Archive | December 22nd, 2014

सरकार ने जबरन धरना स्थल से उठाकर गिरफ्तार का पुलिस लाइन ले गयी।

Posted on 22 December 2014 by admin

पिछले 10 दिनों से नियुक्ति के लिए आमरण अनशन पर बैठे जूनियर गणित/विज्ञान के शिक्षकों ने आज दोपहर 3 बजे सरकार के रवैये खफा होकर  12 शिक्षकों ने गोमती नदी में छलांग लगा ली जिससे  मंयक ,विवेकानंद पाण्डेय,, के0पी0 यादव, रामसिंह, बिट्टू यादव  संजय यादव विनय पटेल समेत एक दर्जन से अधिक शिक्षक सर्दी एवं ठंडक से उनकी हालत बिगड़ गयी जिला प्रशासन की तरफ से पहुची अधिकारी निधि श्रीवास्तव के अनुरोध करने पर भी नही माने  ये नियुक्ति की पत्र जारी करने की मांग पर अड़े रहे । ए0डीएम0 निधि श्रीवास्तव के सामने ही जूनियर शिक्षक आचानक गोमती नदी में कूद पड़ें। धरना स्थल पर अम्बुलेन्स के समय पर न पहुचने पर पुलिस की जीप में भर कर अस्पताल भेजा गया । इसके बाद आमरण अनशन पर बैठे सभी शिक्षकों को पुलिस ने जबरन उठने को मजबूर कर दिया । इस अनशन से उठने में पुलिस प्रशासन ने कई बार लाठी चार्ज भी की। और धरना स्थल पर पुलिस ने शिक्षकों  जबरन हटाया । इसके बाद अनशनकारी शिक्षकों गिरफ्तार कर पीएसी की बस में भर कर  पुलिस लाइन ले गयी । धातव्य हो कि ये शिक्षक सरकार से नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर पिछले 10 दिन से लक्ष्यमण मेला मैदान में बैठे थे । इनमे कु एक दर्जन से अधिक शिक्षक भूख हड़ताल पर बैठे थे। जिनमें कल पांच से अधिक  शिक्षकों की हालत बिगड़ गयी थी।
आमरण पर अनशन पर बैठे शिक्षकों ने आरोप लगाया  कि
सरकार का शिक्षक विरोधी  एवं अडियल रवैया  उजागर हो गया और  जानबूझ कर बार बार शिक्षकों पर लाठी चार्ज करवा रही है। हम शिक्षक शांतिपूर्वक धरना स्थल पर बैठ कर अनशन कर रहे थे। लेकिन पुलिस बार धरना से उठाने को मजबूर कर दिया।  एक तरफ सरकार ने बीटीसी , अंशकालिक अनुदेशकों ,शि़क्षामित्रों एवं उर्दू शिक्षकों की भर्ती जूनियर गणित/विज्ञान के बाद निकाली और इन सभी को  कंडीशनल  नियुक्ति पत्र ( हाईकोर्ट के फैसले के अधीन) दे दिया परन्तु अखिलेश सरकार ने अपने कार्यकाल में निकाली गणित विज्ञान शिक्षकों के प्रति सौतेला व्यवहार कर रही है। जोकि शिक्षक हित में ठीक नही है।
हाईकोर्ट में 12 बार सुनवाई मे सरकार की ओर से कोई अधिकारी एवं सरकारी वकील सुनवाई के समय हाईकोर्ट में उपस्थित नही रहा है ऐसे में यह शिक्षक भर्ती प्रक्रिया हाईकोर्ट में लटक गयी है। वैभव यादव का कहना है कि  सरकार यदि ठीक अपना पक्ष हाईकोर्ट में रखती तो हम सभी  शिक्षकों काउसिंलिग के बाद नियुक्ति पत्र मिल जाता सरकार के ढुलमुल एवं उपेक्षा पूर्ण रवैया से हम लोगों को ज्वानिंग नही मिल पा रही है।
मूल अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र सरकार ने जमा करवा लिए और भर्ती प्रक्रिया को हाईकोर्ट में लटक गयी।
गणित विज्ञान के चयनित शिक्षकों का दर्द - काउसिलिंग करा चुके लगभग 27 हजार से अधिक शिक्षकों के मूल अंकपत्र एवं सभी प्रमाण पत्र जमा करवा लिए ऐसे  में  गणित विज्ञान शिक्षक भर्ती  हाईकोर्ट में लटक गयी है । इस प्रकार काउसिलिंग करा चुके  ये चयनित शिक्षक यह मांग कर रहे है कि सरकार जल्द हमें कंडीशनल नियुक्ति पत्र ( हाईकोर्ट के फैसले के अधीन ) शिक्षामित्रों एवं विशिष्ट बीटीसी एवं उर्दू शिक्षकों की  तरह नियुक्ति पत्र जारी करें । अन्यथा मूल अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र वापस करे जिससे ये अन्य सरकारी नौकरियों में अप्लाई कर सके।
क्या है मामला - उ0 प्र0 सरकार ने  परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों जूनियर शिक्षको की भारी कमी को देखते हुए पूर्व की  100 फीसदी प्राथमिक शिक्षकों का प्रमोशन  जूनियर के उच्च प्राथमिक विद्यालय किया जाता था । उ0प्र0 सरकार की नीति  में बदलाव करते हुए  आधे पदो के लिए पिछले वर्ष सितंबर में गणित विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति  के लिए टीईटी पास बी0एड0 के अभ्यथिर्यो की जूनियर स्कूलों में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला था। परन्तु प्राथमिक शिक्षकों को की मांग है कि  प्रमोशन  100 प्रतिशत  दिया जाय ।  जिसको लेकर  प्राथमिक शिक्षकों ने प्रमोशन के  मुद्दे पर  हाईकोर्ट में वाद दाखिल कर दिया और हाईकोर्ट ने सरकार से 8 जुलाई को प्रमोशन के मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा और जूनियर गणित /विज्ञान  शिक्षकों की नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक लगा दी थी।  चयनित शिक्षको का कहना है कि उ0प्र0 सरकार ,  हाईकोर्ट में सुनवाई के तारीख में सरकारी वकील ही नही भेजती है।  सरकार जूनियर शिक्षक भर्ती के  प्रमोशन एवं प्रोफेशन वाले केस की सुनवई मे कोई रूचि नही ले रही हैं जिसके करण ये भर्ती प्रक्रिय हाईकोर्ट में लटक गयी  है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का दीक्षान्त समारोह सम्पन्न

