Posted on 14 November 2016 by admin
प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री अरूण कुमार सिन्हा ने बताया कि इन्फ्लुएन्जा ए-एच-1 एन 1 की रोकथाम के लिए जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इस टास्क फोर्स में सदस्य के तौर पर विभिन्न विभागों के मण्डल/जिलास्तरीय अधिकारियों को शामिल किया गया है, जिनके माध्यम से इन्फ्लुएन्जा ए-एच-1 एन 1 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम उठायें जायेगें।
प्रमुख सचिव ने बताया कि शीतकाल आरम्भ होते ही इन्फ्लुएन्जा ए- एच 1 एन 1 रोग के प्रसार की संभावना बहुत बढ़ जाती है। इसीलिए इस रोग की प्रभावी रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिए प्रत्येक जनपद में एक रैपिड रिस्पाॅस टीम का गठन किया गया है, जिसमें एक जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ/एपिडेमियोलाॅजिस्ट, एक क्लीनिशियन तथा एक पैथोलाॅजिस्ट/माइक्रोबायोलाॅजिस्ट रखे गये हैं। प्रत्येक जिला चिकित्सालयों में 10 बेडों के आइसोलेशन वार्ड की भी व्यवस्था की गई है।
श्री सिन्हा ने यह भी बताया कि इन्फ्लुएन्जा की जांच तथा उपचार में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। रोगियों के उपचार हेतु आवश्यक दवाइयों और लाॅजिस्टिक सपोर्ट (पी0पी0ई0 किट, 03 लेयर सर्जिकल मास्क एन 95 एवं वी0टी0एम) की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डो जैसे लखनऊ, वाराणसी तथा इन्डोनेपाल वार्डर पर स्थित चेकपोस्टो पर गठित मेडिकल चेकपोस्ट के माध्यम से इन्फ्लुएन्जा ए-एच 1 एन 1 रोगियों की स्क्रिीनिंग एवं समुचित उपचार के भी इंतजाम किये जा रहे हैं।
प्रमुख सचिव ने यह भी निर्देश दिये हैं कि रोगियों के तीमारदारों को भी ओसल्टाबिमीर दवाई देकर संक्रमण से उनका भी बचाव सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही सरकारी तथा गैर-सरकारी चिकित्सालयों से इस रोग के संभावित रोगी की प्रयोगशाला जांच हेतु नमूने एकत्र कर उनका परीक्षण तथा रिपोर्टिंग आई.डी.एस.पी.यू.पी. को भेजा जाय।
प्रमुख सचिव द्वारा पशुपालन विभाग को सूकर पालन एवं संबंधित व्यापार में लगे व्यक्तियों का चिन्हीकरण करने, उनको पी0पी0ई0किट का प्रयोग करने तथा मृत पशुओं का मानक गाईड लाइन के अनुसार निस्तारण करने के निर्देश भी दिए है। इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नागरिक उड्डयन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ ही जनपदों में एन्फ्लुएन्जा ए-एच 1 एन 1 के जागरूकता एवं बचाव हेतु ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ के विशेष प्रचार प्रसार हेतु सूचना विभाग एवं मनोरंजन विभाग को भी निर्देशित किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 November 2016 by admin
प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा मूल्य समर्थन योजना वर्ष 2016-17 में धान क्रय के लिए क्रय संस्थाओं को 65 करोड़ रुपये की धनराशि अग्रिम ऋण के रूप में मंजूर की गयी है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार धान क्रय संस्थाओं को यह ऋण कतिपय शर्तों एवं प्रतिबन्धों के साथ अनुमन्य किया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम लि0 को 15 करोड़, उत्तर प्रदेश को-आपरेटिव यूनियन लि0 को 10 करोड़, उ0प्र0 राज्य कर्मचारी कल्याण निगम को 15 करोड़, यू0पी0 स्टेट एग्रो इण्टस्ट्रियल काॅपोरेशन लि0 को 10 करोड़ तथा यू0पी0 को-आपरेटिव फेडरेशन लि0 को 15 करोड़, कुल 65 करोड़ रुपये की, अग्रिम ऋण के रूप में स्वीकृति दी गयी है।
खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा आयुक्त, खाद्य एवं रसद को निर्देशित किया गया है कि यह अग्रिम ऋण इस प्रतिबन्ध के साथ स्वीकार किया जाय कि इसका आहरण गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में स्वीकृत ऋण की धनराशि की ब्याज सहित वापसी शासकीय कोष में जमा की जाय। जमा राशि के बाद अथवा पूर्व स्वीकृत अग्रिम ऋण शासकीय कोष में जमा न होने की दशा में उसका समायोजन ब्याज सहित इस अग्रिम ऋण से करने के बाद अवशेष धनराशि अवमुक्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। सम्बन्धित धान क्रय एजेन्सियों को स्वीकृत धनराशि 31 मार्च, 2017 तक ब्याज सहित शासन को वापस करना होगा।
खाद्य एवं रसद आयुक्त को निर्देशित किया गया है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि अग्रिम ऋण की पूरी धनराशि मय ब्याज के निर्धारित अवधि तक राजकोष में अवश्य जमा कर दी जाय। क्रय एजेन्सियों से अग्रिम ऋण की धनराशि पर उसी दर से ब्याज लिया जाएगा, जिस दर पर वाणिज्यिक बैंक खाद्यान्न के क्रय के लिए अग्रिम स्वीकृत करते हैं।
खाद्य आयुक्त उक्त धान क्रय एजेन्सियों के प्रबन्ध निदेशक/अधिशासी निदेशक से अनुबन्ध आदि की आवश्यक कार्यवाही अपने स्तर से सुनिश्चित करेंगे।
खाद्य एवं रसद विभाग इस व्यवस्था से मूल्य समर्थन योजना के तहत धान की खरीद सुचारू रूप से कर सकेगा। धान बेचने वाले किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य एजेन्सी पर मौके पर ही मिलेगा और उन्हें अपने उत्पाद के मूल्य के लिए परेशान नहीं होना होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 November 2016 by admin
भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दावे और आपत्तियों की तिथियां दिनांक 15.11.2016 तक बढ़ायी गयी थी जिसकी सूचना पूर्व में दी जा चुकी है।
आयोग द्वारा बढ़ायी गयी दावे और आपत्तियों की तिथियों में दो विशेष अभियान की तिथियां यथा-12.11.2016 एवं 13.11.2016 निर्धारित की हैं, जिसमें प्रदेश के समस्त मतदान केन्द्रों पर पूरे समय बूथ लेवल अधिकारी एवं पदाभिहित अधिकारी उपलब्ध रहेगें।
विशेष अभियान दिवसों में महिला मतदाताओं के पंजीकरण एवं युवा वर्ग अर्थात् 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के पात्र मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस विशेष अभियान की तिथियांें में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिनांक 10.11.2016 को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधीनस्थ जनपद में तैनात समस्त अधिकारियों को बूथों पर भ्रमण हेतु एक कार्ययोजना तैयार करते हुए उसके अनुरूप आवश्यक कार्यवाही करें।
इसके अतिरिक्त इस कार्यालय की बेवसाइट- ूूूण्बमवनजजंतचतंकमेीण्दपबण्पद पर व्दसपदम ेमतअपबमे वित अवजमते बटन पर क्लिक करके एवं भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट ूूूण्दअेचण्पद के माध्यम से आॅनलाइन निर्वाचक नामावली में नाम पंजीकरण/संशोधन कराने की व्यवस्था है।
इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में जानकारी अथवा शिकायत हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में स्थापित काॅल सेण्टर/शुल्क रहित निर्वाचन हेल्पलाइन का नं0 1800-180-1950 क्रियाशील रहेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 November 2016 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली से निजी अस्पताल, नर्सिंग होम और दवाई की दुकान में 500 और 1000 रुपये के नोटों की ग्राह्यता कम से कम 30 नवम्बर, 2016 तक बढ़ाने का अनुरोध किया है। ताकि भारत सरकार द्वारा तात्कालिक प्रभाव से इन नोटों को कतिपय प्रतिबन्धों के साथ अवैध घोषित करने से उत्पन्न स्थिति के सामान्य होने तक, गरीबों और आम जनमानस को कम से कम चिकित्सा उपचार/भर्ती होने के लिए परेशान न होना पड़े। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री व केन्द्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री व केन्द्रीय वित्त मंत्री को अवगत कराया है कि अभी भी बहुत बड़ी जनसंख्या चिकित्सकीय आवश्यकताओं के लिए निजी क्षेत्र पर निर्भर है। एक गरीब किसान और आम नागरिक चिकित्सा, आपदा, दुर्घटना, बीमारी में जब निजी अस्पताल और नर्सिंग होम में उपचार के लिए अथवा भर्ती होने जा रहा है तो इस प्रतिबन्ध की वजह से उसको भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कई मरीजों के लिए यह स्थिति जानलेवा भी हो रही है।
