Categorized | मनोरंजन

यूटीवी स्टार्स बाॅलीवुड के साथ अपनी पहली मुलाकात में पेश कर रहा है इमरान खान के साथ ‘लिव माइ लाइफ’

Posted on 18 August 2011 by admin

इस शो का निर्माण सुपरस्टार शाहरूख खान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया है!

कुछ ऐसी गतिविधियां जिसके आप साक्षी बनेंगेः
ऽ    स्टार के हेयर स्टाइलिस्ट एवं डिजाइनर द्वारा कायापलट
ऽ    स्टार के फिटनेस ट्रेनर के साथ बाॅडी बिल्डिंग/जिमिंग
ऽ    स्टार के पसंदीदा रेस्त्रां में खान-पान
ऽ    स्टार के गुरू के साथ योगा और प्राणायाम
ऽ    फिल्म प्रीमियर में जाना
ऽ    फोटो शूट
ऽ    एक डबिंग स्टूडियो का दौरा
ऽ    मुंबई के ऐसे सेट/लोकेशन का दौरा जहां पर उस स्टार ने अपना पहला शूट किया था
ऽ    स्टार के घर की यात्रा और वह भी स्टार की कार से
ऽ    अपने संघर्ष के वर्षों के दौरान स्टार जिस पहले घर में रहता था वहां की यात्रा
ऽ    कोरियोग्राफर्स, शेफ, डिजाइनर, स्टाइलिस्ट इत्यादि जैसे लोगों से मुलाकात, जो उन बातों को साझा करेंगे जो स्टार के साथ घटित हुयी थीं।

from-l-to-r-zarina-mehtacco-broadcasting-utv-group-imran-khan-rhea-banerjee-and-shamoly-khera-pose-for-the-cmaerasअगर ऐसा हो जाये कि आप अपने दैनिक जीवन की एकरसता से बाहर निकल कर एक पूरे दिन के लिये अपने पसंदीदा सुपरस्टार के समान सुरूचिपूर्ण एवं ग्लैमरस जीवन व्ययतीत करें, तो आप को कैसा लगेगा! जरा सोचिये, महसूस कीजिये और विश्वास कीजिये! यूटीवी स्टार्स के मंत्र एवं अपने ब्रांड के वादे के अनुरूप यह चैनल अपने तरह की पहली श्रंृखला ‘लिव माइ लाइफ’ का प्रसारण प्रारंभ करने के लिये तैयार है। इस शो के तहत किसी भी एक सुपरस्टार के जोरदार प्रशंसक की तलाश की जायेगी और उसे उस सुपरस्टार के समान जीवन के उसके महान स्वप्न को वास्तविकता में परिणत किया जायेगा। असली बाॅलीवुड स्टाइल में ‘लिव माइ लाइफ’ ग्लैमर, चमक और शु़द्ध स्टारडम के स्वप्न को जीवंतता प्रदान करने का एक मार्ग है, भले ही वह कुछ क्षणों के लिये उधार पर क्यों न लिया गया हो!

उच्च स्तरीय यात्रा से ले लेकर ऐश्वर्यपूर्ण जीवन एवं राजसी खान-पान तक प्रशंसक को खूब लाड़-प्यार मिलेगा और उसे एक स्टार के समान महसूस करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। इस उच्च स्तरीय शैली के बीच प्रशंसक को उस दिन के दौरान कुछ विशेष सरप्राइजेज भी मिलेंगे-मसलन एक फोन काॅल, एक नोट, एक स्पेशल गिफ्ट, वीडियो मेसेज और यहां तक कि उसके मित्रों अथवा ड्रेस डिजाइन, हेयर स्टाइलिस्ट, जिम इंस्ट्रक्टर, न्यूट्रिशनिस्ट एवं अन्य जैसे पेशेवरों एवं सहयोगियों के साथ एक मुलाकात भी तय की जायेगी।  यह शो निश्चित रूप से दर्शकों को आनंदित करेगा तथा उन्हें भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स के व्यक्तिगत रूप  से निकट आने का अवसर प्रदान करेगा।

13 कड़ियों की श्रृंखला के रूप इसकी प्रत्येक कड़ी में एक नये सुपरस्टार के साथ उसके द्वारा चुने गये पसंदीदा प्रशंसक को प्रदर्शित किया जायेगा। प्रत्येक कड़ी में एक बेहद भाग्यशाली प्रशंसक को उसके सुपरस्टार के द्वारा उच्च स्तरीय जीवन एवं सुखद सरप्राइजेस की पेशकश की जायेगी और इस सारे खूबसूरत दिन का ताना-बाना बुनेगी चुलबुली मेजबान शमोला खेड़ा।

