Archive | June 2nd, 2015

श्री आदित्य यादव ने नेपाल भूकम्प पीडि़तों हेतु राहत सामाग्री की आखिरी खेप रवाना किया

Posted on 02 June 2015 by admin

आज दिनांक 31.05.2015 को श्री आदित्य यादव सभापति पीसीएफ निदेशक इफको एवं निदेशक आई.सी.ए. ग्लोबल बोर्ड की गरिमामयी उपस्थिति में इफको के मण्डल प्रबंधक श्री योगेन्द्र कुमार की पदोन्नति एवं मुख्यालय स्थानान्तरण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक इफको कार्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह रही कि श्री आदित्य यादव सभापति पीसीएफ, श्री राजकुमार त्रिपाठी, निदेशक, इफको एवं अन्य इफको/आई0टी0जी0आई0/आई0के0एस0एल0 के समस्त अधिकारी/कर्मचारी ने नेपाल में भूकम्प आपदा से पीडि़त किसानों को मदद करने के उद्देश्य से 10000 पैकेट सब्जियों के बीज 200 स्प्रेयर एवं 4500 (जल विलेय उर्वरक) की सहयोग सामाग्री को हरी झंड़ी दिखाकर रवानगी दी गयी।
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में श्री योगेन्द्र कुमार की सहकारिता एवं किसानों के  प्रति मार्मिक भाव तथा समर्पण के संदर्भ में श्री आदित्य यादव एवं अन्य समस्त अधिकारियों ने अत्यन्त सराहना की इफको के मुख्यालय में श्री योगेन्द्र कुमार को और अधिक जिम्मेदारियों के साथ किसानों की सेवा के लिए स्थानान्तरित किया गया है। उन्होंने अपने उद्बोधन में इफको द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य को और अधिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने कन्नौज के इत्र उद्योग के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की

Posted on 02 June 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कन्नौज के इत्र उद्योग के विकास और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी खास पहचान बनाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास को इन घोषणाओं का समयबद्ध कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कन्नौज तथा फ्रांस के ग्रासे शहर के बीच पारस्परिक अनुबन्ध ;ज्ूपद ब्पजल ।हतममउमदजद्ध कराया जाएगा।
श्री यादव ने यह भी घोषणा की कि जनपद कन्नौज में इण्टरनेशनल परफ्यूम (इत्र) म्यूजि़यम की स्थापना कराई जाएगी। उन्होंने कन्नौज में एक परफ्यूम (इत्र) पार्क की स्थापना के लिए एक माह में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डी0पी0आर0) तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्नौज के परम्परागत उद्योग को जियोग्राफिकल इण्डिकेशन के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलानी आवश्यक है। इसके दृष्टिगत उन्हांेने अधिकारियों को भारत सरकार के सम्बन्धित मंत्रालय से अनुमति प्राप्त करने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
श्री यादव ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इत्र उद्योग में अपनाई जा रही आधुनिक तकनीक की जानकारी नौजवानों को उपलब्ध कराना जरूरी है। इससे जहां एक ओर युवाओं को इस क्षेत्र में भी रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे, वहीं दूसरी ओर नवीनतम जानकारियां हासिल कर वे कन्नौज के इत्र उद्योग के विकास में भी उपयोगी भूमिका निभाएंगे। इसे ध्यान में रखकर उन्होंने घोषणा की कि इत्र उद्योग की तकनीकी जानकारी के लिए 10 से 15 बच्चों का समूह प्रत्येक साल 03 माह, 06 माह एवं 01 वर्ष की सीमित अवधि के लिए ग्रासे में प्रशिक्षण हासिल करने के लिए कौशल विकास मिशन एवं यू0पी0एस0आई0डी0सी0 के माध्यम से फ्रांस भेजा जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2015
M T W T F S S
« May   Jul »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in