Archive | टेलीविजन

झिलमिल सितारों का आंगन होगा

Posted on 12 December 2012 by admin

untitled-1छोटे पर्दे की बेहद प्रतिभाशाली अभिनेत्री रक्षंदा खान सहारावन के धारावाहिक ‘झिलमिल सितारों का आंगन होगा’, में अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगी। रक्षंदा धारावाहिक में मुख्य पुýष किरदार पंकज तिवारी उर्फ आकाश की बड़ी बहन कुसुम की भूमिका निभाती नजर आयेंगी। यह किरदार ग्रे शेड, यानि थोड़ी नकारात्मक भूमिका वाला है।
उल्लेखनीय है कि धारावाहिक ने दोहरा शतक लगाते हुए 200 एपिसोड का सफर पूरा कर लिया है। रक्षंदा के शो में पहले शाॅट के साथ ही शो की कामयाबी का जश्न भी मनाया गया। धारावाहिक के सेट पर रक्षंदा अपनी खुशी छिपा नहीं पा रही थीं। उन्होंने बताया कि राजश्री के प्रमुख सूरज बड़जात्या के आॅफिस से जब मुझे फोन किया गया, तो किरदार की स्क्रीप्ट सुने बिना ही मैंने ‘झिलमिल सितारों का आंगन होगा’ में अभिनय करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। उन्होंने आगे जोड़ा ‘….आखिरकार ऐसा हर दिन नहीं होता, जब इस तरह का आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होता है।’ रक्षंदा खान के बेजोड़ अभिनय को दर्शक ‘झिलमिल सितारों का आंगन होगा’ में देख सकते हैं सोम से शुक्र, रात 9 बजे सिर्फ सहारा वन पर।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डिस्कवरी चैनल के कार्यक्रम ‘क्यूरियाॅसिटी’ में जीवन से जुड़े सबसे हैरतअंगेज़ विषयों की अंतरंग झलक

Posted on 11 December 2012 by admin

-डिस्कवरी चैनल पर क्यूरियाॅसिटी के नए सीजन की शुरूआत 17 दिसम्बर से हो रही है-
can-you-brainwash-watch-curiosity-on-discovery-channelडिस्कवरी चैनल ने टेलिविजन पर दर्शकों का परिचय एक ऐसी श्रृंखला से कराया जिसने अपने अनेक अनूठे विषयों के जरिये उनके मन में उत्सुकता का भाव जगाया। अतिविशिष्ट श्रृंखला क्यूरियाॅसिटी जीवन से जुड़े कई सबसे चुनौतीपूर्ण सवालों के पीछे मौजूद सच को उद्घाटित करती है, ये श्रृंखला फिर से रोचक खोजबीन, अनोखे प्रयोगों और कुछ बेहद जाने-माने और लम्बे समय से कायम रहस्यों के प्रति विचारोत्तेजक अंतरंग जानकारियों के साथ लौट रही है। जब कोई विमान दुर्घटनाग्रस्त होता है, तो क्या होता है? लोग बरमुडा ट्राएंगल में गायब क्यों हो जाते हैं? किसी जानलेवा वायरस से जूझने के 48 घंटों के दौरान इंसान की त्वचा की कोई कोशिका कैसी दिखती है? सूर्य से होकर सफ़र करना कैसा लगता है? क्या मंगल ग्रह पर जीवन मुमकिन है? क्या ज्वालामुखियों के बारे में सटीक जानकारी पहले से दे पाना संभव है? सतह के नीचे यलोस्टोन कैसा दिखता है? दर्शक ऐसे अनेक सवालों के जवाब पा सकेंगे क्यूरियाॅसिटी श्रृंखला के नए सीजन में, जिसे 17 दिसम्बर से सोमवार से शुक्रवार
रात 8 बजे से दिखाया जा रहा है।

क्यूरियाॅसिटी, दर्शकों को एक कमाल की खोज यात्रा पर ले जाने के लिए कुछ भी करती है। क्यूरियाॅसिटी के नए सीजन में, टेलिविजन के इतिहास में कई बातें पहली बार हो रही है, इनकी शुरूआत एक जबर्दस्त धमाके से हो रही है, इसमें जानबूझ कर एक बोइंग 737 विमान को रिमोट कन्ट्रोल क्रैश कराया जा रहा है, इस हादसे को बहुत सारे कैमरे दर्ज करेंगे, इस विमान में क्रैश टैस्ट डमीज होंगी और इसमें विज्ञान से जुड़े कई प्रयोग भी होंगे। वैमानिकी विशेषज्ञों के तौर पर प्रत्यक्षदर्शी कई कोणों से उस प्रयोग को मुमकिन बनाने की कोशिश करते हैं जिसे करीब 30 साल पहले नासा ने करने की कोशिश की थी, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली थी, इस प्रयोग के जरिये ये जानने की कोशिश की जा रही है कि इतने बड़े किसी हादसे के दौरान क्या होता है, ऐसे कौन से रास्ते हो सकते हैं जिनसे विमान की सुरक्षा को सुधारा जा सकता है और ऐसे हादसों में लोगों के जिन्दा बचने की संभावनाओं को बेहतर बनाया जा सकता है।

nefertiti-curiosity-discovery-channel-starting-17th-decइस बेहद प्रसिद्ध श्रृंखला के नए सीजन की घोषणा करते हुए राहुल जौहरी, सीनियर वाइस प्रैजिडैंट और जनरल मैनेजर - दक्षिण एशिया, डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया-पैसिफि़क ने कहा, ‘डिस्कवरी चैनल क्यूरियाॅसिटी के एक सीजन के जरिये दर्शकों को खोज से जुड़ी एक दिलकश यात्रा पर ले चल रहा है। ये अनूठी और आकर्षक श्रृंखला हमारे दर्शकों की कल्पनाओं को आन्दोलित करेगी, ये साहस के साथ सवाल पूछेगी और निडर होकर जवाब हासिल करेगी।’

