Archive | June, 2015

नन्द निकेतनएनाका हिंडोला में २८ जून २०१५ए को चेतना साहित्य परिषद् के

Posted on 29 June 2015 by admin

नन्द निकेतनएनाका हिंडोला में २८ जून २०१५ए को चेतना साहित्य परिषद् के
तत्त्वावधान में श्री कृष्ण मुरारी ष्विकलष् जी की अध्यक्षता एवं श्री अरविन्द कुमार झा जी के कुशल
संचालन में ष्नव सृजनष् काव्य संध्या का आयोजन किया गयाण्
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री मुकुट बिहारी मिश्र ष्मुकुटष् की सुमधुर सरस्वती वंदना से
हुआण्
प्रथम पुष्प के रूप में ओज कवि श्री सौरभ श्रीवास्तव ष्सौरभष् ने ओजएश्रृंगार और हास्य को मिश्रित करते हुए मुक्तकों का पाठ कर खूब तालियाँ बटोरीण्ण्ण्
श्कली कश्मीर की तुझको जो यूँ ही कह दिया हमनेंए
तेरे अब्बा तो यूँ भड़के कि पकिस्तान हों जैसेण्ण्ण्श्
श्रृंगार के युवा कवि श्री धीरज मिश्र ने अपने अशआर पढ़ कर समां बाँध दियाण्ण्
श्आँधियों का काम ही है घोसलों को तोड़नाए
फिर परिंदों का शज़र से रूठना वाजिब नहींण्ण्श्
प्रख्यात छंदकार श्री राजेंद्र शुक्ल ष्राजष् जी ने अपने मनोहारी छंदों से उपस्थित श्रोताओं और कवियों का मन मोह लियाण्ण्ण्
श्कोई.कोई खुद को अपार संकटों में डालए
दुनियाँ की खातिर डिठौना माँग लेता हैण्ण्श्
प्रसिद्ध हास्य कवि श्री अरविन्द कुमार झा जी ने हास्य रस से परिपूर्ण दोहे पढ़ कर श्रोताओं का खूब मनोरंजन कियाण्ण्
श्सूरज का घट जाएगाए निशिदिन बढ़ता तापए
शुभ.विवाह इसका कहींए जो करवा दें आपण्ण्श्
श्री प्रमोद द्विवेदी ष्प्रमोदष् ने वीर और भक्ति रस में पगे हुए छन्द सुनाकर श्रोताओं को
मन्त्रमुग्ध कर दिया.
श्किन्तु किसी ने भी जो भूल से की शत्रुता तोए
शत्रुता का भूत भी उतारा मेरे श्याम नेंण्ण्श्
वरिष्ठ हास्य कवि श्री भोला नाथ अधीर जी अपनों दोहों से श्रोताओं को लोट.पोट कर दियाण्ण्
श्आप चाहते हैं अगरए दें उत्तर तत्कालए
तो फिर हमसे पूछिएएसीधे सरल सवालण्ण्श्
वरिष्ठ कवि श्री सरस कपूर जी नें अपनें मधुर गीतों से काव्य संध्या को एक नए रंग में रंगने का सफल प्रयास कियाण्ण्
श्जीवन जल का नाम दूसराएनित्य निरंतर ही बहताए
नव पल्लव तो आयेंगे हीएपतझड़ कहाँ सदा रहताण्ण्ण्श्
अन्त में कार्यक्रमाध्य्क्ष श्री कृष्ण मुरारी ष्विकलष् जी ने सभी कवियों को साधुवाद
देते हुए अपने काव्यपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन कियाण्ण्
श्मधुपूरित जीवन के गीत गए कब गायेए
बातों ही बातों में यह जीवन बीत गयाण्ण्श्
कार्यक्रम में जाने माने कवियों श्री नवीन बैसवारीएश्री मृदुल शर्माएश्री अशोक शुक्ल ष्अंजानष्एश्री अनिल वर्माएश्री विष्णु शर्माएश्री महेश घावरी आदि नें भी काव्यपाठ

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केन नदी पर दूसरी बार अवैध पुल, सरकार का संरक्षण - डा0 मनोज मिश्र

