समाजवादी पार्टी मुख्यालय स्थित लोहिया सभागार में समाजवादी पार्टी के महत्वपूर्ण युवा संगठनों लोहिया वाहिनी एवं मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता यूथ बिग्रेड के अध्यक्ष अनिल वर्मा और संचालन लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव ने किया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने युवा समाजवादियों को अध्ययन व अनुशासन की सीख देते हुए कहा कि युवाओं को बड़े नेताओं तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे अपना अपमान तो सह लेंगे, लेकिन नेताजी का अपमान बर्दास्त नहीं करेंगे। नेताजी ने प्रतिकूल परिस्थितियों में ‘‘छोटे लोहिया’’ जनेश्वर मिश्र, बाबू कपिलदेव सिंह, रामशरण दास सदृश प्रतिबद्ध समाजवादियों को एक मंच पर लाकर समाजवादी पार्टी बनाई थी। समाजवादी पार्टी 24 वर्ष पूरे कर 25वें वर्ष में 05 नवम्बर को प्रवेश कर रही है। नेता जी ने बतौर रक्षामंत्री घोषणा की थी कि हम पड़ोसियों से अच्छा सम्बन्ध चाहते है, अनावश्यक युद्ध के पक्षधर नहीं हैं। फिर भी यदि दुश्मन देश से युद्ध होगा तो उसी की धरती पर होगा। नेता जी ने शहीदों के शव को पहली बार उनके घर व गांव भेजवाने का प्रबन्ध कर उनके वीरोचित व शहादत के अनुरूप सम्मान की व्यवस्था की। नेताजी ने ही इंस्पेक्टर राज को खत्म कर छोटे व्यापारियों को अनावश्यक शोषण से मुक्त कराया था। समाजवादियों के लम्बे संघर्ष को याद करते हुए श्री यादव ने कहा कि इमरजेन्सी के दौरान नेता जी 19 महीने जेल रहे, असहनीय यातनायें सही लेकिन लोकतंत्र व समाजवाद का परचम झुकने नहीं दिया। लोहिया के वास्तविक वैचारिक वारिस नेता जी ही हैं। श्री शिवपाल यादव ने युवाओं से चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोस, महात्मा गांधी की जीवनी के साथ-साथ आचार्य नरेन्द्र देव, डा0 लोहिया व लोकनायक जयप्रकाश नारायण को पढ़ने तथा विचारधारा पर आधारित राजनीति करने की अपील की। उन्होंने समाजवादियों के सतत संघर्ष को याद करते हुए कहा कि जितने आंदोलन, जेल भरो अभियान व सत्याग्रह समाजवादी पार्टी ने किया है, कोई और नहीं कर सकता। सपा प्रवक्ता व सचिव दीपक मिश्र ने कहा कि केन्द्र की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश पर विदेशी कर्ज काफी बढ़ा हैं। इस समय देश 487 अरब डालर के कर्ज में हैं। प्रतिदिन 550 रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं। बैठक को सपा प्रदेश सचिव रघुनन्दन सिंह ‘‘कक्का’’ वरिष्ठ सपा नेता प्रेमप्रकाश वर्मा, युवा नेता राशिद प्रधान, मोहम्मद राइन, हर्षित राजवीर, कलीम खान, सुमीत यादव, मो0 अयाज, माजिद गाजी, अरशद लतीफ, राजकुमार सिंह ‘‘राजा’’, आशुतोष त्रिपाठी समेत हजारों युवा नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com