स एसबी की अंतर्राष्ट्रीय व्यावसायिक इकाई है। यह एक समेकित बहुआयामी मीडिया ग्रुप है जो पूरे एशिया, आॅस्ट्रेलिया और मध्य पूर्व के देशों में  पे-टीवी, रेडिया और पारंपरिक डिजिटल प्रोडक्सन, संकलन और वितरण के क्षेत्र में कार्यरत है।

टर्मेरिक विजन प्राइवेट लिमिटेड शेफ संजीव कपूर की संकल्पना है। संजीव कपूर भारतीय पाक शैली में प्रसिद्ध हैं जिनकी टीवी प्रसारणों के होस्ट, अत्यधिक बिकने वाली पाक-कला की पुस्तकों के लेखक, रेस्त्रां सलाहकार, खाद्य उत्पादों की विशिष्ट रेंज के रचनाकार और अनेक पुरस्कारों के विजेता के रूप में अच्छी पहचान है। टर्मेरिक विजन का इरादा भारत की पहली फुड कंटेंट कंपनी बनने की हो जो फुड कंटेंट और फुड एंटरटेनमेंट ब्रांडों को तैयार कर टेलीविजन, वेब, मोबाइल इत्यादि माध्यमों से वितरण के कारोबार में संलग्न है।

मोगे कंसंल्टेंट्स एक बहुआयामी ग्रुप है जो विज्ञापन, मीडिया और आॅन-लाइन कारोबार में संलग्न है। मध्य पूर्व के देशों में दुनिया की सबसे बड़ी विज्ञापन एजेन्सी देंत्सु इंक. के साथ मोगे का गठबंधन है। देंत्सु के भारतीय कारोबार में मोगी की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। मोगे, लास्ट मिनट मीडिया का स्वामी है जिसका अवशिष्ट मीडिया बिक्रय के कारोबार में बतौर संयुक्त उपक्रम स्टार टीवी, जी टीवी और टाइम्स आॅफ इंडिया ग्रुप के साथ गठबंधन है। इंडियन फैंटेसी लीग, जो कि आॅनलाइन गेमिंग का प्रवर्तक है, मोगे का टाइम्स आॅफ इंडिया ग्रुप के साथ एक और संयुक्त उपक्रम है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in