Posted on 09 June 2015 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने सपा सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण के कारण खनन माफियाओं के हौसले बुलन्द है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने कहा कि एक जगह यमुना के ऊपर अवैध पुल बनाने के बाद माफियाओं ने बांदा मंे केन नदी पर फिर अवैध पुल बना लिया। यह अवैध पुल अभी 3 महीने पहले ही ध्वस्त किया गया था। इस घटना से सिद्ध होता है कि माफियाओं के हौसले बुलन्द है और सरकार माफियाओं की शरणागत है। अधिकारी उपकृत किये गये है।
डा0 मिश्र ने कहा कि प्रदेश के खनन माफिया सपा सरकार के संरक्षण में है तथा अधिकारी घूस देकर पोस्टिंग पा रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने इलाहाबाद के कमिश्नर से कहा था कि क्या रूपये देकर पोस्टिंग पाई है ? मुख्यमंत्री जी ने एक घटना का जिक्र आई.ए.एस. वीक में करते हुए कहा था कि मैंने एक काम कहा था परन्तु अधिकारी ने घूस लेली। डा0 मिश्र ने पूछा कि क्या कमिश्नर जैसे अधिकारियों की पोस्टिंग रूपये देकर हो रही है ? जिस अधिकारी का घूस लेने का जिक्र किया था, उस अधिकारी का क्या हुआ ? क्या उसे दण्डित किया गया ?
डा0 मिश्र ने आरोप लगाया कि अब केन नदी पर अवैध पुल का फिर निर्माण प्रदेश की सपा सरकार और प्रशासन के मुँह पर जोरदार तमाचा है। अवैध पुलों के निर्माण पर अधिकारियों का खामोश रहना मिली भगत की कहानी है। केन नदी की जलधारा के उपर एक अवैध पुल अभी 3 महीनें पहले ही ध्वस्त किया जा चुका है फिर अवैध पुल का निर्माण भ्रष्टाचार की जीती जागती मिसाल हैं।
डा0 मिश्र ने आरोप लगाया कि सपा सरकार के राज में प्रदेश में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। अवैध पुल तक बनाये जा रहे है। सपा सरकार में अधिकारी भ्रष्टाचार को खुलेआम समर्थन दे रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विकास कार्यों के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे गृहमंत्री

Posted on 09 June 2015 by admin

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षों, पार्षदों, मोर्चा-प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं सहयोजकों की एक बैठक महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह की अध्यक्षता में नगर कार्यालय कैसरबाग पर सम्पन्न हुयी। जिसमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह के लखनऊ आगमन पर होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिये चर्चा की गयी।
महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह 8 जून 2015 को सायंकाल 6ः00 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां पर लखनऊ महानगर के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा गृहमंत्री का स्वागत किया जायेगा। सायंकाल 6ः30 बजे अपने आवास 4, कालीदास मार्ग पर विभिन्न प्रतिनिधि मण्डलों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। 9 जून, 2015 को प्रातः 10ः00 बजे कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय सभागार रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर 14 इन्दिरानगर में संसदनिधि से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। सायंकाल 4ः00 बजे मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर के दुबग्गा आवास पर बाला जी मंदिर का उद्घाटन करेंगे। सायंकाल 6ः00 बजे आलमबाग अवध चैराहा स्थित के.के. पैलेस पर कैण्ट मण्डल-3 के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। 10 जून 2015 को प्रातः 10 बजे शहीद स्मारक स्थित गांधी सभागार में राजा सुहेल देव की जयंती में शामिल होंगे। अपरान्ह 12ः00 बजे दिल्ली रवाना हो जायेंगे। 9 जून 2015 को होने वाला शिलान्यास समारोह में सभी कार्यकर्ताओं को संख्या बल के साथ पहंुचना है। शहर को सजाने की जिम्मेदारी सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं को दी गयी हैं। बैठक में महामंत्री राकेश श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा अन्नू, मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष त्रिलोक अधिकारी, रागिनी रस्तोगी, विनोद तिवारी अप्पू, आनन्द द्विवेदी, मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू, युवा मोर्चा अध्यक्ष टिंकू सोनकर, महिला मोर्चा अध्यक्ष बीना गुप्ता, किसान मोर्चा अध्यक्ष अशोक तिवारी, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मो. नसीम, रामशंकर राजपूत, पार्षद विजय गुप्ता, गुड्डू यादव, नागेन्द्र सिंह, मुन्ना मिश्रा, नरेन्द्र शर्मा, संजय राठौर, रामकुमार वर्मा, मण्डल अध्यक्ष सुनील यादव, एस.पी. तिवारी, अनूप मिश्रा, सत्येन्द्र सिंह, गज्जी निगम, अजय सोनकर, गणेश कनौजिया, रामचन्द्र चैरसिया, रामश्कुमार शुक्ला, शशि मिश्रा, शिवम सोनकर, नीरज कटियार, शिवशंकर शर्मा, के.क.े जायसवाल, विष्णु गर्ग, विकास मिश्रा, के.के. मिश्रा, पृथ्वी गुप्ता, आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