इसके मद्देनजर श्री यादव ने प्रधानमंत्री व केन्द्रीय वित्त मंत्री से इस गम्भीर समस्या के तात्कालिक समाधान के लिए व्यक्तिगत ध्यान और हस्तक्षेप का अनुरोध भी किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 November 2016 by admin
प्रशिक्षण हेतु युवाओं की अधिकतम आयु सीमा में शिथिल कर 35 वर्ष से बढ़ाकर 50 वर्ष तक किये जाने पर सहमति व्यक्त करते हुये दिये निर्देश कि प्रशिक्षण
प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को शत-प्रतिशत् रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर अवश्य उपलब्ध हों: राहुल भटनागर
विकास योजनान्तर्गत विगत वर्षों में प्रशिक्षण प्राप्त किये गये प्रशिक्षणार्थियों को प्राप्त हुये स्वरोजगार अथवा रोजगार की जानकारी प्राप्त करने हेतु नियोजन एवं वित्त विभाग के सहयोग से सर्वे कराया जाये ताकि योजना के क्रियान्वयन की सफलता को समझा जा सके : मुख्य सचिव
मै0 लावा इन्टरनेशनल लि0, मै0 एसेेलाॅर इण्डिया प्रा0 लि0, ए0टी0डी0सी0 तथा इन्टैक्स टेक्नोलाॅजी इण्डिया लि0 के साथ निष्पादित
फ्लैक्सी अनुबन्धों पर कार्योत्तर अनुमोदन: राहुल भटनागर
लावा इन्टरनेशनल द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2016-17 से आगामी 04 वर्षों में 10 हजार 600 युवाओं को मोबाइल सेट्स के उत्पादन एवं सर्विसिंग से सम्बन्धित ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान कराकर प्रशिक्षित युवाओं में से कम से कम 80 प्रतिशत युवाओं को लावा इन्टरनेशनल कम्पनी में सेवायोजित कराने की दी वचनबद्धता: मुख्य सचिव
मे0 ऐसलाॅर इण्डिया प्रा0 लि0 द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष के आगामी 03 वर्षों में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 2,950 युवाओं को आई मित्रा के रूप में प्राप्त होगा प्रशिक्षण: राहुल भटनागर
मे0 इन्टेक्स टेक्नोलाॅजी इण्डिया द्वारा टेलीकाॅम एवं सिक्योरिटी सेक्टर में वर्तमान वित्तीय वर्ष से वित्ती वर्ष 2018-19 तक कुल 2500 युवाओं को प्रशिक्षित
कराकर अपने प्रतिष्ठान में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के 80 प्रतिशत् युवाओं को सेवायोजित करने की दी वचनबद्धता: मुख्य सचिव
योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को जाॅब प्लेसमेन्ट दिलाने हेतु मण्डल स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन कराये जाये: राहुल भटनागर
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर ने निर्देश दिये हैं कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रशिक्षण हेतु लक्षित 05 लाख 11 हजार प्रशिक्षणार्थियों को कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार के अवसर प्राथमिकता से उपलब्ध कराये जायें। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं की आयु सीमा में शिथिलता अधिकतम आयु 35 वर्ष से बढ़ाकर 50 वर्ष तक श्रम विभाग के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त करते हुये निर्देश दिये हैं कि यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाये कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को शत-प्रतिशत् रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर अवश्य उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि कौशल विकास योजनान्तर्गत विगत वर्षों में प्रशिक्षण प्राप्त किये गये प्रशिक्षणार्थियों को प्राप्त हुये स्वरोजगार अथवा रोजगार की जानकारी प्राप्त करने हेतु नियोजन अथवा वित्त विभाग के सहयोग से सर्वे कराया जाये ताकि योजना के क्रियान्वयन की सफलता समझी जा सके।