भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दावे और आपत्तियों की तिथियां दिनांक 15.11.2016 तक बढ़ायी गयी थी जिसकी सूचना पूर्व में दी जा चुकी है।
आयोग द्वारा बढ़ायी गयी दावे और आपत्तियों की तिथियों में दो विशेष अभियान की तिथियां यथा-12.11.2016 एवं 13.11.2016 निर्धारित की हैं, जिसमें प्रदेश के समस्त मतदान केन्द्रों पर पूरे समय बूथ लेवल अधिकारी एवं पदाभिहित अधिकारी उपलब्ध रहेगें।
विशेष अभियान दिवसों में महिला मतदाताओं के पंजीकरण एवं युवा वर्ग अर्थात् 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के पात्र मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस विशेष अभियान की तिथियांें में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिनांक 10.11.2016 को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधीनस्थ जनपद में तैनात समस्त अधिकारियों को बूथों पर भ्रमण हेतु एक कार्ययोजना तैयार करते हुए उसके अनुरूप आवश्यक कार्यवाही करें।
इसके अतिरिक्त इस कार्यालय की बेवसाइट- ूूूण्बमवनजजंतचतंकमेीण्दपबण्पद पर व्दसपदम ेमतअपबमे वित अवजमते बटन पर क्लिक करके एवं भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट ूूूण्दअेचण्पद के माध्यम से आॅनलाइन निर्वाचक नामावली में नाम पंजीकरण/संशोधन कराने की व्यवस्था है।
इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में जानकारी अथवा शिकायत हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में स्थापित काॅल सेण्टर/शुल्क रहित निर्वाचन हेल्पलाइन का नं0 1800-180-1950 क्रियाशील रहेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com