इस श्रृंखला की पहली कड़ी में बाॅलीवुड के नीली आंखो वाले लड़के इमरान खान और चेन्नई उसकी 19 वर्षीय प्रशंसिका रिया को पेश किया जायेगा। इमरान की जोरदार प्रशंसिका यह लड़की कविता में इन्तेहां रूचि रखती है और इसी के माध्यम से उसने इस आकर्षक अभिनेता के प्रति अपने प्रेम का इजहार किया है। इमरान ने स्वयं अपनी इस प्रशंसिका के लिये पूरे दिन की गतिविधियों एवं मनोरंजक क्षणों को आश्चर्यजनक अदांज में मिनट दर मिनट नियोजित किया है। मसलन पुनीत मल्होत्रा, ‘आइ हेट लव स्टोरीेज’ के निर्देशक, के साथ एक स्क्रीप्ट रीडिंग सेशन, एक संपूर्ण स्टाइल मेकओवर, इमरान की सर्वश्रेष्ठ मित्र एवं स्टाइलिस्ट नेहा की सहायता से मीडिया इंटरैक्शन सेशन का आयोजन तथा ख्ुूद इमरान द्वारा एक सरप्राइज विजिट इत्यादि इत्यादि!

प्रत्येक कड़ी के लिये प्रशंसक का चयन वेब एवं सोशल मीडिया के माध्यम से एक कठोर एवं दिलचस्प अनुसंधान प्रक्रिया द्वारा किया जा रहा है। जब एक बार प्रशंसकों को शार्ट लिस्ट कर लिया जाता है तब स्टार्स उसमें से भाग्यशाली प्रशंसक का चयन करते हैं और कड़ी स्पद्र्धा के माहौल में कभी-कभी प्रशंसक का भविष्य एक ड्राॅ द्वारा निर्धारित होता है। प्रत्येक कड़ी में एक भाग्यशाली प्रशंसक समूचे दिन एक उच्च स्तरीय जीवन के ठाट-बाट एवं सुपर स्टार द्वारा दी जाने वाली सुखद सरप्राइज से रू-ब-रू होगा।

एक तरफ जहां विलासिता एवं भव्यता इस दिन की महत्वपूर्ण विशिष्टता साबित होगी, वहीं दूसरी तरफ प्रशंसक को कुछ ऐसे कार्य भी करने होंगे , जिससे यह निर्धारित हो सकेगा कि वह उक्त सुपर स्टार का सबसे बड़ा प्रशंसक है। इसमें प्रशंसक से स्टार की तरह के सिंगिंग, डांसिंग, बाइकिंग अथवा बंगी जंपिंग जैसे मनोरंजक एवं चुनौतीपूर्ण करतब की अपेक्षा की जायेगी।

फाइनल इवेंट में एक खानपान, एक ड्राइव अथवा संभवतः खुले आसमान में सुपर स्टार के साथ एक संवाद परक सत्र का आयोजन किया जायेगा। यह निश्चित रूप से एक ऐसा दृश्य होगा जो दर्शकों के मस्तिष्क पटल पर लंबे समय के लियं अंकित हो जायेगा।

लिव माइ लाइफ के लाॅन्च के अवसर पर टिप्पणी करते हुये श्री निखिल गांधी, बिजनेस प्रमुख, यूटीवी स्टार्स ने कहा कि, ‘‘यूटीवी स्टार्स विशिष्टतापूर्ण प्रस्तुति पर अपना ध्यान केन्द्रित करता है और लिव माइ लाइफ नामक शो इस तथ्य का साक्ष्य प्रस्तुत करता है। अभी तक कोई ऐसा शो नहीं आया है जो एक प्रशंसक को अपने पसंदीदा स्टार के इतने नजदीक आने का अवसर देता हो और उसे अपने उस मनपसंद स्टार के समान रहन-सहन का अवसर प्रदान करता हो। एक अति खोजपरक एवं मनोरंजक परिकल्पना के साथ मुझे यह पूर्ण विश्वास है कि दर्शकों को इससे भरपूर उत्तेजना एवं मनोरंजन का भंडार प्राप्त होगा।‘‘

इस शो का प्रसारण 21 अगस्त से शुरू होगा तथा यह प्रत्येक रविवार को सायं 7 बजे प्रसारित किया जायेगा। देखना न भूलें और 21 अगस्त से यूटीवी स्टार्स पर स्टारडम का अनुभव करें!

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in