छोटे इमामबाड़े मंे शिया वक्फ बोर्ड के भ्रष्ट चेयरमैन वसीम रिजवी को प्रदेश सरकार द्वारा दोबारा चेयरमैन बनाये जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर मुस्लिम महिलायें आज ग्याहरवें दिन भी बैठी रहीं ।

Posted on 09 June 2015 by admin

छोटे इमामबाड़े मंे शिया वक्फ बोर्ड के भ्रष्ट चेयरमैन वसीम रिजवी को प्रदेश सरकार द्वारा दोबारा चेयरमैन बनाये जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर मुस्लिम महिलायें आज ग्याहरवें दिन भी बैठी रहीं । महिलाओं ने कहा जब तक वसीम रिजवी को पद से हटाया नहीं जाता तब तक हमारी भूख हड़ताल जारी रहेगी चाहें हम यहां मर ही क्यूं न जायें इसी दौरान कई महिलाओं की हालत बिगड़ गयी जिनका उपचार सामरा हास्पिटल में कराया गया ।
भूख हड़ताल पर बैठी मुस्लिम महिला जागरूक मंच की अध्यक्ष शबीह फात्मा ने कहा कि वसीम रिज़वी आगरा, मुजफ्फर नगर, मेरठ, लखनऊ व सहारनपुर के वक्फ सम्पत्ती घोटाले में शामिल हैं अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिये वो कौम के रहबर मौलाना कल्बे जवाद साहब पर बेबुनियाद इल्ज़ाम लगा रहे हैं। जबकि वसीम रिजवी को सी0बी0सी0आई0डी0 जांच में करोड़ों रूपये के घोटाले का दोषी पाया गया और प्रदेश सरकार उसे जेल भेजने के बजाये उसे बचा रही हैं और हमारे धार्मिक स्थलों की वक्फ सम्पत्ति तबाह करने पर तुली हुई हैं जिसे हमारा समुदाय कतई बर्दाश्त नहीं करेगा उन्होंने यह भी कहा कि यह समाजवादी सरकार मुस्लिम व महिला विरोधी सरकार है जिसके नेता यह कहते है कि बलात्कार सहमति से होता है। श्रीमती शबीह फात्मा ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो हम रेल रोको आन्दोलन भी शुरू करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने मणिपुर में उग्रवादी हमले में शहीद हुए प्रदेश के दो जवानों के आश्रितों को 20-20 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की

Posted on 09 June 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने मणिपुर में उग्रवादी हमले में शहीद हुए प्रदेश के दो जवानों, नोएडा के स्व0 जगवीर सिंह और फैजाबाद के स्व0 राम प्रसाद यादव के आश्रितों को 20-20 लाख रुपए की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की है।
श्री यादव ने मणिपुर में उग्रवादियों द्वारा सेना के काफिले पर किए गए हमले को कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया है। घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सेना के जवान बहादुरी के साथ सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने हादसे में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रेलयात्री ने अपने ऐप पर ’ट्रिप शेयर’ करने का फीचर पेश किया