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में कौशल विकास मिशन की राज्य संचालन समिति की 9वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को जाॅब प्लेसमेन्ट दिलाने हेतु मण्डल स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन कराये जायें। उन्होंने मै0 लावा इन्टरनेशनल लि0, मै0 एसेेलाॅर इण्डिया प्रा0 लि0, ए0टी0डी0सी0 तथा इन्टैक्स टेक्नोलाॅजी इण्डिया लि0 के साथ निष्पादित फ्लैक्सी अनुबन्धों पर कार्योत्तर अनुमोदन प्रदान करते हुये निर्देश दिये कि लावा इन्टरनेशनल द्वारा मिशन के साथ एक फ्लैक्सी प्रशिक्षणदाता के रूप में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2016-17 से आगामी 04 वर्षों में 10 हजार 600 युवाओं को मोबाइल सेट्स के उत्पादन एवं सर्विसिंग से सम्बन्धित ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान कराकर प्रशिक्षित युवाओं में से कम से कम 80 प्रतिशत युवाओं को लावा इन्टरनेशनल कम्पनी में सेवायोजित कराने की वचनबद्धता का निर्वहन सुनिश्चित कराया जाये।
श्री भटनागर ने कहा कि इसी प्रकार मे0 ऐसलाॅर इण्डिया प्रा0 लि0 द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष के आगामी 03 वर्षों में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 2,950 युवाओं को आई मित्रा के रूप में प्रशिक्षित कराया जाये। उन्होंने कहा कि मे0 इन्टेक्स टेक्नोलाॅजी इण्डिया द्वारा टेलीकाॅम एवं सिक्योरिटी सेक्टर में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2016-17 में 500 एवं आगामी वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में 01-01 हजार प्रतिवर्ष अर्थात् कुल 2500 युवाओं को प्रशिक्षित कराकर अपने प्रतिष्ठान में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के 80 प्रतिशत् युवाओं को सेवायोजित करने की वचनबद्धता का निर्वहन कराना होगा।
सचिव, व्यावसायिक शिक्षा श्री भुवनेश कुमार ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में लगभग 58 हजार युवाओं ने विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अपना पंजीयन कराया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 2 हजार 170 विभिन्न केन्द्रों द्वारा युवाओं को विभिन्न तकनीकी युक्त ट्रेडों से प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु सार्थक प्रयास सुनिश्चित कराये जा रहे हैं।
बैठक में प्रमुख सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग श्री रजनीश दुबे सहित सम्बन्धित विभाग के अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 November 2016 by admin
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय में मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत विश्वविद्यालय में दिनांक 11 नवम्बर, 2016 को निबन्ध एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का विषय स्वच्छता था। निबन्ध प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों ने अंग्रेजी, हिन्दी एवं उर्दू भाषा में अपने विचार व्यक्त किये। पेन्टिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने कैन्वस पर रंग बिरंगी छटा बिखेर कर स्वच्छता के संदेश दिये। पेन्टिंग प्रतियोगिता में जनसंचार विभाग की साइमा सईद ने पहला, अफरोज़ ने दूसरा तथा नशरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता में जीतने वाले विद्यार्थियों को भी सर्टीफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती रूचिता सुजय चैधरी, सुश्री बुशरा अल्वेरा एवं डाॅ0 अताउर रहमान द्वारा किया गया। इसकी संयोजिका डाॅ0 तनु डंग थी।