Posted on 22 December 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री राम नाईक ने उपाधि प्राप्त चिकित्सा स्नातकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन का दूसरा अध्याय अर्थात रोगी सेवा करने का अवसर अब शुरू हुआ है। अपने ज्ञान के उपयोग के साथ-साथ संवेदनशीलता का भी ध्यान रखें। चिकित्सक, मरीज में जीवन के प्रति इच्छा शक्ति और धैर्य बनाये रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इलाज महंगा होता जा रहा है। केवल पैसा कमाना ही जीवन का ध्येय नहीं हो सकता।
राज्यपाल आज किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृहमंत्री, श्री राजनाथ सिंह तथा विशिष्ट अतिथि प्रो0 राबर्ट एम0 कैलिफ, कुलपति, क्लिनिकल एण्ड ट्रांसलेशनल रिसर्च, अमेरिका थे। इस अवसर पर प्रो0 स्टीफेन जी0 बाउन, यूनिवर्सिटी आफ लंदन तथा प्रो0 जतिन पी0 शाह, प्रोफेसर आफ सर्जरी, काॅर्नल यूनिवर्सिटी, अमेरिका को मानद् उपाधि प्रदान की गयी। इस अवसर पर पुलकित रंगढ़ को चिकित्सा विश्वविद्यालय के सर्वाधिक प्रतिष्ठित चांसलर, हीवेट व यूनिवर्सिटी ऑनर्स अवार्ड दिये गये। पुलकित रंगढ़ को उक्त तीन पुरस्कारों सहित कुल 17 मेडल मिले, जिसमें आठ स्वर्ण पदक शामिल हैं। इसके अलावा बीडीएस की दो छात्राओं साक्षी शर्मा व शिखा गौतम को भी दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया। साक्षी को दो स्वर्ण पदक व एक रजत पदक दिया गया जबकि शिखा गौतम को छह स्वर्ण, दो रजत पदक मिले। इसके अलावा नर्सिग के लिए इंदु यादव को महाराजा बलरामपुर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर चिकित्सा विश्वविद्यालय में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की स्थापना के प्रस्ताव में केन्द्र और राज्य सरकार के बीच पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कैंसर के बहुत मरीज आते हैं, जिनके समुचित इलाज की व्यवस्था होनी चाहिए। देश में प्रतिभा है। आजकल लोग भारत में इलाज कराने के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि बीस वर्ष पूर्व जब वे कैंसर रोग से पीडि़त हुए थे तो चिकित्सकों ने उन्हें विदेश में इलाज कराने की सलाह दी। पर उन्होंने डाक्टरों की सलाह न मानकर देश में ही इलाज कराना उचित समझा।
श्री नाईक ने इस अवसर पर सफलता के चार मंत्र दिये जो उनके गुरू ने अपने अंतिम भाषण में बताये थे। उन्होंने कहा सदैव मुस्कराते रहें क्योंकि मुस्कराने से सहजता से काम करने की प्रेरणा मिलती है, अच्छा काम करने वालों की प्रशंसा करें तथा उनके गुणों को ग्रहण करने का प्रयास करें, किसी की अवमानना न करें तथा हर काम को बेहतर तरीके से करने की सदैव गुंजाईश रहती है।
मुख्य अतिथि, केन्द्रीय गृहमंत्री, श्री राजनाथ सिंह ने उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का आह्वाहन किया कि वे मिशनरी भाव से स्वास्थ्य सेवाओं में अपना योगदान करें। गरीब और मध्यम श्रेणी के लोगों को चिकित्सकों से बहुत उम्मीद होती है। भरोसा और विश्वास बनाये रखे। गरीबों को इलाज की सुविधा नहीं मिल पाती इसलिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सुदृढ़ करने की जरूरत है। चार एम्स व बारह नये मेडिकल कालेज खोले जाने की बात को कहते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और गति देने के लिए कटिबद्ध है।
कार्यक्रम में कुलपति, प्रो0 रविकांत ने स्वागत उद्बोधन दिया व वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