Posted on 09 June 2015 by admin

रेलयात्री डाॅट इन (त्ंपसल्ंजतपण्पद) ने आज अपने ऐंड्राॅइड ऐप पर ’ट्रिप शेयरिंग’ के फीचर को जोड़ने की घोषणा की। यह फीचर रेल यात्रियों को यह सुविधा देता है कि वे रेल में सफर करते समय अपने परिजनों व मित्रों से अपनी स्थिति को साझा कर सकें। सिर्फ 2 क्लिक में आप अपनी यात्रा का पूरा विवरण अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकेंगे, जो रियल टाइम में यह जान पाएंगे कि ट्रेन में आपका सफर किस प्रकार आगे बढ़ रहा है।

रेलयात्री के अनुसार प्रयोक्ताओं की प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक रही है। लांच के बाद महज एक हफ्ते के भीतर हर रोज कई हजार प्रयोक्ता इस ’ट्रिप शेयरिंग’ फीचर से लाभान्वित हो रहे हैं। कई हजार यात्राएं रोजाना इसमें जुड़ रही हैं और लोग अपने सफर को अपने प्रियजनों के साथ साझा कर रहे हैं क्योंकि अपनी यात्रा की स्थिति को साझा करने का यह सबसे सुविधाजनक व तेज तरीका है। सोने पर सुहागा वाली बात यह है कि अगर आपके फोन की बैट्री खत्म भी हो जाती है तब भी आपके मित्र आपके सफर की स्थिति के बारे में जान सकते हैं और इस तरह आपके दोस्त रेलयात्री के द्वारा आपके सफर पर निगाह रखते हुए स्टेशन पर आपकी आगवानी के लिए पहुंच सकते हैं।

अपने मित्रों को अपनी यात्रा के बारे में बताने के सबसे तेज माध्यम के अलावा केवल 2 क्लिक में आप व्हाॅट्सऐप जैसे मशहूर मैसेंजर ऐप पर अपनी पूरी यात्रा के विवरण को पोस्ट कर सकते हैं। यह फीचर आपके परिवार को मदद देता है कि वे आपकी लोकेशन को चैक कर के यह पता कर सकें कि आपका सफर किस प्रकार आगे बढ़ रहा है। यह ऐप आपकी लोकेशन का इस्तेमाल कर के ट्रेन की स्थिति का पता लगाता है और ट्रेन की स्थिति दर्शाता है।

बेहद सुविधाजनक होने के अतिरिक्त इसमें सुरक्षा का पहलू भी है और कंपनी सलाह देती है कि अपनी यात्रा के बारे में सूचना केवल भरोसेमंद संपर्कों से साझा करें। प्रयोक्ता को अपनी गोपनीयता के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि जैसे ही रेलगाड़ी अपने गंतव्य पर पहुंच जाती है वैसे ही ’लोकेशन शेयरिंग’ अपने आप बंद हो जाती है।

कंपनी का कहना है कि यह न केवल एक ’कूल’ फीचर है बल्कि खास तौर पर विद्यार्थियों के लिए सहायक है क्योंकि जब वे अकेले सफर करते हैं जो उनके परिजनों को चिंता लगी रहती है। बड़े समूहों में यात्रा करने वाले परिवारों या फिर वृद्धजनों को यह बहुत ही लाभदायक प्रतीत होगा क्योंकि यात्रा के आगे बढ़ने के साथ-साथ उनके परिजन उनसे संपर्क में रह सकेंगे। महिला यात्रियों के लिए तो यह किसी वरदान से कम नहीं क्यों यह फीचर उनके परिवार व मित्रों को उनकी रियल टाइम सूचना प्रदान करेगा।

यह ऐप आगमन के अपेक्षित समय, देरी (यदि हो रही हो तो) और शेष अंतर की भी गणना करता है। यह मुसाफिर के कोच/सीट की स्थिति और संभावित प्लेटफाॅर्म नंबर भी बताता है। यदि आप अपने मित्र को लेने स्टेशन जा रहे हैं तो यह ऐप प्रयोक्ता को यह परामर्श भी देता है कि स्टेशन की किस तरफ को जाएं।

