भारत की स्वतंत्रता के 66वें साल को मनाने के लिए एनिमल प्लैनेट देश के हैरतअंगेज वन्य जीवन और प्राकृतिक विविधता को ये मेरा इंडिया के तहत एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रमों के जरिये दिखा रहा है। इन विशेष कार्यक्रमों की शुरूआत 15 अगस्त से हो रही है और इन्हें हर रात 8 बजे दिखाया जाएगा। ये भारत के अनोखे और मनोहारी वन्य जीवन, शानदार भू-दृश्यों और रंगमय प्राकृतिक सुंदरता का दर्शन कराएंगे। इस अवसर पर एनिमल प्लैनेट ये मेरा इंडिया एंथम का शुभारंभ भी करेगा। तीन मिनट के इस बहुभाषी गीत को संगीत से जुड़ी जानी-मानी हसितयों, जैसे - लैस्ली लुइस, शान, मथांगी और मोनाली ने संगीतबद्ध किया और गाया है।
ये मेरा इंडिया को एनिमल प्लैनेट पर 15 अगस्त से 15 सितम्बर तक हर रात 8 बजे दिखाया जाएगा। ये एक घंटे की ऐसी समयावधि है जो दर्शकों को भारत की रोमांचक यात्रा पर ले जाएगी। इसमें हिमालय पर्वत भी हैं और शकितशाली गंगा नदी भी, उत्तर-पूर्व का विस्मृत इलाका भी है, शानदार वन्य जीवन, अंजाने स्थान और मनोहारी भू-प्रदेश भी।
ये मेरा इंडिया एंथम भारत के शानदार वन्य जीवन को एक श्रद्धांजलि है जो देश के युवाओं को आकर्षित करेगी। इसे देश के बेहतरीन संगीत निर्देशकों में से एक लैस्ली लुइस ने कम्पोज किया है और इसे प्रख्यात गायकों ने अपना स्वर दिया है। इनमें शामिल हैं - शान - वे भारतीय फिल्म उधोग के बहुमुखी प्रतिभा वाले बेहतरीन गायकों में से एक हैं: मथांगी तमिलनाडु की मोनाली पशिचम बंगाल की एक उभरती हुर्इ गायिका हैं। इन्होंने भारत के समृद्ध वन्य जीवन के उल्लास का जश्न मनाने के लिए अपनी आवाजें दी हैं। ये बेहद जोशीला गीत देश की तीन सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में आजादी के भाव का उल्लास मनाता है। इसमें संगीत और दृश्यों का मेल बेहद कलात्मक ढंग से किया गया है। ये मेरा इंडिया एंथम एक समकालीन ट्रैक है, इसके बोल बेहद दिलकश हैं और इसमें भारत के वन्य जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों को शानदार ढंग से दिखाने के साथ-साथ कलाकारों ने अपने प्रदर्शन के जरिये इसमें जान डाल दी है। इन सब तत्वों के मेल से ये दर्शकों का मन मोह लेगी और वे स्क्रीन से अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।
ये मेरा इंडिया के शुभारंभ की घोषणा करते हुए राहुल जौहरी, सीनियर वाइस प्रैजि़डैंट और जनरल मैनेजर - दक्षिण एशिया, डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया-पैसिफि़क ने कहा, ”भारत में बर्फ से ढंके पहाड़, रेगिस्तान, जंगल, दलदली इलाके और उपजाऊ मैदान हैं और यहां शीतोष्ण से लेकर कटिबंधीय मानसून तक, हर तरह का मौसम मौजूद है। ये मेरा इंडिया देश के उस प्राकृतिक जगत का जश्न मनाने से जुड़ी एक पहल है जो विविध पर्यावासों और अनोखे वन्य जीवों से समृद्ध है। मुझे पूरा यकीन है कि एनिमल प्लैनेट की तरफ से ये छोटी सी पहल दर्शकों के बीच जागरूकता लाने के लिए एक उत्प्रेरक के तौर पर काम करेगी और उन्हें भारतीय वन्य जीवों और उनके पर्यावास के संरक्षण के प्रति और ज्यादा संवेदना से भरेगी। ये चैनल कार्यक्रमों के बीच में मनोरंजन के सबसे लोकप्रिय रूप - संगीत को भी प्रस्तुत करता रहेगा।
इस गीत के कम्पोजर लैस्ली लुइस ने कहा, ”एनिमल प्लैनेट वन्य जीवों में दिलचस्पी लेने वाले लोगों के लिए एकमात्र और सर्वोत्तम गंतव्य हैं। इस पहल के सिलसिले में चैनल के साथ जुड़ने पर मुझे गर्व है और मैं आशा करता हूं कि यह गीत लोगों को हमारे देश के शानदार जीवों के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनाएगा।
अपने रोमांच को जाहिर करते हुए शान ने कहा, ”संगीत ऐसा सबसे शकितशाली माèयम है जो विभिन्न सामाजिक और भाषार्इ पृष्ठभूमियों से ताल्लुक रखने वाले लोगों का मनोरंजन करता है और उन्हें आपस में जोड़ता है। मैं खुश हूं कि एनिमल प्लैनेट ने जीवों की स्वतंत्रता का जश्न मनाने के लिए दर्शकों तक पहुंचने हेतु इस माèयम को चुना है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com