कई दुराग्रही प्रयोगों और दुनिया के जाने-माने विशेषज्ञों द्वारा की जा रही उन्नत शोध के जरिये क्यूरियाॅसिटी का यह नया सीजन पुरातत्व विज्ञान, वास्तुशिल्प, भूगोल, इतिहास, विज्ञान, समाज, टैक्नाॅलाॅजी, सौर प्रणालियों तथा ऐसे अन्य अनेक क्षेत्रों से जुड़े रहस्यों से पर्दा उठाना जारी रखता है। चाहे बरमुडा ट्राएंगल में जलपोतों, विमानों और लोगों का रहस्यमय ढंग से गायब होना हो, या फिर ऐसे मस्तिष्क को बदल देने वाले प्रयोग जो आम लोगों को हत्यारों में परिवर्तित कर देते हों, अथवा ये पता लगाना कि क्या मंगल ग्रह पर कभी जीवन का निर्माण करने वाले तत्व मौजूद थे, या फिर दुनिया के सबसे प्रसिद्ध स्मारकों में से एक के हैरतअंगेज निर्माण की गुत्थी सुलझाना, स्टोनहैंज को बनाने के लिए टनो वज़नी पत्थरों को किस तरह वेल्स की एक खदान से जमीन और समुद्र के जरिये 250 मील से भी ज्यादा दूर उसके अंतिम गंतव्य तक कैसे पहुंचाया गया? क्या हमारे दौर के इन चकरा देने वाले रहस्यों को कभी सुलझाया जा सकेगा?

plane-crash-episode-discovery-channel-series-curiosityक्यूरियाॅसिटी के नए सीजन में दिखाए जाने वाले कुछ विषय हैंः
ऽ    प्लेन क्रैश ;विमान दुर्घटनाद्ध: इस अनोखे प्रयोग में, वैज्ञानिक एक गंभीर (लेकिन जिंदा बचने योग्य) यात्री जैट क्रैश लैंडिंग की पुर्नरचना करते हैं ताकि विशेषज्ञ विमान की, हादसे को झेलने की योग्यता के अध्ययन के साथ-साथ, मानव शरीर पर ऐसे हादसों के प्रभावों का अध्ययन कर सकें।
ऽ    बरमुडा ट्राएंगलः वैज्ञानिक इस मशहूर ट्राएंगल में जाकर, यहां के मलबों की जांच करते हैं, और असली नावों और विमानों पर अलग-अलग थ्योरियों का विश्लेषण करते हैं ताकि इस दास्तान के पीछे मौजूद सच का खुलासा किया जा सके।
ऽ    ब्रेनवाॅश्ड ;ज़बर्दस्ती मत परिवर्तन करनाद्धः डाॅक्टर विज्ञान से जुड़े एक दुराग्रही और अभूतपूर्व प्रयोग को ये देखने के लिए करते हैं कि क्या साधारण लोगों के मस्तिष्क पर नियंत्रण करके उन्हें हत्यारों में बदला जा सकता है।
ऽ    यलोस्टोनः वैज्ञानिक ताजातरीन इमेजिंग टैक्नाॅलाॅजी का इस्तेमाल करके हमारे सबसे मशहूर नैशनल पार्क की सतह के नीचे का राज जानने और इसके पर्यावास और पर्यावरण प्रणाली को गहराई से जानने का प्रयास करते हैं।
ऽ    नेफरतितीः जाने-माने पुरातत्ववेत्ता डाॅक्टर ज़ाही हवास, नेफरतिती की गुमशुदा ममी को ढूंढने के लिए एक नई खोज पर निकलते हैं।
ऽ    मार्स लैंडिंग ;मंगल ग्रहद्ध: जीवन की ये नई खोज नासा के हैरतअंगेज रोवर, क्यूरियाॅसिटी की विस्तृत कवरेज और मंगल की सतह पर, हाल ही में हुई इसकी लैंडिंग को दिखाती है।
रुरुरु
डिस्कवरी चैनल के बारे में

डिस्कवरी चैनल, डिस्कवरी कम्यूनिकेशन्स का प्रमुख नैटवर्क है, यह दुनिया में गैर-कथात्मक कार्यक्रमों की उच्चतम गुणवत्ता कायम रखने के लिए समर्पित है और टेलीविजन पर सबसे क्रियाशील नैटवर्कों में से एक बना हुआ है। डिस्कवरी चैनल का शुभारंभ 1985 में हुआ था और अब यह एशिया-पैसिफि़क में 18 करोड़ 60 लाख सबस्क्राइबरों तक पहुंचता है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डिस्कवरी चैनल दुनिया के सबसे अधिक वितरित होने वाले टेलीविजन ब्रैंडों में से एक है, यह 209 देशों में 45 भाषाओं में कुल मिलाकर 40 करोड़ 90 लाख सबस्क्राइबरों तक पहुंचता है। यह दर्शकों को अनेक विषयों पर उच्च गुणवत्ता वाले गैर-कथात्मक कार्यक्रम दिखाता है, इनमें प्रकृति, विज्ञान और टैक्नोलाॅजी, प्राचीन और समकालीन इतिहास, एडवैंचर, सांस्कृतिक और विषय आधारित वृत्तचित्र शामिल हैं। और अधिक जानकारी के लिए देखें -www.discoverychannelasia.com