यदि ’रिसीवर’ प्रयोक्ता के फोन पर रेलयात्री ऐप नहीं है तो भी वह ब्राउजर पर ’सेंडर’ प्रयोक्ता की यात्रा पर निगाह रख सकता है। यदि किसी के पास ऐंड्राॅयड फोन नहीं है तो भी चिंता की बात नहीं क्योंकि यह ’शेयरिंग’ फीचर सभी प्लेटफाॅर्म (आॅपरेटिंग साॅफ्टवेयर) और अधिकांश ब्राउजर पर काम करता है। सारांश में, आज के रेल यात्रियों के पास ’ट्रिप शेयरिंग’ जैसा फीचर होना ही चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आगामी 15 जुलाई से विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मिड-डे-मील के अन्तर्गत दूध उपलब्ध कराया जाएगा

Posted on 09 June 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देशों के क्रम में आगामी 15 जुलाई से विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मिड-डे-मील के अन्तर्गत दूध उपलब्ध कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री ने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मिड-डे-मील के अन्तर्गत सप्ताह में एक दिन दूध उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की थी। इस घोषणा का क्रियान्वयन 15 जुलाई, 2015 से प्रारम्भ हो रहा है।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि छोटे लोहिया के नाम से मशहूर सुप्रसिद्ध समाजवादी चिन्तक व नेता स्व0 जनेश्वर मिश्र की जयन्ती 5 अगस्त को मुख्यमंत्री स्वयं किसी विद्यालय में जाकर मिड-डे-मील के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को दूध का वितरण करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने ललितपुर में स्थापित हो रहे थर्मल पावर प्लाण्ट की प्रगति की समीक्षा की

Posted on 09 June 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने ललितपुर में स्थापित हो रहे थर्मल पावर प्लाण्ट की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा में पाया कि इस पावर प्लाण्ट की स्थापना में विलम्ब हो रहा है। ललितपुर पावर जेनरेशन कम्पनी लिमिटेड 1980 मेगावाट (3ग660 मेगावाट) क्षमता की इस ऊर्जा परियोजना को विकसित कर रही है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में इस कम्पनी के चेयरमैन श्री कुशाग्र बजाज ने आज उनके सरकारी आवास पर भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को ललितपुर पावर प्लाण्ट के सम्बन्ध में अब तक की प्रगति से अवगत कराते हुए कहा कि इस परियोजना को विकसित किए जाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने परियोजना में हो रही देरी पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसे जल्द से जल्द प्रारम्भ कराया जाए। कम्पनी के चेयरमैन ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनके निर्देशों के क्रम में 660 मेगावाट की एक यूनिट कल से ही प्रारम्भ हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के विद्युत उत्पादन से प्रदेश की ऊर्जा व्यवस्था में सुधार आएगा।
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी विद्युत सब स्टेशनों, ट्रान्सफार्मरों तथा लाइनों की व्यवस्था हर हाल में चुस्त-दुरुस्त रखी जाए और फील्ड में तैनात अधिकारी व अभियन्तागण इस कार्य को प्राथमिकता पर सुनिश्चित करें। उन्होंने नवीन बिजली परियोजना को तेजी से पूरा कराने और बिजली उपभोक्ताओं के बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
श्री यादव ने विद्युत ट्रान्समिशन के कार्यों में खासतौर से तेजी लाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए, जिससे वर्ष 2016 तक नई बिजली परियोजनाओं से उत्पादित होने वाली बिजली की सुचारू आपूर्ति जनता को उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने ग्रामीण विद्युतीकरण के कार्यों में तेजी लाने तथा किसानों के हित में निजी नलकूपों का विद्युतीकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार वर्ष 2016 से ग्रामीण क्षेत्रों में 16 घण्टे तथा शहरी क्षेत्रों में 22 से 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए विस्तृत कार्य योजना पर कार्य किया जा रहा है। अनपरा ‘डी’ बिजली परियोजना 500 मेगावाट क्षमता की पहली इकाई तथा 120 मेगावाट क्षमता की एक अन्य इकाई हरदुआगंज में पिछले दिनों आरम्भ कर दी गई है। इससे राज्य में विद्युत उपलब्धता में वृद्धि हुई है। उन्होंने अनपरा ‘डी’ परियोजना की 500 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई भी शीघ्र शुरु किए जाने के निर्देश दिए।
श्री यादव ने कहा कि विद्युत आपूर्ति में सुधार के प्रयासों के सुपरिणाम अब सामने आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत क्षेत्र में बहुत सारे काम ऐसे किए गए हैं, जिनसे विद्युत पारेषण, वितरण एवं उत्पादन का क्षेत्र सुदृढ़ हुआ है। राज्य सरकार भविष्य में लोगों की बिजली की जरूरत को पूरा करने के लिए तैयार है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राज्य सरकार की ओर से दी जा रही सहायता राशि का वितरण पारदर्शिता के साथ और तेजी से कराने हेतु समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को मुख्य सचिव के निर्देश