काॅस्मिक ग्रुप ने एस्टेट अवेन्यूज प्राॅपर्टी मेला में उत्तर प्रदेष व उत्तराखण्ड में अत्याधुनिक परियोजनाओं का प्रदर्षन किया -निवेषकों के लिए अनूठे निवेष अवसर प्रस्तुत किए

Posted on 22 December 2014 by admin

अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर काॅस्मिक ग्रुप द्वारा, एस्टेट अवेन्यूज प्राॅपर्टी मेला में अपनी उत्तर प्रदेष व उत्तराखण्ड की अत्याधुनिक परियोजनाओं का प्रदर्षन किया जा रहा है। इस मेले में, सेक्टर 154, नोएडा स्थित काॅस्मिक मास्टरपीस, यमुना एक्सप्रेसवे, ग्रेटर नोएडा में स्थित काॅस्मिक काॅर्पोरेट पार्क, तथा ऋशिकेष में स्थित ला ग्रेसिया सिटी आॅफ रोमांस का प्रदर्षन किया गया है।
अनूठे निवेष अवसर भी प्रदर्षित किए गए जिनमें रु. 15000 प्रतिमाह की दर से षुरू होने वाली ब्याज रहित किस्तों वाली मासिक किस्त योजना (एमआईपी) व क्रमषः काॅस्मिक काॅर्पोरेट पार्क (सीसीपी) एंड मास्टरपीस (एमपी) के लिए 12.5 प्रतिषत तथा ला ग्रेसिया सिटी आॅफ रोमांस (सीओआर) के लिए 12 प्रतिषत की दर से सुनिष्चित रिटर्न का प्रस्ताव है।
इस अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, श्री षेखर मुटरेजा, निदेषक काॅस्मिक ग्रुप ने कहा कि ’’अपनी भव्य संरचनाओं तथा वैभवषाली आवासीय व कार्यालयी भवनों के लिए काॅस्मिक ग्रुप को विषेश ख्याति प्राप्त है। काॅस्मिक में हम हमारी प्रस्तुतियों को एकदम नए स्तर पर ले जाने के लिए नवप्रवर्तन हेतु निरंतर प्रयास करते हैं। वास्तव में, रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेष, सर्वोत्तम निवेष है। मूल्य पर सर्वाधिक ऋण (एलटीवी), वास्तविकता, कम अस्थिरता, किराए से आमदनी, तथा समय के साथ और मूल्यवान होने वाली संपत्ति इसके मुख्य कारण हैं। हम अपने ग्राहकों के लिए अनूठे निवेष अवसरों के साथ विष्वस्तरीय परियोजनाएं प्रस्तुत करते हैं।’’
काॅस्मिक ने पेषेवरों की अत्यन्त समर्पित तथा अनुभवी टीमों द्वारा डिज़ाइन की गई अपनी कुछ षानदार परियोजनाओं का प्रदर्षन किया है। यमुना एक्सप्रसवे पर स्थित काॅस्मिक काॅर्पोरेट पार्क में कार्यालय परिसर हेतु बेजोड सुविधाएं तथा सहूलियतें हैं और आरामदेह कार्यालय क्षेत्र के लिए आवष्यक हर एक सुख-सुविधा का इसमें पूरी तरह ध्यान रखा गया है। काॅस्मिक का मास्टरपीस, सचमुच एक ’’भव्य कृति’’ माना जा सकता है। वास्तुकलात्मक कुषलताओं में लेकर बेहतरीन ढंग से निर्मित किए गए इंटीरियर्स तक, नोएडा एक्सप्रेसवे के दांए सेक्टर 154 में स्थित यह इमारत, वास्तुकला का बेमिसाल नमूना है। नरेन्द्र नगर, ऋशिकेष में स्थित ला ग्रेसिया सिटी आॅफ रोमांस, भव्य स्विस वास्तुकला से प्रेरित और सर्वोत्तम ढंग से डिजाइन किया गया है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्थान एकदम आदर्ष है।
प्रापर्टी मेले में खरीदारों के लिए आॅन स्पाॅट बुकिंग कराने पर छूट, खास डील, प्रापर्टी का मुफ्त रजिस्ट्रेषन, व और भी कई आकर्शक सुविधांए उपलब्ध हैं। इसमें निवेषकों के लिए भी कुछ बहुत ही लाभप्रद प्रस्ताव मौजूद है।