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मिस्ट्री हंटर्स इंडिया

Posted on 08 December 2012 by admin

himanshu-apoorva-1डिस्कवरी किड्स बच्चों के लिए अपनी पहली नई और रोमांचक प्रस्तुति पेश करने जा रहा है, इस रोमांचक अनुभव का नाम है मिस्ट्री हंटर्स इंडिया। मिस्ट्री हंटर्स इंडिया पेचीदा मिथकों के रहस्य का अनावरण करते हुए अन्य राज्यों के अलावा महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, केरल, राजस्थान और दिल्ली के छिपे हुए और अस्पष्ट रहस्यों के जवाब भी तलाशेगा।
मिस्ट्री हंटर्स इंडिया कार्यक्रम में प्रतिभावान किशोर और किशोरी हिमांशु और अपूर्वा पूरे देश की यात्रा करेंगे और उन दास्तानों का लेखा-जोखा लेंगे जो सदियों से लोगों को हैरत में डालते आए हैं। ये दोनों उत्सुक किशोर मध्यप्रदेश की विचित्र पेंटिंगों से जुड़े सच का खुलासा करेंगे, केरल के उन पिग्मी हाथियों के अस्तित्व की जड़ तक जाएंगे जिन्हें 200 साल से भी पहले विलुप्त मान लिया गया था, वे ऐसे ही अनेक दिलकश रहस्यों के साक्षी बनेंगे।
इस मिस्ट्री हंटर्स टीम की मदद करेंगे मंत्रा या डाउटिंग देव, वे मिस्ट्री हंटर्स लैब के एक ऐसे किरदार में हैं, जो वैज्ञानिक हैं और हमेशा संशय में रहते हैं। वे मजेदार प्रयोगों को अपने ही मजेदार तरीके से अंजाम देते हैं और रहस्यों को सुलझाने में मदद करते हैं। तीन लोगों का ये समूह दर्शकों को भारत के अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उनके दर्शन करेगा और पुरातत्व से जुड़े चमत्कारों, श्रापग्रस्त शहरों, घने वनों तथा और भी अनेक ऐसी ही चीजों से जुड़ी वास्तविकताओं का खुलासा करेगा।
राहुल जौहरी, सीनियर वाइस प्रैजिडैंट और जनरल मैनेजर - दक्षिण एशिया, डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया-पैसिफिक ने कहा, ‘बाल कार्यक्रम श्रेणी में डिस्कवरी किड्स एक बिल्कुल नई तरह की प्रस्तुति है जिसकी प्रशंसा इसके मजेदार, ज्ञानवान बनाने वाले और परिवर्तन लाने वाले इसके कार्यक्रमों के लिए की गई है। हमें भारत पर आधारित इसकी पहली श्रृंखला मिस्ट्री हंटर्स इंडिया, प्रस्तुत करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है। इस श्रृंखला को प्रतिभावान किशोरों - अपूर्वा और हिमांशु ने पेश किया है, और यह ऐसी दिलचस्प कहानियों को प्रस्तुत करती है जो आम मिथकों और ऐसी घटनाओं की रोमांचक व्याख्याएं सामने लाती है जिनके बारे में पहले से जानकारी नहीं है।
अपूर्वा और हिमांशु वीडियो कैमरा और अपनी सहजवृत्ति के बल पर तथ्यों को इकट्ठा करते हैं, विशेषज्ञों से मिलते हैं और व्याख्याएं प्रस्तुत करते हैं।
himanshu-apoorva-2इस श्रृंखला को प्रमोट करने के लिए डिस्कवरी किड्स ने दर्शकों के लिए मिस्ट्री हंटर्स इंडिया में फिल्म पर कैद किए गए रहस्यों पर आधारित एक रोमांचक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया है। बच्चे 56161 पर DISCOVERYKIDS<space>A/B/C टाइप करके
एस एम एस के जरिये अपने जवाब भेज सकते हैं, या वे www.dkids.co.in/contest पर लाॅग आॅन करके डिस्कवरी किड्स से रोमांचक पुरस्कार भी जीत सकते हैं।
मिस्ट्री हंटर्स इंडिया, अपार्टमैंट 11 फाॅर्मेट पर आधारित है और इसका निर्माण बी बी सी वल्र्डवाइड प्राॅडक्शन्स ने किया है।
मिस्ट्री हंटर्स इंडिया में जिन मिथकों की जांच पड़ताल की गई है, उनमें से कुछ हैंः
मिस्ट्री हंटर्स अहमदाबाद पहुंच कर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त स्तंभ जाते हैं ताकि पता लगा सकें कि झूलता मीनार हिलती क्यों है।
मिस्ट्री हंटर्स एक सपेरे से सांप पकड़ने और सांपों को अपने वश में करने की तरकीबें सीखते हैं।
अंजीर के अंदर छोटे-छोटे कीट होते हैं। तो क्या इसका ये मतलब हुआ कि जब हम अंजीर खाते हैं तो कीटों को भी खाते हैं?
चतुर्भुजनाथ नाला में अजीब सी पेंटिंगें और शिला आश्रय स्थल है, स्थानीय लोगों का मानना है कि इन्हें जंगल में रहने वाले महाकाय जीवों और राक्षसों ने बनाया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