Posted on 09 June 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राज्य सरकार की ओर से दी जा रही सहायता राशि का वितरण पारदर्शिता के साथ युद्ध स्तर पर पात्र व्यक्तियों को किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रदेश सरकार द्वारा घोषित किसान वर्ष 2015 में कोई भी पात्र किसान शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होने से छूटने न पाये। उन्होंने कहा कि सहायता राशि वितरण में कुछ जनपदों के लेखपालों की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं ऐसे कर्मियों के विरूद्ध प्राप्त शिकायत की निष्पक्षता से जांच कराकर दोषी पाये जाने पर सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि भारत सरकार से सहायता राशि की धनराशि न प्राप्त होने के बावजूद भी योजनाओं के अन्तर्गत पात्र किसानों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा व्यय की गई धनराशि के सापेक्ष भारत सरकार से धनराशि प्राप्त करने के प्रयास किये जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सम्भावित बाढ़ एवं सूखा को दृष्टिगत रखते हुए सम्बन्धित जनपदों में आवश्यकतानुसार कार्ययोजना बनाकर आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा ली जायें तथा स्टीयरिंग कमेटी की बैठकें मण्डल स्तर पर और जिला स्तर पर क्रमशः मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी के अध्यक्षता में शीघ्र आयोजित की जाये ताकि आपात की स्थिति में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने कहा कि ‘‘मुख्यमंत्री जल बचाव योजना’’ के अन्तर्गत प्रदेश में 34 हजार 416 तालाबों का चिन्हांकन करा लिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे चिन्हित तालाबों को मनरेगा येाजना के अन्तर्गत वर्षा के पूर्व श्रमिकों से खुदाई का कार्य कराकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ गांव का पानी गांव में ही रोकने के सार्थक प्रयास सुनिश्चित कराये जाये। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए श्रमिकों से प्रातः 06 से 10 बजे तक तथा 04 बजे अपरान्ह से 08 बजे तक ही खुदाई का कार्य कराया जाये तथा श्रमिकों के पानी पीने आदि की व्यवस्था भी कार्य स्थल पर सुनिश्चित कराया जाये।
मुख्य सचिव आज योजना भवन में वीडियोकान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों से प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल बचाव योजना के अन्तर्गत खुदवाये जा रहे तालाबों की फोटोग्राफी अवश्य कराने के साथ-साथ सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों को भी आवश्यक जानकारी समय से उपलब्ध करा दी जाये। उन्होंने कहा कि तालाबों की खुदाई से निकलने वाली मिट्टी को सड़कों के किनारे गड्ढ़ों में डलवाया जाये एवं सघन वृक्षारोपण कराया जाये छायादार एवं चैड़े पत्ते वाले पौधों को प्राथमिकता के आधार पर रोपित किया जाये।
