Categorized | लखनऊ.

काॅस्मिक ग्रुप ने एस्टेट अवेन्यूज प्राॅपर्टी मेला में उत्तर प्रदेष व उत्तराखण्ड में अत्याधुनिक परियोजनाओं का प्रदर्षन किया -निवेषकों के लिए अनूठे निवेष अवसर प्रस्तुत किए

Posted on 22 December 2014 by admin

अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर काॅस्मिक ग्रुप द्वारा, एस्टेट अवेन्यूज प्राॅपर्टी मेला में अपनी उत्तर प्रदेष व उत्तराखण्ड की अत्याधुनिक परियोजनाओं का प्रदर्षन किया जा रहा है। इस मेले में, सेक्टर 154, नोएडा स्थित काॅस्मिक मास्टरपीस, यमुना एक्सप्रेसवे, ग्रेटर नोएडा में स्थित काॅस्मिक काॅर्पोरेट पार्क, तथा ऋशिकेष में स्थित ला ग्रेसिया सिटी आॅफ रोमांस का प्रदर्षन किया गया है।
अनूठे निवेष अवसर भी प्रदर्षित किए गए जिनमें रु. 15000 प्रतिमाह की दर से षुरू होने वाली ब्याज रहित किस्तों वाली मासिक किस्त योजना (एमआईपी) व क्रमषः काॅस्मिक काॅर्पोरेट पार्क (सीसीपी) एंड मास्टरपीस (एमपी) के लिए 12.5 प्रतिषत तथा ला ग्रेसिया सिटी आॅफ रोमांस (सीओआर) के लिए 12 प्रतिषत की दर से सुनिष्चित रिटर्न का प्रस्ताव है।
इस अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, श्री षेखर मुटरेजा, निदेषक काॅस्मिक ग्रुप ने कहा कि ’’अपनी भव्य संरचनाओं तथा वैभवषाली आवासीय व कार्यालयी भवनों के लिए काॅस्मिक ग्रुप को विषेश ख्याति प्राप्त है। काॅस्मिक में हम हमारी प्रस्तुतियों को एकदम नए स्तर पर ले जाने के लिए नवप्रवर्तन हेतु निरंतर प्रयास करते हैं। वास्तव में, रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेष, सर्वोत्तम निवेष है। मूल्य पर सर्वाधिक ऋण (एलटीवी), वास्तविकता, कम अस्थिरता, किराए से आमदनी, तथा समय के साथ और मूल्यवान होने वाली संपत्ति इसके मुख्य कारण हैं। हम अपने ग्राहकों के लिए अनूठे निवेष अवसरों के साथ विष्वस्तरीय परियोजनाएं प्रस्तुत करते हैं।’’
काॅस्मिक ने पेषेवरों की अत्यन्त समर्पित तथा अनुभवी टीमों द्वारा डिज़ाइन की गई अपनी कुछ षानदार परियोजनाओं का प्रदर्षन किया है। यमुना एक्सप्रसवे पर स्थित काॅस्मिक काॅर्पोरेट पार्क में कार्यालय परिसर हेतु बेजोड सुविधाएं तथा सहूलियतें हैं और आरामदेह कार्यालय क्षेत्र के लिए आवष्यक हर एक सुख-सुविधा का इसमें पूरी तरह ध्यान रखा गया है। काॅस्मिक का मास्टरपीस, सचमुच एक ’’भव्य कृति’’ माना जा सकता है। वास्तुकलात्मक कुषलताओं में लेकर बेहतरीन ढंग से निर्मित किए गए इंटीरियर्स तक, नोएडा एक्सप्रेसवे के दांए सेक्टर 154 में स्थित यह इमारत, वास्तुकला का बेमिसाल नमूना है। नरेन्द्र नगर, ऋशिकेष में स्थित ला ग्रेसिया सिटी आॅफ रोमांस, भव्य स्विस वास्तुकला से प्रेरित और सर्वोत्तम ढंग से डिजाइन किया गया है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्थान एकदम आदर्ष है।
प्रापर्टी मेले में खरीदारों के लिए आॅन स्पाॅट बुकिंग कराने पर छूट, खास डील, प्रापर्टी का मुफ्त रजिस्ट्रेषन, व और भी कई आकर्शक सुविधांए उपलब्ध हैं। इसमें निवेषकों के लिए भी कुछ बहुत ही लाभप्रद प्रस्ताव मौजूद है।
काॅस्मिक ग्रुप के विशय में
अपनी भव्य संरचनाओं तथा वैभवषाली आवासीय व कार्यालयी भवनों के लिए काॅस्मिक ग्रुप को विषेश ख्याति प्राप्त है। अपनी स्थापना में समाहित मूल्यों पर अडिग रहकर प्रगति करते हुए, इन्होंने कभी भी अपने किसी क्लाइंट या निवेषक के लिए कोई वचनबद्धता भंग न होने दी। ग्रुप के संस्थापकों द्वारा अपनाए गए मूल्य और प्रेरणाएं, आज भी इनके प्रचालन के केंद्र में हैं। विनिर्माण क्षेत्र में दो दषकों से अधिक के अनुभव के साथ काॅस्मिक, अपने लिए सुनिष्चित सफलता की नई इबारत लिखने की ओर मज़बूती से अग्रसर है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in