टी0वी0 नेटवर्क पर कराधन के संबंध में एकमुश्त समाधान योजना का शासनादेश जारी

Posted on 13 September 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के कर एवं निबंधन विभाग के प्रमुख सचिव श्री वीरेश कुमार द्वारा केबिल, टी0वी0 नेटवर्क पर कराधन के संबंध में एकमुश्त समाधान योजना का शासनादेश जारी कर दिया गया है। इस वर्ष विगत वर्ष की तुलना में 30 प्रतिशत कर में वृद्धि की गयी है तथा यह वर्ष 2012-13 में प्रभावी रहेगी।
यह समाधान योजना वैकल्पिक होगी और विभिन्न जनपदों में तभी प्रभावी होगी जबकि संबंधित जनपद के मुख्य डाकघर में केबिल, टी0वी0 नेटवर्क विनियमन अधिनियम-1995 की धारा-3 के अंतर्गत पंजीकृत होगी। इस योजना का  विकल्प इस संबंध में जारी होने वाले शासनादेश के 45 दिन के अंदर संबंधित जनपदों के जिला मजिस्ट्रेट को प्रस्तुत किया जायेगा तथा इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 60 दिन के अंदर तत्संबंधी आदेश निर्गत किया जायेगा। इस समाधान योजना के अंतर्गत विकल्प प्रस्तुत करने वाला केबिल आपरेटर देय मासिक समस्त कर का भुगतान उत्तर प्रदेश केबिल, टेलीविजन (प्रदर्शन) नियमावली-1997 की धारा-11 के अनुसार किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

37 करोड़ बच्चों के लिए अपनी नई और अनोखी प्रस्तुति

Posted on 01 September 2012 by admin

डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया-पैसिफि़क, बाल टेलीविजन श्रेणी में डिस्कवरी किड्स के जरिये भारत के 37 करोड़ बच्चों के लिए अपनी नई और अनोखी प्रस्तुति ला रहा है। डिस्कवरी इंडिया पोर्टफोलियो में ये आठवां चैनल है और यह 4 से 11 आयु वर्ग के बच्चों के लिए एक मजेदार, ज्ञानवर्द्धक और परिवर्तनकारी अनुभव उपलब्ध कराने का वादा करता है। डिस्कवरी किड्स हिन्दी, अंग्रेज़ी और तमिल में 24 घंटे उपलब्ध रहेगा।
इस चैनल का लक्ष्य है बच्चों की कल्पनाशीलता को जागृत करना। इस चैनल पर कई तरह के कार्यक्रम दिखाए जाएंगे, इनमें बेहद मशहूर अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों से लेकर भारतीय विषय-वस्तु वाली अनेक श्रृंखलाएं भी होंगी। चैनल, टी वी देखने से जुड़ा एक ऐसा अनुभव मुहैया कराएगा, जिसमें सब कुछ शामिल होगा और ये भारतीय बच्चों की विविध मांगों को पूरा करेगा। इन कार्यक्रमों में उच्चतम गुणवत्ता वाला एनिमेशन और विविध श्रेणियों में आकर्षक लाइव एक्शन श्रृंखलाएं शामिल होंगी, ये श्रेणियां हैंः एडवैंचर, पुराणशास्त्र, प्रकृति, इतिहास और विज्ञान।
राहुल जौहरी, सीनियर वाइस प्रैजि़डैंट और जनरल मैनेजर - दक्षिण एशिया, डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया-पैसिफि़क ने कहा, ‘‘डिस्कवरी किड्स भारतीय बच्चों को अपनी प्राकृतिक उत्सुकता शांत करने का एक मनोरंजक तरीका उपलब्ध कराएगा और ये चैनल वादा करता है कि रोमांचक कार्यक्रमों के जरिये ये उनकी कल्पनाशीलता को जागृत करेगा। ये उनकी सामाजिक, समझ संबंधी, भावनात्मक और व्यक्तिगत महारतों के विकास के लिए पृष्ठभूमि मुहैया कराएगा। ये चैनल भारत में बच्चों के लिए मनोरंजन की एक लहर की शुरूआत करेगा - ये मनोरंजन उन्हें व्यस्त रखेगा और उनके माता-पिता को संतुष्ट’’।
ये चैनल सुबह, दोपहर और शाम को अलग-अलग तरह के कार्यक्रम दिखाएगा। इनमें ऐसे बच्चों के लिए भी कार्यक्रम है जो अभी स्कूल नहीं जाते, और उनके लिए भी जो किशोर उम्र के हैं। ऐसे कार्यक्रमों की कमी रही है जिनमें मनोरंजन और ज्ञान का मेल हो, इस कमी को पूरा करने के लिए डिस्कवरी किड्स एनैलाॅग और डी टी एच, दोनों ही प्लैटफाॅर्मों पर उपलब्ध रहेगा, इनमें डिश टी वी और वीडियोकाॅन डी टू एच शामिल है।
डिस्कवरी किड्स के प्रमुख सिद्धांतों में शामिल हैं- खेल-खेल में सीखना (इसके तहत मजेदार और अनोखे तरीके से सीखने की प्रक्रिया और कल्पनाशीलता को बढ़ावा देना), नयापन (इसके तहत उत्सुक मस्तिष्कों के लिए सृजनात्मक आश्चर्यो को प्रस्तुत करना) आमूल-चूल परिवर्तन लाना (इसके तहत एक ऐसी रोचक दुनिया उपलब्ध कराना जिसमें विस्मय और उत्सुकता जगाने की क्षमता हो) और ज्ञान (इसके लिए रचना की जाएगी एक भरोसेमंद और आकर्षक वातावरण की)
डिस्कवरी किड्स के कार्यक्रमों में मजेदार, ज्ञानवर्द्धक और मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जैसे कि किम, जो रुडयर्ड किपलिंग का प्रसिद्ध नायक था। अदीबू एडवैंचर में उन सभी सवालों के जवाब दिए जा रहे हैं जो बच्चों के दिमाग में उठ सकते हैं। पपायरस में एक ऐसे साहसी लड़के और उसके जादुई शब्द की कहानी है जो मिस्र की सल्तनत को बचाता है। बिन्दी हमें दुनिया के हर कोने में ले जाएगी और बिन्दी द जंगल गर्ल में वन्य जीवों की अपनी शानदार दुनिया से मिलवाएगी। सैली अपनी अक्लमंदी और जासूसी की महारतों के जरिये हर मुश्किल से मुश्किल मामले को सुलझा लेती है। सैली बाॅलीवुड में आपको झलक मिलेगी बाॅलीवुड की। द लैजैंड आॅफ एनयो कार्यक्रम बच्चों को कल्पना, मौज-मस्ती और मजेदार रोमांच की शानदार यात्रा पर ले जाता है। अनूठी एनिमेशन श्रृंखला हाउइजैट में गली क्रिकेट एक बिल्कुल ही नए रोमांचक और रोचक रूप में नजर आएगा। डैक्स हैमिल्टन एक विश्व प्रसिद्ध परग्रहवासी कीट विज्ञानी और वाइल्डलाइफ एडवैंचरर है जो ब्रह्मांड के कुछ सबसे अजीबोगरीब और वीभत्स जानवरों से मुकाबला करता है। वाइल्ड क्रैट्स एक एनिमेटेड श्रृंखला है जो पेड़ों से लेकर महासागरों तक में मिलने वाले एकदम अनोखे जानवरों का लेखा-जोखा लेती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मैक्स प्रस्तुत करता है, ’डर्टी खबर’