श्री रंजन ने कहा कि सम्भावित बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए सिंचाई विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार बंधों की मरम्मत आदि कार्य हेतु 140 करोड़ रूपये की धनराशि सम्बन्धित जनपदों हेतु निर्गत की जा चुकी है और यथाशीघ्र लगभग 160 करोड़ रूपये की धनराशि और निर्गत किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित जिलाधिकारियों को स्वयं बंधो की मरम्मत के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करना होगा कि सम्भावित बाढ़ की स्थिति में उनके जनपद का बंधा टूटने न पाये। उन्होंने कहा कि यदि किसी जनपद में कोई बंधा सम्भावित बाढ़ की स्थिति में टूटने से अप्र्रिय घटना घटित हुई तो सम्बन्धित जिलाधिकारियों की जिम्मेदारी नियत होगी। बन्धों का निर्माण उच्च गुणवत्ता के आधार पर किया जाये। जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि शासकीय धन का किसी भी प्रकार से दुरूपयोग न हो सके।
मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिए कि किसानों की फसल बीमा योजनान्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा अपने भाग की धनराशि सम्बन्धित बीमा एजेन्सियों के माध्यम से बैंको को भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित बीमा एजेन्सियों द्वारा भी लगभग 32 करोड़ रूपये की धनराशि लाभार्थियों को उपलब्ध कराने हेतु भेजी गई है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित कराना होगा कि बैंकों से सम्बन्धित लाभार्थियों के खाते में फसल बीमा की धनराशि समय से अवश्य पहुँच जाये। उन्होंने कहा कि किसानों को राहत वितरण स्वीकृत की जा रही धनराशि का राज्य आपदा मोचक नीति एवं राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त रूप से दी जा रही सहायता राशि के लेखा शीर्षक में अलग-अलग व्यय विवरण रखा जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि सम्भावित बाढ़ क्षेत्रांे में प्रशिक्षित होमगार्डों का बेहतर सहयोग एवं समन्वय अवश्य प्राप्त किया जाये। उन्होंने कहा कि आपदाओं से निपटने हेतु प्रशिक्षित किये गये अधिकारियों, कर्मचारियों से ब्लाक व पंचायत लेवल के स्टेक होल्डरों आदि का समन्वय एवं बेहतर सहयोग प्राप्त किया जाये।
वीडियोकान्फ्रेन्सिंग में प्रमुख सचिव, राजस्व श्री सुरेश चन्द्रा, प्रमुख सचिव कृषि श्री अमित मोहन प्रसाद, राहत आयुक्त श्रीमती लीना जौहरी, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अरूण सिंघल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बैट्री पावर मोटराइज्ड रिक्शा योजना का वितरण आगामी 15 अगस्त से पात्र लाभाार्थियों को वितरण सुनिश्चित कराने हेतु लगभग 25 हजार लाभार्थियों की सूची को आगामी 03 दिन में अन्तिम रूप दे दिया जाये: मुख्य सचिव