इसी श्रृंखला में विश्वविद्यालय के पुरूष छात्रावास के विद्यार्थियों ने छात्रावास परिसर के आस-पास साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति अपनी वचनबद्धता का प्रमाण दिया। यह कार्यक्रम डाॅ0 एहतेशाम अहमद (वार्डेन) की देख-रेख में किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 November 2016 by admin
श्री मनोज सिंह पूर्व उपाध्यक्ष इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने बसपा छोडकर आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव प्रसाद मौर्य से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
श्री मनोज सिंह 2007 में वरसठी जौनपुर से जनपद जौनपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके है। श्री मनोज सिंह द्वारा पार्टी की सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला उपस्थित थे।
इस अवसर पर मनोज सिंह ने पूरे मनोयोग से भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 November 2016 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कैराना विधान सभा के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री अनवर हसन और बुढ़ाना विधान सभा के बसपा प्रत्याशी रहे श्री कंवर हसन को समाजवादी पार्टी के मुुख्यालय में समाजवादी पार्टी की परम्परागत लाल टोपी व समाजवादी साहित्य प्रदान कर सपा की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर श्री शिवपाल ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। हसन बन्धु के आने से समाजवादी पार्टी के जनाधार में वृद्धि होगी। साम्प्रदायिक शक्तियों से सपा के सतत संघर्ष को देखते हुए ही अनवर हसन व कंवर ने सपा का दामन पकड़ा है। दोनों पूर्व सांसद मरहूम मुनव्वर हसन के भाई हैं। मुनव्वर हसन जी नेताजी के पुराने सहयोगी रहे हैं। वे उन दुर्लभ नेताओं में थे जो चारो सदन (राज्यसभा, लोकसभा, विधान परिषद व विधान सभा) के सदस्य रहे हैं। अनवर हसन ने कहा कि नेताजी व समाजवादी पार्टी में ही भारतीय जनता पार्टी को हराने की कुव्वत और ताकत है। अल्पसंख्यकों का जितना ख्याल मुलायम सिंह यादव व शिवपाल सिंह यादव रखते हंै, कोई और नहीं रख सकता। सपा सरकार ने अल्पसंख्यकों के हित में हमेशा बड़े काम किए हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 November 2016 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयन्ती के उपलक्ष्य में मौलाना आजाद के व्यक्तिगत व कृतित्व को याद करते हुए कहा कि मौलाना साहब देश की राष्ट्रीय एकता के पैरोकार थे। उन्होंने 7 वर्ष जेल में भारत को आजाद कराने के लिए बिताया। वे तीन साल 24 दिन ‘‘अग्रेंजों भारत छोड़ो’’ आंदोलन के दौरान कारावास में रहे। जब वे अहमदनगर किले में नजरबन्द थे, उन्हंे पत्नी जुलेखा बेगम के देहावसान की खबर मिली। जेल निरीक्षक ने मौलाना से माफी मांग कर रिहा होने की बात कही तो आजाद ने स्पष्ट मना कर दिया। मुसलमानों की देशभक्ति पर सवाल खड़ा करने वाली साम्प्रदायिक शक्तियों को मौलाना आजाद का जीवन दर्शन और जामा मस्जिद से दिया गया उनका ऐतिहासिक भाषण पढ़ना चाहिए। यह देश जितना हिन्दुओं का है उतना ही मुसलमानों व सिक्खों का भी है। देश को आजाद कराने के लिए सभी ने असंख्य यातनायें सही है।
समाजवादियों ने हमेशा मौलाना आजाद को अपना आदर्श माना है। मौलाना और लोहिया एक मत के थे। लोहिया ने आजाद की पुस्तक ‘‘इंडिया विन्स फ्रीड़म’’ पर टिप्पणी लिखी जो ‘‘गिल्टी मेन आफ इंडियाज पार्टीशन’’ के नाम से प्रकाशित हुई। श्री शिवपाल ने कहा कि जिस मानसिकता ने देश का बंटवारा किया, जिससे महात्मा गंाधी, मौलाना अबुल कलाम व लोहिया जैसे पूर्वज जीवन पर्यन्त लड़ते रहे, वह सर्वग्रासी साम्प्रदायिक सोच समाज में आज भी विद्यमान है। समाजवादी पार्टी मौलाना आजाद से प्रेरणा लेकर व वैचारिक बल लेकर साम्प्रदायिकता से निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री यादव ने जोर देकर कहा कि आजादी के बाद आधुनिक भारत के नव निर्माण में प्रथम शिक्षा मंत्री के