Posted on 29 August 2012 by admin

dirty-khabar-launch-vikalp-vip-priya-and-kapilमस्ती और ताजगी से भरपूर, अटपटा और चटपटा प्रोग्राम आज के बाॅलीवुड की मजेदार तस्वीर
25 अगस्त से शुरू, हर शनिवार, रात 8.00 बजे

अगस्त के इस महीने, प्रीमियर हिंदी फिल्मों तथा स्पेशल इवेंट्स के प्रमुख चैनल मैक्स ने बाॅलीवुड के क्रेजी फैन्स को अलग तरह के मनोरंजन से सराबोर कर देने और उनका मन बहलाए रखने का एक नया इंतजाम कर दिया है - ’डर्टी खबर’। इसमें बाॅलीवुड में नित नया रूप लेकर आने वाली गाॅसिप्स और खबरें एक ऐसे अंदाज में परोसी जाएंगी जिसे देख कर आप खुद महसूस करेंगे, यह है जरा हट के!
यह शो न्यूज रूम फाॅर्मेट में पेश किया जायेगा और इसके होस्ट होंगे हरफनमौला कलाकार, आरजे एवं प्रेजेंटर मंत्र और टेलीविजन की खूबसूरत स्टार करिश्मा तन्ना। मिमिकरी आर्टिस्टों की पूरी जमात, जिसमें वी आई पी, कपिल, राजा, प्रिया रैना, विकल्प, मुबीन, होवर्ड रोजमेयर, जसवंत वगैरह सभी शामिल हैं, बाॅलीवुड सेलिब्रिटीज का भेष धारण करते तथा फिल्मों पर अपने अलग अंदाज में राय देते और क्रिटिक्स के तौर पर विचार प्रकट करते मिलेंगे।
सप्ताह में एक बार दिखाया जाने वाले, आधे घंटे के इस शो में बाॅलीवुड के अलग अलग टाॅपिक्स की सिरीज होगी जिन्हें रंगीले प्रहसन के सजीले तरीके से पेश किया जाएगा। बाॅलीवुड की नयी गाॅसिप्स का चटपटापन पीछे पड जाने वाले छायाकारों पत्रकारों के स्टाइल से जुटाई गई ’अंदर की खबर’, कहकहे … डर्टी खबर जैसे आपको हंसा हंसा कर दोहरा कर डालने की गारंटी है!
mantra-and-karishma-tannaथ्नराले अंदाज में गंदगुदाने वाले मनोरंजन का वादा है यह शो। इसके अलग अलग सेगमेंट्स में सबसे पहले दिखेंगी न्यूज बुलेटिन की हैडलाईन्स की पैरोडी। इन तेज रफ्तार उलझी खबरों को आप सुनेंगे होस्ट मंत्र तथा करिश्मा तन्ना सेमसालेदार इंटरव्यूज और सवाल जवाब के उस सेक्शन को तो आप मिस कर ही नहीं सकते जिसमें मंत्र आज के जमाने के किसी बी टाउन सेलिब्रिटी का पूरी गंभीरता के साथ मजाकिया इंटरव्यू करेंगे। यह सेलेब्रिटी भी कोई काॅमेडियन ही बनेगा यह कहने की कोई जरूरत है क्या ?
टगला सेगमेंट, जिसमें आपकी हंसी रोके न रुकेगी, नये नाम वाला है … ’एंड के बाद’! कल्पना की नयी उडान है यह जिसमें कहानी यह गढी जायेगी कि फिल्म के क्रेडिट्स दिखा दिये जाने के बाद क्या कुछ घट सकता था! दर्शक को हंसी की पूरी डोज यहां भी मिलेगी।
इसके लाॅन्च के बारे में मैक्स के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट तथा बिजनेस हैड श्री नीरज व्यास ने बताया, ’मैक्स की कोशिश हमेशा यही रही है कि बाॅलीवुड को लेकर कुछ नया और निराला मनोरंजन प्रदान किया जाए। इसके लिए एकदम नयी सूझ बूझ वाले ’डर्टी खबर’ से बेहतर और भला क्या हो सकता था ? बाॅलीवुड पर यह नया नजरिया है जो हर वर्ग के दर्शक की मनोरंजन की भूख को तृप्त करेगा। टेलेंटेड एक्टर्स और काॅमेडियंस का परफाॅमेंस देखना अपने आप में एक अनुभव होगा। हमें पूरा भरोसा है कि कलाकार आपके मन की मुराद भरपूर पूरी करेंगे।’
vip-and-howard-rosemeyer’डर्टी खबर’ को तैयार किया है जाने माने कुशल प्रोडक्शन हाउस आॅप्टिमिस्टक्स ने, प्रस्तुतकर्ता हैं रैलिस्प्रे और यह फाॅग बाॅडी स्प्रे के साथ पावर्ड बाई क्रिस्टल है।
डर्टी खबर की शुरुआत होने जाा रही है, 25 अगस्त 2012 से, देखिये हर शनिवार, रात 8.00 बजे से केवल मैक्स पर !