Posted on 09 June 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिए हैं कि बैट्री पावर मोटराइज्ड रिक्शा योजना का वितरण आगामी 15 अगस्त से पात्र लाभाार्थियों को वितरण सुनिश्चित कराने हेतु लगभग 25 हजार लाभार्थियों की सूची को आगामी 03 दिन में अन्तिम रूप दे दिया जाये। उन्होंने कहा कि वितरण समय से सुनिश्चित कराने हेतु रिक्शों को खरीदने के लिए नियमानुसार प्रक्रिया का निर्धारित समय में अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त किया जाये। उन्होंने कहा कि गोमती नगर विस्तार योजना में जनेश्वर मिश्र पार्क के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने हेतु पार्क मंे सिचंाई प्रबन्धन, वृक्षारोपण, घास लगाने के कार्य सहित  जनसुविधाओं के अवशेष विकास कार्यों को आगामी 15 जून, 2015 तक अवश्य पूर्ण करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि आन्तरिक एवं वाह्य विद्युतीकरण का कार्य भी निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र पार्क में बाउण्ड्रीवाल, चिल्ड्रेन प्ले इक्वीपमेन्ट्स झूलों, म्यूजिकल फाउन्टेन को स्थापित किये जाने का स्थान एवं आगन्तुकों के खाने-पीने की व्यवस्थाओं के लिए फूड कोर्ट का स्थान भी निर्धारित कर निर्माण कार्य वर्तमान माह में पूर्ण कराने होंगे।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में गठित प्रोजेक्ट मानिटरिंग ग्रुप बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने  निर्देश दिए कि इनर रोड आगरा का निर्माण कार्य आगामी मार्च, 2016 तथा सम्बन्धित पुलों का निर्माण अधिकतम माह सितम्बर, 2016 तक निर्धारित गुणवत्ता के साथ प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना होगा। उन्होंने प्रमुख सचिव आवास को निर्देश दिए कि वे साप्ताहिक निर्माण कार्यों की समीक्षा कर यह सुनिश्चित करायें कि रेलवे एवं भूमि अधिग्रहण से सम्बन्धित कोई कठिनाई आने पर तत्काल उसका समाधान करायें। उन्होंने कहा कि अवध विहार योजना लखनऊ के सेक्टर-01 में लखनऊ हाट (अवध शिल्प ग्राम)  के कार्य को आगामी अप्रैल, 2016 तक पूर्ण करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि लखनऊ हाट में फूड कोर्ट, डारमेण्टरी भवन, क्राफ्ट कोर्ट, ए0सी0 क्राफ्ट शाॅप, प्रशासनिक ब्लाक तथा प्रदर्शनी हाल आदि कार्यों को माह जून, 2015 में अवश्य पूर्ण कराना होगा। उन्होंने कहा कि लखनऊ हाट के निर्माण कार्य मंे आने वाले भूमि विवादों को संवैधानिक रूप से निस्तारित कराते हुुए निर्माण कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि लखनऊ हाट के निर्माण कार्य में पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र अवश्य प्राप्त कर लिया जाये।
श्री रंजन ने निर्देश दिए कि सी0जी0 सिटी के विकास कार्यों को आगामी जुलाई, 2016 तक प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि सी0जी0 सिटी योजना में सुल्तानपुर रोड के ऊपरी भाग के जोनल सड़कों का निर्माण कार्य वर्तमान माह के अन्त तक अवश्य पूर्ण कराना होगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों तथा साइकिल ट्रैक एवं फुटपाथ निर्माण, जलवाहिनी के कार्यों की निविदाएं आमंत्रित हो जाने के फलस्वरूप नियमानुसार निस्तारण आगामी 25 जून तक सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि वर्तमान माह जून के अन्त तक गेस्ट हाउस ब्लाक में स्विमिंग पूल से प्रभावित स्थल के अतिरिक्त उपलब्ध स्थल पर 19वें स्केल्टन का कार्य, कन्वेन्शन ब्लाक में 08 एम0एस0 ट्यूबलर ट्रस एवं ब्रेसिंग लगाने का कार्य, एक्वाटिक ब्लाकों में 03 एम0एस0 ट्यूबलर ट्रस एवं ब्रेसिंग लगाने का कार्य तथा पार्किंग ब्लाक में आन्तरिक फिनिशिंग एवं सर्विसेज के कार्य 70 प्रतिशत तथा वाह्य फिनिशिंग के कार्य 15 प्रतिशत तक पूर्ण कराने होगें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार म्यूजियम ब्लाक में प्लम्बिंग के कार्य 50 प्रतिशत तक तथा स्वीकृत निविदा के कार्य फिनिशिंग 50 प्रतिशत तक पूर्ण कराने के साथ-साथ  म्यूजियम ब्लाक क्षेत्र में वाह्य विकास कार्य को यथाशीघ्र प्रारम्भ करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि अमूल ट्रीटमेण्ट प्लान्ट के समस्त कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण कराते हुए आगामी अक्टूबर, 2016 से चालू कराने के प्रयास किये जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव, वित्त श्री राहुल भटनागर, प्रमुख सचिव आवास श्री सदाकान्त, प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अरविन्द कुमार, सचिव मुख्यमंत्री श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2015
M T W T F S S
« May   Jul »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in