काॅस्मिक ग्रुप के विशय में
अपनी भव्य संरचनाओं तथा वैभवषाली आवासीय व कार्यालयी भवनों के लिए काॅस्मिक ग्रुप को विषेश ख्याति प्राप्त है। अपनी स्थापना में समाहित मूल्यों पर अडिग रहकर प्रगति करते हुए, इन्होंने कभी भी अपने किसी क्लाइंट या निवेषक के लिए कोई वचनबद्धता भंग न होने दी। ग्रुप के संस्थापकों द्वारा अपनाए गए मूल्य और प्रेरणाएं, आज भी इनके प्रचालन के केंद्र में हैं। विनिर्माण क्षेत्र में दो दषकों से अधिक के अनुभव के साथ काॅस्मिक, अपने लिए सुनिष्चित सफलता की नई इबारत लिखने की ओर मज़बूती से अग्रसर है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एव केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों से प्रभावित होकर पार्टी से जोड़ने वालों का क्रम जारी है।

Posted on 22 December 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एव केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों से प्रभावित होकर पार्टी से जोड़ने वालों का क्रम जारी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी के समक्ष अमेठी राजघराने के उत्तराधिकारी श्री अनंत विक्रम सिंह ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ, सिकन्दरापुर बलिया से बहुजन समाज पार्टी से विधायक रहे श्री भगवान पाठक और हमीरपुर के राजीव शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थिति लोंगो को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने कहा कि लोगो का दूसरी पार्टियों से बडे़ पैमाने पर लोगों का मोह भंग हो रहा है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव कभी भी हो सकता है। प्रदेश की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेकने के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें। आज प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। सरेआम सिपाही से लेकर सी.ओ. तकी हत्या हो रही है । बलात्कार व छेड़खानी, छेड़खानी में असफल रहने पर लड़कियों को जला देना रोज अखबारों की सुर्खियां बन रही है। विद्युत, सड़क, किसान बदहाल अवस्था में है। इन स्थितियों में सामाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोग आशा भरी निगाहों से भारतीय जनता पार्टी की तरफ देख रहे है।
डाॅ0 बाजपेयी भारतीय जनता पार्टी में आज शामिल हुए सभी लोंगो का स्वागत करते हुए कहा कि आशा हैं पार्टी को मजबूत बनाने में सबका सहयोग मिलेगा।
सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम मेें उपस्थित प्रमुख लोगो में प्रदेश मंत्री दयाशंकर सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला, राजेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र सिंह एडवोकेट, श्री वंशराज सिंह, वी.एन. मिश्रा आदि लोग थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अपनो मनोनयनो से फिर उपकृत कर रही है सपा सरकार -डाॅ0 मनोज मिश्र

