यूटीवी के ब्राडकास्टिंग डिवीजन ने यूटीवी स्टाीर्स नामक नये चैनल को लॉन्च करने की घोषणा की है, जो कि बॉलीवुड के ऑफिशियल चैनल की तरह से कार्य करेगा। यूटीवी स्टार्स वशिेष रूप से एक मनोरंजन चैनल होगा और इस चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम बॉलीवुड एवं बॉलीवुड से जुड़े नामचीन हस्तियों पर केन्द्रित होगा।
इस चैनल की लांचिंग की घोषणा बॉलीवुड अभिनेत्री मिनिषा लांबा एवं यूटीवी स्टाकर्स के बिजनेस प्रमुख श्री निखिल गांधी की उपस्थिति में की गई।
पिछले छह साल के दौरान फिल्म निर्माण उद्योग मे क्रांति लाने और ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री में मजबूत स्थान बनाने के बाद यूटीवी ग्रुप ने यूटीवी स्टार्स ब्रांड को लॉन्च किया है। ग्रुप दर्शकों को ग्लैमर और चमक से भरपूर मनोरंजन ऑफर कर रहा है जो सही मायने में बॉलीवुड का प्रतिबिंब है।
रिसर्च बताती है कि बॉलीवुड सर्वव्यारपी है। बॉलीवुड कभी अपने चाहने वालों को आकर्षित करना बंद नहीं करता। एक सामान्य दर्शक विभिन्न प्लेटफार्म पर आने वाले बहुत सारी बॉलीवुड केंद्रित सामग्री से मुखातिब होता है। हालांकि, सामग्री के छुटपुट प्रजेंटेशन के कारण दर्शकों की मनोरंजन की भूख बढ़ती है। सीधे शब्दों। में कहें तो दर्शक एक पूर्ण मनोरंजन की इच्छा रखते हैं।
यूटीवी स्टार्स बॉलीवुड की सपनों की दुनिया के शामिल होने का आमंत्रण है। यह ग्लैमरस भी है और आसानी से पाए जाने वाला भी। यह दर्शकों की अभूतपूर्व कंटेंट, जो बॉलीवुड को अंदर से जानने की जिज्ञासा को पूरा करने को भरोसा दिलाता है।
यूटीवी स्टार्स का लोगो तुरंत चैनल की प्रीमियम पोजीशिनिंग को दर्शाता है। चैनल का लोगो विभिन्न ऐलीमेंट्स से भरा हीरा है जिसे डेनमार्क स्थित एक नामी एजेंसी ने डिजाइन किया है। चैनल की स्टाइलिश पैकेजिंग चमक और ग्लैमर से प्रेरित है, जो बॉलीवुड के हालमार्क हैं। ताजातरीन टेक्नोलॉजी ट्रेंड का अनुशरण करते हुए यूटीवी स्टार्स हाई डेफिनिशन चैनल है जिससे दर्शकों का टीवी देखने का एक नया अनुभव प्राप्तद होता है।
चैनल का कंटेंट तीन श्रेणियों मे है- ऑरिजनल प्रोग्रामिंग, न्यूज और म्यूजिक। न्यूज शो और वीकली फीचर जिसे 80 लोगों की एक टीम तैयार करती है। ऑरिजनल और इनोवेटिव प्रोग्रामिंग जो फैंस को उनके स्टार्स के करीब लाती है और टॉप सेलेब्रिटी को भी फॉर्मेट में शामिल करती है।
चैनल की लांचिंग पर यूटीवी के सीईओ- ब्रॉडकास्टिंग एम के आनंद ने कहा कि ”यूटीवी की ब्रॉडकास्टिंग समूह ने सिर्फ चार साल में अभूतपूर्व विकास किया है। हमने टार्गेटिड दर्शकों को ध्यान मे ऱखकर चैनल लाकर मनोरंजन जगत में मौजूद चैनलों की भीड़ में सफलतापूर्वक अपना स्थान बनाया है। यूटीवी स्टार्स की लॉन्चिंग अनोखे और अलग नेटवर्क बनाने के हमारे प्रयास का एक हिस्सा है।”
यूटीवी ब्रॉडकास्टिंग की चीफ क्रिएटिव ऑफिसर जरीना मेहता का कहना है कि ”यूटीवी इनोवेटिव प्रोडेक्ट्स बनाने के लिए जाना जाता है, चाहे वह चैनल हो, फिल्म हो या टीवी शो हो। हमारा मानना है कि हमने यूटीवी स्टार्स के रुप में अपने दर्शकों के लिए सही मायने में, चाहे वह लोगो में हो या पैकेजिंग में हो या कंटेंट में हो, एक अलग ब्रांड बनाया है। खुद प्रोड्यूसर्स होने के नाते हमारा उद्देश्य भारतीय दर्शकों को बॉलीवुड को नजदीक और निजी तौर पर मुहैया कराना है।”
यूटीवी स्टार्स के बिजनेस हैड निखिल गांधी का कहना है कि ”फिल्म निर्माण में क्रांति के बाद बॉलिवुड पर क्रेंद्रित चैनल लाना काफी तर्कसंगत है। अन्य नेटवर्कस् की तरह ही बॉलीवुड चैनल लॉन्च करने का हमारा फैंसला पूरी तरह रिसर्च पर आधारित है। रिसर्च के परिणाम साफ तौर पर बेहतर और व्यवस्थित बॉलीवुड केंद्रित कंटेंट की जरुरत बताते हैं। हम मानते हैं कि यूटीवी स्टार्स के साथ नीड गैप को पूरा कर पाएंगें और अपने दर्शकों को ऐसा कंटेंट देंगे जो उन्होने कभी देखा नहीं है।”
यह चैनल मुख्यत: शहरी युवाओं के लिए है और इसको एक 360 डिग्री ब्रांड के बतौर स्थापित किया गया है जो टीवी, वेब, मोबाइल और ऑन ग्राउंड मौजूद है। लाॅन्च के समय इसे प्रमुख रुप से से सभी हिंदी भाषाई बाजारों में पेश किया जाएगा और उसके तुंरत बाद यूके, यूएस, यूरोप और यूएई के बाजारों में लॉन्च किया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com