प्रशिक्षण हेतु युवाओं की अधिकतम आयु सीमा में शिथिल कर 35 वर्ष से बढ़ाकर 50 वर्ष तक किये जाने पर सहमति व्यक्त करते हुये दिये निर्देश कि प्रशिक्षण
प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को शत-प्रतिशत् रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर अवश्य उपलब्ध हों: राहुल भटनागर
विकास योजनान्तर्गत विगत वर्षों में प्रशिक्षण प्राप्त किये गये प्रशिक्षणार्थियों को प्राप्त हुये स्वरोजगार अथवा रोजगार की जानकारी प्राप्त करने हेतु नियोजन एवं वित्त विभाग के सहयोग से सर्वे कराया जाये ताकि योजना के क्रियान्वयन की सफलता को समझा जा सके : मुख्य सचिव
मै0 लावा इन्टरनेशनल लि0, मै0 एसेेलाॅर इण्डिया प्रा0 लि0, ए0टी0डी0सी0 तथा इन्टैक्स टेक्नोलाॅजी इण्डिया लि0 के साथ निष्पादित
फ्लैक्सी अनुबन्धों पर कार्योत्तर अनुमोदन: राहुल भटनागर
लावा इन्टरनेशनल द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2016-17 से आगामी 04 वर्षों में 10 हजार 600 युवाओं को मोबाइल सेट्स के उत्पादन एवं सर्विसिंग से सम्बन्धित ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान कराकर प्रशिक्षित युवाओं में से कम से कम 80 प्रतिशत युवाओं को लावा इन्टरनेशनल कम्पनी में सेवायोजित कराने की दी वचनबद्धता: मुख्य सचिव
मे0 ऐसलाॅर इण्डिया प्रा0 लि0 द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष के आगामी 03 वर्षों में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 2,950 युवाओं को आई मित्रा के रूप में प्राप्त होगा प्रशिक्षण: राहुल भटनागर
मे0 इन्टेक्स टेक्नोलाॅजी इण्डिया द्वारा टेलीकाॅम एवं सिक्योरिटी सेक्टर में वर्तमान वित्तीय वर्ष से वित्ती वर्ष 2018-19 तक कुल 2500 युवाओं को प्रशिक्षित
कराकर अपने प्रतिष्ठान में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के 80 प्रतिशत् युवाओं को सेवायोजित करने की दी वचनबद्धता: मुख्य सचिव
योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को जाॅब प्लेसमेन्ट दिलाने हेतु मण्डल स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन कराये जाये: राहुल भटनागर
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर ने निर्देश दिये हैं कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रशिक्षण हेतु लक्षित 05 लाख 11 हजार प्रशिक्षणार्थियों को कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार के अवसर प्राथमिकता से उपलब्ध कराये जायें। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं की आयु सीमा में शिथिलता अधिकतम आयु 35 वर्ष से बढ़ाकर 50 वर्ष तक श्रम विभाग के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त करते हुये निर्देश दिये हैं कि यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाये कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को शत-प्रतिशत् रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर अवश्य उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि कौशल विकास योजनान्तर्गत विगत वर्षों में प्रशिक्षण प्राप्त किये गये प्रशिक्षणार्थियों को प्राप्त हुये स्वरोजगार अथवा रोजगार की जानकारी प्राप्त करने हेतु नियोजन अथवा वित्त विभाग के सहयोग से सर्वे कराया जाये ताकि योजना के क्रियान्वयन की सफलता समझी जा सके।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में कौशल विकास मिशन की राज्य संचालन समिति की 9वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को जाॅब प्लेसमेन्ट दिलाने हेतु मण्डल स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन कराये जायें। उन्होंने मै0 लावा इन्टरनेशनल लि0, मै0 एसेेलाॅर इण्डिया प्रा0 लि0, ए0टी0डी0सी0 तथा इन्टैक्स टेक्नोलाॅजी इण्डिया लि0 के साथ निष्पादित फ्लैक्सी अनुबन्धों पर कार्योत्तर अनुमोदन प्रदान करते हुये निर्देश दिये कि लावा इन्टरनेशनल द्वारा मिशन के साथ एक फ्लैक्सी प्रशिक्षणदाता के रूप में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2016-17 से आगामी 04 वर्षों में 10 हजार 600 युवाओं को मोबाइल सेट्स के उत्पादन एवं सर्विसिंग से सम्बन्धित ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान कराकर प्रशिक्षित युवाओं में से कम से कम 80 प्रतिशत युवाओं को लावा इन्टरनेशनल कम्पनी में सेवायोजित कराने की वचनबद्धता का निर्वहन सुनिश्चित कराया जाये।
श्री भटनागर ने कहा कि इसी प्रकार मे0 ऐसलाॅर इण्डिया प्रा0 लि0 द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष के आगामी 03 वर्षों में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 2,950 युवाओं को आई मित्रा के रूप में प्रशिक्षित कराया जाये। उन्होंने कहा कि मे0 इन्टेक्स टेक्नोलाॅजी इण्डिया द्वारा टेलीकाॅम एवं सिक्योरिटी सेक्टर में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2016-17 में 500 एवं आगामी वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में 01-01 हजार प्रतिवर्ष अर्थात् कुल 2500 युवाओं को प्रशिक्षित कराकर अपने प्रतिष्ठान में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के 80 प्रतिशत् युवाओं को सेवायोजित करने की वचनबद्धता का निर्वहन कराना होगा।
सचिव, व्यावसायिक शिक्षा श्री भुवनेश कुमार ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में लगभग 58 हजार युवाओं ने विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अपना पंजीयन कराया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 2 हजार 170 विभिन्न केन्द्रों द्वारा युवाओं को विभिन्न तकनीकी युक्त ट्रेडों से प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु सार्थक प्रयास सुनिश्चित कराये जा रहे हैं।
बैठक में प्रमुख सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग श्री रजनीश दुबे सहित सम्बन्धित विभाग के अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com