Posted on 22 December 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न बोर्ड और निगमों में अन्धाधुन्ध मनोनयन पर सवाल उठाये है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मनोज मिश्र ने सपा सरकार पर अन्धाधुन्ध मनोनयनों पर अगुंली उठाते हुए कहा कि सरकार फिर बिना किसी आधार के उन्हीं लोगों की नियुक्तियां कर रही है जिन्हें अभी कुछ दिनों पहले हटया था। भाजपा सपा सरकार से 82 दर्जा प्राप्त राज्यमन्त्रियों की बर्खास्तगी का कारण जानना चाहती हैं। इन नयी नियुक्तियों का आधार भी सपा सरकार बताये ।
प्रवक्ता डा0मिश्र ने सपा सरकार के मुख्यमंत्री से जानना चाहा कि सरकार ने अब तक पुनः कितने मनोनयन किये है? उनका आधार क्या? पुनः मनोनीत होने वाले लोगो को पहले हटाये और फिर नियुक्त कने के क्या कारण है? पिछले मनोनयन पर कितना आर्थिक भार प्रदेश के खजाने पर आया था? अब इन नियुक्तियों से फिर कितना बोझ प्रदेश में खाजने पर पडे़गा?
डाॅ0 मिश्र ने सपा सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले सदस्यो तथा अध्यक्षों के द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा होनी चाहिए। अपनों को उपकृत करने के कारण प्रदेश के खजाने पर जनता बर्दाश्त नहीं करेगी । इन तथा कथित राज्यमन्त्रियों से प्रदेश की जनता छुटकारा चाहती है। प्रदेश की सपा सरकार प्रदेश के हित में उचित मनोनयन करे तथा अपनो को उपकृत करना बन्द करे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज दिनांक 21 दिसम्बर 2014 को रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल्स, लखनऊ के 1970 से 2009 तक के पूर्व छात्रों का सम्मेलन अमर षहीद कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय सभागार सेक्टर-14 इन्दिरा नगर में सम्पन्न हुआ।