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारत के अनोखे और मनोहारी वन्य जीवन, शानदार भू-दृश्यों और रंगमय प्राकृतिक सुंदरता का दर्शन कराएंगे

Posted on 11 August 2012 by admin

right-to-left-shaan-lesle-lewis-monali-and-mathangi-ap-logo-copyभारत की स्वतंत्रता के 66वें साल को मनाने के लिए एनिमल प्लैनेट देश के हैरतअंगेज वन्य जीवन और प्राकृतिक विविधता को ये मेरा इंडिया के तहत एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रमों के जरिये दिखा रहा है। इन विशेष कार्यक्रमों की शुरूआत 15 अगस्त से हो रही है और इन्हें हर रात 8 बजे दिखाया जाएगा। ये भारत के अनोखे और मनोहारी वन्य जीवन, शानदार भू-दृश्यों और रंगमय प्राकृतिक सुंदरता का दर्शन कराएंगे। इस अवसर पर एनिमल प्लैनेट ये मेरा इंडिया एंथम का शुभारंभ भी करेगा। तीन मिनट के इस बहुभाषी गीत को संगीत से जुड़ी जानी-मानी हसितयों, जैसे - लैस्ली लुइस, शान, मथांगी और मोनाली ने संगीतबद्ध किया और गाया है।
ये मेरा इंडिया को एनिमल प्लैनेट पर 15 अगस्त से 15 सितम्बर तक हर रात 8 बजे दिखाया जाएगा। ये एक घंटे की ऐसी समयावधि है जो दर्शकों को भारत की रोमांचक यात्रा पर ले जाएगी। इसमें हिमालय पर्वत भी हैं और शकितशाली गंगा नदी भी, उत्तर-पूर्व का विस्मृत इलाका भी है, शानदार वन्य जीवन, अंजाने स्थान और मनोहारी भू-प्रदेश भी।
ये मेरा इंडिया एंथम भारत के शानदार वन्य जीवन को एक श्रद्धांजलि है जो देश के युवाओं को आकर्षित करेगी। इसे देश के बेहतरीन संगीत निर्देशकों में से एक लैस्ली लुइस ने कम्पोज किया है और इसे प्रख्यात गायकों ने अपना स्वर दिया है। इनमें शामिल हैं - शान - वे भारतीय फिल्म उधोग के बहुमुखी प्रतिभा वाले बेहतरीन गायकों में से एक हैं: मथांगी तमिलनाडु की मोनाली पशिचम बंगाल की एक उभरती हुर्इ गायिका हैं। इन्होंने भारत के समृद्ध वन्य जीवन के उल्लास का जश्न मनाने के लिए अपनी आवाजें दी हैं। ये बेहद जोशीला गीत देश की तीन सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में आजादी के भाव का उल्लास मनाता है। इसमें संगीत और दृश्यों का मेल बेहद कलात्मक ढंग से किया गया है। ये मेरा इंडिया एंथम एक समकालीन ट्रैक है, इसके बोल बेहद दिलकश हैं और इसमें भारत के वन्य जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों को शानदार ढंग से दिखाने के साथ-साथ कलाकारों ने अपने प्रदर्शन के जरिये इसमें जान डाल दी है। इन सब तत्वों के मेल से ये दर्शकों का मन मोह लेगी और वे स्क्रीन से अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।
yeh-mera-india-tigerये मेरा इंडिया के शुभारंभ की घोषणा करते हुए राहुल जौहरी, सीनियर वाइस प्रैजि़डैंट और जनरल मैनेजर - दक्षिण एशिया, डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया-पैसिफि़क ने कहा, ”भारत में बर्फ से ढंके पहाड़, रेगिस्तान, जंगल, दलदली इलाके और उपजाऊ मैदान हैं और यहां शीतोष्ण से लेकर कटिबंधीय मानसून तक, हर तरह का मौसम मौजूद है। ये मेरा इंडिया देश के उस प्राकृतिक जगत का जश्न मनाने से जुड़ी एक पहल है जो विविध पर्यावासों और अनोखे वन्य जीवों से समृद्ध है। मुझे पूरा यकीन है कि एनिमल प्लैनेट की तरफ से ये छोटी सी पहल दर्शकों के बीच जागरूकता लाने के लिए एक उत्प्रेरक के तौर पर काम करेगी और उन्हें भारतीय वन्य जीवों और उनके पर्यावास के संरक्षण के प्रति और ज्यादा संवेदना से भरेगी। ये चैनल कार्यक्रमों के बीच में मनोरंजन के सबसे लोकप्रिय रूप - संगीत को भी प्रस्तुत करता रहेगा।
इस गीत के कम्पोजर लैस्ली लुइस ने कहा, ”एनिमल प्लैनेट वन्य जीवों में दिलचस्पी लेने वाले लोगों के लिए एकमात्र और सर्वोत्तम गंतव्य हैं। इस पहल के सिलसिले में चैनल के साथ जुड़ने पर मुझे गर्व है और मैं आशा करता हूं कि यह गीत लोगों को हमारे देश के शानदार जीवों के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनाएगा।
अपने रोमांच को जाहिर करते हुए शान ने कहा, ”संगीत ऐसा सबसे शकितशाली माèयम है जो विभिन्न सामाजिक और भाषार्इ पृष्ठभूमियों से ताल्लुक रखने वाले लोगों का मनोरंजन करता है और उन्हें आपस में जोड़ता है। मैं खुश हूं कि एनिमल प्लैनेट ने जीवों की स्वतंत्रता का जश्न मनाने के लिए दर्शकों तक पहुंचने हेतु इस माèयम को चुना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मैक्स सुपर कूल काॅमेडी नाइट