रूप में उनके योगदान को शब्दों में व्यक्त करना असंभव है। प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी मुख्यालय में मौलाना आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद बलिया, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, भदोही, वाराणसी व जौनपुर के शीर्ष समाजवादी नेताआंें से लोकबन्धु राजनारायण की जयंती के उपलक्ष्य में 23 नवम्बर 2016 को होने वाली नेताजी मुलायम सिंह यादव की गाजीपुर, महारैली की सफलता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में महासचिव ओमप्रकाश सिंह, कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव, कैबिनेट मंत्री रामगोविन्द चैधरी, नारद राय, प्रदेश प्रवक्ता व सचिव दीपक मिश्र, समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह ‘‘आशू’’ समेत कई विधायक उक्त जनपदों से जुड़े सभी जिला अध्यक्ष, विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रत्याशी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 November 2016 by admin
समाजवादी पार्टी मुख्यालय स्थित लोहिया सभागार में समाजवादी पार्टी के महत्वपूर्ण युवा संगठनों लोहिया वाहिनी एवं मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता यूथ बिग्रेड के अध्यक्ष अनिल वर्मा और संचालन लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव ने किया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने युवा समाजवादियों को अध्ययन व अनुशासन की सीख देते हुए कहा कि युवाओं को बड़े नेताओं तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे अपना अपमान तो सह लेंगे, लेकिन नेताजी का अपमान बर्दास्त नहीं करेंगे। नेताजी ने प्रतिकूल परिस्थितियों में ‘‘छोटे लोहिया’’ जनेश्वर मिश्र, बाबू कपिलदेव सिंह, रामशरण दास सदृश प्रतिबद्ध समाजवादियों को एक मंच पर लाकर समाजवादी पार्टी बनाई थी। समाजवादी पार्टी 24 वर्ष पूरे कर 25वें वर्ष में 05 नवम्बर को प्रवेश कर रही है। नेता जी ने बतौर रक्षामंत्री घोषणा की थी कि हम पड़ोसियों से अच्छा सम्बन्ध चाहते है, अनावश्यक युद्ध के पक्षधर नहीं हैं। फिर भी यदि दुश्मन देश से युद्ध होगा तो उसी की धरती पर होगा। नेता जी ने शहीदों के शव को पहली बार उनके घर व गांव भेजवाने का प्रबन्ध कर उनके वीरोचित व शहादत के अनुरूप सम्मान की व्यवस्था की। नेताजी ने ही इंस्पेक्टर राज को खत्म कर छोटे व्यापारियों को अनावश्यक शोषण से मुक्त कराया था। समाजवादियों के लम्बे संघर्ष को याद करते हुए श्री यादव ने कहा कि इमरजेन्सी के दौरान नेता जी 19 महीने जेल रहे, असहनीय यातनायें सही लेकिन लोकतंत्र व समाजवाद का परचम झुकने नहीं दिया। लोहिया के वास्तविक वैचारिक वारिस नेता जी ही हैं। श्री शिवपाल यादव ने युवाओं से चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोस, महात्मा गांधी की जीवनी के साथ-साथ आचार्य नरेन्द्र देव, डा0 लोहिया व लोकनायक जयप्रकाश नारायण को पढ़ने तथा विचारधारा पर आधारित राजनीति करने की अपील की। उन्होंने समाजवादियों के सतत संघर्ष को याद करते हुए कहा कि जितने आंदोलन, जेल भरो अभियान व सत्याग्रह समाजवादी पार्टी ने किया है, कोई और नहीं कर सकता। सपा प्रवक्ता व सचिव दीपक मिश्र ने कहा कि केन्द्र की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश पर विदेशी कर्ज काफी बढ़ा हैं। इस समय देश 487 अरब डालर के कर्ज में हैं। प्रतिदिन 550 रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं। बैठक को सपा प्रदेश सचिव रघुनन्दन सिंह ‘‘कक्का’’ वरिष्ठ सपा नेता प्रेमप्रकाश वर्मा, युवा नेता राशिद प्रधान, मोहम्मद राइन, हर्षित राजवीर, कलीम खान, सुमीत यादव, मो0 अयाज, माजिद गाजी, अरशद लतीफ, राजकुमार सिंह ‘‘राजा’’, आशुतोष त्रिपाठी समेत हजारों युवा नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com