Posted on 22 December 2014 by admin

आज दिनांक 21 दिसम्बर 2014 को रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल्स, लखनऊ के 1970 से 2009 तक के पूर्व छात्रों का सम्मेलन अमर षहीद कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय  सभागार सेक्टर-14 इन्दिरा नगर में सम्पन्न हुआ।  सम्मेलन का उद्घाटन संस्था के संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह ने पारम्परिक दीप प्रज्वलित कर तथा अमर षहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण करके किया।  सम्मेलन का आरम्भ सरस्वती वन्दना से हुआ।
पूर्व छात्र सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह ने कहा कि मैं अकेला ही चला था जानिबे मँजिल मगर लोग आते गये कारवाँ बनता गया।   विद्यालय में पढ़े छात्र आज ऊँचे -ऊँचे पदों पर बैठे हैं छात्रों को देखकर विद्यालय गौरवान्वित होता है।  हमारे पूर्व छात्र अमर षहीद कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय ने कारगिल युद्व के दौरान वीरता का परिचय  देते हुए अपने देष के लिए प्राणों की बलि  तक दे दी।  हर छात्र हमारे विद्यालय का मनोज पाण्डेय या फिर सेना में जाकर देष के लिए कुछ करना चाहता है।  साथी हाथ बढ़ाना के साथ यहाँ के छात्रों ने उस समय अत्यधिक श्रमदान कर विद्यालय के निर्माणों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वच्छ भारत अभियान के तहत वर्तमान समय के विद्यार्थी सफाई पर ध्यान दे रहे हैं परन्तु पूर्व के छात्रों ने श्रमदान करते हुए विद्यालय को विषाल भवन बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक अपने संघर्ष  और सफलता के लम्बे सफर के खट्टे मीठे अनुभव छात्रों के साथ बाँटे।  पूर्व छात्रों ने मंच पर आकर अपने छात्र जीवन की यादें भी ताजा की और कहा विद्यालय से मिली षिक्षा और संस्कार उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सदैव सहायक रहे।  संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह ने आर्षीर्वचन के साथ छात्र-छात्राओं के उज्जवल  भविष्य की कामना की।  पूर्व छात्रों ने संस्था के संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह का भव्य माल्र्यापण कर उनका अभिनन्दन किया।  छात्र रवि प्रकाष त्रिपाठी ने कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय को समर्पित करते हुए एक कविता सुनाई जिसने लिख दी बलिदान कथा हिमगिरी की चोटी पर जाकर, मुरदे भी खडग माँगते हैं, उसकी रण गीता गा गा कर।  मेरे मन में विष्वास प्रबल, दृढ़ निष्चय युक्त कल्पना है। यह सत्य तुला पर तुली, हुई गाथा है नहीं कल्पना है।  अमर षहीद कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय की याद में ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आँख में भर लो पानी का गीत प्रस्तुत किया। अंत में पेषावर में बर्बर आतंकवादी हमले के षिकार बच्चों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
सम्मेलन में पूर्व वरिष्ठ छात्र-छात्राओं ले.कर्नल आदित्य प्रताप सिंह, बैंक मैंनेजर अमर सिंह, डिप्टी एस.पी कष्ृण मोहन, पी.सी.एस अभिड्ढेक षुक्ला, प्रतिमा त्रिपाठी, डाॅ रचना मौर्या, इंजीनियर लेसा रवि बाला, डायरेक्टर साफ्टवेयर अनूप मिश्रा, संतोड्ढ यादव, जयदीप तिवारी , इंजीनियर पुनीत चन्द्रा, पत्रकार संतोड्ढ सिंह, राजीव जोषी ,पूर्व पाड्र्ढद त्रिलोक सिंह अधिकारी, दिलीप श्रीवास्तव, राजेष सिंह गब्बर, जी.डी.षुक्ला, पाड्र्ढद मुकेष सिंह चैहान सहित सैकड़ों पूर्व छात्र-छात्राओं को माल्र्यापण कर सम्मानित किया गया।  अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मल टण्डन ने आये पूर्व छात्रों को धन्यवाद दिया।  सम्मेलन में प्रधानाचार्या श्रीमती कमला डोगरा,  आषा अरोरा, श्रीमती सीता सेठ्ठी, श्रीमती माया जोषी, श्रीमती उषा त्रिपाठी, श्रीमती प्रीति कुदेसिया, श्रीमती मनोरमा उपाध्याय, श्रीमती रेखा अवस्थी आदि उपस्थित थीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हड़ताली कर्मचारी समर्थकों ने फूंका एडिशनल का पुतला चतुर्थ श्रेणी वाणिज्य कर्मियों की भूख हड़ताल जारी आज से तेज होगा आन्दोलन

