उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिए हैं कि बैट्री पावर मोटराइज्ड रिक्शा योजना का वितरण आगामी 15 अगस्त से पात्र लाभाार्थियों को वितरण सुनिश्चित कराने हेतु लगभग 25 हजार लाभार्थियों की सूची को आगामी 03 दिन में अन्तिम रूप दे दिया जाये। उन्होंने कहा कि वितरण समय से सुनिश्चित कराने हेतु रिक्शों को खरीदने के लिए नियमानुसार प्रक्रिया का निर्धारित समय में अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त किया जाये। उन्होंने कहा कि गोमती नगर विस्तार योजना में जनेश्वर मिश्र पार्क के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने हेतु पार्क मंे सिचंाई प्रबन्धन, वृक्षारोपण, घास लगाने के कार्य सहित जनसुविधाओं के अवशेष विकास कार्यों को आगामी 15 जून, 2015 तक अवश्य पूर्ण करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि आन्तरिक एवं वाह्य विद्युतीकरण का कार्य भी निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र पार्क में बाउण्ड्रीवाल, चिल्ड्रेन प्ले इक्वीपमेन्ट्स झूलों, म्यूजिकल फाउन्टेन को स्थापित किये जाने का स्थान एवं आगन्तुकों के खाने-पीने की व्यवस्थाओं के लिए फूड कोर्ट का स्थान भी निर्धारित कर निर्माण कार्य वर्तमान माह में पूर्ण कराने होंगे।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में गठित प्रोजेक्ट मानिटरिंग ग्रुप बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि इनर रोड आगरा का निर्माण कार्य आगामी मार्च, 2016 तथा सम्बन्धित पुलों का निर्माण अधिकतम माह सितम्बर, 2016 तक निर्धारित गुणवत्ता के साथ प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना होगा। उन्होंने प्रमुख सचिव आवास को निर्देश दिए कि वे साप्ताहिक निर्माण कार्यों की समीक्षा कर यह सुनिश्चित करायें कि रेलवे एवं भूमि अधिग्रहण से सम्बन्धित कोई कठिनाई आने पर तत्काल उसका समाधान करायें। उन्होंने कहा कि अवध विहार योजना लखनऊ के सेक्टर-01 में लखनऊ हाट (अवध शिल्प ग्राम) के कार्य को आगामी अप्रैल, 2016 तक पूर्ण करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि लखनऊ हाट में फूड कोर्ट, डारमेण्टरी भवन, क्राफ्ट कोर्ट, ए0सी0 क्राफ्ट शाॅप, प्रशासनिक ब्लाक तथा प्रदर्शनी हाल आदि कार्यों को माह जून, 2015 में अवश्य पूर्ण कराना होगा। उन्होंने कहा कि लखनऊ हाट के निर्माण कार्य मंे आने वाले भूमि विवादों को संवैधानिक रूप से निस्तारित कराते हुुए निर्माण कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि लखनऊ हाट के निर्माण कार्य में पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र अवश्य प्राप्त कर लिया जाये।
श्री रंजन ने निर्देश दिए कि सी0जी0 सिटी के विकास कार्यों को आगामी जुलाई, 2016 तक प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि सी0जी0 सिटी योजना में सुल्तानपुर रोड के ऊपरी भाग के जोनल सड़कों का निर्माण कार्य वर्तमान माह के अन्त तक अवश्य पूर्ण कराना होगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों तथा साइकिल ट्रैक एवं फुटपाथ निर्माण, जलवाहिनी के कार्यों की निविदाएं आमंत्रित हो जाने के फलस्वरूप नियमानुसार निस्तारण आगामी 25 जून तक सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि वर्तमान माह जून के अन्त तक गेस्ट हाउस ब्लाक में स्विमिंग पूल से प्रभावित स्थल के अतिरिक्त उपलब्ध स्थल पर 19वें स्केल्टन का कार्य, कन्वेन्शन ब्लाक में 08 एम0एस0 ट्यूबलर ट्रस एवं ब्रेसिंग लगाने का कार्य, एक्वाटिक ब्लाकों में 03 एम0एस0 ट्यूबलर ट्रस एवं ब्रेसिंग लगाने का कार्य तथा पार्किंग ब्लाक में आन्तरिक फिनिशिंग एवं सर्विसेज के कार्य 70 प्रतिशत तथा वाह्य फिनिशिंग के कार्य 15 प्रतिशत तक पूर्ण कराने होगें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार म्यूजियम ब्लाक में प्लम्बिंग के कार्य 50 प्रतिशत तक तथा स्वीकृत निविदा के कार्य फिनिशिंग 50 प्रतिशत तक पूर्ण कराने के साथ-साथ म्यूजियम ब्लाक क्षेत्र में वाह्य विकास कार्य को यथाशीघ्र प्रारम्भ करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि अमूल ट्रीटमेण्ट प्लान्ट के समस्त कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण कराते हुए आगामी अक्टूबर, 2016 से चालू कराने के प्रयास किये जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव, वित्त श्री राहुल भटनागर, प्रमुख सचिव आवास श्री सदाकान्त, प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अरविन्द कुमार, सचिव मुख्यमंत्री श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com