Posted on 22 July 2012 by admin

max-super-cool-1हिन्दी फिल्मों और खास इवेन्ट का चैनल मैक्स तैयार है अपने दर्शकों को हंसाने के लिए अपने नये कार्यक्रम ’’मैक्स सुपर कूल काॅमेडी नाइट’’ के साथ। जैसे कि आने वाली फिल्म ’’क्या सुपर कूल हैं हम’’ दर्शकों को गुदगुदाएगी उसी तरह एक शाम की ये खास पेशकस भरपूर मनोरंजन और बेहतरीन अभिनय से दर्शकों को लुभाएगी। इस इवेन्ट के प्रोड्यसर है आॅप्टिमिस्टिक्स और इस शो मंे टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने हास्य कलाकार भी शामिल होंगे। इस शो में आपको अपनी प्रतिभा से हंसाने तुषार कपूर, रितेश देशमुख, सारा जेन, नेहा शर्मा, कृष्णा, वीआईपी कपिल शर्मा, राजा, सुगन्धा, स्वदेश भोशले और होवार्ड रोजमेयर जैसे कलाकार होंगे। ’’मैक्स सुपर कूल काॅमेडी नाइट’’ में मशहूर गायक विशाल ददलानी और दलेर मेंहदी भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। ये इवेन्ट सिर्फ मैक्स चैनल पर शुक्रवार 27 जुलाई रात 8.30 बजे प्रसारित किया जायेगा।
आर. जे. मंत्रा और हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर जैसे सूत्रधारों के साथ इस शो का मस्ती, मजाक और हसी के फुवारों भरा होना तय है। गायक और संगीतकार विशाल ददलानी अपने जोशीले परफार्मेंस के लिए जाने जाते हैं, फिल्म के गाने (गार्डन - गार्डन) से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे और कृष्णा, स्वदेश, कपिल और वीआईपी जैसे हास्य कलाकार हंसी रूकने का सिलसिला थमने नहीं देंगे। सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म के सितारे रितेश और तुषार भी अपने परिहास से इस शो में चार चांद लगायेंगे।
max-super-coolमैक्स के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट तथा बिजनेस हैड नीरज व्यास ने कहा,’’मैक्स में हमारी हमेशा ये कोशिश रहती है कि हम अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए नये, बेहतरीन और यादगार शो दिखाएं और ’’मैक्स सुपर कूल काॅमेडी नाइट’’ इस कोशिश की तरफ हमारा एक कदम है। हमें बहुत खुशी है कि बालाजी टेलीफिल्म के साथ मिलकर हमें ये शो पेश करने का मौका मिला और हमें पूरा विश्वास है कि दर्शक इस हंसी की शाम का भरपूर आनंद उठायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सहारावन के बाल हनुमान बने सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार

Posted on 03 June 2012 by admin

‘द इंडियन टेली अवार्ड्स-12’ की घोषणा

jai-jai-jai-bajrangbali-3सहारावन के लोकप्रिय धारावाहिक ‘जय जय जय बजरंगबली’ के बाल हनुमान का किरदार निभा रहे मास्टर राज भानुशाली ने, जिनकी उम्र महज 6 वर्ष है, इतनी कम उम्र में ही भारतीय टेलीविजन पर अपना मुकाम हासिल कर लिया है। अपनी शानदार अभिनय प्रतिभा के दम पर बेहद सहजता के साथ बाल हनुमान का किरदार निभाते हुए वह ‘आई टी ए - 2012’ के सर्वश्रेष्ठ कलाकार बन गए हैं।
ज्ञातव्य है कि टेलीविजन उद्योग के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह - ‘‘द इंडियन टेली अवार्ड्स‘‘ - का आयोजन हाल ही में किया गया था, जिसमें राज भानुशाली को इस समारोह में सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इतनी कम उम्र में ही उन्होंने अपने उत्कृष्ट अभिनय कौशल, मासूमियत, जुनून और सहारावन पर बाल हनुमान के किरदार के लिए दैवीय शक्ति के साथ लाखों दर्शकों के दिल में जगह बनायी है। इन सबकी बदौलत ही वह इस पुरस्कार को जीतने में सफल रहे। यही नहीं, वह अन्य नन्हें सितारों के बीच सबसे चमकदार सितारा बनकर उभरे।
उल्लेखनीय है कि सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार की होड़ में राज के अलावा भव्य गांधी (तिपेन्द्र -तारक मेहता का उलटा चश्मा-सब टीवी), पारस अरोड़ा (शिवाजी महाराज-वीर शिवाजी-कलर्स), आर्यन शर्मा (छोटू-दिया और बाती हम-स्टार प्लस) और रूषिराज पवार (चंद्रगुप्त मौर्य-चंद्रगुप्त मौर्य-इमैजिन टीवी) शामिल थे।
बाल हनुमान के रूप में राज भानुशाली के पुरस्कार विजेता प्रदर्शन को देखते रहिये ‘जय जय जय बजरंगबली’ में सहारावन पर प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मौत का सामना जि़न्दगी से