Posted on 22 December 2014 by admin

उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ वाणिज्यकर विभाग की भूख हड़ताल आज तीसरे दिन भी वाणिज्यकर मुख्यालय पर जारी रही। आज भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी नेताओं के पक्ष में मुख्यालय पहुंचे कर्मचारी समर्थकों ने एडिशनल कमिश्नर प्रमोद कुमार उपाध्याय का पुतला फूक कर विरोध दर्ज कराया। उनका आरोप था कि भीषण ठण्ड में हमारे कर्मचारी नेता भूख हड़ताल पर बैठे हुए है लेकिन न तो विभाग के मुखिया ध्यान दे रहे है न ही सरकार। उनका यह भी आरोप है कि मीडिया के माध्यम से यह बात सरकार तक पहुंच चुकी है लेकिन सरकार भी मूक बनी हुई है।  नाराज कर्मचारी एडिशनल कमिश्नर प्रशासन वाणिज्यकर प्रमोद उपाध्याय की कार्यप्रणाली और  आठ सूत्रीय मांगों की पूर्ति न होने पर भूख हड़ताल जारी है। इस भूख हड़ताल के दूसरे दिन संघ के पदाधिकारी आशुतोष उपाध्याय ने सोमवार से निर्जला वृत रखने का निर्णय लिया है। उधर वाणिजय प्रशासन की हठधर्मिता के चलते नाराज चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सोमवार से आन्दोलन को तेज करने की धमकी दे रहे है। इस भूख हड़ताल पर कर्मचारियों के साथ वरिष्ठ कर्मचारी नेता रामस्वरूप कष्यप भी मौजूद है।  ज्ञात हो  वाणिज्यकर मुख्यालय पहंुचे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी, महामंत्री शिवबरन सिंह यादव और वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेश अवस्थी कह चुके है कि कर्मचारियो का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा। अगर उक्त कर्मचारी संघ की जायज मांगों का निस्तारण नही किया गया तो परिषद भी इनके समर्थन में आन्दोलन कर सकता है। इसलिए माना जा रहा है कि सयुक्त परिषद भी इस मामले में सोमवार को कोई घोषणा कर सकता है।  संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला बताया कि  शासन स्तर पर जारी पत्र एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पत्र के बाद एडिशनल कमिश्नर बी.राम शास्त्री द्वारा जारी कार्यवृति में संघ के प्रान्तीय अधिवेशन के लिए विशेष अवकाश को लेकर की गई हीलाहवाली से संघ के पदाधिकारी नाराज है। उनका कहना है कि विभाग में कर्मचारियों की गुटबाजी को बढ़ावा देने की नियत से अधिकारी विशेष अवकाश नही देना चाह रहे है। जबकि विभाग के अन्य संवर्गो के अधिवेशन के लिए विशेष अवकाश अबतक जारी होते रहे है। आज 20 दिसम्बर को  भूख हडताल पर संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला, महामंत्री सुरेश सिंह यादव, आशुतोष उपाध्याय, संजीव कुमार तिवारी, संतोष अवस्थी शामिल है। संघ के महामंत्री सुरेश सिंह यादव ने कहा कि संघ ने पत्रांक संख्या 350 दिनांक 20 नवम्बर 14 के माध्यम से कमिश्न वाणिज्यकर को सभी बिन्दुओं से अवगत कराया था इसके बावजूद विशेष आकस्मिक अवकाश को लेकर जिस तरह का व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है यह किसी भी दृष्टि से न्यायोचित नही है।
इसलिए हमे मजबूर 19 दिसम्बर से प्रस्तावित भूख हड़ताड करनी पड़ी है।  उन्होंने बताया कि कमिश्नर वाणिज्यकर को इस सम्बंध में नोटिस देते हुए कहा गया है कि प्रमोद उपाध्याय जब से विभाग में आए है असंतोष का वातावरण बन गया है।
नरेगा घोटाले के आरोपी  श्री उपाध्याय अपने क्रियाकलापों से वर्तमान सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे है। इसलिए इन्हे तत्काल विभाग से हटाया जाए। इन्हें पद से हटाकर समूह घ से समूह ग की पदोन्नति कोटो पूरा कराया जाए। अपने आठ सूत्रीय मांगों में 14 जून 14 को सीधी भर्ती की स्वीकृति को पूरा करते हुए चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 20 प्रतिशत ड्राईवर कोटा पूरा किया जाए। नवीन शासनादेश के मुताबिक एसीपी का लाभ तत्काल दिलाया जाए। संघ के अधिवेशन के लिए 26 एवं 27 दिसम्बर 14 को विशेष अवकाश घोषित किया जाए। मुख्यालय पर चतुर्थ श्रेणी के स्वीकृत पद 129 पदों के सापेक्ष 130 नियमित, 18 दैनिक वेतनभोगी और 26 संविदा कर्मियों की नियुक्ति का परीक्षण कर अतिरिक्त स्टाफ हटाया जाए। न्यायालय के आदेशानुसार 6 वेतन का लाभ एवं रिक्त पदों पर 18 दैनिक वेतनभोगी कर्मियों का समायोजन किया जाए। विभाग में बाहरी व्यक्तियों द्वारा कराये जा रहे शासकीय कार्यो पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग प्रस्तावित है। इस सम्बंध में शासन और संघ के मार्गदर्शक परिषद के पत्राचार के बाद जो कार्यवृति जारी की गई है वह दुर्भाग्यपूर्ण रहा। इसके चलते यह आन्दोलन शुरू हुआ है और प्रशासन ने अब भी ध्यान नही दिया तो सोमवार से आन्दोलन तेज हो जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2014
M T W T F S S
« Nov   Jan »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in