Posted on 18 May 2012 by admin

डिस्कवरी चैनल के आई शुडनाॅट बी अलाइव कार्यक्रम में देखिए
मानवीय सहनशक्ति की सच्ची प्रेरक कहानियां

discoveryअगर आपके सामने अचानक ऐसी आशंका पैदा हो जाए कि आपकी जान जा सकती है, तो आप क्या करेंगे? क्या आपमें इतनी मानसिक और शारीरिक शक्ति होगी कि आप जिंदा रहने के लिए संघर्ष कर सकें? डिस्कवरी चैनल की अतिजीविता श्रृंखला
आई शुडनाॅट बी अलाइव के इस नए सीजन में साधारण लोगों की ऐसी अविश्वसनीय दास्तानें प्रस्तुत की जा रही हैं जो अंजाने में बेहद गंभीर स्थितियों में फंस गए, पर उन्होंने जिंदा रहने के लिए अकल्पनीय बाधाओं को भी मात दी। इन लोगों के सामने नैतिकता से जुड़े असमंजस भी थे और इन्हें फौरन कुछ फैसले भी लेने थे। दर्शक इनकी ऐसी शारीरिक और भावनात्मक यात्राओं के हर पल को जिएंगे जो इंसानी जीवट के धीरज का पूरा इम्तिहान लेती हैं।

आई शुडनाॅट बी अलाइव श्रृंखला का प्रसारण डिस्कवरी चैनल पर सोमवार, 4 जून से हर रात 9 बजे होगा।

एक घंटे का हर एपिसोड सहनशक्ति से जुड़ी किसी एक सच्ची कहानी को प्रस्तुत करता है, इसके लिए उस घटना की पुनर्प्रस्तुति के साथ-साथ उन लोगों के साक्षात्कारों को भी कार्यक्रम में शामिल किया गया है जिन्होंने इन असाधारण खतरों पर विजय पाई। आई शुडनाॅट बी अलाइव कार्यक्रम जिंदा रहने से जुड़ी सच्ची कहानियों का लेखा-जोखा लेता है और नैतिक असमंजस, महत्वपूर्ण पलों, अचानक होने वाली घटनाओं और जिंदा बचने वाले इन लोगों द्वारा झेले गए जीवन या मृत्यु से जुड़े फैसलों पर ध्यान केन्द्रित करता है। चाहे किरगिस्तान के बर्फीले बियाबान में बर्फीले अंधड़ से जूझने का मामला हो, कोस्टारिका की शार्कों वाली जलराशियों में भटक जाने की बात हो, मोंटाना के पहाड़ों में एक बेरहम ग्रिजली भालू के हमले में जिंदा बचना हो या फिर अफ्रीका में जंगली जानवरों का सामना, आई शुडनाॅट बी अलाइव श्रृंखला इन चरम अवस्थाओं में हमारी प्रतिक्रिया के दौरान हमारी सबसे बुनियादी वृत्तियों का खुलासा करती है। श्रृंखला ये भी दिखाती है कि मुश्किल के समय हमारे शरीर किस तरह चोट का सामना करते हैं, इसमें मानवीय अवस्था की हैरतअंगेज पेचीदगियों और अथाह गहराइयों को भी विस्तार से दिखाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री राजीव बख्शी, वाइस प्रैजि़डैंट-मार्केटिंग, दक्षिण-एशिया, डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया-पैसिफिक ने कहा, ‘डिस्कवरी चैनल की अतिजीविता श्रृंखला आई शुडनाॅट बी अलाइव ऐसे लोगों की सबसे असाधरण सच्ची कहानियां प्रस्तुत करती है जिन्होंने जानलेवा स्थितियों का सामना किया और इन्हें बयान करने के लिए जिंदा भी बच गए। जिंदा बचने वाला हर व्यक्ति अपने डरावने अनुभव को बताता है और उन पलों का खुलासा करता है जिनके कारण उसकी जान बची। मुख्य ध्यान इस बात पर दिया जा रहा है कि जिंदा बचने वाले लोग जीवित कैसे रह पाए और वो कौन से फैसले थे जिनके कारण इन लोगों की जान बची।’’

इस श्रृंखला की शुरूआत न्यूजीलैंड में दो पर्वतारोहियों की दास्तान से होती है जिन्होंने एक बर्फीली दीवार के पार जाने के लिए एक जोखिम भरे रास्ते को चुना और फिर एक अस्थिर चट्टान पर 10 दिन तक फंसे रह गए। दर्शक एक और एपिसोड में डेवी की दास्तान भी देखेंगे जो हवाई के 3 लाख 30 हजार एकड़ में फैले एक राष्ट्रीय अभयारण्य में एक ट्रैक के दौरान भटक गईं और फिर उन्हें 5 दिन तक जिंदा रहने के लिए संघर्ष करना पड़ा। बाद के एपिसोडों में जाॅर्डन निकुरिटी की कहानी है जो एक चट्टान से गिरे और चार दिन तक उन्हें ढूंढा नहीं जा सका, इसके अलावा दर्शक दो दोस्तों - गैरी और डेव को भी देखेंगे जो गंभीर रूप से जख्मी हो गए और तब अलास्का के भालुओं वाले इलाके में फंस गए जब एक हल्के विमान से की जाने वाली यात्रा के दौरान भारी गड़बड़ हो गई।
यह कार्यक्रम मानवीय अवस्था की हैरतअंगेज पेचीदगियों और अथाह गहराइयों को दिखाता है। हर एपिसोड दर्शकों को प्रेरित करता है क्योंकि इसमें किसी अनोखी घटना और जीवन के लिए चरम संघर्ष को दिखाया जा रहा है। बेहतरीन विजुअल और ताजातरीन कम्प्यूटरजनित इमेज टैक्नाॅलाॅजी से हैरतअंगेज स्थितियों में इंसानी सहनशक्ति और अतिजीविता से जुड़ी इन कहानियों को चार चाँद लग गए हैं।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in